स्कूल के टूर पर गई 12वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हल्द्वानी में शोक, विद्यालय प्रबंधन पर उठे सवाल
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 नवंबर 2024 (Girl Student died in Suspicious Circumstances)। हल्द्वानी के जजफार्म स्थित केवीएम स्कूल में 12वीं की छात्रा अंजलि रावत की बरेली की फन सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अंजलि फौज में नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह रावत की बेटी थी। गुरुवार को अंजलि विद्यालय के करीब 250 बच्चों व 4 शिक्षकों के साथ चार बसों से बरेली स्थित फन सिटी गई थी।
फन सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में अंजलि वाटर पार्क में डूब गई और बेहोश हो गई। छात्रा को बेहोशी की स्थिति में साथ गए शिक्षक उसे दो निजी चिकित्सालयों में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना ने परिजनों और स्थानीय निवासियों को गहरे दुःख में डाल दिया है।
पारिवारिक हालात और घटना का विवरण (Girl Student died in Suspicious Circumstances)
अंजली के पिता राजेंद्र सिंह रावत शाहजहांपुर में कार्यरत हैं। जबकि 17 वर्षीय अंजली अपनी माँ और इसी विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 7 वर्षीय भाई हिमांशु के साथ हल्द्वानी में रहती थी। घटना के समय अंजलि की मां सरिता को घटना की सूचना नहीं दी गई। बरेली से एंबुलेंस में अंजलि का शव घर पहुंचा, तो सरिता को इस बात का अंदेशा नहीं था। एंबुलेंस के दरवाजे खुलने और बेटी का चेहरा देखने पर वह बेहोश हो गईं। उन्हें तत्काल चिकित्सालय ले जाना पड़ा।
घटना की जानकारी पाते ही पिता राजेंद्र सिंह रावत शाहजहांपुर से हल्द्वानी पहुंचे। परिजन और स्थानीय लोग घटना के बारे में विद्यालय प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।
मामले में उठ रहे सवाल
अंजलि का मोबाइल और अन्य सामान अब तक नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन ने घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी। परिजनों का यह भी आरोप है कि बरेली के दो निजी अस्पतालों में ले जाने के बावजूद न तो बेटी का पोस्टमार्टम कराया गया और न ही डेथ सर्टिफिकेट बनवाया गया।
लापरवाही के आरोप
परिजन और स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मुखानी के थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि अब तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि मौखिक रूप से विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुक्रवार को छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा। (Girl Student died in Suspicious Circumstances)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Girl Student died in Suspicious Circumstances, Nainital News, Haldwani News, Death in Bareilly Fun City, Bareilly Road, Haldwani, student Death, Suspicious Circumstances, school negligence, parental grief, Uttarakhand news, Haldwani mourns the death of a 12th class Girl student who went on a school tour under suspicious circumstances, questions raised on the school management,)