हल्द्वानी : नौकरी करने की बात कह दिल्ली गया पति गायब, मध्य प्रदेश की युवती को भगाकर शादी कर ली !
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 दिसंबर 2024। मुखानी थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसका पति 4 अक्टूबर को नौकरी करने की बात कहकर दिल्ली गया था। इसके बाद उससे 23 अक्टूबर को आखिरी बार संपर्क हुआ था। इसके बाद से पति का कुछ पता नहीं है। महिला ने मुखानी पुलिस को पत्र देकर पति को ढूंढने की प्रार्थना की है।
दूसरी शादी कर चुका (Haldwani-Husband Eloped-Married with a MPs Girl)
महिला के अनुसार 14 नवंबर को उसके देवर ने सास को फोन कर बताया कि उसका भाई दूसरी शादी कर चुका है। इस संबंध में महिला को कोई जानकारी नहीं थी। उसने जब अपने देवर से पूछा तो उसने भी यही बात दोहराई।
25 नवंबर को मध्य प्रदेश पुलिस हल्द्वानी आई और भोटियापड़ाव थाने में महिला और उसके परिवार से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि महिला का पति मध्य प्रदेश की एक युवती को लेकर भाग गया है। इसके बाद से उसका फोन बंद है।
मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अन्य थानों और संबंधित स्थानों पर सूचना भेजकर व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है। (Haldwani-Husband Eloped-Married with a MPs Girl)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Husband Eloped-Married with a MPs Girl, Nainital News, Haldwani News, New Delhi, Madhy Pradesh, Husband-Wife, Husband went to Delhi on the pretext of getting a job and disappeared, Husband eloped with a girl from Madhya Pradesh and married her, Haldwani, Missing Person, Mukhani Police, Second Marriage, Investigation, Uttarakhand News, Married Person Eloped Girl and Married,)