अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी जूना अखाड़े से बर्खास्त

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 15 अक्टूबर 2024 (Underworld don PP dismissed from Juna Akhara)। अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी को जूना अखाड़े से बर्खास्त कर दिया गया है। जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अखाड़े ने प्रकाश पांडेय की दीक्षा के मामले में जांच के लिए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया था।
संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जूना अखाड़े के कुछ संतों ने प्रकाश पांडेय को अल्मोड़ा जेल में सन्यास की दीक्षा दी थी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। अखाड़े ने इस विवाद के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की। जांच कमेटी को दशहरा तक की समय सीमा दी गई थी, जिसमें जांच पूरी करने के बाद पीपी को अखाड़े से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया।
जेल में प्रकाश पांडेय को दीक्षा देने वाले संत फर्जी थे : हरिगिरी (Underworld don PP dismissed from Juna Akhara)
हरिगिरी ने बताया कि जेल में प्रकाश पांडेय को दीक्षा देने वाले संत फर्जी थे और उनमें से केवल कुछ दशनामी संत ही इस मामले में शामिल थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के बाद प्रकाश पांडेय को अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है।
जूना अखाड़ा के संतों द्वारा अंडरवर्ल्ड डॉन को सन्यास दीक्षा देने की घटना के बाद बड़ी हलचल मच गई थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जूना अखाड़े ने जांच कमेटी गठित कर इस घटना की जांच करवाई। फिलहाल, जांच के आधार पर पीपी को अखाड़े से बाहर कर दिया गया है, और संतों की भूमिका की जांच भी जारी है। (Underworld don PP dismissed from Juna Akhara)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Underworld don PP dismissed from Juna Akhara, Almora News, Haridwar News, Underworld News, Underworld don Prakash Pandey alias PP, PP, lodged in Almora jail, dismissed from Juna Akhara, Underworld don Prakash Pandey Alies PP, dismissed from Juna Akhara, Juna Akhada, Underworld Don, Prakash Pandey,Almoda Jail, Sannyas initiation, Juna Akhada investigation, Spiritual scandal, Fake saints, Religious controversy, Don,)