‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

नाबालिग किशोरी को भगाने के प्रयासों से लोग हुए आक्रोशित, आक्रोश देख दूसरे समुदाय के 42 व्यापारी गायब ! (Uttarkashi-42 Vyapari gayab)

0

42 Vyapari gayab, People got angry due to the attempts to drive away the minor girl, 42 businessmen of other community disappeared after seeing the anger, naabaalig kishoree ko bhagaane ke prayaason se log hue aakroshit, aakrosh dekh doosare samudaay ke 42 vyaapaaree gaayab

नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 30 मई 2023। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक नाबालिग छात्रा को दूसरे संप्रदाय के युवकों द्वारा भगाने के प्रयास का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में क्षेत्रीय लोगों एवं व्यवसायियों ने प्रदर्शन कर बाजार बंद करने की चेतावनी दी थी। लेकिन इससे पहले ही दूसरे समुदाय के 42 व्यापारियों के रातों रात दुकानें बंद कर गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। यह भी पढ़ें : पर्यटन नगरी में बड़ा हादसा, स्कूटी सहित खाई में गिरी युवती, मौत 

उल्लेखनीय है कि गत दिवस उत्तरकाशी जनपद के पुरोला में पिछले दिनों एक नाबालिग छात्रा को भगाने का प्रयास कर रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद उन्हें पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के व्यवसायी की बालाजी से लौटते हुए यूपी में दुर्घटना में मौत, पत्नी-बच्चे भी थे साथ में

लेकिन इसके बावजूद घटना के बाद से स्थानीय व्यापारी और ग्रामीण गुस्से में थे। उन्होंने एक युवक को घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए पुरोला बाजार से आरोपित युवकों के समुदाय के व्यापारियों को बाहर करने व उनकी दुकानें खाली कराने की मांग को लेकर बाजार बंद कर प्रदर्शन का ऐलान किया था। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : मौलवी ने महिलाओं के लिए जारी किया फरमान, मोबाइल के इस्तेमाल, शादी-विवाह के कार्यक्रम में जाने और वहां लड़कों के स्वागत करने पर रोक लगाने को कहा… 

लेकिन इससे पहले ही बीती देर रात दूसरे समुदाय के 42 व्यापारी अपनी दुकानों में ताला लगा कर गायब हो गए। पुरोला छोड़ने वाले ये व्यापारी मुख्य बाजार, कुमोला-रोड व मंदिर मार्ग में रेहड़ी फेरी, आईसक्रीम, साइकिल रिपेयरिंग, रजाई गद्दों में रूई भरने और सब्जी बेचने आदि का व्यवसाय करते थे। इसके बाद पुरोला बाजार में दूसरे समुदाय के कुछ ही परिवार रह गए हैं। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में 26 साल की शिक्षिका की संदिग्ध मौत, मौत से पहले दी जानकारी 

इससे पहले आक्रोशित लोगों ढोल-नगाड़ों के साथ मोरी बैंड पर एकत्रित होकर किसी तरह की कानून व्यवस्था की स्थिति के खराब होने से बचाने के लिए तैनात भारी पुलिस बल के बीच कोर्ट रोड होते हुए मोरी रोड, कुमोला रोड, मंदिर मार्ग होते हुए मुख्य बाजार तक जुलूस निकाला और नारेबाजी की, और इसके बाद एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। यह भी पढ़ें : स्कूल गई नाबालिग हुई गायब, दिल्ली में युवक के साथ मिली.. 

सीओ सुरेद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जन आक्रोश को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिसबलों को सुरक्षा के बीच लिए लगाया गया। इस दौरान निकला जुलूस शांतिपूर्ण जुलूस प्रदर्शन रहा। यह भी बताया कि नाबालिग किशोरी के प्रकरण में विवेचना जारी है। (42 Vyapari gayab) (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page