‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 3, 2024

(Vivad) अंतिम संस्कार के दौरान भिड़े दो पक्ष, वजह श्मशान घाट तक बस गये लोग….

0

Vivad

Vivad

नवीन समाचार, काशीपुर, 23 जनवरी 2024 (Vivad)। उत्तराखंड के काशीपुर में बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान शवदाह को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत करवाया। दरअसल हुआ यह है कि यहां परंपरागत श्मशान के पास तक लोगों ने अपने आशियाने बना लिये हैं, और अब यह लोग श्मशान घाट को यहां से हटाना चाहते हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जसपुरखुर्द के पशुपति विहार स्थित श्मशानघाट में शवदाह को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष आबादी क्षेत्र से श्मशान को शिफ्ट करने पर अड़ा है तो दूसरा पक्ष वहां परंपरागत ढंग से अंतिम संस्कार कराने की बात कह रहा है। विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने उत्तेजित लोगों को समझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया। उन्होंने समाधान निकालने तक वहां यथास्थिति बनाए रखने की बात कही।

बताया गया है कि जसपुरखुर्द के पशुपति विहार में तीन बीघा से अधिक भूमि राजस्व अभिलेखों में बतौर श्मशान दर्ज है। लोग यहां वर्ष 1962 से शवों का अंतिम संस्कार करते रहे हैं। अब यहां आसपास आबादी हो जाने पर लोग वहां से श्मशानघाट हटाने की मांग करने लगे हैं। इसको लेकर 11 अक्तूबर 2023 को भी विवाद हो चुका है।

कालोनीवासियों ने श्मशानघाट हटाने के लिए एसडीएम को भी प्रार्थना पत्र दिया है। एसडीएम दोनों पक्षों से वार्ता कर समाधान निकलने का प्रयास कर रहे हैं। इधर सोमवार को नीझड़ा के लोग एक व्यक्ति का शव लेकर श्मशानघाट पहुंचे। सूचना पर दूसरे पक्ष के लोग भी वहां आ गए। शवदाह को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। उनका कहना था कि शवदाह के लिए गंगेबाबा रोड के श्मशानघाट जाना चाहिए। नए बसे लोगों के दिवंगत परिजनों का अंतिम संस्कार भी वहीं होता है।

विवाद की सूचना पर तहसीलदार पंकज चंदोला, आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार चंदोला ने दोनों पक्षों को सुनकर श्मशान घाट की भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि विवाद का समाधान न होने तक श्मशानघाट में अंतिम संस्कार जारी रहेगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। 

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : नैनीताल Vivad : व्यापारियों का रुपयों के लेन-देन का विवाद थाने पहुंचा

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 सितंबर 2023 (Vivad)। शहर के तल्लीताल क्षेत्र में रुपयों के लेन-देन को लेकर व्यापारियों के दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर व्यापारी थाने पहुंच गए। यहां काफी देर तक चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर उधार दिए गए रुपये वापस न करने का तो दूसरे पक्ष ने दिए गए रुपयों से अधिक की मांग करने का आरोप लगाया। इस मामले में थाना तल्लीताल में करीब दो घंटे तक हंगामा चलने के बाद पुलिस ने मामले को शांत किया। एसओ रोहताश सिंह सागर ने बताया कि मामले में आपसी समझौते से दोनों पक्षों में रजामंदी हो गई है।

इस दौरान तल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव अमनदीप सिंह, उपसचिव जयंत, विनोद मनराल, राजेंद्र मनराल, भुवन लाल साह, हेमंत रुवाली, राकेश बिष्ट, अजय वर्मा, कविता मनराल, आरती बिष्ट, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, ममता साह, दिनेश कर्नाटक, भूपेंद्र बिष्ट व कनक साह आदि लोग थाने में मौजूद रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नगर पालिका एवं अभद्रता करने वाले रंगकर्मियो के बीच हुआ प्रशासनिक स्तर पर विवाद निपटाने का प्रयास

-रंगकर्मी कार्यक्रम के लिए नगर पालिका से नियमानुसार अनुमति लेंगे
-रंगकर्मी इदरीश मलिक ने मांगी माफी, लेकिन माफी अभी स्वीकार नहीं हुई
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अक्तूबर 2022। गुरुवार को नैनीताल नगर पालिका में रंगकर्मियों के एक वर्ग द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के साथ की गई कथित अभद्रता पर प्रशासन की ओर से विवाद निपटाने का प्रयास किया गया।

