नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 जनवरी 2024 (Bachche) । घर में बच्चे होने पर विशेष सतर्कता की आवश्यकता होती है। खासकर बिजली के उपकरणों के उपयोग एवं गर्म वस्तुओं एवं कहीं से गिरने की संभावना के मामलों में। लेकिन इन तीनों मामलों में एक साथ लापरवाही बरतने की कीमत एक मां को अपने बच्चे की जान गंवाकर चुकानी पड़ी।
एक 3 वर्षीय मासूम बच्चा मां की लापरवाही से बिजली की रॉड लगी खौलते पानी की बाल्टी में गिर गया, इससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से चंपावत जनपद के पाटी निवासी एवं दिल्ली स्थित एक बेकरी में काम करने वाले लाल सिंह पाटनी की पत्नी नीतू अपने बच्चों बबली (11 वर्ष), लक्की (10 वर्ष) और तनुज (3 वर्ष) के साथ चोरगलियां थाना क्षेत्र के लाखनमंडी में किराये के मकान में रहती है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को नीतू ने बर्तन धोने के लिए पानी को गर्म करने के लिए बाल्टी में इमर्शन रॉड लगाई थी। इसके बाद वह दूसरे कामों में व्यस्त हो गई। इसी बीच खेलते-खेलते तीन वर्षीय तनुज बाल्टी में गिर गया। खौलते पानी में गिरते ही वह तेज आवाज में रोने लगा। आवाज सुनकर दौड़ी नीतू के पहुंचने तक बच्चा बिजली के करंट और गर्म पानी से काफी झुलस चुका था।
आनन-फानन में नीतू ने बच्चे को बाल्टी से निकाला। और परिचितों की मदद से उसे निजी वाहन से बेस अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन लगभग पूरी तरह झुलस चुके तनुज की हालत खराब थी। बेस से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) रेफर कर दिया गया लेकिन एसटीएच पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
लाल सिंह ने बताया कि घटना के वक्त वह दिल्ली में थे और परिजनों की सूचना पर बुधवार सुबह हल्द्वानी पहुंचे। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहरा मचा हुआ है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 12 साल के बच्चे (Bachche) को सहन नहीं हुई मां की डांट, कीटनाशक पी दादाजी के पास लेट गया, फिर…
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 22 दिसंबर 2023। उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 साल के एक मासूम (Bachche) ने मां की डांट से आहत होकर जहर खाकर कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया।
इसके बाद डरकर बच्चा अपने दादा जी के पास जा कर लेट गया। तबीयत बिगड़ी तो परिवार को उसके जहर खाने की बात पता चली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे (Bachche) का नाम तनुज बताया जा रहा है। वह टिहरी जिले के लंबगांव स्थित ग्राम धनगड़ा के रहने वाले संजय भट्ट का इकलौता बेटा था। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तनुज को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया था। इससे बच्चा इतना नाराज हो गया कि उसने खेती के लिए घर में रखा कीटनाशक खा लिया। इसके बाद डर लगा तो चुपचाप आकर अपने दादाजी के पास लेट गया।
पुलिस ने बताया कि तबियत बिगड़ने पर परिवार परेशान हो गया। उन्होंने तनुज से पूछा तो तो उसने बताया कि उसने कीटनाशक खा लिया गया है। यह सुनते ही परिवार वालों के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन में वह उसे लेकर लंबगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Bachche) : पायलट बनने घर से ‘उड़ी’ 13 व 14 साल की दो बच्चियां…
नवीन समाचार, पिथौरागढ, 16 फरवरी 2023 (Bachche) । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के सीमांत धारचूला में 13 व 14 साल की दो नाबालिग बच्चियां पायलट बनना चाहती हैं। परिजनों ने उन्हें इस पर डांट दिया। इससे नाराज होकर वह घर छोड़कर 90 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंच गईं। बहरहाल, दोनों बच्चियों को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। यह भी पढ़ें : सुबह का रोचक एवं बड़ा समाचार: नैनीताल की मॉल रोड पर खड़े हर व्यक्ति के कदमों के नीचे हैं एक लाख रुपए, जानें आपके कदमों के नीचे हैं कितने रुपए ?
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को धारचूला की 13 और 14 वर्ष की दो लड़किया एकाएक लापता हो गई। परिजनों की तहरीर के बाद प्रभारी निरीक्षक केएस रावत ने दोनों की खोजबीन शुरू की। उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना की सूचना जिले भर के थानों को दी। जिला मुख्यालय में भी दोनों की खोजबीन के लिए अभियान चलाया गया। लेकिन 24 घंटे तक दोनों का कहीं कुछ सुराग नहीं लगा। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में 17-20 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस पर तीन दिन तक मामला दबाने का आरोप….
