‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

बदलते दौर का अनूठा मामला: नैनीताल की ‘सीमा हैदर’ ऑनलाइन गेम खेलते हुये तीन राज्य पार कर पहुंच गयी अपने ‘सचिन’ के पास….

0

Seema Haider of Nainital reached Sachin of MP

Mahila bachche ke sath

नवीन समाचार, भोपाल, 22 फरवरी 2024 (Seema Haider of Nainital reached Sachin of MP)। बदलते समय के साथ प्रेम करने व होने के तरीके तेजी से बदल रहे हैं। एक दौर में अन्जान युवक-युवतियों के बीच प्रेम चिट्ठियों से होता था। ऐसे प्रेमियों को ‘पेन पाल फ्रेंड्स’ कहा जाता था, लेकिन अब जो हो रहा है, उसके लिये कोई नया शब्द खोजने की जरूरत महसूस हो रही है।

बच्चे को लेकर पहुंची 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी के पास (Seema Haider of Nainital reached Sachin of MP)

Moradabad Premi Premika, Seema Haider of Nainital reached Sachin of MP, दरअसल हुआ यह है कि खुद को उत्तराखंड के नैनीताल निवासी, नाम पूजा राजपूत व विधवा बताने वाली करीब 2-3 वर्षीय बच्चे की एक मां बीती 17 फरवरी को अपने बच्चे को गोद में लेकर अपने घर की मर्यादा के साथ यूपी, दिल्ली आदि दो-तीन राज्यों की सीमा लांघकर मध्य प्रदेश के सीधी जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर दूरस्थ ग्राम सिहावल घोपारी देवगांव पहुंच गई। यहां वह जिसके कथित प्रेम में पहुंची वह 17 साल का नाबालिग निकला। उसका नाम संदीप साकेत था।

खुद को विधवा भी बताया, पहचान पत्र के बिना पहुंची (Seema Haider of Nainital reached Sachin of MP)

महिला का कहना था कि वह पहले ट्रेन से दिल्ली और दिल्ली से बस से रीवा और बस से ही सीधी जिला मुख्यालय पहुंची। इसके पास करीब तीन हजार रुपये थे। उसके पास आधार कार्ड सहित कोई परिचय पत्र नहीं था। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है।

दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे। लड़का नाबालिग था, और उसकी प्रेमिका एक बच्चे की मां और विधवा। ऐसे में मौके पर गांव वालों का जमावड़ा लग गया। परिजनों ने इसकी सूचना सरपंच को दी। गांव में पंचायत बुलाई गई। इस दौरान गांव के लोग दोनों के मामले को सचिन व सीमा हैदर के मामले से भी तुलना करने लगे।

पंचायत ने महिला को वापस जाने का निर्णय सुनाया (Seema Haider of Nainital reached Sachin of MP)

पंचायत ने महिला को वापस जाने का निर्णय सुनाया। पंचायत के इस फैसले को प्रेमी और प्रेमिका मानने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई। सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद बागरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। बताया कि लड़का नाबालिग है। उसके साथ उसका अगले 4 सालों तक विवाह नहीं हो सकता। दोनों को समझाने में रात हो गई। तब जाकर महिला रात्रि को वहीं रहने के बाद 18 फरवरी को वापस चली गई।

साकेत ने बताया कि पूजा के साथ वह करीब एक वर्ष से आनलाइन फ्री फायर गेम खेल रहा था। गेम खेलने के दौरान दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। देखते ही देखते दोनों के बीच प्यार हो गया। साकेत कहने लगा, पूजा उसका पहला प्यार है। उनका प्यार इतना गहरा है कि पूजा अपने बेटे के साथ उसके गांव पहुंच गई। (Seema Haider of Nainital reached Sachin of MP)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Seema Haider of Nainital reached Sachin of MP)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page