‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

नैनीताल Samaj : साह-चौधरी समाज के बच्चों को मिले उत्कृष्टता पुरस्कार

0

Samaj

Samaj

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जुलाई 2023। (Samaj) नगर के साह-चौधरी समाज की ओर से रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा एवं खेल के लिए उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2022-23 का आयोजन किया गया। मल्लीताल के गोवर्धन संकीर्तन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में पद्मश्री अनूप साह, विनय साह, आलोक साह, मारुतिनंदन साह और महेश लाल साह आदि समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में साह, चौधरी, गंगोला और जगाती समाज के लोगों की उपस्थिति में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Samajइस दौरान खेल के उत्कृष्टता सम्मान देवराज चौधरी को क्रिकेट, शिवांश साह को साइकिलिंग, चयनिका साह को बॉक्सिंग व नंदा देवी साह को रॉक क्लाइंबिंग के लिए दिए गए। जबकि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता सम्मान 2023 के लिए गायत्री साह, मानसी साह, तनुजा साह, प्रियांशी, अजय साह, यशवर्धन साह, अनन्या जगाती व मेधांश साह को तथा 2022 के लिए यशांशी साह, वैष्णवी साह, निशांत साह, अस्मिता साह, हर्षिता चौधरी, अंजनेय साह व मीमांशा साह को दिए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत बालिका विद्या मंदिर की बालिकाओं के स्वागत गीत से हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों ने संगठन व आपसी संबंधों की मजबूती के साथ सदस्यता को बढ़ाने व अपनी लोक संस्कृति के साथ कुमाउनी लोक भाषा को बढ़ावा देने पर बल दिया। आयोजन में संगठन के अध्यक्ष सुरेश लाल साह, उपाध्यक्ष मंनोज साह जगाती, महिला उपाध्यक्ष भारती साह, सचिव सुरेश चौधरी, उपसचिव मोहित साह, कोषाध्यक्ष मंनोज साह, संगठन सचिव मयंक साह के साथ घनश्याम लाल साह, वेद साह, मनोज साह, हर्षित साह, शैलेन्द्र चौधरी, आदित्य साह, हितेश साह, विक्रम जगाती, राखी साह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन शैलेन्द्र साह ने किया।

(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : (Samaj) स्वांग में आपत्तिजनक सामग्री पर मांगनी पड़ी माफी

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 मार्च 2023। (Samaj) सरोवरनगरी में चल रहे 27वें फागोत्सव के दौरान हल्द्वानी के एक महिला दल की स्वांग की प्रस्तुति से विवाद खड़ा हो गया था। बताया गया है कि होली की प्रस्तुति के साथ स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ते हुए एक विवादित स्वांग किया गया था। यही नहीं, इस विवादित स्वांग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया गया था। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : दुल्हन सज-धज कर बारात का इंतजार करती रह गई, बारात नहीं आई, पूछा तो बताया बारात की तिथि भूल गए, लेकिन मामला निकला कुछ और… देखें वीडियो:

इससे वाल्मीकि समाज के लोग आहत हो गये थे। उन्होंने आज इस मामले में फागोत्सव की आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही इस संबंध में जनपद के एसएसपी से मुलाकात की गई। इसके बाद सोशल मीडिया से विवादित वीडियो को हटाया गया और बाद में संबंधित महिला दल की ओर से इस पर माफी भी मांग ली गई। यह भी पढ़ें : युवती को लड़कों के साथ जाना पड़ा भारी, कर दिया सामूहिक दुष्कर्म

इसके बाद यह विवाद समाप्त हो गया। शिष्टमंडल में वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदीप सहदेव, अनु सहदेव, रवि सौदा, नीरज, संजय भगत, अनिल कटियार, ओम प्रकाश चौटाला, हरि सागर सहित अन्य लोग शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : (Samaj) दलित युवक की पिटाई के मामले में नया मोड़, दलित युवक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज…

नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 24 जनवरी 2023। (Samaj) उत्तराखंड में मोरी सालरा गांव में एक दलित युवक की पिटाई के सुर्खियों में चल रहे मामले में नया मोड़ आ गया है। अब मामले में पीड़ित युवक आयुष के खिलाफ भी पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पुरोला के आदेश पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। न्यायालय ने इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए गांव की मंदिर समिति को 6 फरवरी का दिन तय किया है। यह भी पढ़ें : कोश्यारी ने जताई महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से हटने की इच्छा, अपनी भविष्य की इच्छा का भी किया खुलासा….

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को हुई आयुष नाम के अनुसूचित जाति के युवक से पिटाई के इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पुलिस को तहरीर सोंपी थी, किंतु पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इस पर सालरा गांव निवासी करतार सिंह ने इस प्रकरण में 21 जनवरी को न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। प्रार्थना पत्र में करतार सिंह ने कहा है कि बेनील गाव निवासी आयुष बीती 9 जनवरी को कौल महाराज के मंदिर में आकर सीधे यहां जल रही धूनी में कूदा। यह भी पढ़ें : नैनीताल: बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी की संभावना

ऐसा करने पर मंदिर में मौजूद थानी यानी मंदिर की देखरेख करने वाले व्यक्ति रामदयाल ने आयुष को रोका तो उसने थानी के साथ मारपीट कर उसे मंदिर से बाहर धकेल दिया। इससे थानी के शरीर पर चोटें भी आई हैं। घटना के दौरान वहां मौजूद प्रकाश लाल ने थानी को संभाला। यह भी आरोप लगाया कि आयुष ने मंदिर में रखी प्रतिमाएं व धार्मिक प्रतीक तथा अन्य सामग्री मंदिर से बाहर फेंक दी थी। इसके बाद आयुष मंदिर के गर्भगृह में गया और दरवाजा बंद कर दिया। यह भी पढ़ें : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के बाद विदेश भाग गया था आरोपित, लौटते ही हवाई अड्डे पर उत्तराखंड पुलिस ने धरा, हो रही प्रशंसा…

