‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 7, 2024

लिखी गयी उत्तराखंड की सबसे बड़ी 3500 पेज की एफआईआर, लिखने में लगे 2 माह, जानें कहां और किस मामले में

0

Uttarakhands Biggest FIR of 3500 Pages

FIR report darj mukadama

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 21 फरवरी 2024 (Uttarakhands Biggest FIR of 3500 Pages)। उत्तराखंड में एक 3500 पन्नों की सबसे बड़ी एफआईआर यानी प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखी गयी है। बताया गया है कि इसे लिखने में 7 अधिकारियों की कड़ी मेहनत लगी है। और इसे लिखने में 58 दिन यानी लगभग 2 माह का समय लगा है। मामला 100 करोड़ से अधिक के कारोबार में लगभग 18 करोड़ रुपये की कर चोरी करने का बताया गया है। इस प्राथमिकी के दर्ज होने के बाद से कर चोरी करने वाले लोगो में हड़कंप मचा हुआ है।

मार्च 2023 में जसपुर में लकड़ी करोबारियों, ट्रासपोटरों, अधिवक्ताओं और चार्टड एकाउंटेंटों आदि के घरों व कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की थी (Uttarakhands Biggest FIR of 3500 Pages)

Uttarakhands Biggest FIR of 3500 Pagesउल्लेखनीय है कि राज्य कर विभाग ने बीते वर्ष मार्च 2023 में जसपुर में ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर में 100 करोड़ से ज्यादा के कारोबार पर जीएसटी कर चोरी करने वालों को दबोचने के लिये लकड़ी करोबारियों, ट्रासपोटरों, अधिवक्ताओं और चार्टड एकाउंटेंटों आदि के घरों व कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की थी। इसमें लगभग 100 करोड़ के टर्नओवर पर 18 करोड़ की जीएसटी की चोरी पकड़ी गई थी।

इस दौरान मुख्य आरोपित शाहनवाज हुसैन अपने घर से फरार हो गया था, जिसके बाद उसके घर को मार्च 2023 में सील कर दिया गया था। तलाशी में घर में विभिन्न फर्मों के बिल, ई-वे बिल, बैंक पासबुक, चेक, एटीएम कार्ड, मोहरें, कांटा पर्चियां, मोबाइल फोनबुक आदि अभिलेख प्राप्त हुए तथा कुछ फर्मों के बोर्ड भी पाए गए।

इसके अलावा अन्य जगहों से बड़ी मात्रा में डिजिटल साक्ष्यों, मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड, हार्ड डिस्क्क, पैन डाईव, सीसीटीवी डाटा बरामद किया गया। इसके 7 महीने बाद टैक्स चोरी करने वाले शाहनवाज हुसैन को भी पकड़ लिया गया था।

कुमाऊं मंडल के जीएसटी आयुक्त राकेश वर्मा ने बताया कि राज्य कर विभाग कर देने वाले लोगों को एक और जहां प्रोत्साहित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कर चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। जीएसटी चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। (Uttarakhands Biggest FIR of 3500 Pages)

इसी क्रम में उत्तराखंड की सबसे बड़ी कार्यवाही की गयी है। 100 करोड़ से ज्यादा के कारोबार में 18 करोड़ की कर चोरी के इस मामले में 3500 पृष्ठों की प्राथमिकी को लिखने में 58 दिन लगे हैं जिसमें जीएसटी के 7 बड़े अधिकारीयों की कड़ी मेहनत लगी है। मुख्य आरोपित को को गिरफ्तार कर लिया गया है। (Uttarakhands Biggest FIR of 3500 Pages)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhands Biggest FIR of 3500 Pages)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page