‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

हल्द्वानी की ब्यूटी पार्लर संचालक महिला के झांसे में अल्मोड़ा के व्यवसायी ने गंवाये सवा आठ लाख रुपये

0
Mahila

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 जून, 2024 (Businessman lost rupees by a Beauty Parlor Owner)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर के जाने-माने ब्यूटी पार्लर को चलाने वाली एक महिला एक बार फिर से विवादों में है। एक अल्मोड़ा निवासी कपड़ा व्यापारी ने ब्यूटी पार्लर की महिला संचालक पर कॉस्टमेटिक यानी सौंदर्य प्रसाधन के व्यवसाय में साझेदार बनाने के नाम पर व् सवा 8 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस मामले में व्यवसायी के साथ महिला संचालक ने भी एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

20 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाने का दिया था झांसा (Businessman lost rupees by a Beauty Parlor Owner)

Businessman lost rupees by a Beauty Parlor Owner, Niveshअल्मोड़ा निवासी कपड़ा कारोबारी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके जानने वाले एक व्यक्ति के जरिये उसकी मुलाकात हल्द्वानी में जानी-मानी ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला से हुई। महिला ने व्यवसायी से कहा कि वह सौंदर्य प्रसाधन के उत्पाद बनाने जा रही है। अगर सवा 8 लाख रुपये उसके व्यापार में लगाए तो हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमाई के तौर पर मिलेंगे।

बताया कि इस व्यापार में महिला और उसका भाई 40-40 और व्यापारी 20 प्रतिशत का हिस्सेदार होगा। जब व्यापारी ने कहा की उसे इस नए कारोबार के बारे में कोई अनुभव नहीं है इस पर महिला ने कहा कि आपको केवल पैसा निवेश करना है, आपको हर महीने घर बैठे कमाई होगी।

महिला के झांसी में आकर व्यापारी ने सवा आठ लाख रुपये करीब 10 महीने पहले दिये। पहले महीने महिला ने उसके खाते में 15 सौ रुपये डाले। फिर घाटे की बात कहकर पैसे देने बंद कर दिये। इसके बाद व्यापारी, महिला और उसके भाई से अपना पैसा मांग रहा था, लेकिन महिला ने पैसे नहीं लौटाये। मामला भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी पहुंचा। जहां हल नहीं निकला। रविवार को दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। उधर आरोपित महिला ने भी व्यापारी पर बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाया है।

पुलिस ने दोनों की तहरीरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि ब्यूटी पार्लर संचालक महिला पहले भी विवादों में रह चुकी है। (Businessman lost rupees by a Beauty Parlor Owner)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Businessman lost rupees by a Beauty Parlor Owner, Almora, Haldwani, Almora Businessman, Beauty Parlor, Beauty Parlor Owner Lady, Businessman, Haldwani, Almora businessman,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page