फिर एक हिंदू युवती गायब, भीड़ ने आरोपित को संरक्षण देने वाले अधिवक्ता के घर भी की तोड़फोड़
नवीन समाचार, देहरादून, 29 जून, 2024 (Hindu Girl missing-Mob vandalized Lawyers House)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद में विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक हिंदू युवती के गायब होने पर हिंदू संगठन भड़क उठे हैं। यहां हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं सहित भीड़ ने हरबर्टपुर पुलिस चौकी में आरोपित की गिरफ्तार और युवती को मुक्त कराने की मांग करते हुये जमकर हंगामा किया। साथ ही भीड़ ने युवती को भगाने वाले आरोपित को संरक्षण देने के शक में एक अधिवक्ता के घर में भी तोड़फोड़ की। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित अमजद निवासी सहसपुर और अधिवक्ता रईसुद्दीन सिद्दीकी के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अपने साथ रुपये व जेवर भी ले गयी है युवती (Hindu Girl missing-Mob vandalized Lawyers House)
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की युवती गुरुवार दोपहर तीन बजे से घर से गायब है। वह अपने साथ रुपये व जेवर भी ले गई है। आरोप है कि उसे अमजद निवासी सहसपुर ले गया है। इसका पता चलने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं व भीड़ ने आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर युवती को मुक्त कराने की मांग करते हुये हरबर्टपुर पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भाष्कर लाल शाह, वरिष्ठ उप निरीक्ष संजीत कुमार व हरबर्टपुर के चौकी प्रभारी कवींद्र राणा आदि ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत करने की कोशिश की। इसके बाद भीड़ ने युवती को भगाने वाले आरोपित अमजद को संरक्षण देने के संदेह में अधिवक्ता रईसुद्दीन सिद्दीकी के घर में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को तितर-बितर किया।
हरबर्टपुर चौकी प्रभारी कवींद्र राणा के अनुसार युवती की मां ने आरोपित अमजद निवासी सहसपुर और एडवोकेट रईसुद्दीन सिद्दीकी के विरुद्ध तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध अपहरण का अभियोग दर्ज कर लिया है। आरोपित अमजद की तलाश की जा रही है। उसके कब्जे से युवती को मुक्त कराया जाएगा। (Hindu Girl missing-Mob vandalized Lawyers House)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Hindu Girl missing-Mob vandalized Lawyers House, Hindu Girl, Hindu Girl missing, Doosre Dharm, Mob, Bheed, Hinduwadi Sangthan, vandalized, Lawyer, House, Accused)