अगले दिन सोमवार को जिला मुख्यालय के केएमओयू स्टेशन में कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, नारायण राम व होमगार्ड ललित प्रसाद को दोनों लड़कियां बैठी मिली। बाद में पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर लड़कियों को उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। यह भी पढ़ें : 7 साल की बच्ची को खेत में ले गया युवक, लेकिन…
धारचूला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि लड़कियों ने बड़े होकर पायलट बनने की बात कही थी। अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर तब उन्होंने उन्हें डांट दिया था। उन्होंने सभी परिजनों से बच्चों का हतोत्साहित करन की बजाए उनका हौसला बढ़ाने की अपील की है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 11 वर्ष की बच्ची के घर से भागने पर पुलिस के हाथ पांव फूले, वजह चिंताजनक…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 4 जनवरी 2023। यूनिट टेस्ट खराब होने पर घर में डांट पड़ने की आशंका पर 11 साल की नाबालिग लड़की घर से बिना बताए चली गई। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची को ऋषिकेश से बरामद कर लिया। पुलिस ने करीब आठ घंटे में 95 सीसीटीवी खंगाले जाने के बाद बच्ची को बरामद कर लिया है। यह भी पढ़ें : पेंशनरों की अनिवार्य कटौती पर हाईकोर्ट से आया बड़ा निर्णय, कहा-अनिवार्य कटौती नहीं कर सकते, वर्ष में एक बार मौका दें….
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर के आकाशदीप कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी 11 साल की नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण एसएसपी अजय सिंह ने पूरे जनपद की पुलिस को अलर्ट करते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया।
(Bachche) पुलिस ने करीब 95 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस टीम को लीड मिली कि बच्ची रोडवेज बस अड्डे से ऋषिकेश जाने वाली बस में बैठी थी। यह भी पढ़ें : निजी चिकित्सालय में फिल्म गब्बर जैसी शर्मनाक हरकत, 7 माह के मृत बच्चे को गंभीर बताते हुए थमा दिया सवा दो लाख का बिल…
पुलिस ने बस की लोकेशन को ट्रेस किया। करीब आठ घंटे के अंदर ही पुलिस ने नाबालिग को सकुशल ऋषिकेश से बरामद कर लिया बरामदगी के बाद बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची ने परिजनों को बताया कि यूनिट टेस्ट सही नहीं हुए थे। स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) होनी थी। यह भी पढ़ें : नैनीताल में साहूकार की करतूत: 7 हजार देकर 27 हजार रुपए वसूले, गर्भवती महिला से की मारपीट…
उसे डर था कि उसके नंबर कम आएंगे और घर में डांट पड़ेगी। इस कारण वह बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई। एसएसपी ने कहा कि हर बच्ची की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। परिजन भी यह ध्यान दें कि कहीं बच्चे (Bachche) पर अनावश्यक दबाव तो नहीं बना रहे है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 11 साल के बच्चे के अपहरण की सूचना से मचा रहा हड़कंप, पर खुलासा हुआ तो ऐसा कि कोई सोच भी नहीं सकता था…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 9 दिसम्बर 2022। शनिवार को हरिद्वार में तीन बैंकट हाल के मालिक ज्वालापुर पीठ बाजार निवासी अनुराग झा के पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 11 वर्षीय बेटे देव झा ने यह कहकर हड़कंप मचा दिया कि तीन अज्ञात बाइक सवारों ने ट्यूशन जाते समय उसका अपहरण कर लिया था। कुछ दूर जाकर वह उनके चंगुल से भाग निकला। लेकिन पुलिस की जांच में यह मामला झूठा निकला। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के दामाद बनने जा रहे हैं ‘मामाजी’, फिल्मी कलाकारों का लगा जमावड़ा…
शाम को घटित बताये गए इस सनसनीखेज मामले में बच्चे (Bachche) ने बताया कि चार युवक दो अलग-अलग दुपहिया वाहनों पर थे। दो युवकों ने उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठा लिया। जबकि दूसरे बाइक का एक युवक उसकी साइकिल लेकर चला गया। चौथा युवक दूसरी बाइक से उनके पीछे आने लगा। बताया कि लोधमंडी में उसे युवक लेकर पहुंचे।
(Bachche) जहां एक साधु रास्ते में खड़ा था। उसे देखकर युवकों ने बाइक रोक दी। युवक उससे बात करने लगे और साधु के चरण स्पर्श करने लगे। इसी बीच वह उनके चंगुल से निकल गया और किसी तरह बचकर घर पहुंचा। यह भी पढ़ें : बच्चियों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश…