जनपद के अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट में हुई बैठक में ईओ वर्मा से पूछा गया कि उन्होंने केवल ओपन एयर थियेटर के पोस्टर ही क्यों फाड़े, जबकि पूरे शहर में अन्य पोस्टर लगे हुए हैं। यह भी कहा कि फिल्म थियेटर की तरह ओपर एयर थियेटर के बाहर भी कौन से नाटक होंगे, इसके पोस्टर लगाना गलत नहीं है।

इस पर श्री वर्मा का कहना था कि रंगकर्मियों के द्वारा यहां आयोजन के लिए नगर पालिका से पूर्व की तरह अनुमति नहीं ली गई थी, और सुंदर तरीके से नवनिर्मित ओपर एयर थियेटर को पोस्टरों से बुरी तरह से ढक कर उसका विरूपण कर दिया था। इसलिए उन्होंने कार्रवाई की।

इस दौरान, रंगकर्मी इदरीश मलिक ने भी माना कि पूर्व में वह नगर पालिका से अनुमति लेकर ही ओपन एयर थियेटर में कार्यक्रम कराते रहे हैं। इस बार वह डीएम से मिले थे। डीएम ने उन्हें इसके लिए स्वीकृति दी। उनके पत्र पर डीएम ने नगर पालिका को विद्युत की व्यवस्था करने को भी कहा, जबकि पूर्व में विद्युत व्यवस्था रंगकर्मी कराते थे। इस बार नगर पालिका ने विद्युत व्यवस्था कराई। इस पर उन्होंने मान लिया था कि शायद नगर पालिका से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी कहा कि वह ओपन एयर थियेटर के बाहर लगे श्रद्धेय वरिष्ठ रंगकर्मियों के चित्रों युक्त पोस्टर फाड़े जाने से आक्रोशित हो अपना आपा खो बैठे। इसका उन्हें खेद है। इस पर उन्होंने एक से अधिक बार माफी भी मांगी। इसके बाद उनसे कहा गया कि वह नगर पालिका से अनुमति ले लें। उसके बाद वह आयोजन कर सकते हैं। नगर कोतवाल को आयोजन के दौरान सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

बाद में पूछे जाने पर नगर पालिका के ईओ वर्मा ने कहा कि रंगकर्मी नियमानुसार अनुमति लेने आएंगे तो उन्हें अनुमति दी जाएगी। रंगकर्मियों की ओर से माफी मांगी गई, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पालिका अध्यक्ष के समक्ष माफी मांगें। इस बारे में अभी कोई समझौता नहीं हुआ है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : नैनीताल नगर पालिका के ईओ से हाथापाई, अभद्रता, मोबाइल छीना, कोट उतारने का भी प्रयास

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अक्तूबर 2022। नैनीताल नगर पालिका में गुरुवार को जबर्दस्त विवाद हो गया। आरोप है कि यहां नगर के रंगकर्मियों के एक वर्ग ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा पर बीएम शाह ओपन एयर थियेटर में होने जा रही नाटकों की प्रस्तुति के पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए हाथापाई, धक्कामुक्की व अभद्रता की।

उनका मोबाइल छीन लिया, कोट उतारने का प्रयास भी किया। आरोप है कि इस प्रकार एक उच्चाधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा भी पहुंचाई गई। मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली पुलिस में शिकायती पत्र दिया गया है। देखें विडियो :

अधिशासी अधिकारी से इस तरह की अभद्रता होने पर कार्य बहिष्कार पर चल रहे नगर पालिका कर्मी अधिशासी अधिकारी के पक्ष में आए और उन्हें सुरक्षित किया। इस बीच नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी व मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। अधिशासी अधिकारी वर्मा का कहना था कि लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नियमानुसार ही पोस्टर हटाए गए। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि पालिका की फाइलें भी फेंकी गईं।

हुआ यह कि नगर पालिका की ओर से बीएम शाह ओपन एयर थियेटर के बाहर से कुछ बैनर-पोस्टर हटवाए गए। इसकी जानकारी मिलने पर नगर के रंगकर्मी इदरीश मलिक, पवन कुमार एवं अन्य रंगकर्मियों के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के कक्ष में मिलने पहुंचे। श्री वर्मा द्वारा बिना अनुमति के आयोजन कराने एवं लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नियमानुसार ही पोस्टर हटाने की बात कही तो रंगकर्मी बिफर पड़े।

