नवीन समाचार, देहरादून, 25 मई 2023। उत्तराखंड के लिए आज गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के तुरंत बाद नई दिल्ली से उत्तराखंड को देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया। इस अवसर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी भार्गव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उनके मंत्रिमंडल के अनेक सदस्यों व अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में वंदे भारत एक्सप्रेस रेल को औपचारिक तौर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आइए जानते हैं उत्तराखंड को आज मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कुछ खाशियतों के बारे में…
आज से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस आगामी 28 मई से विधिवत रूप से देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून के बीच चलेगी। फिलहाल इस ट्रेन में 8 कोच लगाए गए हैं। जिममें 570 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं। अगर बुकिंग बढ़ेगी तो ट्रेन के डिब्बे भी बढ़ाए जाएंगे। दिल्ली से जब यह ट्रेन देहरादून के लिए रवाना होगी तो करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी। जबकि, इसकी औसत गति 63.41 किमी प्रति घंटा तय की गई है। यह भी पढ़ें : जुम्मे को गायब हुई लड़की मंगलवार को पहुंची थाने, और जो कहा.. जिसने सुना-रह गया दंग…
वर्तमान में दिल्ली से देहरादून और देहरादून से दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस करीब 5 घंटे 40 मिनट में पहुंचाती है। जबकि, यह ट्रेन 4 घंटे 40 मिनट में दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन सुबह 7 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होगी और देहरादून-हरिद्वार-रुड़की-सहारनपुर-मुजफ्फरनगर-मेरठ से होते हुए 11.45 बजे दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…
राजाजी पार्क में धीमे चलेगी ट्रेन, यात्री ले सकेंगे जंगल का आनंदः
देहरादून से हरिद्वार तक यह ट्रेन करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। ऐसा सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के कारण है। क्योंकि राजाजी नेशनल पार्क में जंगली जानवरों का बसेरा है। कई बार ट्रेन की चपेट में आकर हाथी सहित अन्य जीव जंतु मारे जाते हैं। इसलिए रेल मंत्रालय ने यहां सभी ट्रेनों की गति को सीमित किया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…
अंदर से कैसा दिखती है वंदे भारत एक्सप्रेस?
यह ट्रेन यात्रियों को गेट के अंदर दाखिल होते ही हवाई जहाज जैसा अनुभव देती है। शानदार कूलिंग और अत्याधुनिक दरवाजों के साथ आरामदायक सीटों सहित सफाई इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है। खाने-पीने का सामान अन्य ट्रेनों के सापेक्ष इसमें और ज्यादा बेहतर गुणवत्ता से भरपूर मिलेगा। ट्रेन की गति कितनी भी हो आपको अंदर बैठे हुए इस बात का जरा भी एहसास नहीं होगा कि ट्रेन की गति 100 किमी प्रति घंटा से ऊपर है। ट्रेन के हर कोच में 8 सीसीटीवी लगाए गए हैं, जो यात्रियों को चारों ओर से कवर करेंगे। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…
हर सीट पर लगा है मोबाइल और लैपटॉप चार्जरः
वंदे भारत में हर सीट के नीचे मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इतना ही नहीं जिस तरह से प्लेन में 2 क्रू मेंबर आगे और 2 क्रू मेंबर पीछे रहते हैं, उसी तरह से 22 कर्मचारी डिब्बे के दोनों हिस्सों में आपको बैठे नजर आएंगे। जिनका बकायदा एक ड्रेस कोड होगा। बटन दबाने पर आपके पास खाने पीने के सामान और जरूरी जानकारी सीट पर बैठे ही मिल जाएगी। यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में यह खाशियतें जान कर दंग रह जाएंगे आप
इमरजेंसी में रोक सकते हैं ट्रेनः
अमूमन दूसरी ट्रेनों में इमरजेंसी के दौरान चेन खींचकर ट्रेन को रोका जाता था, लेकिन इस ट्रेन में चेन नहीं, बल्कि एक बटन की सुविधा दी गई है। यह बटन आपातकालीन परिस्थितियों में काम करेगा। हालांकि, कोई भी यात्री इस बटन का इस्तेमाल नहीं कर सकता। बटन दबाने के बाद उसका सिग्नल लोको पायलट के पास जाएगा और लोको पायलट ही उस यात्री के कहने पर ट्रेन रोक सकता है। यह भी पढ़ें : शादी से पहले चचेरी बहन के साथ फुर्र हुई दुल्हन, कारण चौंकाने वाला….
