‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

लेह-लद्दाख की तर्ज पर कुमाऊं में ओम पर्वत-आदि कैलाश के लिए हुई बाइक राइडिंग

0

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून 2022। कुमाऊं में ‘बाइक राइडिंग’ की संभावनाओं को आगे बढ़ाते हुए ‘मोक्षा ट्रिप्स, रॉक लिजार्ड एवं हिमफ्लो संस्था द्वारा पुणे एवं हैदराबाद के 9 बाइकर्स को कुमाऊं के सुदूरवर्ती क्षेत्र ॐ पर्वत, आदि कैलाश, नारायण आश्रम और पंचाचूली बेस कैम्प की यात्रा कराई गई। बुधवार को यात्रा का समापन काकड़ीघाट स्थित ‘पहाड़ी पिसी नूण’ संस्थान मे हुआ।

Sil pisi loon
कुमाऊं में यात्रा पर निकले बाइक राइडर।

इस अवसर पर मोक्षा ट्रिप्स के संस्थापक अजय शाह ने बताया कि कुमाऊं के सूदूरवर्ती क्षेत्रों मे भी पर्यटकों को लेह-लद्दाख की तर्ज पर रोमांच से भरपूर यात्रा करवाने के उद्देश्य से यह यात्रा कराई गई। इससे कुमाऊं मे बाइकरों का भी रुझान और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ मुनस्यारी तक ही बाइकर जाते थे मगर अब पर्यटक 4600 मीटर से भी अधिक ऊँचाई पर बाइक चलाने का अनुभव ले सकते हैं।

ग्रुप के एलओ संदीप पांडे ने कहा कि जिस तरह इस बार पेशेवर बाइकरों का ग्रुप इस क्षेत्र मे गया है वह सबके लिये गर्व की बात है। दल के सदस्य सचिन ने बताया कि उनके द्वारा विगत 15 वर्षों से बाइक टूर किये जा रहे है मगर जितना रोमांच इस यात्रा में है वो किसी भी यात्रा में नही है। यह यात्रा आपको ऐसा अनुभव देती है जो आपके जीवन मे एक नया रंग घोल देती है। पुणे के ही अमित ने कहा कि यह एकमात्र ऐसी यात्रा है जिसमे बाइक चलाने के साथ-साथ ट्रैकिंग करने का भी मौका मिला।

इस यात्रा के तहत बाइकर दिल्ली से डीना पानी अल्मोड़ा, धारचूला, नाभी, ओम पर्वत होते हुए वापस नाभी, आदि कैलाश, वापस नाभी, नारायण आश्रम, दातू गाँव (पंचाचूली), जीरो पॉइंट, वापस दातु, मुनस्यारी, डीनापानी होते हुए काकड़ीघाट से दिल्ली तक चली। यात्रा में अमित बेंद्रे, सचिन दाते, पराग भोले, समीर करमाकर, सचिन बोकिल, शैलेश बंगाले, केदार खिवानसरा, निखिल काने, प्रशांत मुद्दु, ललित काण्डपाल, भरत नेगी, और विनोद भट्ट शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : वन्य जीवों से सह अस्तित्व एवं संरक्षण के संदेश के साथ निकाली साइकिल रैली

Cyclingडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नैनीताल चिड़ियाघर में 16 से 23 मई तक आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। चिड़ियाघर के निदेशक डीएफओ टीआर बीजू लाल के निर्देशन में आयोजित हुई रैली का शुभारम्भ वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त कुबेर सिंह बिष्ट ने मल्लीताल बैंड स्टैंड के पास से बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखा कर किया।

रैली के माध्यम से वन्य जीवों से सह अस्तित्व हेतु संरक्षण हेतु लोगों को जोड़ने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में नगर की ‘रन टु लिव’ संस्था एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के हरीश तिवारी, हरीश नयाल, विनोद पंत, बालम सिंह, लक्की तिवारी, महेश बिष्ट, मनोज सिंह, हसन रजा, सुधीर वर्मा, अमित कुमार, शैलेंद्र जोशी, हिमांशु जोशी आदि ने भी योगदान दिया।