उनका कहना था कि उन्होंने बिना किसी से मदद लिए 25 हजार रुपए खर्च कर यह बैनर लगाए थे, जिसका ईओ ने नुकसान कर दिया। लिहाजा ईओ उनके 25 हजार रुपए वापस करें। अनुमति के प्रश्न पर रंगकर्मियों का कहना था कि ईओ का ओपन एयर थियेटर के निर्माण में कोई योगदान नहीं है। जिनका योगदान है, उन उच्चाधिकारियों से उन्होंने अनुमति ली है। इसलिए वह पालिका से किसी अनुमति की जरूरत नहीं समझते।

25 हजार रुपए की भरपाई की बात करते हुए ही एक रंगकर्मी ने ईओ वर्मा का मोबाइल छीन लिया, जबकि अन्य रंगकर्मी ईओ से ‘तू-तड़ाक’ जैसी काफी अभद्रता करते हुए उनका कोट उतारने के लिए अन्य को कहते सुने गए। देवभूमि सफाई मजदूर संघ के महासचिव सोनू सहदेव व मंगू लाल अन्य कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मियों ने आक्रोशित रंगकर्मियों को ईओ से से दूर हटाया। इसके बाद दोनों पक्ष मल्लीताल कोतवाली पहुंचे और एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी।

नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने कहा कि पालिका की ओर से दी गई तहरीर में वीडियो साक्ष्य उपलब्ध हैं, इस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अलबत्ता रंगकर्मियों ने पालिका ईओ पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है, मामले में जांच की जाएगी, और जांच में पाए जाने वाले साक्ष्यों के आधार पर यथोचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : व्यापारियों व सौंदर्यीकरण कार्य में लगे मजदूरों में विवाद थाने पहुंचा

Vivad तल्लीताल बाजार में व्यापारियों व मजदूरों के बीच मारपीटडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 मई 2022। नगर के तल्लीताल बाजार में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान एक व्यवसायी एवं मजदूर के बीच विवाद थाने तक पहुंच गया। व्यापारियों ने जहां इस मामले में राजस्थान के एक मजदूर पर एक व्यवसायी के साथ मारपीट का आरोप लगाया, वहीं मजदूर ने व्यवसायियों पर आये दिन गाली-गलौज करने की बात कही।

बताया गया है कि मामला एक व्यवसायी व एक मजदूर के बीच नोंक-झोंक से शुरू हुआ। बाद में व्यवसायी व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह व महासचिव अमनदीप सिंह ‘सन्नी’ के नेतृत्व में एकजुट हो गए और पुलिस को ज्ञापन सोंपकर आरोपित मजदूर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने कहा कि छोटा मामला था। जो आपसी सहमति से निपट गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : पुलिस कोतवाली पहुंचा सास-बहु का झगड़ा

Vivad सास-बहू को पुलिस वाला से झगड़ा करना पड़ा बहुत महंगा! Saas Bahu Ka Jhagda!  Rajasthani New Comedy Video - YouTube
प्रतीकात्मक चित्र

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 मई 2022। नगर में सास-बहु का झगड़ा शुक्रवार को कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने आपस में झगड़ रही सास-बहु दोनों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमलता पत्नी कमलेश कुमार निवासी स्टाफ हाउस 7 नंबर मल्लीताल नैनीताल का अपनी सास मुन्नी पत्नी महेश चंद्र के साथ विवाद हो गया था।

सास मुन्नी देवी का कहना था कि उनका दवाइयों का बैग बहु हेमलता ने अपने पास रख लिया है। वह उसे वापस नहीं कर रही है। शिकायत मिलने पर कोतवाली से महिला हेड कांस्टेबल मीना रिखाड़ी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। यहां बहु हेमलता ने सास मुन्नी देवी का दवाइयों का बैग वापस कर दिया।

सास मुन्नी देवी ने बताया कि उनका एक पुत्र कमलेश तथा तीन पुत्रियां हैं। कमलेश का अपनी पत्नी हेमलता के साथ विवाद चल रहा है, और हेमलता अपने पति कमलेश से अलग यहां पर रह रही है, जबकि सास मुन्नी देवी अपने पुत्रियों के साथ हल्द्वानी में रहती है। हेमलता को पति कमलेश द्वारा भरण-पोषण का हर माह खर्चा भी दिया जा रहा है।