उसने मंदिर के प्रतीकों को खंडित कर व गर्भ गृह में घुस कर धार्मिक भावनाओं का ठेस पहुंचाई है, लेकिन उनकी इस बारे में की गई शिकायत पर मोरी पुलिस थाने में दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उन्होंने एसपी उत्तरकाशी से भी शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद करतार सिंह की ओर से अधिवक्ता प्रेम सिंह राणा ने बीते शनिवार को न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था। इस पर आए न्यायालय के आदेश के बाद अब मोरी पुलिस ने आयुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : दूरस्थ गांव की शिक्षिका को विदेशी दोस्त ने महंगा उपहार भेजने के नाम पर लगाया 45 हजार का चूना…

मोरी के थाना प्रभारी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि न्यायालय से मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश पत्र प्राप्त हुआ। इसके तहत आयुष के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, नुकसान पहुंचाने व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है, और विवेचना शुरू कर दी गई है। सीओ ऑपरेशन उत्तरकाशी प्रशांत कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आयुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं आयुष की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में विवेचना लगभग पूरी हो चुकी है। इस मुकदमे में जल्द आरोप पत्र न्यायालय में दायर कर दिया जाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : (Samaj) मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक की बंधक बनाकर जलती लकड़ियों से पिटाई !

-मोरी थाना का है मामला, एसपी के दखल के बाद मुकदमा दर्ज
नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 12 जनवरी। (Samaj) उत्तरकाशी जिले के सीमांत विकासखण्ड मोरी के ग्राम मैनौल (सालरा) में एक स्थानीय मंदिर में प्राचीन धार्मिक मान्यताओं को तोड़ने की कीमत एक अनुसूचित जाति के युवक को भारी पड़ गई। युवक को मंदिर में प्रवेश करने पर रात भर जलती लकड़ी से जलाया गया। सुबह युवक किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा। बाद में उसके परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत की लेकिन वहां शिकायत दर्ज न होने पर एसपी तक शिकायत पहुंचाई गई। इसके बाद मामला दर्ज हो गया है। यह भी पढ़ें : युवती से शादी का झांसा देकर नैनीताल व रामनगर के रिजॉर्ट में दुष्कर्म

पुलिस से प्राप्त जानकारी एवं आरोपों के अनुसार मंदिर में देव दर्शन करने गये इस युवक को 5 सामान्य वर्ग के लोगों ने मंदिर में बंद कर दिया और रात भर जलती लड़की से उसे जलाते रहे। पीड़ित के कपड़े फाड़े और पूरा शरीर आग से जला दिया। पीड़ित तड़फता रहा और बेहोश हो गया। आरोप है कि बुधवार की सुबह होने पर भी युवक को मंदिर के प्रांगण में ला कर वह लोग जलाना चाह रहे थे, लेकिन पीड़ित किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा। पीड़ित ने थाना मोरी में इसकी शिकायत की, किन्तु शिकायत दर्ज न होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी से संपर्क किया। यह भी पढ़ें : मां ने किया अपने ही 7 साल के बेटे का अपहरण, मचा हड़़कंप

इस पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी मोरी को प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये । इसके बाद मामले में ग्रामीण भग्यान सिंह, चौन सिंह, जयवीर सिंह, ईश्वर सिंह व आशीष सिंह पर मारपीट, गाली गलौच, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 323, 504 व 506 एवं एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(यू) के तहत दर्ज कर दी गई है। साथ ही पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी करा लिया हैा। थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 28-28 लाख रुपए देकर बने 36 डॉक्टर निकले फर्जी, फर्जी डिग्रियां बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, भारतीय चिकित्सा परिषद तक भी जांच की आंच…

पीड़ित का कहना है कि वह अनुसूचित जाति से है और मंगलवार शाम को एक मंदिर में देव दर्शन करने के लिए गया था। इस दौरान गांव के ही कुछ लोग उसके पीछे-पीछे मंदिर में पहुंच गए और मंदिर के अंदर ही उसे बंधक बनाकर मारपीट करने लगे। आरोपितों ने उससे कहा कि उसकी मंदिर आने की हिम्मत कैसे हुई और वह मंदिर में क्यों आया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नैनीताल : किशोर-किशोरियों में लिंग आधारित भेदभाव के बिना अच्छा पोषण व स्वास्थ्य तथा सही उम्र में शादी जरूरी

-किशोर-किशोरियों के लिए आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जनवरी 2023। नगर की विमर्श संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को लखनऊ की सहयोग संस्था के सहयोग से किशोर-किशोरियों के साथ जिला स्तरीय संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नैनीताल जनपद के घारी, भीमताल व बेतालघार विकासखंडों के 30 गांवों के किशोर-किशोरियों ने प्रतिभाग किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : एक भगवा झंडा लगने पर शुरू हुई राजनीति, और बढ़ा आरोप-प्रत्यारोपों का दौर…

कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए संस्था की गायत्री दरम्वाल ने बताया कि किशोर-किशोरियो की क्षमताओं का समुचित उपयोग कर पूरी परिस्थितयों को बदला जा सकता है। इसके लिए उन्हें लिंग आधारित भेदभाव के बिना अच्छा पोषण व स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा, कौशल विकास और कार्य करने के साथ बेहतर नागरिक बनने के मौके देने के साथ सही उम्र में शादी किया जाना जरूरी है। यह भी पढ़ें : साइकिल-बाइकों के लिए लाइसेंस होगा अनिवार्य, किरायेदार अन्य को नहीं दे पाएंगे कब्जा

मल्लीताल के कोतवाल प्रीतम सिंह ने प्रतिभागियों को बच्चो से सम्बन्धित कानूनों, साइबर अपराधों व हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी दी। आगे किशोर व किशोरी संगम में नैना, हेमा, नितिन, अंजलि ने अपने विचार व्यक्त किए। आईसीडीएस भीमताल की विनीता सक्सेना ने नन्दा गौरा योजना व घरेलू हिंसा से बचने के बारे में जानकारी दी। यह भी पढ़ें : नए वर्ष में नैनीताल में बंद होने लगे कुछ होटल, जानें क्यों…?

