‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

एक साथ मृत मिले एक दर्जन बंदर, वन विभाग पोस्टमॉर्टम कराकर जांच में जुटा, बड़ी आशंका…

0
monkey bandar

नवीन समाचार, रामनगर, 25 मई 2023। रामनगर में हल्द्वानी-रामनगर बाईपास पुल के पास एक साथ दर्जन भर बंदरो की मौत से वन विभाग में हड़कम्प मच गया है। गुरुवार की शाम जंगलो से लकड़ी बीनकर लौट रहे लोगो ने एक साथ दर्जनों बंदरों को एक साथ मृत देखा।

Thumbnail imageइसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। लोगो को आशंका है कि इन बंदरो को किसी ने विषाक्त पदार्थ खिलाया होगा जिससे उनकी मौत हो गयी। अन्यथा एक साथ इतने बंदरों की मौत समझ से परे है।

वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि वन प्रभाग के बेला बीट में बंदरों की मौत हुई है। उनके शवो को पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। मौत के कारणों की जांच के साथ ही मृत बंदरों का पोस्टमॉर्टम करा कर चांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही उनकी मौत का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि बन्दरो की संख्या दस के आसपास है। कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उधर, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक हृदयेश शर्मा ने इस पूरे प्रकरण की तत्काल जांच की मांग की है। उन्होंने आशका जताई है कि बंदरों को भोजन में जानबूझकर किसी ने जहर देकर मारा है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page