सास मुन्नी देवी के पांच किराएदार भी सात नंबर में रहते हैं। किरायेदारों से मिलने वाले किराये को लेकर आए दिन दोनों पक्षों में आये दिन झगड़ा होते रहता है। इस पर दोनों के बीच शांति भंग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/116 के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पति-पत्नी भिड़े, एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने पर अड़े, हो गई दोनों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अप्रैल 2022। नगर में एक दंपति द्वारा एक-दूसरे पर लगाए गए हैं। इस पर पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह मानने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने दोनो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर दिया है। आगे पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से जसपुर निवासी मीनाक्षी चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी नैनीताल के पर्दाधारा निवासी मो. आसिफ ने उससे शादी की। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। कई बार मारपीट भी होने पर उसने घर भी छोड़ा। लेकिन पति उसे समझा बुझा कर फिर से घर ले आया। लेकिन परेशान करने तथा मारपीट करने का सिलसिला जारी है। लिहाजा अब परेशान होकर उसने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देकर पति व ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी ओर उसके पति मो. आसिफ ने पुलिस को तहरीर देकर उल्टे पत्नी पर लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान किये जाने का आरोप लगाया है। कहा है कि इस कारण ही उसका कारोबार भी खत्म हो गया है। पूर्व में उसकी पत्नी ने नोएडा में तीन मंजिला भवन से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की।

इस पर महिला के परिजनों की ओर से भी उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। लिहाजा उसने भी पुलिस से मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले में दोनों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रास्ते के विवाद में मारपीट, दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 दिसंबर 2021। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गेठिया में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद मारपीट, गाली-गलौज के बाद थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। इस पर पुलिस ने दोनों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गेठिया में विवाद के बाद राजेंद्र चौहान एवं नेहा चौहान की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। दोनों तहरीरों के आधार पर पुलिस ने गेठिया निवासी अतुल चौहान, नेहा चौहान और जानकी चौहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506, 341 व 452 और राजेंद्र चौहान के विरूद्ध धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी की बैठक में महिला ने पार्टी नेता पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर किया हंगामा, महिला सहित पत्रकारों से धक्कामुक्की

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 14 नवंबर 2021। रविवार को नैनीताल क्लब में कांग्रेस पार्टी की बैठक के दौरान एक महिला ने पार्टी के एक नेता, यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष पवन जाटव पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस पर महिला को बैठक से जबरन बाहर ले जाया गया। यही नहीं इस घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी धक्कामुक्की की गई।

हुआ यह कि बैठक के दौरान अचानक दो युवतियां ठीक संजीव आर्य के सामने आकर पहुंचीं। इनमें से शाजिया नाम की एक महिला कहने लगी कि आरोपित नेता पूर्व विधायक सरिता आर्य व पूर्व सीएम हरीश आर्य, पूर्व नगर अध्यक्ष मारुति नंदन साह का नाम लेकर परेशान करता रहता है। उन्होंने कहा कि आरोपित नेता की वजह से उसका भाई आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। वह आरोपित नेता का आपराधिक इतिहास निकालने की मांग भी करने लगी।

हंगामा बढ़ने पर लोग, महिला पर किसी के द्वारा भेजे जाने का आरोप लगाते हुए बाहर जाने को कहने लगे और उसे जबरन बैठक से बाहर ले गए। इस दौरान घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की, इसका पत्रकारों ने विरोध किया।

यह भी पढ़ें : होटल में लड़की के आने पर झगड़ा, चार युवकों पर पुलिस कार्रवाई

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 28 सितंबर 2021। नगर के एक होटल में पिछले एक माह से ठहरे युवक के कक्ष में एक युवती के आने को लेकर विवाद हो गया। मामले में पुलिस को चार युवकों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर बिड़ला रोड स्थित कूर्मांचल होटल में करीब एक माह से बैजनाथ बागेश्वर निवासी शैलेष नयाल पुत्र केदार सिंह नयाल ठहरा हुआ है। इधर कुछ दिनों से एक युवती उसके कक्ष में आ रही थी। होटल मालिक की शिकायत पर होटल कर्मी पंकज राणा पुत्र हयाल सिंह राणा के पूछने पर शैलेष ने बताया कि वह दिल्ली में कस्टमर सर्विस का काम करता है, और इन दिनों यहां होटल में रुक कर ‘वर्क फ्रॉम होम’ के तहत कार्य करता है। यह लड़की उससे प्रशिक्षण लेने आती है। इस पर दोनों में विवाद हो गया और दो अन्य युवक भी इस मामले में होटल में आ गए।

