Karrwai

नैनीताल पुलिस ने दुकानदार को तस्करी कर लाई गयी अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2023। नैनीताल जनपद की बेतालघाट पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से तस्करी कर बेची जा रही 6 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट थाने के उप निरीक्षक गौरव जोशी को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबा स्टोन क्रेशर के पास की दुकान वाले उमेश चंद्र ने बाहर से अंग्रेजी शराब लाकर अपने घर थौरना के पीछे झाड़ियों में छिपायी हैं। यह भी पढ़ें : दो युवक कर रहे 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, महिला दे रही बाहर पहरा

इस सूचना पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सघन चेकिंग कर उमेश चंद्र के कब्जे से 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर ली। इसके साथ ही उमेश चन्द्र पुत्र शीशपाल निवासी थौरना अमेल थाना बेतालघाट को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गुरुवार केा उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कार्रवाई में आरक्षी दीपक सिंह व चेतना भी शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply