‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

गैस सिलेंडर से लगी आग से पति, पत्नी सहित 3 लोग बुरी तरह से जले, हायर सेंटर भेजे गये

Aag Agnikand Navin Samachar

नवीन समाचार, रामनगर, 4 सितंबर 2024 (3 People including Husband-Wife got badly Burnt)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर में में बुधवार सुबह एक गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने के कारण रसोई में मौजूद पति-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गये। इन सभी को उपचार के लिए तुरंत परिजनों द्वारा रामनगर के सरकारी चिकित्सालय लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर संदर्भित कर दिया है।

(3 People including Husband-Wife got badly Burnt) गैस सिलेंडर ठीक करने के दौरान लगी आग, दंपत्ति समेत तीन झुलसे - उत्तरा न्यूजग्राम छोई पड़ाव निवासी राजू आर्य ने बताया कि उसकी भाभी पूजा आर्या बुधवार सुबह रसोई में काम कर रही थी, इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज होने पर उन्होंने अपने पति विनोद आर्या को बुलाया। दोनों ने मिलकर गैस सिलेंडर से हो रहे लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाये।

ऐसे हुई दुर्घटना (3 People including Husband-Wife got badly Burnt)

इस पर विनोद आर्या ने गांव में रहने वाले इंडियन गैस एजेंसी में कार्यरत जीवन बोरा को बुलाया। जीवन ने गैस सिलेंडर लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस की तीली जलाकर सिलेंडर को चेक किया, तभी सिलेंडर से तेज आग की लपटें निकल गईं, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से जल गये।

रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष ने बताया कि तीनों की हालत गंभीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर संदर्भित कर दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। (3 People including Husband-Wife got badly Burnt)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (3 People including Husband-Wife got badly Burnt, Ramnagar News, Fire, Agnikand, Chhoi, Husband-Wife badly Burnt, due to fire caused by gas cylinder, Fire in Gas Cylinder, sent to higher centre,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page