नैनीताल बैंक ने निभाया अपना ‘कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व’, नगर पालिका को नर्सरी विद्यालय के रूपांतरण के लिए दिए 5.5 लाख
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अप्रैल 2023। (Nainital Bank fulfilled its ‘Corporate Social Responsibility’, gave 5.5 lakhs to the municipality for the conversion of nursery school) प्रदेश के अपने इकलौते वाणिज्यिक बैंक-नैनीताल बैंक ने अपने सीएसआर यानी ‘कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व’ के अंतर्गत मंगलवार को नगर पालिका परिषद नैनीताल को पाँच लाख 50 हजार रुपए की धनराशि का चेक भेंट किया। बैंक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह धनराशि नगर पालिका द्वारा मॉल रोड पर संचालित नर्सरी विद्यालय के रूपांतरण हेतु प्रदान किया गया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में एक अवैध धार्मिक स्थल के विवाद के बाद धर्मगुरु को जड़ा गया थप्पड़, मध्य रात्रि के बाद तक चला हंगामा
इस धनराशि का प्रयोग विधालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए डिजिटल कक्षा आदि बनाने के कार्यो में होगा, ताकि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का उचित परिवेश बनाया जा सके। चेक को नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी को सोंपते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने कहा कि बैंक हमेशा उत्तराखंड में अपनी सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करता आया है। इसी क्रम में यह पहल की गई है। यह भी पढ़ें : चलती रेलगाड़ी में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, शौचालय में की आत्महत्या
बैंक का मानना है कि कोई भी संस्था समाज के संरक्षण के बिना सतत विकास नहीं कर सकती है। बैंक अपने व्यापार संचालन में सामाजिक और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के एकीकरण और अपने हितधारकों के साथ बातचीत में भी प्रतिबद्ध है। यह भी कहा कि नैनीताल बैंक अपने उद्देश्यों में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के प्रचार और विकास को जारी रखने और ग्राहकों, शेयरधारकों, कर्मचारियों और समाज के प्रति अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति सदैव तत्पर है। यह भी पढ़ें : ग्राम प्रधान पर अपनी रिश्तेदार युवती से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने व शादीशुदा युवती का ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप
नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने नैनीताल बैंक के समस्त अधिकारियों का यह धनराशि प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल, नैनीताल बैंक के एवीपी संजय गुप्ता व राजेंद्र सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड का एक सैन्य अधिकारी भारत-चीन सीमा पर विशेष मिशन के दौरान शहीद, शोक की लहर…
संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।