कृपया ध्यान दें !!! आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता आसान नहीं है। यदि आप चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ निष्पक्ष पत्रकारिता जारी रख पाए तो हमें यहाँ दिख रहे UPI कोड को स्कैन करके आर्थिक सहयोग करें। रंगों के पर्व होली सहित सभी अवसरों पर शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। विज्ञापन स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें…
कृपया ध्यान दें !!! आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता आसान नहीं है। यदि आप चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ निष्पक्ष पत्रकारिता जारी रख पाए तो हमें यहाँ दिख रहे UPI कोड को स्कैन करके आर्थिक सहयोग करें। रंगों के पर्व होली सहित सभी अवसरों पर शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। विज्ञापन स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें…
नवीन समाचार, देहरादून, 5 जनवरी 2025 (Thug took Wife of Hotelier along with Rs 50 lakh)। देहरादून में एक होटल कारोबारी से वेब सिरीज बनाने का झांसा देकर 50 लाख रुपये ठगने और उनकी पत्नी को भी अपने साथ ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर महाराष्ट्र के रायगढ़ निवासी करनदीप के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डालनवाला थाना क्षेत्र के एक होटल कारोबारी ने बताया कि उनकी मुलाकात करनदीप से चार साल पहले हुई थी। करनदीप ने खुद को सिख संगतों की सेवा के लिए इंग्लैंड से भारत आया हुआ प्रचारक बताया और वेब सिरीज के माध्यम से सिख धर्म के प्रचार-प्रसार का दावा किया।
करनदीप ने कारोबारी को वेब सिरीज बनाने के लिए आर्थिक मदद देने के लिए राजी कर लिया। जुलाई 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच कारोबारी ने करनदीप को कुल 50 लाख रुपये दिए। होटल व्यवसायी का कहना है कि करनदीप ने उनकी पत्नी को भी संगतों की सेवा के नाम पर बहकाया।
बाद में करनदीप के व्यवहार में बदलाव आने पर होटल कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ। कारोबारी का आरोप है कि उनकी पत्नी अब करनदीप के साथ ही रह रही है, जिसके कारण उन्होंने अदालत में तलाक के लिए भी आवेदन किया है। डालनवाला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने बताया कि करनदीप के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। करनदीप की गतिविधियों और उसकी पृष्ठभूमि की भी पड़ताल की जा रही है।
शातिर ठग का पर्दाफाश जरूरी (Thug took Wife of Hotelier along with Rs 50 lakh)
यह घटना न केवल आर्थिक ठगी का मामला है, बल्कि यह पारिवारिक विघटन का कारण भी बनी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। ऐसे मामलों से सतर्क रहना और आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। सामाजिक सेवा या प्रचार के नाम पर ठगी करने वालों से सतर्क रहकर ही ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। (Thug took Wife of Hotelier along with Rs 50 lakh)
(Thug took Wife of Hotelier along with Rs 50 lakh, Dehradun News, Crime News, Fraud, Thagi, Fraud for making Web Series, Web Series, By luring a hotelier to make a web series, a thug took away his wife along with Rs 50 lakh, Hotel Businessman, Fraud, Web Series Scam, Karanjeet, Police Investigation, Divorce Case, Uttarakhand News,)
Click below to consent to the use of the cookie technology provided by vi (video intelligence AG) to personalize content and advertising. For more info please access vi's website.