उत्तराखंड को रेल लाइनों के विस्तार के लिये केंद्रीय बजट में मिले 5131 करोड़ रुपये, जानें कौन सी नई रेल लाइनों के हैं प्रस्ताव
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 24 जुलाई 2024 (Uttarakhand got 5131 crore for Railway in Budget)। केंद्रीय बजट में उत्तराखंड को रेल मार्गों के विस्तार के लिए 5131 करोड़ रुपये मिले हैं। यह जानकारी बुधवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी। उन्होंने बताया कि इससे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन और चार नई परियोजनाओं को भी गति मिलेगी। साथ ही ऋषिकेश-उत्तरकाशी, बागेश्वर-गैरसैंण, बागेश्वर-टनकपुर और देहरादून-सहारनपुर रेल लाइनों की डीपीआर यानी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बनाई जाएगी।
उन्होंने खास तौर पर कहा कि इनमें सबसे महत्वपूर्ण कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट है। कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम 2026 तक पूरा हो जाएगा। बताया कि इसमें 213 किमी लंबी सुरंग बनाई जानी है। इसमें से 171 किमी लंबी सुरंग बन चुकी है। सुरंग बनाने का काम कर रही टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के नाम ‘शिव’ और ‘शक्ति’ हैं।
उल्लेखनीय है कि हर साल प्राकृतिक आपदाओं का दर्द झेलने वाले हिमालयी राज्य उत्तराखंड की चिंता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में भी दिखी थी। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्रीय सहायता देने का जिक्र किया था, और उत्तराखंड को विशेष पैकेज देने की बात भी कही थी।
दिवास्वप्न ही रहेगी टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन या योजना में ही रहेगी (Uttarakhand got 5131 crore for Railway in Budget)
आगे देखने वाली बात हो कि खासकर ऋषिकेश-उत्तरकाशी, बागेश्वर-गैरसैंण, बागेश्वर-टनकपुर और देहरादून-सहारनपुर रेल लाइनों की डीपीआर बनाने की दिवास्वप्न सरीखी जो बातें कही गयी हैं, वह कभी धरातल पर उतरेंगी भी या नहीं और इनके लिये कितने वास्तविक प्रयास किये जाएंगे। गौरतलब है कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के बारे में 19वीं सदी में ही अंग्रेजों से योजना बना ली थी लेकिन बीच में पूरी एक सदी बीत जाने के बावजूद रेल लाइन कुछ मीटर भी आगे नहीं बड़ी है। (Uttarakhand got 5131 crore for Railway in Budget)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand got 5131 crore for Railway in Budget, Uttarakhand, Union Budget, Expansion of Railway Lines, Railway Lines, Railway, Railway lines proposed in Uttarakhand, Tanakpur, Bageshwar, Gairsain, Rishikesh, Karnprayag,)