साथ ही चिड़ियाघर के वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत, प्रमोद तिवारी, मनोज साह एवं नैनीताल प्राणी उद्यान के उप वन क्षेत्राधिकारी धरम सिंह बोनाल, पुष्कर मेहरा, महेश बोरा, खजान मिश्रा, राजेंद्र जोशी, आनंद सिंह, अनुज कांडपाल, डॉ. रजनी रावत, सूरज नयाल एवं प्राणी उद्यान व नगरपालिका वन क्षेत्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नियम विरुद्ध चल रही दो बाइक टैक्सी सीज

Action karrwai logoडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जनवरी 2022। नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने रविवार को दो बाइक टैक्सियों को सीज कर दिया। इनमें से एक स्कूटी बिना नंबर की और निजी वाहन होने के बावजूद बाइक टैक्सी के रूप में चलाई जा रही थी, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल मॉल रोड पर गलत दिशा में चलाई जा रही थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश मौर्या पुत्र संजय कुमार निवासी पेप्सी एजेंसी तारामंडल थाना रामगढ ताल, जिला गोरखपुर बिना नंबर की स्कूटी चला रहा था। बारा पत्थर पर वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक हरीश सिंह ने उसे रोका। पता चला कि वह बिना नंबर के इस निजी वाहन को टैक्सी वाहन के रूप में चला रहा था। इस पर स्कूटी को मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया गया।

इसके अलावा नावेद पुत्र मोहम्मद नईम निवासी नई बस्ती कोतवाली मुरादाबाद अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके04टीए-8153 से गलत दिशा से अपर माल रोड पर तल्लीताल से मल्लीताल की ओर आ रहा था। उप निरीक्षक पूजा मेहरा ने उसे रोक कर गलत दिशा से आने पर मोटरसाइकिल टैक्सी बाइक को मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल से बाइक टैक्सी किराये पर ले कर दिल्ली में खड़ी कर गायब हुए युवक..

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अप्रैल 2021। दिल्ली के सैलानी युवकों के द्वारा नगर से बाइक टैक्सी किराये पर लेकर गायब हेाने का मामला प्रकाश में आया है। गनीमत रही कि बाइकें ले कर गए युवक चोर प्रकृति के नहीं थे और बाइकों में जीपीएस सिस्टम लगा था। इस कारण बाइक स्वामी कारोबारी ने अपनी बाइकें दिल्ली से सकुशल बरामद कर ली हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मेट्रोपोल कंपाउंड क्षेत्र के रहने वाले व बाइक टैक्सी का कारोबार करने वाले नवाब अहमद से गत 7 अप्रैल को दो युवक एक दिन के लिए बाइक किराए पर ले गए थे, लेकिन अगले दिन बाइक लौटाने नहीं पहुंचे। उल्टा फोन करने पर बाइकों के एवज में रुपयों की मांग करने लगे। इस पर नवाब ने कोतवाली में तहरीर दी और खुद भी बाइक की तलाश में जुट गया। बाइक में लगे जीपीएस ट्रैकर से उसे पता चला कि बाइक दिल्ली में रेलवे स्टेशन के पास खड़ी है, वह दिल्ली जाकर बाइक वापस ले आया, लेकिन बाइक ले जाने वाले युवकों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को बाइक मिलने की सूचना दी है, और बाइक ले जाने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : चिंताजनक: मॉल रोड पर जिला, मंडल व प्रदेश के उच्चाधिकारियों की नाक के नीचे अतिक्रमण कर किया जा रहा अवैधधंधा

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी कह रहे साइकिल चलाओ-और नैनीताल पुलिस कर रही चालान

-मोटर यान अधिनियम में साइकिल चलाने के बाबत कोई नियम-क़ानून नहीं, माल रोड पर साइकिल चलाने वालों के उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत किये जा रहे हैं 250 रुपये के चालान 

