‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

विज्ञान: भारतीय वैज्ञानिक का कमाल, एक माइक्रोस्कोप के दाम में मिलेंगे 10 फोल्ड स्कोप, काम करेंगे वही

1
12NTL 7

ऐसा होता है फोल्ड स्कोप।

-कुमाऊं विवि में आयोजित हुई कार्यशाला, भारतीय वैज्ञानिक मनु प्रकाश ने अमेरिका के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कागज से तैयार किया है अनूठा सूक्ष्मदर्शी, जेब में मोड़कर भी रख सकते है
12NTL 7नवीन समाचार, नैनीताल, 12 दिसंबर 2018। भारतीय वैज्ञानिक मनु प्रकाश ने अमेरिका के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में वहां के वैज्ञानिक जिम सिविलोस्की के साथ मिलकर कागज से एक ऐसा अनूठा सूक्ष्मदर्शी तैयार किया है, जिसे जेब में मोड़कर भी रख सकते है, और कहीं भी ले जा सकते हैं। फोल्ड स्कोप नाम के इस सूक्ष्मदर्शी की कीमत परंपरागत सूक्ष्मदर्शी के मुकाबले दसवीं है। यानी एक माइक्रोस्कोप की कीमत में 10 फोल्डस्कोप खरीद सकते हैं। इससे दो माइक्रोन तक के सूक्ष्म आकार के जीवाणु एवं कवक आदि भी देखे जा सकते हैं।
12NTL 8फोल्ड स्कोप को बच्चों में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से बुधवार को कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में हरमिटेज परिसर स्थित सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को इस सूक्ष्मदर्शी की विशेषताओं एवं उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बताया गया कि यह हाईस्कूल, इंटर के विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है। यह ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार नौड़ियाल, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. नीरजा पांडे, विवि के शोध निदेशक प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. एससी सती, डा. कपिल खुल्बे, डा. परीक्षित व डा. श्वेता नैनवाल सहित नैनीताल व हल्द्वानी के वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र मौजूद रहे।
चित्र परिचयः 12एनटीएल-7ः नैनीताल। बुधवार को कार्यशाला में मौजूद कुलपति एवं अन्य।
चित्र परिचयः 12एनटीएल-8ः नैनीताल। ऐसा होता है फोल्ड स्कोप।

प्रयोगशाला में दुनिया की इकलौती बची प्रजाति-पटवा के क्लोन तैयार

Rashtriya Sahara 15.12.15-सरोवरनगरी के निकट इसी प्रजाति के नाम पर स्थित है पटवाडांगर नाम का कस्बा
नवीन जोशी, नैनीताल। कुमाऊं विवि के जैव प्रोद्योगिकी संस्थान भीमताल स्थित प्लांट एंड मॉलीक्यूलर बायलॉजी प्रयोगशाला ने एक अनूठा कारनामा कर डाला है। प्रयोगशाला में दुनिया की एक ऐसी प्रजाति का प्रयोगशाला में क्लोन तैयार करने में सफलता प्राप्त की है, जो पूरी तरह से विलुप्त होने की कगार पर है, और जिसके दुनिया में 100 से भी कम आखिरी पौधे ही बचे हैं, और इसके प्राकृतिक तौर पर नए पौधे उगने की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है। जैव पारिस्थितिकी के लिहाज से यह वैश्विक स्तर पर बड़ी सफलता आंकी गई है, और अमेरिका की शोध पत्रिका-अमेरिकन जर्नल ऑफ प्लांट साइंस व एशियन जर्नल ऑफ माईक्रोबायोलॉजी एंड इन्वायरमैंटल साइंस एवं इण्डियन जर्नल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च में भी इस बाबत शोध पत्र प्रकाशित किये गये हैं।

