‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 17, 2024

नैनीताल में चिकन के लालच में पकड़ा गया ‘चिकन का शौकीन’ गुलदार

Guldar Leopard Tenduva

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 सितंबर 2024 (Chicken-loving Leopard caught Lured by Chicken)। नैनीताल जिला मुख्यालय में एक ‘चिकन का शौकीन’ बताया जा रहा गुलदार चिकन के चक्कर में ही पिंजरे में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले करीब एक पखवाड़े में क्षेत्र की तीन मुर्गियों को चट कर गया था। इसके कारण क्षेत्र में आम लोग किसी जनहानि के प्रति भी आशंकित थे। आखिर इसे पकड़ने के लिये मुर्गी को अंदर रखकर पिंजरा लगाया गया और मुर्गी के चक्कर में पिंजरे में कैद हो गया। इससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

(Chicken-loving Leopard caught Lured by Chicken) Poultry Farming: जानें क्‍या है प्रतापधन मुर्गी जो मुर्गीपालक किसानों को कर  रही मालामाल, सरकार की योजना भी बन रही फायदेमंद - Indian council of  agricultural research ...मामला जिला मुख्यालय के राजकीय पॉलीटेक्निक से लगे पिटरिया क्षेत्र का है। नगर के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि करीब 1 पखवाड़े से यह क्षेत्र के आवारा व घरेलू कुत्तों व पालतू मुर्गियों पर हमले कर रहा था। इसके द्वारा तीन मुर्गियों को शिकार बनाने के कारण क्षेत्र में दहशत बनी हुई थी। इस कारण उच्चाधिकारियों से इसे पकड़ने की अनुमति ली गयी। बुधवार को अनुमति मिली और गुरुवार को पिंजरा अंदर मुर्गी रखकर लगाया गया। इसके कुछ देर बाद रात्रि में ही यह पिंजरे में फंस गया। इसके बाद इसे रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।

जंगल में नहीं मिल रहा भोजन (Chicken-loving Leopard caught Lured by Chicken)

गुलदार के नगर में आवारा कुत्तों को निवाला बनाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि अब यह मुर्गियों को शिकार बना रहा है। इससे साफ लगता है कि वन्य जीवों को जंगल में अपना भोजन नहीं मिल पा रहा है, इस कारण वह मानव बस्तियों का रुख कर रहे हैं, और कुछ न मिलने पर मुर्गियों जैसे छोटे जीवों को ही निशाना बना रहे हैं। वन विभाग को इस दिशा में भी सोचने की आवश्यकता है। (Chicken-loving Leopard caught Lured by Chicken)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Chicken-loving Leopard caught Lured by Chicken, Nainital News, Man-Wild Conflict ,A Chicken-loving, Chicken, Leopard, Guldar, Naintal, Chicken-loving Leopard, Pitariya,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :