नैनीताल में चिकन के लालच में पकड़ा गया ‘चिकन का शौकीन’ गुलदार
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 सितंबर 2024 (Chicken-loving Leopard caught Lured by Chicken)। नैनीताल जिला मुख्यालय में एक ‘चिकन का शौकीन’ बताया जा रहा गुलदार चिकन के चक्कर में ही पिंजरे में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले करीब एक पखवाड़े में क्षेत्र की तीन मुर्गियों को चट कर गया था। इसके कारण क्षेत्र में आम लोग किसी जनहानि के प्रति भी आशंकित थे। आखिर इसे पकड़ने के लिये मुर्गी को अंदर रखकर पिंजरा लगाया गया और मुर्गी के चक्कर में पिंजरे में कैद हो गया। इससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
मामला जिला मुख्यालय के राजकीय पॉलीटेक्निक से लगे पिटरिया क्षेत्र का है। नगर के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि करीब 1 पखवाड़े से यह क्षेत्र के आवारा व घरेलू कुत्तों व पालतू मुर्गियों पर हमले कर रहा था। इसके द्वारा तीन मुर्गियों को शिकार बनाने के कारण क्षेत्र में दहशत बनी हुई थी। इस कारण उच्चाधिकारियों से इसे पकड़ने की अनुमति ली गयी। बुधवार को अनुमति मिली और गुरुवार को पिंजरा अंदर मुर्गी रखकर लगाया गया। इसके कुछ देर बाद रात्रि में ही यह पिंजरे में फंस गया। इसके बाद इसे रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।
जंगल में नहीं मिल रहा भोजन (Chicken-loving Leopard caught Lured by Chicken)
गुलदार के नगर में आवारा कुत्तों को निवाला बनाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि अब यह मुर्गियों को शिकार बना रहा है। इससे साफ लगता है कि वन्य जीवों को जंगल में अपना भोजन नहीं मिल पा रहा है, इस कारण वह मानव बस्तियों का रुख कर रहे हैं, और कुछ न मिलने पर मुर्गियों जैसे छोटे जीवों को ही निशाना बना रहे हैं। वन विभाग को इस दिशा में भी सोचने की आवश्यकता है। (Chicken-loving Leopard caught Lured by Chicken)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Chicken-loving Leopard caught Lured by Chicken, Nainital News, Man-Wild Conflict ,A Chicken-loving, Chicken, Leopard, Guldar, Naintal, Chicken-loving Leopard, Pitariya,)