हल्द्वानी की ब्यूटी पार्लर संचालक महिला के झांसे में अल्मोड़ा के व्यवसायी ने गंवाये सवा आठ लाख रुपये
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 जून, 2024 (Businessman lost rupees by a Beauty Parlor Owner)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर के जाने-माने ब्यूटी पार्लर को चलाने वाली एक महिला एक बार फिर से विवादों में है। एक अल्मोड़ा निवासी कपड़ा व्यापारी ने ब्यूटी पार्लर की महिला संचालक पर कॉस्टमेटिक यानी सौंदर्य प्रसाधन के व्यवसाय में साझेदार बनाने के नाम पर व् सवा 8 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस मामले में व्यवसायी के साथ महिला संचालक ने भी एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
20 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाने का दिया था झांसा (Businessman lost rupees by a Beauty Parlor Owner)
अल्मोड़ा निवासी कपड़ा कारोबारी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके जानने वाले एक व्यक्ति के जरिये उसकी मुलाकात हल्द्वानी में जानी-मानी ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला से हुई। महिला ने व्यवसायी से कहा कि वह सौंदर्य प्रसाधन के उत्पाद बनाने जा रही है। अगर सवा 8 लाख रुपये उसके व्यापार में लगाए तो हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमाई के तौर पर मिलेंगे।
बताया कि इस व्यापार में महिला और उसका भाई 40-40 और व्यापारी 20 प्रतिशत का हिस्सेदार होगा। जब व्यापारी ने कहा की उसे इस नए कारोबार के बारे में कोई अनुभव नहीं है इस पर महिला ने कहा कि आपको केवल पैसा निवेश करना है, आपको हर महीने घर बैठे कमाई होगी।
महिला के झांसी में आकर व्यापारी ने सवा आठ लाख रुपये करीब 10 महीने पहले दिये। पहले महीने महिला ने उसके खाते में 15 सौ रुपये डाले। फिर घाटे की बात कहकर पैसे देने बंद कर दिये। इसके बाद व्यापारी, महिला और उसके भाई से अपना पैसा मांग रहा था, लेकिन महिला ने पैसे नहीं लौटाये। मामला भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी पहुंचा। जहां हल नहीं निकला। रविवार को दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। उधर आरोपित महिला ने भी व्यापारी पर बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाया है।
पुलिस ने दोनों की तहरीरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि ब्यूटी पार्लर संचालक महिला पहले भी विवादों में रह चुकी है। (Businessman lost rupees by a Beauty Parlor Owner)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Businessman lost rupees by a Beauty Parlor Owner, Almora, Haldwani, Almora Businessman, Beauty Parlor, Beauty Parlor Owner Lady, Businessman, Haldwani, Almora businessman,)