Interesting News

शादी से पहले चचेरी बहन के साथ फुर्र हुई दुल्हन, कारण चौंकाने वाला….

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 मई 2023। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में एक 19 साल की लड़की अपनी शादी से ठीक पहले अपनी 18 वर्षीय चचेरी बहन के साथ गायब हो गई। दोनों चचेरी बहनों के इस तरह शादी से ठीक पहले गायब होने से दोनों के परिजन सकते में आ गए। दोनों की पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इस पर दोनों को पुलिस ने साथ ही बरामद भी कर लिया। लेकिन जब उनसे कारण पूछा तो पुलिस भी सोच में पड़ गई। यह भी पढ़ें : जुम्मे को गायब हुई लड़की मंगलवार को पहुंची थाने, और जो कहा.. जिसने सुना-रह गया दंग…

बताया गया कि दोनों घर छोड़कर बस में सवार होकर हल्द्वानी के लिए निकल गई थी। लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अल्मोड़ा में ही रोक लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को गंगोलीहाट के एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उनकी 19 वर्षीय बेटी और 18 साल की भतीजी बिना बताए घर से कहीं चली गई हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…

उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं सुराग नहीं लगा। थानाध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में पनार चौकी प्रभारी हरीश सिंह ने दोनों युवतियों की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने गंगोलीहाट स्थित बस स्टेंड में सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दोनों रोडवेज बस में बैठी हुई नजर आई। पुलिस ने परिचालक से संपर्क किया तो बस धौलछीना अल्मोड़ा में होने की बात सामने आई। यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में यह खाशियतें जान कर दंग रह जाएंगे आप

बाद में पुलिस ने अल्मोड़ा पहुंचकर दोनों युवतियों को कब्जे में लिया और गंगोलीहाट लेकर आए। थानाध्यक्ष मंगल ने बताया कि पूछताछ में एक युवती ने कहा कि उसके माता-पिता उसका विवाह करने जा रहे हैं। लेकिन जिस लड़के से उसका विवाह किया जा रहा है, उसे वह पसंद नहीं है। बल्कि वह दूसरे युवक को पसंद करती है और उससे ही विवाह करना चाहती है। इसलिए वह अपनी चचेरी बहन को साथ लेकर घर से भाग आई। यह भी पढ़ें : शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए

पुलिस कर्मियों ने दोनों युवतियों की काउसिलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इधर दोनों युवतियों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply