निकाय चुनाव पर एक कदम पीछे के बाद सरकार एक कदम आगे, राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर सेवानिवृत्त आईएएस सुशील कुमार नियुक्त
नवीन समाचार, देहरादून, 29 अगस्त 2024 (IAS Sushil Kumar UK State Election Commissioner)। प्रदेश की धामी सरकार निकाय चुनावों की दिशा में कभी आगे तो कभी पीछे जाती नजर आ रही है। निकायों से संबंधित विधेयक के प्रवर समिति में जाने से जहां निकाय चुनावों के राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में दी गयी समय सीमा के भीतर होने पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं वहीं अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को लंबे समय से खाली चल रहे राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। वह पिछले वर्ष गढ़वाल आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं।
पिछले वर्ष सेवानिवृत्त हुए थे आईएएस सुशील कुमार (IAS Sushil Kumar UK State Election Commissioner)
उल्लेखनीय है कि सुशील कुमार उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। राज्य सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय सेना में इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी सेवा दी है और उत्तराखंड में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त देहरादून तथा डीएम पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल के साथ उत्तराखंड के श्रम आयुक्त, गन्ना आयुक्त और आबकारी आयुक्त जैसी जिम्मेदारियां संभाली हैं।
विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयुक्त (पंचायतराज और स्थानीय निकाय) का पद बीते आठ माह से खाली था। आगे देखने वाली बात होगी कि आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को यह जिम्मेदारी देने के पीछे राज्य सरकार की क्या सोच है। (IAS Sushil Kumar UK State Election Commissioner, Uttarakhand News, Appointment, Civic Elections, Retired IAS Sushil Kumar Appointed Uttarakhand’s State Election Commissioner, Who in Sushil Kumar, IAS Sushil Kumar, Uttarakhand’s State Election Commissioner, State Election Commissioner, Nikay Chunav,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (IAS Sushil Kumar UK State Election Commissioner)