प्रतिबंधित टिफिन टॉप क्षेत्र में पहुंचे फरीदाबाद के युवक ने वन कर्मियों को दौड़ाया, हुआ 10 हजार का चालान
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अक्टूबर 2024 (Suspected youth of Faridabad reached Tiffin Top)। नैनीताल के टिफिन टॉप के प्रतिबंधित क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है। पकड़े जाने के दौरान संबंधित व्यक्ति ने वन विभाग की टीम को काफी परेशान किया। वन विभाग ने उसका 10 हजार रुपये का चालान किया
आधा किलोमीटर दौड़कर पकड़ा (Suspected youth of Faridabad reached Tiffin Top)
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 3 अक्टूबर को प्रशासन की टीम के प्रस्तावित निरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत वन विभाग की टीम बीती शाम टिफिन टॉप क्षेत्र के निरीक्षण के लिये गयी थी। इस दौरान अयारपाटा की ओर से जाने वाले पैदल मार्ग पर लगभग बीच में वन विभाग को संदिग्ध व्यक्ति दिखा। पूछताछ किये जाने पर आरोपित वन विभाग की टीम से ही भिड़ गया और उनसे उनके पहचान पत्र मांगने लगा। पहचान पत्र दिखाने पर खुद को देश का स्वतंत्र नागरिक बताते हुए भाग गया। वन विभाग की टीम ने करीब आधा किलोमीटर दौड़कर उसे पकड़ा।
वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक बोरा ने बताया कि नशेड़ी नजर आ रहा आरोपित संदिग्ध अपना पहचान पत्र नहीं दिखा पाया। बाद में होटल में मिले उसके पहचान पत्र से उसकी पहचान फरीदाबाद उत्तर प्रदेश निवासी नितिन सैनी के रूप में हुई। पहले उसे पुलिस को सोंपा गया और उसका संरक्षित वन क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश करने के आरोप में वन अधिनियम-1927 की संबंधित धाराओं के अंतर्गत 10 हजार रुपये का चालान कर बाद में छोड़ दिया गया है।
प्रतिबंध के बावजूद टिफिन टॉप पहुंच रहे हैं सैलानी
नैनीताल। लगभग डेढ़ महीने पहले नैनीताल के टिफिन टॉप क्षेत्र में भूस्खलन के कारण डोरोथी सीट कहा जाने वाला मुख्य व्यू प्वाइंट ढह गया था। इसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बावजूद सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। वन विभाग की टीम ने यहां पहुंचे अन्य सैलानियों को भी प्रतिबंध की जानकारी देकर लौटाया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Suspected youth of Faridabad reached Tiffin Top, Nainital, Faridabad News, Faridabad, Suspected, Suspected youth From Faridabad, Tiffin Top, Faridabad’s Youth, Suspected reached Restricted Area, Youth chased the forest workers, and was fined Rs 10,000,)