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने गंभीरता से लेते हुए ज्वालापुर पुलिस को तत्काल सक्रिय किया। पुलिस ने बच्चे और उसके परिजनों को लेकर पीठ बाजार घटनास्थल एवं हर उस रूट पर गए जहां बच्चे के अनुसार 3 स्पलेंडर सवार और एक स्कूटी सवार युवक उसे अपहरण कर ले गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा रूट के आसपास लगे करीब दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला पर कहीं ऐसी कोई वीडियो नहीं मिली।
(Bachche) इसके बाद पुलिस ने बच्चे को पूर्ण विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पढ़ाईं में डांट के कारण घरवालों से परेशान था, इसलिए उसने फिल्मों में देखी घटनाओं से प्रेरित होकर ये कहानी रच डाली। यह भी पढ़ें : करवाचौथ के दिन पति ने पत्नी से गलत तरीके से बनाए संबंध, साथ ही अश्लील फोटो उसके पिता को भेज दिए…
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बच्चा ट्यूशन नहीं जाना चाहता था। इसे लेकर उसकी मां ने उसे दोपहर में डांट दिया था। सिर्फ ट्यूशन जाने से बचने के लिए और घर पर ही रहने के लिए उसने अपने अपहरण की फर्जी कहानी आकर घरवालों को बताई।
(Bachche) परिवार ने ज्वालापुर पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन जांच में कहीं भी अपहरण की पुष्टि नहीं हो पाई। बाद में बच्चे ने भी स्वीकार किया कि उसने सिर्फ ट्यूशन जाने से बचने के लिए उसने यह सब किया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : ढाई साल की बच्ची की गला रेत कर हत्या, शिनाख्त नहीं
नवीन समाचार, हरिद्वार, 23 अगस्त 2022। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के खाला टिहरा के जंगल में ढाई साल की बच्ची का गला रेत कर हत्या किए जाने का सनसनीखेत मामला प्रकाश में आया है। बच्ची का शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, दो नशे की गोलियां, खून से लथपथ एक टी-शर्ट व जूते बरामद हुए हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से कई सबूत एकत्र किए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे एक किसान अपने खेत पर गया था। तभी उसे गन्ने के खेत में ढाई साल की बच्ची का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई और आसपास के लोगों से बच्ची की शिनाख्त कराने के प्रयास किए। लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र कुमार रावत ने बताया कि जिस किसान के खेत में बच्ची का शव मिला है। उसके सामने सोमवार को संदिग्धों को देखा गया था। माना जा रहा है, कि उन्होंने ही बच्ची की हत्या की होगी। पुलिस उसका स्केच बनवा रही है। मामले में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला से विवाद के बाद आरोपित के द्वारा मासूम बेटी की हत्या कर देने की बात निकलकर सामने आ रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : 6 वर्षीय बच्ची के साथ मां की मौजूदगी में चलती कार में गैंगरेप की बड़ी घटना
नवीन समाचार, रुड़की, 25 जून 2022। हरिद्वार जिले के रुड़की ब्लॉक में एक महिला को अपनी 6 वर्षीय मासूम बच्ची सहित देर रात कार से लिफ्ट लेना भारी पड़ गया। आरोप है कि चलती कार में कार चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला की 6 वर्षीय मासूम बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मां बेटी को रास्ते में फेंक कर फरार हो गए। बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है।
प्राप्त जानकारी व आरोपों के अनुसार कलियर स्थित रैन बसेरे में रहने वाली और भीख मांगकर अपना गुजारा करने वाली महिला शुक्रवार 24 जून की देर रात्रि अपनी 6 वर्ष की बेटी के साथ कलियर से रुड़की आ रही थी। महिला के अनुसार रास्ते में उसने एक कार से लिफ्ट मांगी तो कार चालक ने दोनों मां-बेटी को गाड़ी में बिठा लिया।
महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार इसके बाद कार चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर तेज रफ्तार चलती कार में ही महिला की 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और दोनों मां व बेटी को गंगनहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह महिला ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपितों की रात-भर तलाश की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।
एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। महिला ने कार चालक का नाम सोनू बताया है और वह कलियर का ही रहने वाला है। उसकी लगातार तलाश की जा रही है। अज्ञात आरोपितों के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द से जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 12 वर्ष की बच्ची दो शादियों के बाद दो माह से गर्भवती, दूसरा पति तीन गुनी उम्र का, दोनों करते रहे प्रताणित
