उत्तराखंड के व्यवसायी की बालाजी से लौटते हुए यूपी में दुर्घटना में मौत, पत्नी-बच्चे भी थे साथ में (Businessman died in Accident)
नवीन समाचार, बरेली, 30 मई 2023। बालाजी की यात्रा से लौट रहे उत्तराखंड के एक कारोबारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में कार में सवार चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। यह भी पढ़ें : स्कूल गई नाबालिग हुई गायब, दिल्ली में युवक के साथ मिली..
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर के सितारगंज के भूमियादेवी कॉलोनी निवासी व वहां के कपड़ा व्यवसायी 34 वर्षीय दीपक जैन पुत्र सुरेंद्र जैन कुछ दिन पहले अपनी पत्नी कोमल जैन व दो बच्चों बेटा-बेटी और चचेरा भाई सुनील जैन के साथ राजस्थान के दौसा जिले में स्थित बालाजी धाम की यात्रा पर गए थे। वहां से वह परिवार के साथ लौट रहे थे। यह भी पढ़ें : बड़ा सुखद समाचार: देहरादून के बाद अब कुमाऊं मंडल के दो स्टेशनों काठगोदाम-टनकपुर से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव..
बीती देर रात जब उनकी कार बहेड़ी के निकट मुडिया मुकरमपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार चला रहे दीपक जैन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : किरायेदारों के साथ मकान मालिकों का भी सत्यापन कराइए सरकार, बाहरी मकान मालिक कर रहे पहाड़ पर खेल..! नियमों की भी उड़ाई जा रही धज्जियां…
पति की मौत के बाद पत्नी कोमल जैन और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी कोमल ने बताया कि एक माह से दीपक परिवार के साथ घूमने की बात कह रहे थे कि गर्मियों में जाना है। बहेड़ी पुलिस ने हादसे की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह भी पढ़ें : नैनीताल के 29 मई के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’
उनके चचेरे भाई सुनील जैन ने बताया कि वह लोग रविवार को कार से घर के लिए चले थे। सोमवार सुबह करीब चार बजे उनकी कार बहेड़ी के मुडिया मुकरमपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की उनकी कार से टक्कर हो गई। यह भी पढ़ें : गन्ने के खेत में मिला महिला का अर्ध नग्न अवस्था में शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की संभावना
हादसे में कार चला रहे दीपक जैन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कोमल, बच्चों और सुनील जैन को मामूली चोट आई हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया। दीपक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। लेकिन दीपक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (Businessman died in Accident) (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।