पटवा के सुन्दर फूल
पटवा के सुन्दर फूल

यहां बात वैज्ञानिक नाम ‘मीजोट्रोपिस पेलीटाय” यानी पटवा की हो रही है। इस विलुप्तप्राय पौधे की दुनिया में पहचान सर्वप्रथम 1925 में ब्रिटिश वनस्पति वैज्ञानिक ऑसमॉसटोन ने सरोवनगरी के निकट पटवाडांगर में की थी। उनके अनुसार यह पौधा नेपाल के काली कुमाऊं एवं धोती जिले में भी पाये जाते थे। किंतु वर्तमान में यह पौधा पूरे विश्व में सिर्फ उत्तराखंड के पटवाडांगर नाम के स्थान पर ही उपलब्ध है, और इसके वहां भी 100 से भी कम पौधे बचे हैं। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कुमाऊं विवि के जैव प्रौद्योगिकी विभाग भीमताल भीमताल में उत्तराखंड काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी से वित्तपोषित परियोजना के द्वारा इसके संर्वधन तथा संरक्षण के लिये ऊतक संर्वधन की एक प्रभावशाली विधि तैयार की गयी। इस परियोजना के प्रमुख अन्वेषक डा. तपन नैलवाल ने बताया कि इस तकनीक को विकसित करने के लिये सर्वप्रथम इस प्रजाति के बीजों, तने व पत्तियों के ऊतक लेकर उनसे नए पौधे तैयार करने के प्रयास किए गए। इन प्रयोगों में पत्तियों व तनों से तो पौधे उत्पन्न नहीं हुए, किंतु बीजों से नए पौधे उत्पन्न हो गए, लेकिन पौधों की वृद्धि अपेक्षित तेज नहीं थी।

प्रयोगशाला में तैयार किये  गए पटवा के नन्हे पौधे
प्रयोगशाला में तैयार किये गए पटवा के नन्हे पौधे

गौरतलब है कि प्राकृतिक तौर पर भी इसके काफी मोटी सख्त फलियों में बंद बीजों से नए पौधे नहीं उत्पन्न हो पा रहे हैं। बहरहाल, अगली कोशिश प्रयोगशाला में धीमी दर से बढ़ रहे बीजों से उत्पन्न पौधों की पत्तियों और तनों से ऊतक प्राप्त कर उनसे नए पौधे उगाने की कोशिश की गई, जो कि सफल रही। इस उपलब्धि में शोध छात्र डा. ललित सिंह एवं सह अन्वेषक प्रो. ललित तिवारी के द्वारा लगातार चार वर्षाें तक कड़ी मेहनत की गई। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एचएस धामी ने कहा कि जैव पारिस्थितिकी के लिए हर पौधे का बड़ा महत्व है। एक पौध प्रजाति के समाप्त हो जाने का प्रभाव उसकी पूरी श्रृंखला के अस्तित्व पर खतरे के रूप में आता है। इस लिहाज से यह बहुत बड़ी सफलता है।

पटवा के गुणों से अभी भी अनजान है दुनिया

नैनीताल। एक ऐसा पौधा जिसकी दुनिया में 100 से भी कम प्रजातियां बची हुई हैं, जिसके नाम पर एक ऐसा कस्बा बसा हुआ है, जो दशकों तक विभिन्न शोधों के लिए विख्यात है, और जिस पर बहुत सुंदर नारंगी-लाल रंग के फूल खिलते हैं। बावजूद दुनिया अब भी उसके गुणों से अनभिज्ञ है। इधर नए शोधों के उपरांत इस पौधे में वातावरणीय नाईट्रोजन नियतन एवं ऑक्सीकरणरोधी क्षमतायें भी पायी गयी हैं, तथा आगे भी इस बाबत शोध जारी हैं।

आगे राज्य वृक्ष बुरांश को प्रयोगशाला में उगाने के हो रहे हैं प्रयास

नैनीताल। हम जानते हैं कि राज्य वृक्ष बुरांश भी विलुप्ति की कगार पर है। इसके नए पौधों के प्राकृतिक तौर पर उगने की दर लगातार गिर रही है। ऐसे में जैव प्रोद्योगिकी विभाग की अध्यक्ष डा. बीना पांडे ने बताया कि कुमाऊं विवि का जैव प्रोद्योगिकी संस्थान प्रयोगशाला में इसके पौधे तैयार करने की पुरजोर कोशिश में है। वहीं डा. तपन नैलवाल ने बताया कि इसे उगाने की एक कोशिश शुरुआती सफलता के बाद असफल हो गई है। पुन: प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page