नवीन समाचार, धारचूला, 20 जून 2022। धारचूला के एक दूरस्थ गांव में 21वीं सदी में एक 12 साल की नाबालिग को खुद से तीन गुनी उम्र के सहित दो युवकों से शादी किए जाने का आदिम दौर का जैसा मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा नाबालिग के दो माह की गर्भवती होने के बाद हुआ है। पुलिस ने नाबालिग से शादी करने वाले उसके दूसरे 36 वर्ष की उम्र के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारचूला तहसील निवासी नाबालिग की मां और सौतेला पिता ने बीते वर्ष जून 2021 माह में धारचूला तहसील क्षेत्र के ही रहने वाले युवक से शादी करा दी थी। लेकिन इस दौरान नाबालिग को कई शारीरिक व मानसिक यातनाएं झेलनी पड़ीं। इस पर वह अपने पति को छोड़कर वापस अपने मायके आ गई।
इसके बाद दिसंबर 2021 में यानी 6 माह बाद ही उसकी मां ने दोबारा उसकी शादी बेरीनाग तहसील निवासी 36 वर्षीय युवक दीपक कुमार से करा दी। लेकिन एक बार फिर नाबालिग को दीपक के अत्याचारों को सामना करना पड़ गया। आरोप है कि वह रोजाना उससे मारपीट करता है। इधर किशोरी अपने इसी पति से दो माह से गर्भवती भी हो गई है।
इस बात की शिकायत बाल विकास विभाग को मिली तो विभाग ने इसकी तहरीर तुरंत पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376, पॉक्सो अधिनियम और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर सूचना बेरीनाग तहसील को दी है, साथ ही महिला हेल्प लाइन की प्रभारी एसआइ रेनू और पुलिस टीम ने रविवार को बेरीनाग के रीठा ठिठौली गांव जाकर दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।
इस शादी को सात माह बीत चुके हैं लेकिन पुलिस या अन्य जिम्मेदार विभाग इससे अनभिज्ञ रहे। बहरहाल अब पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को सजा मिल सके। बताया गया है कि नाबालिग के परिवार में मां, सौतेला पिता और आठ भाई-बहन हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : जान पर आफत बना जाम, एंबुलेंस के जाम में फंसने से महिला ने बीच बाजार में दिया बच्चे को जन्म
नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 14 जून 2022। उत्तराखंड में बढ़ती सैलानियों व वाहनों की संख्या और इनके कारण लग रहा जाम लोगों की जान पर बन आया है। जाम के कारण जनपद के पुरोला में प्रसव पीड़ा से कराह रही एक प्रसूता को बीच बाजार सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के आराकोट निवासी मीनाक्षी पत्नी अपने गांव में स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण एक माह पहले अपने मायके पुरोला आ गई थी। लेकिन शायद उसे इस बात का अहसास नहीं था कि उसे अपने मायके में भी प्रसव के लिए उपयुक्त सुविधा नहीं मिल पाएगी। सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उसके परिजन उसे 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला के लिए लेकर चले।
लेकिन एंबुलेंस कुमोला रोड और मुख्य बाजार में आधा घंटा जाम में फंस गई। जबकि मीनाक्षी को दर्द असह्य होता जा रहा था। इस पर परिजन उसे पैदल ही कुछ ही दूर स्थित अस्पताल के लिए चल पड़े। लेकिन अस्पताल से करीब आधा किमी पहले पुरोला बाजार में मीनाक्षी का प्रसव का समय आ गया।
(Bachche) ऐसे में आसपास की महिलाओं ने चादर की ओट बनाकर बाजार में ही उसका प्रसव कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस जगह-जगह जाम होने के कारण समय पर नहीं पहुंच सकी। महिला और उसका नवजात बेटा स्वस्थ हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी देखें एक अन्य महिला के रास्ते में प्रसव का वीडियो:
यह भी पढ़ें : रिश्ते के भाई ने किया मासूम बच्ची का अपहरण
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 11 जून 2022। शहर के खेड़ा मोहल्ले में एक मासूम बच्ची का आइसक्रीम खिलाने के बहाने अपहरण कर लिया गया। मासूम अपहरणकर्ता को भाई कहकर संबोधित करती थी। पुलिस ने इस मामले में अपहरणकर्ता तथा तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित क्षेत्र का डॉन बताया जा रहा है।
मासूम की मां परवीन ने बताया कि उसकी बच्ची शफी उर्फ सफिया की किसी जमाने में खेड़ा क्षेत्र में साफिया की तूती बोलती थी। उसे डॉन कहा जाता था। लेकिन वह पीड़ित परिवार का दूर का रिश्तेदार था। उसने ही बच्ची का आइसक्रीम खिलाने के नाम पर अपहरण कर लिया और उसे हल्द्वानी ले आया। शक होने पर बच्ची के परिजनों ने पुलिस का सूचना दी तो वह पकडा गया।
