भाजपा मंडल अध्यक्ष को नोटिस, मुकदमा दर्ज करने की मिली है चेतावनी

नवीन समाचार, रामनगर, 22 अप्रैल 2024 (BJP Mandal Adhyaksh received notice for Election)। रामनगर के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष को कोटद्वार साइबर सेल ने नोटिस भेजा है। नोटिस के तहत उन्हें 23 अप्रैल को सुबह दस बजे तक नोटिसदाता के कार्यालय में पेश होना होगा।
बताया गया है कि कोटद्वार साइबर सेल ने भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी से उनकी एक पोस्ट को लेकर जवाब तलब किया है। चेतावनी भी दी है कि यदि नियत तिथि तक उन्होंने अपना जवाब नहीं दिया तो उन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह है आरोप (BJP Mandal Adhyaksh received notice for Election)
आरोप है कि मदन जोशी ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें दिखाया था मकान कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के द्वारा अपने मकान में चोरी की गई लकड़िया लगाई गई है।
इस संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने पौड़ी के एसएसपी से शिकायत की थी, जिसमें चुनाव के दौरान उनकी छवि खराब करने के लिए दूसरे का मकान उनका बताया गया। (BJP Mandal Adhyaksh received notice for Election)
दूसरी ओर, भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने बताया कि वह कोटद्वार साइबर सेल के समक्ष सभी साक्ष्य लेकर प्रस्तुत होंगे। (BJP Mandal Adhyaksh received notice for Election)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (BJP Mandal Adhyaksh received notice for Election)