आगे विमर्थ संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी कंचन भण्डारी ने पाक्सो कानून, साइबर अपराध व हिंसा के बारे में, बाल कल्याण समिति की सदस्य पुष्पा कांडपाल ने बाल कल्याण समिति के विषय में व सहयोग संस्था की मनमीत ने किशोरियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। संचालन किशोरी समूह की मीरा जीना ने किया। आयोजन में भावना, नीलम, ऋषभ, हरीश, उपासना व अन्य ने सहयोग दिया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : आरएसएस के कार्यक्रम में परिवार बचाने पर मंथन…

Meritorious student Shivani and Gudiya honored - मेधावी छात्रा शिवानी एवं  गुड़िया सम्मानित-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड भीमताल का परिवार प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित
वर्तमान समय में परिवारों को टूटने से बचाने के लिए प्रबोधन अत्यन्त आवश्यक -  हिन्दुस्थान समाचारनवीन समाचार, नैनीताल, 1 जनवरी 2023। मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट स्थित शहीद हीरा बल्लभ भट्ट राजकीय इंटर कालेज में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड भीमताल के तत्वावधन में परिवार प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: मध्य रात्रि के बाद तक चला हुड़दंगियों का जश्न, सिर भी फूटे… ऐसी रही बीतते साल की आखिरी शाम और नए वर्ष का पहला दिन…

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नरेन्द्र जी ने कहा कि वर्तमान समय में जब परिवार टूट रहे हैं, आपसी रिश्तों की मिठास खत्म हो रही है, घर के बुजुर्गो का सम्मान नही हो रहा, लोग झूठी आधुनिकता के पीछे भाग रहे हैं, ऐसे विपरीत समय में परिवार के लिए प्रबोधन अत्यन्त आवश्यक हो गया है। विशिष्ठ अतिथि पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के संरक्षक कामेश्वर प्रसाद काला ने कहा कि परिवार समाज कीे नियंत्रित करने वाली पहली कड़ी है। इसलिए परिवार को टूटने से बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम सतत रूप से होने चाहिए। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: एक कदम और आगे बढ़ी 4000 से अधिक घरों के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ। किशनवीर सिंह शाक्य ने भक्ति गीत प्रस्तुत करने के साथ शैक्षिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों के लिए परिवारों को संस्कारित करने की जरूरत पर बल दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम में चोपडा, डांगर की बालिकाओं ने स्वागत गीत व गेठिया की बालिकाओं ने भक्ति गीत तथा चोपड़ा और ज्योलीकोट की बालिकाओं ने कुमाउनी संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत किये। यह भी पढ़ें : नैनीताल: 45 अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण पर अगले आदेशों तक रोक

कार्यक्रम में आरएसएस के सह जिला कार्यवाह मधुसूदन जी, हरगोबिंद रावत, डॉ। ललित जोशी, जोगा राम, पवन, रामध्यान, रजनी देवी, बेबी साहनी, गंगादेवी, अंजली आर्या, गंगा, नितिन आर्या, विकास व दीपक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन डा. माधव प्रसाद त्रिपाठी ने किया। डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : वाल्मीकि आश्रम मल्लीताल में आयोजित हुआ पगड़ी सम्मान समारोह, कल नैनीताल में दो जुलूसों के कारण यातायात रहेगा प्रभावित

Valmiki pagdiडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अक्तूबर 2022। रविवार को आयोजित भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस की तैयारियां नगर के वाल्मीकि आश्रम में जोरों शोरों से चल रही हैं। इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को वाल्मीकि आश्रम नैनीताल द्वारा वाल्मीकि समाज नैनीताल के गणमान्य व्यक्तियों सहित समाज के चौधरी-प्रधानों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय सभासद मोहन सिंह नेगी का आश्रम समिति द्वारा माल्यार्पण कर एवं समाज का प्रतीक चिन्ह पगड़ी बांध कर स्वागत किया।

Valmiki sanjiv aryaवाल्मीकि आश्रम समिति मल्लीताल की ओर से अध्यक्ष मुकेश मर्दान, महासचिव विकास मर्दान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप भारती, कोषाध्यक्ष विपिन सहदेव,उपसचिव अनिल भारती,आश्रम समिति मल्लीताल द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं पगड़ी बांध कर सम्मान किया गया जिसमे मनोनीत सभासद राहुल पुजारी, सफाई कर्मचारि संघ अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, सेवा दल अध्यक्ष मनोज बेदी, वाल्मीकि पंचायत सभा सचिव प्रदीप सहदेव, जिला अध्यक्ष भावाधस मनोज पवार, उपसचिव वाल्मीकि सभा रोहित केसले, राम सिंह, गोविंद गौड, शुभम, रोहन पंडित, अनिल कटियार, ध्र्रुव मार्दंन, रितिक प्रसाद एवं अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।

यातायात इस तरह रहेगा प्रभावित
नैनीताल। रविवार को नगर के वाल्मीकि जयंती एवं ईदए-मिलाद के अवसर पर नगर नैनीताल में शोभा यात्रा निकाली जाएंगी। इस कारण शोभायात्राओं के दौरान नगर यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जब बाल्मीकि जयंती का जुलूस तल्लीताल स्थित धर्मशाला से प्रस्थान कर डांठ चौराहा तल्लीताल पहुंचेगा तब हल्द्वानी रोड से आने वाला यातायात हनुमानगढ़ी एवं भवाली रोड से आने वाला यातायात टूटा पहाड़ के पास कुछ समय के लिए अस्थाई तौर पर रोका जाएगा, और जब यह जुलूस अपर माल रोड पर पहुंचेगा तब कालाढूंगी रोड, बारापत्थर से आने वाला यातायात घोड़ा स्टैंड से डायवर्ट कर मस्जिद तिराहे राजभवन रोड के रास्ते तल्लीताल डांठ चौराहे को निकाला जाएगा।

इसी प्रकार कल ईद-ए-मिलाद के अवसर पर बारावफात का जुलूस जब बड़ा बाजार मल्लीताल होते हुए गोलघर से मोहन-को की ओर जाएगा तब कालाढूंगी रोड बारापत्थर की ओर से आने वाला यातायात चीना बाबा के पास कुछ समय के लिए रोका जाएगा। उस दौरान लोअर माल रोड का यातायात पूर्व की भांति यथावत सुचारू रहेगा। यह यातायात योजना रविवार को दोपहर एक बजे से इन जुलूसों की समाप्ति तक लागू रहेगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अन्य पिछड़ा वर्ग की समस्याओं के समाधान को आयोग ने की जनसुनवाई, मिला समस्याओं के समाधान का आश्वासन