(Bachche) बरामद होने के बाद भी बच्ची को शायद अहसास नहीं था कि उसका अपहरण हो गया था। क्योंकि रिश्ते के भाई ने ही उसके विश्वास को छला था। खुशी इस बात की भी थी कि वह अपनों की गोद में थी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 10 वर्ष की मासूस से घर में घुसकर दुष्कर्म
नवीन समाचार, रुड़की, 26 मई 2022। रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र निवासी कक्षा चार में पढ़ने वाली एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले फैक्ट्री कर्मचारी द्वारा दुष्कर्म करने का दूषित मानसिकता का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता अपनी मौसी के घर रहती है। वहीं पड़ोस में मूल रूप से झांसी, उत्तर प्रदेश का निवासी एक फैक्ट्री में काम करने वाला भागवत अपनी मां के साथ करीब पांच साल से किराये पर रह रहा है। इधर मंगलवार दोपहर को किशोरी की मौसी किसी काम से घर से बाहर गई थी। इसका फायदा उठाकर भागवत उनके घर में घुस गया और उसने बच्ची को दबोच कर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया और फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता की मौसी आई तो उसने मामला जानकर घटना की तहरीर पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने भागवत पर मुकदमा दर्ज कर लिया ओर देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। आरोपित फैक्ट्रीकर्मी की मां मंगलवार को अपने गांव चली गई थी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग नवीन समाचार एक्सक्लूसिव-नैनीताल: तालाब में मिला नवजात का सड़ा-गला शव
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मई 2022। गुरुवार को ज्योलीकोट चौकी पुलिस ने हल्द्वानी रोड पर आमपड़ाव के पास एक नवजात का सड़ा-गला शव बरामद किया है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया हैै। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चा किसका था और उसे कौन यहां मारकर अथवा जीते-जी छोड़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर आमपड़ाव के पास सड़क से करीब 100 मीटर नीचे झरने के पास तालाब में शव दिखाई देने पर किसी ने पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना दी। सूचना डीसीआर के माध्यम से ज्योलीकोट चौकी पुलिस को मिली।
ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस सूचना पर ज्योलीकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब के पास पत्थर पर बेहद बुरी, सड़ी-गली अवस्था में बहुत छोटे आकार के नवजात बच्चे का शव बरामद किया। नवजात के शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अपनी नवजात बच्ची को जंगल में जन्म देकर वहीं छोड़ आई महिला, गिरफ्तार…
नवीन समाचार, बेरीनाग, 16 मई 2022। पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपनी नवजात बच्ची को जंगल में फेंककर मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने भी आरोप स्वीकार कर लिया है। इसके बाद पुलिस महिला के खिलाफ बच्ची की हत्या से संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को उसे जेल भेजने की तैयारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को जनपद के बेरीनाग विकासखंड के ग्राम दौलीगाड़ पोस्ट नरगोली ब्लॉक बेरीनाग के जंगल में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में फेंके जाने की सूचना मिली। इस पर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जंगल में नवजात शिशु की तलाशी के लिए अभियान चलाया। इस बीच जानकारी मिली कि ग्राम दौलीगाड़ निवासी एक महिला का नाम सामने आया। महिला के पहले से तीन बच्चे (Bachche) हैं, जबकि उसका पति रमेश उपाध्याय चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है।
महिला ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने गत 6 मई को गांव के पास जंगल में एक बच्ची को जन्म दिया, और उसे एक शॉल में लपेट कर जंगल में ही छोड़ आई। जिस पर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, पुलिस कर्मी, उक्त महिला व इस पर महिला की निशानदेही पर इस शनिवार यानी 14 मई को जंगल गई पुलिस को नवजात बच्ची तो नहीं, लेकिन उसे लपेटा गया शॉल छिपाए गए स्थल से करीब 20 से 25 मीटर दूर एक चीड़ के पेड़ की जड़ पर फंसा हुआ मिला। महिला ने भी उसकी शिनाख्त की। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी की 4 साल की मासूम बच्ची से स्कूल बस में शर्मनाक हरकत करने वाले चालक-परिचालक को 7-7 साल की जेल
