नवीन समाचार, रामनगर, 26 मई 2023। रामनगर में एक युवक के कोसी बैराज में छलांग लगाने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने युवक के शव को बैराज से बाहर निकाल लिया है। मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: करोड़ों के होटल को बैंक ने फर्जीवाड़ा कर मात्र 75 लाख में बेच दिया…
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम रामनगर स्थित कोसी बैराज के 10 नंबर गेट से एक युवक ने छलांग लगा दी। बैराज पर तैनात कर्मचारियों ने घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले स्वयं और फिर गोताखोरों को बुलाकर बैराज में बचाव अभियान चलाकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: यहां एटीएम से नोटों की जगह निकलने लगे सांप, एक-एक कर निकले 10 सांप
शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से मिले पर्स में उसकी शिनाख्त 31 वर्षीय अनिल कुमार निवासी ग्राम धमोला थाना कालाढूंगी के रूप में हुई है। अनिल की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।