जनसुनवाई करते अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य।डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 सितंबर 2022। अन्य पिछड़ा वर्ग के एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने शुक्रवार को जनपद नैनीताल के विकासखंड ओखलकांडा, रामगढ़, बेतालघाट व धारी तथा शहरी नगर निकाय भीमताल व भवाली क्षेत्र के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण से संबंधित जन सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के जनप्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। इसके अलावा हल्द्वानी विकास खंड की भी सुनवाई की गई।

इस दौरान आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीए वर्मा ने कहा कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के आरक्षण के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। कार्यक्रम मे अपर सचिव पंचायती राज ओमकार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा पंचायती राज को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास जा रहे हैं। विकास खंड बेतालघाट के अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष ने अनुरोध किया कि समस्त ग्राम पंचायतों को पंचायती राज एक्ट की प्रति तथा सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएं।

इसके अतिरिक्त विकास खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण कार्य में लगी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो के मानदेय हेतु अनुरोध किया गया। आयोग के अध्यक्ष व अपर सचिव पंचायती राज ने समस्याओं के निराकरण हेतु एक सप्ताह के अंतर्गत पंचायती राज अधिनियम की प्रति समस्त ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराने व मानदेय में वृद्धि कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष हीराबल्लभ बधानी, भवाली के नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने भी अन्य पिछड़ा वर्ग की समस्याएं रखी।

कार्यक्रम में उपनिदेशक पंचायत राज मनोज तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बैनी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी असलम अली, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, तनवीर असगर, एनडी भट्ट, जगदीश पंत, विनोद भट्ट, गोपाल वर्मा, प्रकाश कांडपाल, दिनेश जोशी, हेम आर्य, कैलाश गोस्वामी, राकेश प्रसाद, अशोक जोशी व अर्जुन राणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल: जगदीश को दी श्रद्धांजलि

Ambedkarडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 20 सितंबर 2022। बीते माह अल्मोड़ा जनपद के भिकियासेंण में सवर्ण जाति की युवती से विवाह करने पर उसके परिजनों द्वारा हत्या कर दिए गए पनुवाद्योखन निवासी जगदीश चंद्र को मुख्यालय में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा एवं शिल्पकार सभा नैनीताल के द्वारा कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। 

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जगदीश को उसके अनुसूचित जाति से होने व सवर्ण युवती से विवाह करने के कारण मार दिया गया। इस मौके पर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अचपाल शाह, शिल्पकार सभा के अध्यक्ष संजय कुमार, डॉ. गौरव कुमार विश्लेश्वर, अरविंद, राजेन्द्र प्रसाद, प्रेमप्रकाश, डॉ. प्रह्लाद, रितेश, कमल, सुरेंद्र व प्रमोद शाह आदि लोग मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को स्वयं स्थलीय निरीक्षण व आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण देने के निर्देश….

-राज्य अनुसूचित जाति कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने की एससीपी के तहत योजनाओं की समीक्षा
baithakडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2022। राज्य अनुसूचित जाति कल्याण आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अधिकारियों को अनुसूचित जाति के लोगों तक योजनाओं का सही तरह से लाभ पहुंचाने के लिए अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों की जमीनी वास्तविकता की जांच हेतु स्वयं स्थलीय निरीक्षण करने तथा विभागीय स्तर पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली नियुक्तियों में भी आरक्षण का विशेष रूप से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।

जिला मुख्यालय स्थित नैनीताल क्लब में सोमवार को राज्य अनुसूचित जाति कल्याण आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने जनपद में एससीपी यानी अनुसूचित जाति कम्पोनेंट प्लान के अंतर्गत पशुपालन, नलकूप खंड, समाज कल्याण, कृषि उद्यान, रेशम, स्वास्थ्य, उरेडा, जल संस्थान, पंचायती राज आदि विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में किये जाने वाले विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान श्री कुमार ने अधिकारियों को तहसील दिवस, बीडीसी बैठक, कैम्प के माध्यम से योजनाओं की जानकारी के साथ ही आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को ग्राम स्तर पर योजनाओं की जानकारी से जागरूक करने तथा कृषि, उद्यान, पशुपालन व सहकारिता विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नैनीताल विधायक सरिता आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आनंद बिष्ट, भावना मेहरा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्रा, सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. एमएस गुंज्याल, डॉ. मीरा, डॉ भूपेंद्र जंगपांगी, दीपांकर घिल्डियाल, व्योमा जैन, मीनाक्षी कांडपाल व पूनम रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दोस्ती के दो रंग: एक ने 5000 के लिए कर दिया दोस्त का खून, वहीं नैनीताल का युवक उधार लिए रुपए लौटाने को किडनी बेचने पहुंच गया सरकारी अस्पताल

example of an amazing childhood friendship continue till death - दोस्ती की  अनोखी मिसाल: जीते जी निभाई बचपन की दोस्ती, मौत में भी दिया साथनवीन समाचार, हरिद्वार, 6 सितंबर 2022। धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवार को दोस्ती के दो रंग व दोस्तों के दो चेहरे नजर आए। पहली घटना में एक दोस्त ने मात्र 5000 रुपए के लिए अपने ही दोस्त की जान ले ली, वहीं दूसरी घटना में नैनीताल निवासी युवक अपने दोस्त से लिए रुपए न लौटा पाने के कारण नासमझी में अपनी किडनी बेचने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे एक युवक जिला अस्पताल परिसर पहुंचा और एक कर्मचारी को बताया कि वह अपनी किडनी बेचना चाहता है। कर्मचारी ने उसे सीएमएस के कार्यालय में भेज दिया। वहां मौजूद कर्मचारियों को भी युवक ने बताया कि वह किडनी बेचना चाहता है, तो कुछ देर के लिए कर्मचारी समझ ही नहीं पाए।