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 29 अप्रैल 2022। नैनीताल जनपद के विशेष न्यायाधीश-पाक्सो अधिनियम नंदन सिंह राणा की अदालत ने एक चार वर्षीय मासूम के साथ स्कूल बस में आते-जाते शर्मनाक हरकत करने वाले केवीएम स्कूल के चालक व परिचालक को दोषी करार देते हुए सात-सात साल की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों पर 60-60 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
जनपद के सहायक शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने आरोपितों को सजा के प्रश्न पर अदालत में तर्क दिया कि वर्ष 2018 में हीरानगर स्थित केवीएम स्कूल में पढने वाली चार वर्षीय मासूम के साथ स्कूल वैन के चालक रतन सिंह निवासी पनियाली कठघरिया और परिचालक गरुड़ जैंती जिला अल्मोड़ा निवासी प्रदीप जोशी स्कूल लाने और घर छोड़ते समय लगातार छेड़खानी व अश्लील हरकतें करते रहते थे।
मासूम के शरीर में दर्द होने पर 17 सितंबर 2018 को उसकी मां व मौसी उसे लेकर नैनीताल रोड स्थित नर्सिंग होम में पहुंचे। जहां महिला चिकित्सक द्वारा की गई जांच में संदेह होने पर स्कूल वैन के चालक-परिचालक के खिलाफ 20 सितंबर 2018 को तिकोनिया निवासी चिकित्सक डा. अनिल कुमार गुप्ता की शिकायत पर काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ, और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।
न्यायालय में उनके खिलाफ 14 गवाहों का परीक्षण करवाया गया। इसके बाद दोष सिद्ध होने पर विशेष न्यायाधीश पाक्सो नंदन सिंह राणा ने चालक रतन सिंह व परिचालक प्रदीप जोशी को सजा सुनाई। मुकदमे की विवेचना महिला सेल की प्रभारी लता बिष्ट ने की थी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह अस्पताल के शौचालय में मिला 5 माह का भ्रूण
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 25 अप्रैल 2022। जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के शौचालय में सोमवार सुबह-सुबह मानव भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। करीब 5 माह का भ्रूण करीब दो दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने भ्रूण के मिलने की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जब चिकित्सालय का एक पर्यावरण मित्र जनरल ओपीडी के सार्वजनिक शौचालय की सफाई के लिए गया तो वहां तीव्र दुर्गंध आ रही थी। इस पर उसे शौचालय के टॉयलेट सीट में उसे एक मानव भ्रूण दिखाई दिया। जिसकी तत्काल सूचना उसने जिला अस्पताल के प्रशासन को दी। प्रशासन ने मौके पर पुलिस को भी बुलाया। भ्रूण को टॉयलेट सीट से निकालकर मोर्चरी में रख दिया गया है। बताया गया है कि कल रविवार होने की वजह से शौचालय शनिवार अपराह्न दो बजे से बंद था।
पुलिस जांच कर रही है कि किसने चिकित्सालय के सार्वजनिक शौचालय में भ्रूण डाला। यह भी साफ नहीं है कि भ्रूण अस्पताल में भर्ती किसी ने डाला या नहीं, क्योंकि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए वार्ड में अलग शौचालय है, तथा जनरल वार्ड के शौचालय का प्रयोग आम लोग भी करते हैं।
अस्पताल की पीएसएम डॉ कुसुमलता ने कहा कि पता लगाया जाएगा कि अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में कौन-कौन महिलाएं जांच कराने आई और कोई गर्भवती महिला अस्पताल में भर्ती तो नही थी। तभी पूरे मामले का पता चल पाएगा। अलबत्ता घटना के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : निंदनीय: दो वर्षीय बच्चे पर खेलते हुए तेजाब से हमला…
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 24 अप्रैल 2022। प्रदेश की राजधानी देहरादून जनपद में ऋषिकेश के पास एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तिलक रोड क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे दो वर्षीय बच्चे पर बीती शाम अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब डाल दिया। जब बच्चे की चीख पुकार सुनी तो उसकी मां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक रोड भजन आश्रम-तीन क्षेत्र में रहने वाला दो वर्षीय रूद्र कटारिया शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे घर के बाहर खेल रहा था। उस की मां हिमांशी कटारिया भी उसके साथ थी। जबकि पिता महेश कटारिया किसी काम से हरिद्वार गए हुए थे। तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने बच्चे के निचले हिस्से में तेजाब डाल दिया। तेजाब बच्चे के नेकर के पास गिरा, इससे बच्चा बिलख उठा।
उसकी चीख-पुकर सुन मा व अन्य परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तेजाब डालने वाला भाग चुका था। बच्चे को तुरंत एसपीएस राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार कराया गया। ऋषिकेश कोतवाली को वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : दुःखद ब्रेकिंग: किच्छा में दरिंदगी की हद, साढ़े 3 वर्ष की बच्ची की दरिंदगी के बाद हत्या…