देश-दुनिया में पेट्रोलियम बचाने और साइकिल को अपनाने की चल रही मुहिम तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी किये गये ऐसे आह्वान शायद नैनीताल पुलिस को पसंद नहीं आये हैं। नैनीताल पुलिस ने माल रोड पर साइकिल चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चंद्र सती ने कहा कि मॉल रोड पर बच्चे उल्टी दिशा में भी साइकिलें चला रहे हैं, इसलिये सुरक्षात्मक कारणों से मॉल रोड पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को 3 साइकिल चला रहे लोगों का 250-250 रुपए का चालान किया गया है। गौरतलब है कि साइकिलों के चलने के बाबत एमवी एक्ट यानी मोटरयान अधिनियम में किसी तरह के प्राविधान नहीं हैं, तथा चालान की कॉपी में चालान का कारण साफ नजर नहीं आ रहा है। अलबत्ता, पुलिस के उच्चाधिकारियों का इस मामले में जिस तरह का रुख है, उससे लगता है कि चालान की कार्रवाई उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की आढ़ में की जा रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते वर्ष नीदरलेंड दौरे पर वहां के प्रधानमंत्री मार्क रुट के साथ साइकिल की सवारी की थी, और रुट ने उन्हें वही साइकिल तोहफे में दी, और मोदी इसे न केवल साथ लेकर भारत आये, वरन ट्विटर के जरिये रुट को साइकिल तोहफे में देने के लिए धन्यवाद भी अदा किया।

नीदरलैंड केप्रधानमंत्री मार्क रूट से तोहफे में साइकिल मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया ट्वीट :

वहीं इधर कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी साइकिल चलाते हुए दिखे, जबकि नीदरलेंड, जापान सहित दुनिया के अनेकों देशों में हालिया दौर में प्रधानमंत्रियों व राजनेताओं को कारों के बजाय साइकिल चलाकर सुर्खियां बटोरी हैं। देश दुनियां में बाईसाइकिलिंग और बाइकिंग एक खेल के रूप में भी खासा पसंद किया जा रहा है, और नैनीताल में भी ऐसी प्रतियोगिताएं पिछले कुछ वर्षों से आयोजित की जा रही हैं, और स्वयं पुलिस इसमें सुरक्षा उपलब्ध कराती रही है।

कर्नाटक चुनाव के दौरान साइकिल से चुनाव प्रचार को जाते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी : 

अलबत्ता, इधर नैनीताल में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सैलानियों को साइकिलों का एक नया आकर्षण उपलब्ध कराने की शुरुआत करने वाले रोहित मिश्रा का कहना है कि उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों के प्रयोग को कम करने और नगर में ईको फ्रेंडली-पर्यावरण मित्र एवं सेहत के लिए भी लाभदायक साइकिलों का विकल्प उपलब्ध कराया था। वे शुरू से इस नये विकल्प को नियमानुसार चलाने के पक्षधर हैं। साइकिलें रखने के लिए उनके पास अपनी पार्किंग की सुविधा भी है। उन्होंने परिवहन विभाग से भी साइकिल चलाने के बारे में नियम-कानूनों की जानकारी ली, लेकिन उन्होंने एमवी एक्ट से संबंधित प्रपत्र उपलब्ध कराकर कहा कि साइकिल चलाने के लिए कोई नियम-कानून नहीं हैं। साइकिलों से उनका रोजगार अच्छा चल निकला तो उनकी देखा-देखी नगर में अन्य लोग भी साइकिलें ले आए। वर्तमान में करीब 80-90 साइकिलें माल रोड पर 200 रुपए प्रति घंटे के किराये पर चलाई जा रही हैं। जरूर इनसे कुछ दिक्कतें भी हो रही होंगी, किंतु नैनीताल पुलिस कोई समस्या होने पर उस समस्या का समाधान करने के बजाय उस समस्या को बंद ही करने की नीति पर चल रही है। नगर में बसों के प्रवेश को रोकने के साथ ही पिछले दिनों नगर में बाइक टैक्सियां भी रोक दी गयी थीं, जबकि ये भी यातायात एवं प्रदूषण का बड़ा कारण बनने वाली चार पहिया टैक्सियों से बेहतर हैं। साइकिलों के मामले में पुलिस को साइकिल चलवाने वालों के पास पार्किंग की सुविधा न होने पर ही चालान जैसी कार्रवाई करनी चाहिए। इसी तरह उल्टी दिशा में साइकिल चलाने की स्थिति में यह साइकिल चलवाने वाले ने साइकिल चलाने वालों को नियमों की जानकारी न दी हो तो साइकिल चलाने वाले का और अन्यथा साइकिल चलाने वाले का चालान करना चाहिए।

(बताया जाता है कि पूर्व में जब साइकिलें ही यातायात का प्रमुख माध्यम होती थीं, तब बिना ‘बत्ती’ (रोशनी) के चलने वाली साइकिलों के चालान का प्राविधान होने की बात कही जाती है, किन्तु अब साइकिलों में रोशनी के प्रबंध नहीं होते हैं।) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page