इस मामले में तल्लीताल थाना पुलिस ने शैलेश नयाल व पंकज राणा के खिलाफ शांति भंग की आशंका में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत तथा इस विवाद के बीच होटल में घुस आए अक्षय चौधरी पुत्र दीपक निवासी धोबीधाट तल्लीताल व सौरभ ठाकुर पुत्र रणधीर ठाकुर निवासी ट्रॉली लाइन मल्लीताल के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत 500-500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : व्यवसायी की कोरोना काल में हुई मौत के बाद पुलिस में पहुंचा पत्नी, सास, ननद में सपत्ति का विवाद

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 15 सितंबर 2021। नगर के चर्चित दिवंगत मीट व्यवसायी जाकिर हसन की संपत्ति के लिए विवाद घर व कारोबार की दहलीज से पुलिस तक पहुंच गया है। स्वर्गीय हसन की पत्नी आरमीन ने पुलिस कोतवाली में तहरीर सोंपकर अपनी सास व ननद पर पति की संपत्ति पर कब्जा करने और उसके साथ मारपीट करने तथा उनके कुछ सहयोगी पुरुषों पर उससे गलत तरीके छेड़छाड़ करने जैसे आरोप लगाए हैं, और पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि श्री हसन का इंतकाल गत दिनों कोरोना काल में 28 अप्रैल 2021 को हुआ। आरमीन ने पुलिस को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पति की मल्लीताल मीट मार्केट में स्थित दुकान नंबर 4 व 8 के प्रथम तल के दस्तावेज उसकी सास आसिफ जहां के नाम पर हैं। लेकिन उसकी ननद रोशन जहां एक शिक्षिका होने के बावजूद शडयंत्र के तहत, गुंडागर्दी के दम पर उसकी संपत्ति को हड़पना चाहती है।

इधर बुधवार की शाम पांच बजे आरमीन अपनी दुकान पर गई तो आरोपों के अनुसार उसकी सास आसिफ जहां ने पुरुष सहयोगियों-अबूतला और असल अली से उसे पीटने को कहा। इन दोनों ने गाली गलौज करते हुए बदनीयती से उसका हाथ पकड़ लिया और उससे छेड़खानी करने लगे, तथा उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। उसे बमुश्किल उसकी बहन फामिया ने बनाया।

यह भी आरोप लगाया है कि उसकी ननद व सास निकाह के बाद से लगातार उसे प्रताणित करते आ रहे हैं। यह भी कहा है कि मंगलवार 14 सितंबर की रात्रि 9 बजे से भी उसके भांजों ने उसके साथ मारपीट की। इस प्रकार रिश्ते के कइ्र लोग उसे पति की मौत के बाद घर से निकालना चाहते हैं। उसके हिस्से की बिजली-पानी भी काट दी गई है, जिसे पुलिस के हस्तक्षेप से जोड़ा गया। इधर कोतवाली पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नैनीताल में फिल्म की शूटिंग में मेहनताने का विवाद कोतवाली तक पहुंचा

Vivad Song Recording | Anjana Ishq Hindi Movie (2016) - Singer Mohd Aziz & Raja  Hasan Muhurat - YouTube
प्रतीकात्मक चित्र (साभार गूगल)

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 10 सितंबर 2021। नगर में चल रही फिल्म ‘अंजाना इश्क’ की शूटिंग विवादों में आ गयी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म के एक कलाकार ने फिल्म के निर्माता पर उनका मेहनताना न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने फिल्म के निर्माता को कोतवाली बुला लिया। हालांकि इसके बाद कलाकार व निर्माता में समझौता हो गया।

इस पूरे मामले को फिल्म के प्रचार का माध्यम यानी पब्लिसिटी स्टंट भी माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि नगर में काफी दिनों से फिल्म की शूटिंग होने के बावजूद इसे मीडिया में कवरेज नहीं मिल रही है। हो सकता है कि इस तरह फिल्म को चर्चा में लाने का प्रयास किया जा रहा हो, अथवा वाकई में कलाकारों को उनके मेहनताने के भुगतान की दिक्कत हो। फिल्म उद्योग में फिल्मी कलाकारों के साथ मेहनताने को लेकर यह दिक्कत आम भी रहती है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : अभी-अभी: गोली चलने से एक युवक घायल

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 01 दिसम्बर 2020। गौलापार क्षेत्र के चोरगलिया में जिला पंचायत द्वारा वाहनों की पर्ची काटे जाने के दौरान विवाद में गोली चलने की खबर है। गनीमत रही कि गोली एक युवक के हाथ में कलाई से थोड़ा ऊपर लगी, शरीर के किसी अन्य हिस्से में नहीं। अन्यथा युवक की जान भी जा सकती थी।