जब कर्मचारियों ने उससे बातचीत की तो उसने बताया कि वह नैनीताल जिले के देवीधुरा का रहने वाला है। हरिद्वार सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। फैक्टरी में उसे 16 हजार रुपये मिलते हैं। किराया और अपने खर्चे पूरे नहीं हो पाते हैं। घर में पिता बेरोजगार और मां गृहणी है। तीन भाई हैं जो दिल्ली में रहते हैं। एक वर्ष पहले पिथौरागढ़ निवासी दोस्त से एक लाख रुपये उधार लिए थे जो अब तक नहीं चुका पाया हैं। दोस्त को आज सोमवार तक रुपए देने का वादा किया था, और कोई तरीका न होने के कारण अपनी किडनी बेचने आया है। इस पर कर्मचारियों ने उसे बताया कि शरीर के अंगों की खरीद फरोख्त अपराध है। इसके बाद युवक को अस्पताल से समझाकर वापस भेजा गया।

उधर दूसरी घटना में पुलिस ने सोमवार को विगत एक जून को सिडकुल थाना क्षेत्र में हुई एक फैक्टरी कर्मचारी अंकित पुत्र ओमकार निवासी उत्तर प्रदेश की चाकू घोंप कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या उसके ही दोस्त सुनील मिश्रा ने मात्र 5000 रुपए के लिए की थी। लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। हत्यारोपित सुनील ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि अंकित ने उससे पांच हजार रुपय उधार लिए थे। बार-बार मांगने पर भी अंकित उसके रुपये नहीं लौटा रहा था, जिस कारण उसने अंकित के शरीर में चाकू घोप दिए, जिससे अंकित की मृत्यु हो गई। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : युवा दलित नेता की ‘हॉरर-ऑनर किलिंग’ पर संगठनों ने जताया शोक, की निंदा…

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जगदीश की हत्या को लेकर कई खुलासे हुए हैं।डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 सितंबर 2022। अल्मोड़ा जनपद के भिक्यासैण में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति जगदीश चद्र की उसके ही सवर्ण समाज के सुसरालियों द्वारा निर्मम तरीके से की गई हत्या के मीडिया में आये समाचारों पर पर शिल्पकार सभा, उत्तराखंड महिला मंच आदि संगठनों ने रोष व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी से विधान सभा का चुनाव लड चुके जगदीश चंद्र ने सवर्ण जाति की युवती से हाल ही में प्रेम विवाह किया था। इस पर उसकी घर से अपहरण कर रास्ते में हत्या कर दी गई।

शिल्पकार सभा नैनीताल के महामंत्री रमेश चंद्रा ने कहा कि कुछ समय से उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर अनूसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ गए है। कभी स्कूल में अनुसूचित जाति की भोजन माता के हाथ से भोजन नहीं खाना और कभी किसी की हत्या कर देना आम बात हो गई है। अभी नैनीताल के समीप भुजान के विद्यालय में सवर्ण शिक्षकों द्वारा अनुसूचित जाति की शिक्षिका को अपशब्द कह कर बेईज्जत करने की निंदनीय घटना भी संज्ञान में आयी है।

इस तरह की घटनाओं से कुछ असामाजिक लोग प्रदेश में सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे है। सभा सरकार से मांग करती है कि प्रदेश में अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय। दूसरी ओर उत्तराखंड महिला मंच ने भी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के युवा दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या की घटना को शर्मसार करने वाली घटना बताया है और इसकी कड़े शब्दों में घोर निंदा व भर्त्सना करने की बात कही है।

कहा कि अभी तक हम अन्य राज्यों में हुई ऑनर किलिंग की बातें सुना करते थे। परंतु अब अपने छोटे व शांत प्रदेश उत्तराखंड भी इस तरह की घटना से अछूता नहीं रहा है। मंच की माया चिलवाल ने इसे घोर चिंता का विषय बताते हुए शासन व प्रशासन से यह उम्मीद की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि राज्य में ऐसी जातिगत भेदभाव की हिंसाओं पर अंकुश लग सके। इसके साथ ही मृतक की पत्नी की सुरक्षा, संरक्षण व जीवनयापन के लिये उचित व्यवस्था किए जाने की मांग भी की है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : शिक्षक ने तीसरी कक्षा के बच्चे को स्कूल के मटके का पानी पीने पर मार डाला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर की फांसी की मांग

-राजस्थान में 9वर्षीय दलित छात्र की शिक्षक की पिटाई से मौत का मामला
डीएम को ज्ञापन सोंपते शिल्पकार सभा के पदाधिकारी।डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अगस्त 2022। राजस्थान के जालौन जनपद में 9 वर्षीय कक्षा 3 के अनुसुचित जाति के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की उसी के विद्यालय के अध्यापक द्वारा निर्ममता से पीटकर हत्या किए जाने की मांग को लेकर शिल्पकार सभा के पदाधिकारियों ने देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में आरोपित शिक्षक को फांसी की सजा देने की मांग की गई।

डीएम धीराज गर्ब्याल के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में सभा के महामंत्री रमेश चंद्रा ने बताया कि मासूम छात्र इंद्र कुमार मेघवाल ने विद्यालय में रखे गए पानी के मटके से पानी पी लिया था। इस कारण शिक्षक छैल सिंह ने उसे इतना पीटा की उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना का विरोध कर रहे विभिन्न संगठनों के लोगों पर भी राजस्थान सरकार ने लाठी चलाई, जो निंदनीय है।

अध्यक्ष संजय कुमार ‘संजू’ ने कहा कि देश में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों पर शोषण व अत्याचार बढ़ गए हैं। कोई भी सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रति संवेदनशील नही है। सरकार अनुसूचित जाति जनजाति निवारण कानून को कमजोर कर रही है जो सहन करने योग्य नही है। ज्ञापन देने में सभा के संरक्षक केएल आर्य, उपाध्यक्ष बच्ची चंद, मंत्री राजेश लाल, कोषाध्यक्ष कैलाश आगरकोटी, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार व शशांक कुमार भी शामिल रहे।  (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : इतिहासकार डॉ. अजय रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्यों और क्या है इस पर डॉ. रावत का कहना…

सक्षम व्यक्ति खुद न्याय कर डालता है जबकि कमजोर व्यक्ति न्याय का इंतजार करते  हैं… — नवीन समाचार : समाचार नवीन दृष्टिकोण से….नवीन समाचार, खटीमा, 4 अगस्त 2022। इतिहासकार डॉ. अजय रावत के खिलाफ खटीमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर उनकी ‘उत्तराखंड का समग्र राजनीतिक इतिहास‘ नाम की नई किताब में थारू समाज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है।