नवीन समाचार, किच्छा, 15 अप्रैल 2022। ऊधमसिंह नगर जनपद के किच्छा में दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाला मामला सामने आया है। हालांकि आरोपों की पुष्टि तो जांच के बाद ही होगी लेकिन आरोपों के अनुसार मासूम बच्ची के साथ उसके ही मौसरे भाई ने पहले दुष्कर्म किया। उसके बाद मामला खुल न जाए इसलिए हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया। पुलिस ने देर रात मासूम का शव बरामद कर लिया। बच्ची का पोस्टमार्टम पैनल के माध्यम से करवाया जाएगा। दृश्य ऐसा भयावह था कि लोग घटनास्थल पर बच्ची के शव को देख भी पा रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र के कलकत्ता फार्म चौकी अंतर्गत ग्राम बब्बरपुर की रहने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची बच्ची गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे घर घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गई थी। जब काफी देर तक बच्ची नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। तभी परिजनों को पता चला कि इसी दौरान उसका मौसेरा भाई उसे अपनी बाइक पर बैठा कर ले गया था। इस पर उसके घर जाकर पता किया। पर उन्होंने जब कुछ नहीं बताया तो अनहोनी की आशंका से ग्रसित हो परिजन कलकत्ता फार्म चौकी पहुंचे और पुलिस को बच्ची के गायब होने की सूचना दी।
इस पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी। पुलिस ने देर रात मासूम का शव बरामद कर लिया। बताया गया है कि 24 वर्षीय आरोपित मौसेरे भाई को रात्रि में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अपनी मां को पूरी जानकारी देकर गया था। लेकिन उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। इसलिए उसकी मां को भी थाने में बैठाया गया है। मामले में एक और सह आरोपित भी शामिल बताया जा रहा है।
इधर कानून व्यवस्था बिगड़ने के खतरे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस के आला अधिकारी किच्छा कोतवाली पहुंच गए हैं। साथ ही आसपास के थानों ओर कोतवालियों की पुलिस भी किच्छा कोतवाली बुला ली गई है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : मेडिकल कालेज के सामने कूड़े के ढेर में मिला बेजान मानव भ्रूण
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 अप्रैल 2022। मंगलवार सुबह शहर के रामपुर रोड स्थित मेडिकल कालेज के सामने कूड़े के ढेर में बेजान मानव भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था। पुलिस ने करीब चार माह के मृत भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि भ्रूण को मंगलवार सुबह तड़के फेंका गया होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मेडिकल कालेज के सामने कूड़े के ढ़ेर में नगर निगम का कर्मचारी कूड़ा डालने के लिए गया था। तभी उसे कूड़े के ढ़ेर में एक मृत भ्रूण दिखा। कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मेडिकल पुलिस चौकी प्रभारी अनिल आर्या मौके पर पहुंचे और भ्रूण को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि भ्रूण करीब चार माह का है। जो पूरी तरह से विकसित नहीं है। सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की तलाश की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: 9 वर्षीय बच्ची को पतंग दिलाने के बहाने साथ ले जाकर किया गया था दुष्कर्म और फिर हत्या, मिली फांसी की सजा
नवीन समाचार, हरिद्वार, 26 मार्च 2022। हरिद्वार में 20 दिसंबर 2020 को नौ वर्षीय बच्ची के अपहरण के बाद दुष्कर्म और हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शनिवार को विशेष पॉक्सो न्यायाधीश अंजली नौलियाल ने मुख्य अभियुक्त को फांसी तथा 1.30 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। साथ ही सह अभियुक्त राजीव कुमार को साक्ष्य मिटाने का दोषी मानते हुए पांच साल कारावास और एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है। जबकि तीसरे आरोपित गंभीर उर्फ गौरव को दोषमुक्त करार दिया है।
जिला शासकीय अधिवक्ता आदेश चौहान ने बताया कि 20 दिसंबर 2020 को नगर कोतवाली हरिद्वार निवासी नौ वर्षीय बच्ची मुख्य अभियुक्त रामतीर्थ से पतंग लेने की बात अपनी मां से कहकर घर से निकली थी। अन्य बच्चों से पूछताछ में पता चला कि रामतीर्थ बच्ची को पतंग दिलाने के बहाने अपनी फैक्ट्री में ले गया था।
