बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक शूटर मारा गया…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 9 अप्रैल 2024 (Uttarakhand Police Killed 1 Shooter in Encounter)। उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ा समाचार है। बीती 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित-शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है, जबकि हत्यारे का दूसरा साथी फरार हो गया है। पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी हुई है।
हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़, आठ गोलियां लगीं (Uttarakhand Police Killed 1 Shooter in Encounter)
उत्तराखंड के गढ़वाल परिक्षेत्र के आईजी यानी आई यानी पुलिस महानिरीशक करन सिंह नगन्याल ने बताया कि बीती सोमवार की रात एसटीएफ को जानकारी मिली की हत्यारोपित उत्तर प्रदेश की ओर भागना चाहते हैं। इस पर हरिद्वार पुलिस व एसटीएफ की तीन टीमें लगायी गयीं। हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्र में आमना-सामना होने पर हत्योरोपितों ने पुलिस पर गोलीबारी की। उन्हें रोकने के लिये जवाबी कार्रवाई की गयी तो एक हत्यारोपित अमरजीत सिंह मारा गया। बदमाश के शरीर में आठ गोलियां लगी हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी रविवार को उधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों फरार आरोपितों अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी। विदित हो कि इस मामले में षड्यंत्र रचने में शामिल और शूटरों को राइफल उपलब्ध कराने वाले कुल 9 लोग पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। (Uttarakhand Police Killed 1 Shooter in Encounter)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand Police Killed 1 Shooter in Encounter)