Uttarakhand Ka Samagra Rajnetik Itihas: Buy Uttarakhand Ka Samagra Rajnetik  Itihas by DR. AJAY SINGH RAWAT at Low Price in India | Flipkart.comइस मामले में थारू समाज की ओर से पिछले दिनों नगर के साथ ही जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया गया था। साथ ही कई एक शिकायती पत्र भी दिए गए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली खटीमा पुलिस ने गुरुवार को उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए-505(2) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(यू) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस बारे में पूछे जाने पर डॉ. रावत ने बताया कि उन्होंने अपनी पुस्तक ‘उत्तराखंड का समग्र राजनीतिक इतिहास‘ में नेविल द्वारा 1904 में लिखे नैनीताल के सरकारी गजेटियर को उद्धरित कर थारू समाज के इतिहास को लिखा है। अपनी ओर से कुछ भी नहीं लिखा है। साथ ही इस उल्लेख पर थारू समाज की आपत्ति आने के बाद अपनी पुस्तक को बाजार से हटा दिया है तथा पुस्तक से भी आपत्तिजनक शब्द को हटा दिया हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पत्नी को चिकित्सक का ‘भाभी’ कहना ऐसा खला कि… पत्नी को पहुंचाना पड़ गया अस्पताल

प्रतीकात्मक तस्वीर नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 फरवरी 2022। आजकल कौन ‘भैया’, ‘भाभी’, ‘अंकल’ या ‘आंटी’ कहने से भी चिढ़ जाए, कुछ पता नहीं चलता। अब एक ऐसा मामला आया है कि एक व्यक्ति को एक चिकित्सक का अपनी पत्नी को भाभी कहना ऐसा खला कि पत्नी को अस्पताल ही भर्ती करने की जरूरत पड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला की तबीयत कुछ दिन से खराब थी। इलाके का ही एक चिकित्सक उसका इलाज करने के लिए घर पर जा रहा था। इधर शनिवार को चिकित्सक ने महिला को घर पर आकर भाभी कहकर तबीयत पूछी तो वहां मौजूद उसका पति भड़क गया।

पति का कहना है कि उसे लगा कि चिकित्सक जानबूझकर उसकी पत्नी से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए उसने हंगामा कर चिकित्सक को घर से भगा दिया। वह इतना भड़क गया था कि आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे शांत कराया। उधर, बेवजह हंगामा करने से तनाव में आई उसकी पत्नी ने एक साथ पैरासिटामोल की पांच गोलियां खा लीं। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: एससी-एसटी एक्ट में बिना हिरासत में गए ही मिली जमानत

अधिवक्ता पर दो लाख का जुर्माना - Hindi Newspaper | National News Paper |  Weekly Newspaper | thesundaypost.inनवीन समाचार, देहरादून, 25 नवंबर 2021। उत्तराखंड में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम १९८९ के मामले में बिना हिरासत के ही आरोपित को जमानत मिल गई है। मामला भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्षरत सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर करगेती का है। चंद्रशेखर करगेती ने प्रदेश में अरबों रुपये के समाज कल्याण छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा किया था। उन्होंने उत्तराखंड बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम में धनराशि के दुरुपयोग के मामले में जनहित याचिका दायर की थी।

तब निगम का जिम्मा गीताराम नौटियाल के पास था। इसके बाद अनुसूचित जाति आयोग के तत्कालीन सचिव गीता राम नौटियाल ने करगेती पर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बसंत विहार थाने में करगेती के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। गीताराम नौटियाल जौनसार वावर क्षेत्र के जनजातीय व्यक्ति हैं। बहरहाल इस मामले में करगेती ने सुप्रीम कोर्ट से राहत पा ली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने २६ अक्टूबर २०२१ को उनकी अग्रिम जमानत के लिए विशेष अनुमति याचिका रद्द कर दी।

हाईकोर्ट ने निर्देश दिये करगेती १० नवम्बर २०२१ को संबंधित अदालत यानी अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम १९८९, पंचम सत्र न्यायाधीश देहरादून के समक्ष पेश होकर जमानत याचिका दाखिल करें। इस पर गीताराम नौटियाल ने जमानत का यह कहकर विरोध किया कि आरोपित सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए खुद उपस्थित नहीं हुए। एससीएसटी एक्ट में दर्ज मामले का निस्तारण दो माह में पूरा होना होता है, लेकिन करगेती मामले में सहयोग नहीं कर रहे व सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना व दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि आरोपित के अधिवक्ता ने कहा कि उन्होंने सतेंद्र कुमार अंतिल बनाम सीबीआई एवं अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट की दी गई व्यवस्था में साफ है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम १९८९ में यह व्यवस्था लागू नहीं होती।

२३ नवम्बर को अंतरिम जमानत को लेकर जारी आदेश के क्रम में करगेती खुद अदालत में उपस्थित हुए। उनकी ओर से तर्क दिया गया कि सतेंद्र कुमार अंतिल बनाम सीबीआई एवं अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ निर्देश दिये हैं कि जहां अन्वेषण के दौरान आरोपित को गिरफ्तार न किया गया हो और मामला सात साल या उससे कम सजा का हो तो आरोपित को बिना हिरासत में लिए उसके जमानत प्रार्थनापत्र को करना चाहिए। इस मामले में तो अधिकतम पांच साल की सजा ही है। विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट पंचम अपर सत्र न्यायाधीश आशुतोष मिश्रा ने आरोपित के अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, विशेष लोक अभियोजक संजीव सिसौदिया व पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता रजनीश गुप्ता के तर्क सुने व आरोपित पक्ष की ओर से पेश किये गए दृष्टांत को मानते हुए उनकी जमानत अर्जी मान ली और उन्हें २० हजार रुपये के निजी बांड व इसी धनराशि की दो जमानत पेश करने पर जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिये। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण भी हो रहे एकजुट, इसी सप्ताह धर्म नगरी से भरेंगे हुंकार