इस घटना के बाद कुछ अन्य राउंड गोली चलने की बात भी अपुष्ट चर्चा है। घटना के बाद चोरगलिया पुलिस थाना प्रभारी संजय जोशी की अगुवाई में मौके पर पहुंच गई है और आक्रोशित लोगों को शांत करने तथा पूरी वारदात की जांच करने में जुट गई है। मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसा जिला पंचायत द्वारा पर्चियां काटे जाने में अनियमितता को लेकर काफी दिनों से तनातनी-विवाद की स्थिति चल रही थी। इसी की परिणति आज गोली चलने के रूप में हुई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गोली किसने चलाई और गोली चलने से घायल हुआ युवक किस पक्ष से है। हम इस समाचार पर आगे अपडेट देते रहेंगे। अपडेट के लिए इस समाचार के लिंक को लगातार रिफ्रेश करते रहें आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : नैनीताल: पति ने शराब पीकर की मारपीट तो पत्नी पहुंच गई थाने

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 सितंबर 2020। पति शराब के नशे में पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। शनिवार को पत्नी से सहन न हुआ तो शिकायत लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंच गयी और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने फिलहाल पति को समझाकर व लिखित माफीनामे देने पर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के स्टाफ हाउस निवासी एक महिला का पति शुक्रवार देर रात शराब के नशे में घर पहुंचा। महिला ने ऐतराज किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए पत्नी की पिटाई भी कर दी। इस पर उसकी पत्नी पति पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गई। उसकी शिकायत पर पुलिस पति को कोतवाली ले आई। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाए कि वह अक्सर शराब के नशे में उससे मारपीट करता है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : पहले ‘नां’ के बावजूद खेली गई देवीधूरा की प्रसिद्ध बग्वाल में हुआ बबाल

नवीन समाचार, देवीधूरा, 3 अगस्त 2020। कोरोना की महामारी के कारण स्थगित हुई देवीधूरा की प्रसिद्ध बग्वाल में आज बबाल हो गया। पहले तो पहले बग्वाल न होना तय होने के बावजूद बग्वाल यानी पत्थर युद्ध पिछले कई वर्षों की तरह फलों से खेला गया। वहीं आखिर में विधायक व नायब तहसीलदार आपस में भिड़ गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत के देवीधुरा स्थित माता बाराही धाम मंदिर में पहले बग्वाल न खेले जाने की घोषणा के बावजूद सोमवार सुबह प्रसिद्ध दुर्वाचौड़ के मैदान में लमगड़िया व वालिक खामों तथा गहरवाल व चम्याल खामों के बीच 11 बजकर 25 मिनट से 11 बजकर 29 मिनट यानी चार मिनट तक नाशपाती, कच्चे नीबू, माल्टा आदि फलों को एक-दूसरे पर बरसाकर बग्वाल खेली गई। इस दौरान दो लोग मामूली रूप से चोटिल भी हुए।

इस बीच मंदिर के पुरोहित धर्मानंद पुजारी द्वारा बग्वाल खत्म होने की घोषणा करने से पहले ही पाटी के नायब तहसीलदार के कथित तौर पर पीठाचार्च की गद्दी तक जूते पहंुचने पर बबाल हो गया। आक्रोशित लोगों में शामिल होते हुए भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी नायब तहसीलदार पर जूते पहनकर पीठाचार्य जी की गद्दी पर पहुँचने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें : एक ही दिन में दो दिन का पार्किंग शुल्क लिये जाने पर सैलानियों व पार्किंग संचालकों में मारपीट

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 नवंबर 2019। नगर के मल्लीताल कोतवाली के सामने स्थित अशोक टॉकीज की पार्किंग में एक ही दिन में दो दिन का पार्किंग शुल्क लिये जाने पर सैलानियों व पार्किंग संचालकों में मारपीट हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में {ाूमने आये हरियाणा के युवकों ने अपनी कार संख्या एचआर12एजे-2673 शनिवार अपराह्न पार्किंग में खड़ी की थी और रविवार को इसे वापस लेने आये तो पार्किंग संचालकों ने चेक आउट का समय बीत जाने की बात कह उनसे दो दिन का किराया मांगा।

इस पर पाकिंग संचालकों व पर्यटकों में विवाद हो गया और एक पर्यटक का होंठ भी फट गया। उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाना पड़ा। बाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंचे लेकिन वहां दोनों के बीच समझौता हो गया। लिहाजा किसी पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page