बाद में अभियुक्तों की निशानदेही पर लापता बच्ची का शव राजीव कुमार के घर से बरामद हुआ। जांच में पाया गया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था, जिसके बाद डोरी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। भीड़ का फायदा उठाकर सह अभियुक्त राजीव कुमार मौके से फरार हो गया था। उसे बाद में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने मुख्य आरोपी रामतीर्थ पुत्र हिरदे सिंह निवासी न्यू ऋषिकुल, हाल पता ठकुआ खोलीपुर थाना दमौर जिला सुल्तानपुर यूपी, राजीव कुमार पुत्र प्रभुदयाल निवासी न्यू हरिद्वार मधुवन होटल ज्वालापुर, हाल पता समनबहार, थाना दमौर जिला सुल्तानपुर यूपी और उसके भाई गंभीर उर्फ गौरव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। अभियोजन पक्ष ने 21 गवाह, जबकि बचाव पक्ष ने तीन गवाह पेश किए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नवजात की मौत, नर्स पर शिशु को थप्पड़ मारने का सनसनीखेज आरोप, आयोग ने सीएमओ को किया तलब
नवीन समाचार, कांडा-बागेश्वर, 24 मार्च 2022। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में जन्म के बाद नवजात शिशु को थप्पड़ मारे जाने के बाद मौत होने का सनसनीखेज और दुःखद मामला सामने आया है। मामले को राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने भी गंभीरता से लिया है, और सीएमओ को नोटिस भेजकर उन्हें आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांडा के कांडे कन्याल निवासी ललित प्रसाद का आरोप है कि गत 21 फरवरी को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर 108 सेवा भी नहीं मिलने पर स्वयं कांडा चिकित्सालय ले गए। वहां कोई चिकित्सक व अन्य कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं थे। उनके फोन करने पर लगभग आधे घंटे बाद वहां स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे। उन्होंने बेरहमी से प्रसव कराया।
आरोप लगाया कि वहां तैनात नर्स ने नवजात शिशु को थप्पड़ मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर पीड़ित ने 24 फरवरी को अनुसूचित जाति आयोग व कुमाऊं कमिश्नर नैनीताल सहित अन्य अधिकारियों से इसकी शिकायत की। इस पर अनुसूचित जाति आयोग के सचिव विपिन चंद्र रतूड़ी ने सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : महिला ने सर्द रात में पैदल रास्ते में दिया बच्चे को जन्म
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 6 जनवरी 2022। अल्मोड़ा जनपद के भैसियाछाना विकास खंड के ग्राम सभा लिंगुड़ता के अनुसूचित जाति बहुल पतलचौरा गांव निवासी एक महिला को बीती रात्रि ठंड व बारिश के बीच चिकित्सालय ले जाते रास्ते में प्रसव कराना पड़ गया। बताया गया है कि इस मामले में दैवयोग से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। महिला का प्रसव के बाद का वीडियो भी आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ग्रामीण प्रसूता को सर्द मौसम में कंबल और छाते लगाकर बचा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका वाणी नाम की प्रसूता को उसकी सास हेमा वाणी, बड़ी सास लक्ष्मी वाणी व आशा कार्यकर्ता संजू देवी तीव्र प्रसव पीड़ा होने पर निकटतम भैसियाछाना के अस्पताल लिए ले जा रहे थे। पतलचौरा गांव से प्रसूता को ढाई किलोमीटर की चढ़ाई व ढाई किलोमीटर ढलान के पैदल रास्ते से कनारीछीना तक सड़क तक लाया जाना था। प्रियंका के परिवारजनों के द्वारा डोली का इंतजाम करने में हुई देरी एवं मौसम की दुश्वारियों की वजह से प्रियंका ने आधे रास्ते में ही एक शिशु को जन्म दे दिया।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि रीठागाडी दगड़ियो संघर्ष समिति के द्वारा लंबे समय से कनारीछीना-बिनूक-पतलचौरा सड़क मार्ग के लिए लंबे समय से शासन-प्रशासन को गुहार लगाई जा रही थी। इस सड़क मार्ग के लिए गजट जारी होने व सर्वे होने के बाबजूद भूगर्भ विभाग के द्वारा मिट्टी की जांच होने के बावजूद सड़क मार्ग के निर्माण में विलंब हुआ है। इस कारण स्थानीय गांवों में महिलाओं व बुजुर्ग बीमारों को कनारीछीना तक सड़क तक लाने में डोली या खच्चरों का सहारा लेना पड़ता है। (डॉ. नवीन जोशी) अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : माँ की ममता को किया शर्मसार : गर्भनाल भी ठीक से न कटा नवजात खेत में मिला
नवीन समाचार, काशीपुर, 17 नवंबर 2021। शहर में माँ की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां ढकिया गुलाबो क्षेत्र में एक बिना ठीक से गर्भ नाल कटा नवजात खेत में लावारिस हालात में पड़ा मिला। नवजात के मुंह में कपड़ा फंसा हुआ था। नवजात की किलकारी सुन खेत मालिक ने टांडा उज्जैन थाना पुलिस को सूचना देकर उसे आनन-फानन में एलडी भट्ट संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसकी हालत में सुधार हुआ है।