‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

Dahej ke liye Talaq : बेल्ट से मारता है पति, फोन पर दे रहा तलाक की धमकी, दहेज में कार और 2 लाख की नगदी की कर रहा मांग…

0

Dahej ke liye Talaq

Pyar Dhokha

नवीन समाचार, पंतनगर, 13 नवंबर 2023। थाना पंतनगर की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में कार और दो लाख रुपये की नकदी नहीं देने पर शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि पति उसे बेल्ट से मारता था और मायके आने पर भी फोन पर ही तलाक (Dahej ke liye Talaq) देने की धमकी देने लगा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Pyar Dhokha, Dahej ke liye Talaqजानकारी के अनुसार पंत विहार कॉलोनी जवाहर नगर गोलगेट थाना पंतनगर की रहने वाली रूपा ने बताया कि 24 फरवरी 2011 को उसकी शादी शोभित निवासी कान्हापुर गली नंबर 5 थाना रुड़की हरिद्वार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी और मायके वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से काफी दान स्वरूप उपहार भी दिए।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ माह बाद ही पति शोभित, सास-सुनीता देवी, ससुर सत्यपाल सिंह, देवर मोहित ने कम दहेज लाने का ताना मारना शुरू कर दिया और कार व दो लाख की नगदी लाने का दबाव बनाने लगे, जबकि कई बार दाम्पत्य जीवन को सुधारने का मायके वालों ने प्रयास भी किया। मगर ससुरालियों की प्रताड़ना कम नहीं हुई।

ससुरालियों के भड़काने पर पति बेल्ट से मारपीट कर शारीरिक यातनाएं देने लगा। ताने सुन-सुनकर वह मानसिक अवसाद से गुजरने लगी। बताया कि 24 अक्टूबर 2022 को देवर मोहित और 14 जनवरी 2023 को ससुर का देहांत हो गया। इसके बाद सास और पति ने प्रताड़ना की सारी हदें पार करनी शुरू कर दी और दोनों मौतों का जिम्मेदार ठहराने लगा।

आरोप लगाया कि 30 मई 2023 को पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और वह मायके आकर रहने लगी। आरोप लगाया कि मायके आने के बाद भी पति फोन कर तलाक (Dahej ke liye Talaq) देने का दबाव बनाने लगा। कई बार बिरादरी की पंचायत में समझाने का प्रयास किया, मगर कोई सफलता नहीं मिली। आखिरकार यातनाएं झेलने के बाद पीड़िता ने पंतनगर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हद है, अपनी बहन की शादी में दहेज देने के लिए पत्नी से मांगा दहेज, विरोध करने पर पत्नी को बेरहमी से पीटकर व तीन तलाक (Dahej ke liye Talaq) देकर घर से भगा दिया…

नवीन समाचार, काशीपुर, 8 मई 2023। अगस्त 2022 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश यूयू ललित ने, जो बाद में देश के मुख्य न्यायाधीश भी बने, ने उत्तराखंड के काशीपुर निवासी एक साहसी महिला, पीड़िता व याचिकाकर्ता सायरा बानो की याचिका पर तीन तलाक (Dahej ke liye Talaq) पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए उसे असंवैधानिक करार दिया था।

लेकिन यह सच्चाई है कि सर्वोच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले को करीब 6 वर्ष का समय होने को हैं, बावजूद तलाक (Dahej ke liye Talaq) के मामले कम होने की वजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। अब स्वयं सायरा बानो के शहर काशीपुर से एक और तीन तलाक (Dahej ke liye Talaq) का मामला सामने आया है। यहां शादी के 12 साल बाद पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक (Dahej ke liye Talaq) देकर घर से बाहर निकाल दिया है। यह भी पढ़ें : 

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/teen-talaq/

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजुम नाम की महिला की शादी 12 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ काशीपुर महेशपुर मदर कलोनी निवासी दानिश रजा के साथ के साथ हुए थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दानिश ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया। पहले उसने अपने लिए पल्सर बाइक की मांग की तो ससुरालियों ने उसे पल्सर बाइक दे दी। लेकिन इसके बाद दानिश की दहेज की मांग बढ़ती चली गई। उसने अंजुम के साथ आए दिन मारपीट व गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

आरोप है कि इधर अब अपनी बहन की शादी में दहेज देने के लिए दहेज की मांग अपनी पत्नी के घर वालों से कर रहा है। अंजुम ने इसका विरोध किया तो उसने पत्नी से पहले मारपीट की और फिर पत्नी के घर वालों को बुलाकर बेरहमी से पीटा तथा तीन बार तलाक (Dahej ke liye Talaq) देकर घर से धक्के देकर भगा दिया। अब पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page