-26 सितम्बर को हरिद्वार में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वावधान में आयोजित होगा ‘विशाल ब्राह्मण हुंकार महासम्मेलन’
Parshuram jayanti 2021: क्षत्रियों के विनाश के बाद हताश हो गए थे भगवान  परशुराम - Spirituality AajTakडॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 22 सितंबर 2021। बदलते समय के साथ स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे ब्राह्मण भी अपनी मांगों व समस्याओं पर मुखर होने जा रहे हैं। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वावधान में ब्राह्मणों के सभी संगठन आगामी 26 सितंबर को एक मंच पर आकर धर्म नगरी हरिद्वार के ज्वालापुर में आयोजित होने वाले विशाल ब्राह्मण हुंकार महासम्मेलन में शिरकत कर सरकार को कई बिंदुओं पर मांग पत्र प्रेषित करेंगे।

महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू पांडे ने बताया कि हरिद्वार में होने वाले विशाल ब्राह्मण हुंकार महासम्मेलन में राज्य भर से करीब 3 हजार से अधिक ब्राह्मण एकजुट होंगे। इस महासम्मेलन में भगवान परशुराम के जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की मांग, उत्तराखंड के मंदिरों के पुरोहितों को मासिक भत्ता दिये जाने, सवर्ण आयोग का शीघ्र गठन करने, राज्य के प्रत्येक शहर में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की अनुमति देने व ब्राह्मण निर्धन कन्याओं के लिये शिक्षा एवं विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने सहित अन्य बिंदुओं पर सरकार को मांग पत्र प्रेषित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित हेम चंद्र भट्ट सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी जुटे हुए हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : आयोग की जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, खनन मामले में निलंबन के आदेश

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अगस्त 2021। मुख्यालय स्थित नैनीताल क्लब में मंगलवार और बुधवार को अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा द्वारा विभिन्न शिकायतों का निस्तारण करने हेतु जनसुनवाई की गई। इस दौरान मंगलवार को 23 और बुधवार को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के पंजीकृत 28 में से 25 मामलों की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया।

इसके अलावा एसडीएम मुनस्यारी को खड़िया खनन के प्रकरण में शिकायत कर्ता के फर्जी हस्ताक्षर की जांच कर मामले में लिप्त अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें निलम्बित करने के सख्त आदेश भी जारी हुए। साथ ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए अग्रिम आदेश तक खड़िया की निकासी पर रोक लगा दी गयी। इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग की सचिव कविता टम्टा, विधि सलाहकार देव सिंह व मनीष सेमवाल तथा एसडीएम बागेश्वर जोगेंदर सिंह, नैनीताल प्रतीक जैन, आरएस रौतेला, मानस मित्तल, पदमेंद्र सकलानी, हेम चंद्र तिवाड़ी, नरेश कुमार, सपना रानी सहित अनेक अधिकारी और लाभार्थी मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण महासभा ने पूछा-20 फीसद होने के बावजूद 10 फीसद में ही भागीदार क्यों, कहा-मांगा ब्राह्मणों के लिए आरक्षण व अगला मुख्यमंत्री

नवीन समाचार, नैनीताल, 03 अप्रैल 2021। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में 22 लाख यानी राज्य की जनसंख्या के 20 फीसद ब्राह्मण हैं, फिर भी राज्य में उनकी भागेदारी राज्य की मौजूदा सरकार में 90 फीसद भागीदारी वाली केवल एक जाति विशेष को छोड़कर शेष अन्य सभी जातियों के साथ केवल 10 फीसद में है। राज्य सरकार में 90 फीसद फीसद दायित्व भी एक ही जाति विशेष के लोगों के पास हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों के बच्चे अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सरकारी नौकरियां प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, और फलस्वरूप आत्महत्या कर रहे हैं।

इसलिए अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ब्राह्मणों के लिए गुजरात व पंजाब की तरह आरक्षण की मांग करती है। करीब 40 हजार की सदस्य संख्या वाली महासभा आगामी विधानसभा चुनाव में उसी पार्टी का सहयोग करेगी जो अपने चुनावी एजेंडे में साफ तौर पर ब्राह्मणों को आरक्षण देने की घोषणा करेंगे। उन्होंने राज्य में पिछले 10 वर्षों से एक ही जाति विशेष से मुख्यमंत्री से होने की बात करते हुए राज्य में अगला मुख्यमंत्री ब्राह्मणों से बनाने की मांग भी की।

Brahman mahasabha
पत्रकार वार्ता में मौजूद ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी।

पंडित शर्मा रविवार को नगर में एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण शास्त्रों के साथ ही शस्त्रों में भी निपुण हैं। परशुराम उनके आदि भगवान हैं। इसलिए वे प्रारंभिक तौर पर भगवान परशुराम की जयंती 14 मई को उसी तरह अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे हैं, जैसे राज्य में बेहद कम जनसंख्या के बावजूद छठ पूजा व गुड फ्राइडे को अवकाश होते हैं।

उन्होंने बताया कि आगामी 14 मई को राज्य के 10 हजार ब्राह्मणों का सर्वदलीय सम्मेलन हल्द्वानी में होगा। उन्होंने दोहराया कि देश में या तो आरक्षण की व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए, अथवा आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए अथवा ब्राह्मणों को आरक्षण दिया जाना चाहिए। इस मौके पर महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू पांडे व हल्द्वानी के नगर महामंत्री ललित मोहन पांडे भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : हद है: लॉक डाउन में सरकार ने काम तो करा लिया पर मानदेय नहीं देगी

-सेवाओं के बावजूद भोजनमाताओं को जून माह का वेतन नहीं मिलने का प्राविधान, भोजनमाताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जून 2020। प्रगतिशील भोजन माता संगठन के नैनीताल जनपद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में संगठन का कहना है कि भोजन माताओं को क्वारंन्टाइन सेंटरों में काम पर लगाया गया है, लेकिन उनको सुरक्षा के कोई उपकरण मुहैया नहीं कराए गए हैं, साथ ही मदद के रूप में कोई सहयोग राशि भी नहीं दी गई है।

