आज कुमाऊँ विवि, सरस्वती विहार व ताकुला में हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं
‘भारत को जानो’ विषय पर आयोजित हुई लिखित परीक्षा (Various competitions in Kumaon University-Takula)
नवीन समाचार, हरिद्वार, 9 अगस्त 2024 (Various competitions in Kumaon University-Takula)। भारत विकास परिषद (उत्तराखंड) द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय के निकटवर्ती महर्षि विद्या मंदिर ताकुला नैनीताल में ‘भारत को जानो’ विषय पर एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता कुमाऊं डीसीएस खेतवाल के नेतृत्व में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित कनिष्ठ वर्ग की इस परीक्षा में कक्षा 6-8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पांडे ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित जानकारी और शुभकामनाएँ दीं। साथ ही भारत विकास परिषद के माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दोरान परीक्षा प्रभारी हरीश बिष्ट भी उपस्थित रहे। बताया गया किपरीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित हुईं कई प्रतियोगिताएं (Various competitions in Kumaon University-Takula)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के गृह विज्ञान विभाग में विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें राखी, वॉल हैंगिंग व बुकमार्क बनाने तथा मेहंदी लगाने व पोस्टर प्रतियोगिताएं प्रमुख रहीं।
कार्यक्रम की निर्णायक समिति में प्रो. ज्योति जोशी, डॉ.हरिप्रिया पाठक एवं डॉ. छवि आर्य शामिल रहे। इस दौरान गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. लता पांडे ने प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने तथा कौशल को विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया। बताया गया कि विजेता प्रतिभागियों को आगे पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रांत स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं में मेजबान नैनीताल रहा चैंपियन, हरिद्वार दूसरे व काशीपुर तीसरे स्थान पर रहा (Various competitions in Kumaon University-Takula)
–अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के विद्यालयों की बैडमिंटन, वॉलीबॉल, तथा शतरंज प्रतियोगिताएं
नैनीताल। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नैनीताल में चल रहे अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के विद्यालयों की बैडमिंटन, वॉलीबॉल, तथा शतरंज खेलों की प्रांत स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं का तीसरे दिन समापन हो गया।
प्रतियोगिताओं में मेजबान पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय को बैडमिंटन के बालक वर्ग के अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 में स्वर्ण, वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग के अंडर-17 में रजत और अंडर-19 में कांस्य तथा शतरंज के बालक वर्ग के अंडर-19 में रजत तथा अंडर-14 और अंडर-17 में कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए ओवरऑल चौंपियनशिप प्रदान की गई।
इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर हरिद्वार को बैडमिंटन के बालिका वर्ग के अंडर-19 में स्वर्ण, शतरंज के बालक वर्ग के अंडर-19 में स्वर्ण और बालिका वर्ग के अंडर-19 में रजत के लिए उपविजेता तथा तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर को वॉलीबॉल के बालक वर्ग के अंडर-14 में स्वर्ण, शतरंज के बालक वर्ग के अंडर-14 में स्वर्ण, और बैडमिंटन के बालक वर्ग के अंडर-14 में कांस्य पदक के लिए तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिये सम्मानित किया गया।
अन्य पुरस्कार विजेताओं में सरस्वती विद्या मंदिर शांतिपुरी, वीएसचीएमआईसी बागेश्वर, विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत, सरस्वती विद्या मंदिर धरमपुर देहरादून, तारावती बालिका सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर, हरगोविंद सुयाल एसवीएम हल्द्वानी, और आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की ने भी विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते।
शुक्रवार को प्रांतीय खेल-कूद संयोजक रवींद्र रावत की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विजेता खिलाड़ियों और विद्यालयों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ.सूर्यप्रकाश ने भी संबोधित किया, जबकि संचालन उमेश शर्मा ने किया। (Various competitions in Kumaon University-Takula)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Various competitions in Kumaon University-Takula, Nainital, Competitions, Kumaon University, Maharshi Vidya Mandir Takula, Saraswati Vihar Durgapur,)