तेज गति में भी पानी का या चाय का कप गिरेगा नहींः
अन्य ट्रेनों में अगर आप पानी का गिलास या खाने पीने का सामान खिड़की के आसपास या अपनी सीट पर रखते हैं तो हो सकता है, वो हिलने डुलने से नीचे गिर जाए, लेकिन इस ट्रेन का बैलेंस कुछ इस तरह से किया गया है कि खराब से खराब ट्रैक पर या तेज गति में भी पानी का एक गिलास भी नहीं गिरेगा। आपको यह एहसास नहीं होगा कि आपकी गाड़ी हिचकोले खा रही है। यह भी पढ़ें : शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए
सिगरेट पीने पर बजता है अलार्मः
वंदे भारत ट्रेन में बीड़ी सिगरेट कोच के साथ ही टॉयलेट में जाकर भी नहीं पी सकते। यहां सिगरेट सुलगाने पर यात्री मुसीबत में पड़ सकते हैं। पूरी ट्रेन में इस तरह के अलार्म सिस्टम लगाए गए हैं कि अगर आपने टॉयलेट का दरवाजा बंद करके सिगरेट पीने की कोशिश की तो अलार्म बजने लगेगा। ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मी या दूसरा स्टाफ आप पर जुर्माना लगा सकता है। इसलिए इस ट्रेन में आप सिगरेट पीने की तो बिल्कुल न सोचें। यह भी पढ़ें : गजब, आज लॉन्च हो रहा 20 हजार से कम कीमत में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ 50 मेगा पिक्सल कैमरा युक्त ‘मेड इन इंडिया’ 5जी फोन, खराब होने पर नया फोन देने का भी दावा…
स्टाफ और लोको पायलट ही खोल सकते हैं ट्रेन के गेटः
ट्रेन के मुख्य गेटों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप चलती हुई गाड़ी में इसे खोल नहीं सकते। साथ ही खुद बंद भी नहीं कर सकते। जब तक लोको पायलट और ट्रेन में बैठे दूसरा स्टाफ गेट को कमांड नहीं देगा, तब तक न तो अंदर से और न ही बाहर से कोई उस गेट को खोल सकता है। यह भी पढ़ें : OnePlus के जिस नए सस्ते 5G मोबाईल फोन का था इंतजार, उसकी बिक्री के लिए आई अपडेट, यहाँ से खरीदें, दो अन्य नए फोन भी आए…
चारों ओर घूमने वाली है वंदे भारत की सीटें:
वंदे भारत ट्रेन के अंदर कुछ डिब्बे ऐसे हैं, जिनकी सीट चारों तरफ घूम सकती है। मतलब अगर आप कपल हैं और सफर का आनंद सिर्फ अकेले लेना चाहते हैं तो आप अपनी सीट को अपनी इच्छा अनुसार घुमा सकते हैं। ट्रेन में म्यूजिक सिस्टम से लेकर लाइटिंग भी दिन व रात के लिए अलग-अलग अनुकूल की गई है। ट्रेन के इंटीरियर को भी इसी तरह से डिजाइन किया गया है कि वो किसी को परेशान न करे, बल्कि मनभावन लगे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : आज का दिन उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक, PM मोदी देंगे बड़ा तोहफ़ा, ‘नवीन समाचार’ भी बनेगा इस गौरवपूर्ण पल का गवाह…
नवीन समाचार, देहरादून, 24 मई 2022। दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से पर्यटक अब छुट्टियों में आसानी से उत्तराखंड के पहाड़ों में सैर को जा सकेंगे। तीर्थ नगरी हरिद्वार से लेकर पर्वतों की रानी मसूरी की सैर पहले से ज्यादा आसान हो सकेगी। दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन का किराया जारी कर दिया है। पीएम मोदी वर्चअुली 25 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम की कवरेज के लिये ‘नवीन समाचार’ भी भारतीय रेलवे के विशेष आमंत्रण पर देहरादून पहुंच रहा है। यह भी पढ़ें : फायदे का समाचार: यहां चल रही है 85 फीसद तक छूट, बस कल तक मौका…
वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए पर्यटकों को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक जाम से भी रूबरू नहीं होना पड़ेगा। आपको बता दें कि वीकेंड पर अकसर दिल्ली-हरिद्वार और दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लंबा जाम लग जाता है। कई घंटों तक ट्रैफिक जाम की वजह से पर्यटकों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : यहां चल रही है खरीददारी पर 80 फीसद तक की छूट, एक दिन में डिलीवरी की सुविधा भी
दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयरकार क्लास (सीसी) में यात्री भोजन की सुविधा के साथ किराया 900 रुपये है। बिना भोजन सुविधा के किराया 775 रुपये होगा। एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया भोजन की सुविधा के साथ 1695 रुपये है। ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में दून से दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का शुभारंभ गुरुवार को होना है। दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुवली हरी झंड़ी दिखाएंगे। यह भी पढ़ें : गौरव: उत्तराखंड के मेधावियों लिए छप्पर फाड़ रही सिविल सेवा परीक्षा, अब तक रिकॉर्डएक दर्जन के परीक्षा उत्तीर्ण करने की जानकारी
देहरादून में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। सप्ताह में बुधवार को छोड़कर छह दिन चलने वाली यह ट्रेन बीच के पांच स्टेशनों पर रुकेगी। देहरादून से जाने वाली ट्रेन का नंबर 22458 और दिल्ली से देहरादून आने वाली ट्रेन का नंबर 22457 है। मंगलवार को ट्रेन का ट्रायल भी हुआ था। देहरादून में ट्रेन के पहुंचने पर लोगों ने रेलवे स्टेशन में सेल्फी ली थी। यह भी पढ़ें : शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए
ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग शुरू
29 मई से ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। आठ कोच की इस ट्रेन में सात कोच वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी के हैं। इसमें प्रति कोच 76 सीटें हैं। एक एग्जिक्यूटिव श्रेणी का कोच है, जिसमें 52 सीटें हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर दी गई है जो 180 डिग्री तक मुड़ सकती है। यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की को चुकानी पड़ी मोबाइल के अधिक इस्तेमाल पर मां की डांट पर घर से भागने की बड़ी कीमत, धंधेबाज के चंगुल में फंसी, तीन ने किया दुष्कर्म
वंदे भारत से दून पहुंचे रेल मंत्री का स्वागत
मंत्री अश्वनी वैष्णव दून पहुंच गए हैं, यहां उनका रेल अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। रेल मंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक से बुधवार शाम पांच बजकर 28 मिनट पर देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, यहां से वाया कार सीएम सीएम आवास के लिए रवाना हुए। रेल मंत्री गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे। यह भी पढ़ें : आंधी-तूफान से राजभवन में पेड़ गिरने से बिजली बाधित, घरों की छतें भी उड़ीं
इस मौके पर उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधरी, पूर्वी उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सीवी रमन, डीआरम मुरादाबाद अजय नंदन, रेखा यादव, सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार, एसडीएम नरेश दुर्गापाल, स्टेशन अधीक्षक शाशक शर्मा, वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल, चंदन सिंह तोमर, संजय अमन आदि मौजूद रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।