संगठन की महामंत्री रजनी जोशी ने कहा कि भोजन माता बहुत गरीब परिवारों से आती हैं और उन्हें मिलने वाला मानदेय मात्र मात्र 2000 रुपए मासिक वर्ष में केवल 11 माह ही मिलता है। बढ़ती महंगाई में इससे उनका घर चलना पहले मुश्किल ही होता है, जबकि अब लॉक डाउन में कार्यरत रहने के बावजूद उन्हें इस जून माह का मानदेय नहीं मिलना है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन देने के दौरान एसडीएम अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद उनकीएसडीएम ने फोन पर बात हो पाई, और काफी देर रुकने के बाद ही ज्ञापन दे पाये। ज्ञापन में उन्होंने न्यूनतम मानदेय 15000 रुपए करने, महंगाई भत्ता तथा जून माह का मानदेय भी देने, क्वारंटाइन सैंटरों में लगी भोजन माताओं को सुरक्षा के उपकरण मुहैया कराने एवं मदद के रूप में प्रतिमाह हजार रुपए की सहयोग राशि देने की मांग भी की है।

यह भी पढ़ें : क्वारन्टाइन सेंटर में दलित भोजन माता के हाथ का खाना न खाने पर नाबालिग सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

-दलित भोजन माता के हाथ का खाना न खाकर घर से खाना मंगवाने का आरोप
नवीन समाचार, नैनीताल 20 मई 2020। देश में कोरोना संक्रमण के बीच देश-दुनिया में साफ-सफाई व संक्रमण के दृष्टिगत सामाजिक-शारीरिक दूरी बरतने के दिशा-निर्देशों के बीच अस्पृश्यता को लेकर उठे प्रश्नों के बीच नैनीताल जनपद में एक नाबालिग सहित दो लोगो पर अस्पृश्यता निवारण अधिनियम 1955 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। गांव के विद्यालय में क्वारन्टाइन किये गये सवर्ण जाति के 12 वर्षीय नाबालिग व उसके चाचा पर आरोप है कि वह दलित भोजन माता के हाथ का बना खाना नहीं खा रहे हैं, बल्कि अपने घर से भोजन मंगा कर खा रहे हैं। इस मामले में ग्राम प्रधान मुकेश चंद्र की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामले में ग्राम पंचायत भुमका के ग्राम प्रधान मुकेश चंद्र ने राजस्व निरीक्षक पट्टी नाई तहसील धारी जनपद नैनीताल को लिखित शिकायती पत्र दिया है कि पूर्व माध्यमिम विद्यालय ग्राम सभा भुमका में बाहर से आने के कारण क्वारन्टाइन किये गये पांच लोगों में से तीन लोग अनुसूचित जाति के व दो सवर्ण जाति के हैं। सवर्ण जाति के दिनेश मेलकानी पुत्र पान देव मेलकानी व नाबालिग अंकित चंद्र पुत्र कैलाश चंद्र मेलकानी जातिवादी हीन भावना के कारण भोजन माता के हाथ का बना भोजन-पानी नहीं ले रहे हैं, बल्कि अपने घर से मंगा रहे हैं। इस मामले में उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989, अस्पृश्यता निवारण अधिनियम 1955 व महामारी एक्ट 188 एवं संबंधित प्राविधानों के तहत कार्रवाई करने की मांग की। इस पर राजस्व उपनिरीक्षक रवि पांडे ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है।

इस मामले में कुछ नये तथ्य भी उजागर हुए हैं। देश-प्रदेश के एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल की हूबहू कॉपी कर बनाये गये एक यूट्यूब चैनल न्यूज31 उत्तराखंड का एक वीडियो इस संबंध में सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें कथित तौर पर चेहरे पर मास्क लगाया हुआ रिपोर्टर पूर्व माध्यमिम विद्यालय भुमका में बने क्वारन्टाइन सेंटर में क्वारन्टाइन किये गये लोगों का इसी विषय में साक्षात्कार लेता नजर आता है। बाद में उसी के डीलडॉल व कमीज पहने व्यक्ति इसी वीडियो में ग्राम प्रधान के रूप में अपना वक्तव्य देता है। यानी ऐसा लगता है कि ग्राम प्रधान ही रिपोर्टर के रूप में लोगों के साक्षात्कार ले रहा है। इस साक्षात्कार के शुरू में यह बात भी कही जाती है कि अब तक क्वारन्टाइन किये गये अनुसूचित जाति के व्यक्ति भी अपने घरों से ही भोजन ला रहे थे। इस मामले में क्षेत्रीय लोग ग्राम प्रधान के गैर अधिकृत यूट्यूब चैनल के रिर्पोटर के रूप में क्वारन्टाइन में जाकर नाबालिग बच्चे व अन्य की निजता को सार्वजनिक करने के भी आरोप लगा रहे हैं।

दूसरे, आरोपित युवक दिनेश मेलकानी के द्वारा नैनीताल के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि वह स्वयं अथवा अपनी माता आदि परिजनों के हाथ का ही भोजन करते हैं। उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार भी स्वयं बनाये भोजन को ग्रहण करने का अधिकार देता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसे ग्राम प्रधान मुकेश बौद्ध उन पर भोजन माता के द्वारा बनाया भोजन ग्रहण करने के लिए बाध्य किया जा है। इस कारण वह मानसिक तनाव महसूस कर रहा है। मुकेश बौद्ध के खिलाफ जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाये, अन्यथा वह आत्महत्या के लिये विवश होगा।

इधर नैनीताल जनपद के जिलाधिकारी सविन बंसल ने अन्य मामले में बुधवार को जनपद के ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर कहा है, ‘चूंकि गांव में क्वारन्टाइन किये गये लोग गांव के ही निवासी हैं, इसलिये उनके भोजन व बिस्तर की व्यवस्था उनके घरों से करा ली जाये। यदि प्रवासी के घर के लोग बहुत गरीब हैं तो ग्राम प्रधान इसकी व्यवस्था करें और खर्च की प्रतिपूर्ति वित्त आयोग की कन्टीजेंसी मद से करा लें’।

इस प्रकार देखें तो क्वारन्टाइन में रखे गये लोगों के भोजना का पहला विकल्प उनके घरों से भेाजन मंगाने का ही है। घरों की आर्थिक स्थिति खराब होने पर ही ग्राम प्रधानों को भोजन का प्रबंध करना है। इस तरह इस मामले में कई नये पक्ष भी सामने आ रहे हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page