‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

दुःखद समाचार: उजड़ गया भाई-बहन का परिवार, 3 बच्चों सहित 5 की मौत

0

Sad news: Brother and sister’s family destroyed, 5 including two children died, duhkhad samaachaar: ujad gaya bhaee-bahan ka parivaar, do bachchon sahit 5 kee maut

Durghatna

नवीन समाचार, खटीमा, 26 मई 2023। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले से में एक बड़ी दुर्घटना का दुःखद समाचार है। यहां बीती देर शाम खटीमा के लोहिया हेड पावर चैनल के करीब एक इनोवा कार शारदा नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में भाई-बहन का पूरा परिवार उजड़ गया। बहन और उसकी बेटी के साथ भाई के दो बच्चों तथा कार चालक सहित 5 लोगों की कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरने से मौत हो गई। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…

मृतकों में लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय द्रोपदी पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र, उनकी बेटी ज्योति, अंजनिया,चकरपुर निवासी भाई मोहन चंद की 7 वर्षीय बेटी दीपिका व 5 वर्षीय पुत्र सोनू तथा नगरा तराई खटीमा कार चालक मोहन सिंह धामीे पुत्र बहादुर सिंह धामी शामिल हैं। मृतक महिला लोहिया हेड पावर हाउस में नौकरी करती थीं। यह भी पढ़ें : नैनीताल: यहां एटीएम से नोटों की जगह निकलने लगे सांप, एक-एक कर निकले 10 सांप

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम द्रोपदी अपने भाई मोहन चंद के घर अंजनिया से शारदा नहर के रास्ते वापस लौट रही थी। मृतका के घर न पहुंचने पर उसके भाई मोहन चंद ने जब फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। इसके बाद मृतका के भाई मोहन चंद ने अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर खोजबीन शुरू की। यह भी पढ़ें : बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक घसीट ले गया खनन सामग्री से भरा डम्पर, 3 की मौत

इस पर उसे लोहिया हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में नदी में गिरी हुई दिखी। मृतका के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके उपरांत पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से कार से सभी पांचों लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतु खटीमा के नागरिक चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है। दुःखद घटना के बाद मृतक के परिजनों व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page