नगर में दिखे दो गुलदार, गांव में एक गुलदार से भिड़ गयी 46 साल की महिला, आखिर अपनी जान बचाकर भागा गुलदार…
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 18 मई 2024 (Woman Clashed with Leopard-Ran away to Save Life)। उत्तराखंड के पिथौरागढ जनपद के बेरीनाग क्षेत्र में एक महिला के हमला करने पर गुलदार से भिड़ने की घटना सामने आयी है। दोनों की इस भिड़ंत में आखिर गुलदार को महिला की हिम्मत के आगे भागने को मजबूर होना पड़ा। घायल महिला को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
गुलदार ने महिला पर घास काटते पीछे से किया हमला (Woman Clashed with Leopard-Ran away to Save Life)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरीनाग विकासखंड की दूरस्थ ग्राम पंचायत सेलीपाख के डोल गांव में गुलदार के आतंक छाया हुआ है। यहां आज गुलदार ने सुबह करीब 11 बजे जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई गांव की 46 साल की कमला देवी नाम की एक महिला पर पीछे से हमला कर दिया। लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और वह अपनी जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई।
करीब आंधे घंटे तक चली इस भिड़ंत के दौरान कमला देवी के हल्ला मचाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार कमला देवी को छोड़कर अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। गुलदार के हमले से घायल हुई कमला देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भी भर्ती कराया गया है।
महिला के हाथ, पैर, सिर और पीठ में गुलदार के नाखून और दांत के निशान (Woman Clashed with Leopard-Ran away to Save Life)
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि महिला के हाथ, पैर, सिर और पीठ में गुलदार के नाखून और दांत के निशान लगे हैं। उसका उपचार किया जा रहा है। वैसे महिला खतरे से बाहर है। क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश सिंह ने वन विभाग से महिला को मुआवजा देने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। (Woman Clashed with Leopard-Ran away to Save Life)
ग्रामीणों से की गई है अपील (Woman Clashed with Leopard-Ran away to Save Life)
उधर वन क्षेत्राधिकारी बेरीनाग ने बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है। इलाके में वनकर्मियों की गश्त भी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वह खेतों में अकेले न जाएं और बच्चों को भी शाम के समय अकेला नहीं छोड़े। उल्लेखनीय है कि बेरीनाग नगर के जवाहर चौक बाईपास मार्ग पर एक दिन पहले शुक्रवार को दो गुलदार एक साथ सड़क पर घूमते हुए दिखे थे, और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए थे। (Woman Clashed with Leopard-Ran away to Save Life)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Woman Clashed with Leopard-Ran away to Save Life)