Good Work

समाजसेवियों ने कराया 22 वर्षीय लावारिश युवक का अंतिम संस्कार, पुलिस कर्मी पर शव को श्मशान घाट छोड़ जाने का आरोप !

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

अंतिम संस्कार के बाद राख को गंगा में क्यों प्रवाहित करते हैं ?नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 फरवरी 2023। शहर के समाजसेवियों ने सोमवार को एक 22 वर्षीय युवक का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया। आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी युवक को शव को श्मशान घाट पर छोड़ गया था। यह भी पढ़ें : होली पर शराब पीने की सोच रहे हैं तो यह समाचार पढ़ें और ऐसी कुछ पहल करें…

बताया गया है कि समाजसेवी हेमंत गौनिया, मोहन शर्मा व दिशा सामाजिक संगठन हल्द्वानी, मुक्ति धाम समिति हल्द्वानी, समाजसेवी संगठन हल्द्वानी, हीरा नगर पुलिस चौकी, नैनीताल एंबुलेंस समिति हल्द्वानी के सहयोग से 22 वर्षीय युवक का टनकपुर रोड स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराया। युवक को सीएससी सितारगंज से 108 सेवा से लाकर सुशीला तिवारी अस्पताल में गत 24 फरवरी को भर्ती कराया गया था। तभी उसकी मृत्यु हो गई थी। शव को शिनाख्त के लिए 3 दिनों तक राजकीय मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखने के बाद आज अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। यह भी पढ़ें : जोशीमठ भूधंसाव पर एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

किंतु आरोप है कि पुलिस कर्मी शव को श्मशान घाट पर छोड़कर चला गया। इस पर शव वहां करीब दो घंटे पड़ा रहा। इसके बाद समाजसेवियों ने उसका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया है कि समाजसेवियों ने बीते 3 माह में अब तक 31 लावारिस लाशों का दाह संस्कार किया है। बताया गया है कि चौकी प्रभारी ने मामले को बड़ी चूक बताते हुए संबंधित पुलिस कर्मी का स्पष्टीकरण लेने की बात कही है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कोराना संक्रमण से बचाव में परदे के पीछे से लोगों की मदद कर रही हैं महिलाएं

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मई 2020। बीते 22 मार्च लॉक डाउन के बाद से असहाय, जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रशासन, पुलिस,व समाजसेवी अपने-अपने स्तर से अग्रणीय भूमिका निभा रहे है। इनमें कई लोग हैं जो अपने कार्यों से अधिक मीडिया में काफी प्रचार प्राप्त कर रहे हैं, वहीं कई लोग परदे के पीछे भी कार्य कर रहे हैं और आगे लोगों की मदद में लगे लोगों को पीछे से मदद पहुंचा रहे हैं। ऐसे ही लोगों में नगर की भाजपा नेत्री मंजू पाठक भी हैं जो स्वयं सिल कर मास्क तैयार कर रही हैं और नगर के समाजसेवियों को उपलब्ध करा रही हैं जो जरूरतमंदों को इन्हें पहुंचा रही हैं। यह भी पढ़ें : अब बिना यूएसडीटी में बदले, सीधे मात्र 2000 रुपए से भी जुड़ सकते हैं डोकोडेमो में

नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि मंजू मीडिया-सोशल मीडिया की सुर्खियों के बिना ही, गुपचुप तरीके से पर्दे के पीछे रहकर, महामारी के दौरान जनसेवा में लगी हुए है। उनके साथ ही अभी तक वे 8 हजार से भी ज्यादा हस्तनिर्मित मास्क बांट चुकी है। उनके इस कार्य में उनके पति जीवन प्रकाश पाठक व पुत्र शोमेश पाठक भी उनका पूरा सहयोग कर रहे है। उनके साथ ही नगर में मीनू बुधलाकोटी, रानी साह, आरती बिष्ट व भावना रावत आदि महिलाएं भी हैं जो इसी तरह परदे के पीछे से कोरोना के संकट काट में मददगार बनी रहीं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply