पूर्व आईएएस अधिकारी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मई 2024 (The sword of arrest hangs on former IAS officer)। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की पिछले माह हुई हत्या के मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी हरबंश सिंह चुघ पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है। चुघ इस मामले में नामजद आरोपित हैं। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया है।
की थी गिरफ्तारी पर रोक लगाने व प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग (The sword of arrest hangs on former IAS officer)
उल्लेखनीय है कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या के दौरान चुघ गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष थे। हत्या के आरोप में उन्हें नामजद किया गया था। चुघ ने उच्च न्यायालय याचिका दायर कर बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी के क्रम में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और इस प्राथमिकी को निरस्त करने की प्रार्थना की थी। अब उनकी याचिका के निरस्त होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना व्यक्त की जा रही है। (The sword of arrest hangs on former IAS officer)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (The sword of arrest hangs on former IAS officer)