आखिर कांग्रेस ने दे दिये नैनीताल और हरिद्वार से टिकट, जानें कौन होंगे प्रत्याशी
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मार्च 2024 (Congress given tickets from Nainital & Haridwar)। आखिर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अपनी चौथी सूची में उत्तराखंड की शेष बची नैनीताल और हरिद्वार सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। नैनीताल से प्रकाश जोशी और हरिद्वार से वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि केवल आपके प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ ने पहले ही (7 मार्च को ही) इस बारे में जानकारी दे दी थी कि इनके नाम ही कांग्रेस के पैनल में भेजे गये हैं। देखें पूर्व समाचार: उत्तराखंड की पांचों सीटों पर इन्हें मिल सकते हैं कांग्रेस पार्टी के टिकट, ये ही नाम गये पैनल में…
हरीश रावत के बेटे और राहुल गांधी के करीबी को मिला टिकट Congress given tickets from Nainital & Haridwar
उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र रावत हरीश रावत के बड़े बेटे हैं। कांग्रेस पहले ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के बेटे वैभव गहलौत को टिकट दे चुकी है। इसी तर्ज पर हरीश रावत के बेटे को वंशवाद को आगे बढ़ाते हुये बिना वीरेंद्र कीे किसी अन्य राजनीतिक मेहनत या पहचान के टिकट दे दिया गया है, जबकि नैनीताल सीट पर दो बार के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल के होते हुये भी प्रकाश जोशी को प्रत्याशी बना दिया गया है। (Congress given tickets from Nainital & Haridwar)
गौरतलब है कि प्रकाश जोशी पूर्व में कालाढुंगी से विधानसभा चुनाव चुनाव हार चुके हैं। उन्हें टिकट मिलने का एकमात्र कारण यह है कि एक दौर में राहुल गांधी के करीबी रहे हैं। इस प्रकार कांग्रेस पार्टी इस एक तरह से लड़ने से पहले ही हारे हुये चुनाव में पार्टी की भविष्य की राजनीति के लिये कोई सकारात्मक संकेत भी नहीं दे पायी है। (Congress given tickets from Nainital & Haridwar)
त्रिवेंद्र ने पहले ही कर दिया था इशारा (Congress given tickets from Nainital & Haridwar)
संभवतया वीरेंद्र को टिकट मिलने का का अंदाजा पहले से भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत को भी था। इसीलिये उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि उन्हें यानी त्रिवेंद्र को टिकट उनके किसी रिश्तेदार की पैरवी की वजह से नहीं बल्कि जनता में उनके प्रति प्रेम व विश्वास के कारण मिला है। उनका इशारा था कि कांग्रेस पार्टी से वीरेंद्र को टिकट उनके रिश्तेदार यानी पिता की पैरवी से मिल रहा है। (Congress given tickets from Nainital & Haridwar)
इसलिए भी प्रकाश जोशी को नैनीताल से मिल गया टिकट (Congress given tickets from Nainital & Haridwar)
यह भी माना जा रहा है कि हरीश रावत अपने पुत्र को टिकट दिलाने के लिये अढ़े ही, उन्होंने नैनीताल से दो बार के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल को टिकट न दिलाने के लिेय भी जोर लगाया। वहीं हरिद्वार से क्षत्रिय प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को टिकट मिलने के बाद नैनीताल से किसी ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट देना भी कांग्रेस के लिये मजबूरी हो गया था। इस कारण भी दो बार के चुनाव हारे प्रकाश जोशी को नैनीताल से टिकट मिल गया। (Congress given tickets from Nainital & Haridwar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Congress given tickets from Nainital & Haridwar)