‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 17, 2024

सुनियोजित ढंग से की गई युवा व्यवसायी मनीष नेगी की हत्या! चाचा ने लगाए सनसनीखेज आरोप…

Arop Allegation Navin Samachar

-मृतक के चाचा ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंप लगाया आरोप-सोची समझी साजिश के तहत घटना को दिया गया अंजाम (Young businessman Manish Negi Planned Murdered)
-गंभीर रूप से घायल कर दिया गया दुर्घटना का रूप, मामले की निष्पक्ष जांच कर उठाई कार्रवाई की मांग, राजस्व पुलिस ने दर्ज किया अभियोग, जांच शुरू

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 सितंबर 2024। खैरना-रानीखेत राज्य मार्ग पर पातली बाजार के 23 वर्षीय युवा व्यवसायी मनीष नेगी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के चाचा आंनद नेगी ने राजस्व उप निरीक्षक महरखोला को तहरीर सौंपकर इस हादसे को सुनियोजित हत्या करार दिया है। उनका आरोप है कि यह घटना दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या थी, जिसे एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया।

घटना का विवरण (Young businessman Manish Negi Planned Murdered

(Young businessman Manish Negi Planned Murderedविदित हो कि पातली बाजार निवासी मनीष नेगी बीते 3 सितंबर को खैरना-रानीखेत राज्य मार्ग पर भुजान के समीप एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया, जहां 10 सितंबर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

चाचा का आरोप

मनीष के चाचा आंनद सिंह नेगी ने राजस्व उप निरीक्षक को सौंपी तहरीर में बताया कि मनीष के साथ हुई यह घटना सुनियोजित प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां सड़क सीधी है, और मनीष को किसी अनजान व्यक्ति ने फोन कर रोटियां लेकर बुलाया था। घटनास्थल से कुछ दूरी पर कई होटल और रेस्टोरेंट्स होने के बावजूद उसे वहां क्यों बुलाया गया, यह संदेहास्पद है।

आनंद सिंह ने अपनी तहरीर में कुछ अन्य संदेहास्पद बिंदु भी उठाए, जिनमें रात के समय रोटियां लेकर निकलने का कारण, दुर्घटना स्थल की स्थिति, स्कूटी का मामूली क्षतिग्रस्त होना, और मनीष के बार-बार “मुझे छोड़ दो” कहने जैसे पहलू शामिल हैं। कहा है कि दुर्घटना में स्कूटी पर मामूली नुकसान हुआ, जबकि मनीष को गंभीर चोटें आईं। यह भी आरोप लगाया कि मनीष ने इलाज के दौरान कई बार कहा, “मुझे छोड़ दो,” जिससे यह प्रतीत होता है कि उस पर जानबूझकर हमला किया गया था। 

कहा कि स्कूटी का दुर्घटना में केवल मीटर और वाईजार ही टूटा है, स्कूटी को अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ है। कहा कि दुर्घटनास्थल पर मोबाइल पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गया है। मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड निकाली जाए और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

राजस्व पुलिस की कार्रवाई

राजस्व उप निरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार, तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच करने का आश्वासन दिया है। (Young businessman Manish Negi Planned Murdered

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Young businessman Manish Negi Planned Murdered, Nainital News, Ranikhet News, Bhujan News, No Accident but Planned Murder, Allegations, Sensational allegations, Young businessman Manish Negi’s Suspected Death, was murdered in a planned manner, Planned Murder, Accident, Uncle made sensational allegations,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page