हल्द्वानी की 12वीं कक्षा की छात्रा अंजलि की मौत के मामले में उसके विद्यालय पर इरादतन हत्या की शिकायत, पर गैर इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 15 नवंबर 2024 (In the Case of Death of Anjali Registered Case)। बरेली के फन सिटी में हुई 12वीं कक्षा की छात्रा अंजलि रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में अंजलि के पिता ने उसके विद्यालय-केवीएम पब्लिक स्कूल पर इरादतन हत्या करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुखानी पुलिस को शिकायत सौंपकर उनके विरुद्ध अभियोग दर्ज करने की मांग की।
इस पर मुखानी पुलिस ने शिकायत के आधार पर केवीएम पब्लिक स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को अंजलि के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पढ़ें पूर्व समाचार : स्कूल के टूर पर गई 12वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हल्द्वानी में शोक, विद्यालय प्रबंधन पर उठे सवाल
स्कूल के टूर पर गई 12वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हल्द्वानी में शोक, विद्यालय प्रबंधन पर उठे सवाल
शिकायत इरादतन हत्या की, अभियोग गैर इरादतन हत्या के अभियोग में दर्ज (In the Case of Death of Anjali Registered Case)
अंजलि के पिता राजेंद्र ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने घटना के संबंध में कई महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं। हालांकि तहरीर में किसी भी व्यक्ति को नामजद नहीं किया गया, लेकिन घटना स्थल पर ही मामले की जांच की मांग की गई है। पिता राजेंद्र ने कहा है कि उनकी बेटी अंजलि की हत्या जानबूझकर की गई है, जबकि पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
मुखानी के थानाध्यक्ष विजय मेहता के अनुसार शिकायत के आधार पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। इस मामले की प्राथमिक जांच उप निरीक्षक बीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गई है। हालांकि परिजनों ने घटना स्थल का खुलासा नहीं किया है। मामले की आगे की जांच बरेली पुलिस करेगी, क्योंकि अंजलि की मौत बरेली में हुई थी।
मौत के मामले में कुछ महत्वपूर्ण सवाल
अंजलि की मौत के मामले में कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए गए हैं, जैसे कि स्कूल प्रबंधन ने कैसे बिना किसी वैध चिकित्सक या चिकित्सालय की अनुमति के अंजलि को प्राइवेट एंबुलेंस में घर भेजा। इसके अलावा घटना के बाद भी विद्यालय का टूर बिना किसी रुकावट के चलता रहा। राजेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन ने घटना के बाद किसी प्रकार की मानवीय सहायता या चिकित्सालय संबंधी मदद नहीं दी।
चाचा ने चिता को मुखाग्नि दी
घटना के बाद अंजलि का परिवार गहरे सदमे में है। मां को इतनी गंभीर चोट लगी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद अंजलि के शव को चित्रशिला घाट ले जाया गया, जहां चाचा ने चिता को मुखाग्नि दी। इस बीच, विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि अंजलि अचानक बेहोश होकर स्वीमिंग पूल में गिर गई थी, लेकिन परिजनों के अनुसार उनके साथ गए बच्चों ने कुछ और ही जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह का खुलासा रविवार को होगा।
पारिवारिक हालात और घटना का विवरण
उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी के जज फार्म स्थित केवीएम पब्लिक स्कूल में 12वीं की छात्रा अंजलि रावत की बरेली की फन सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अंजलि फौज में नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह रावत की बेटी थी। गुरुवार को अंजलि विद्यालय के करीब 250 बच्चों व 4 शिक्षकों के साथ चार बसों से बरेली स्थित फन सिटी गई थी।
फन सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में अंजलि वाटर पार्क में डूब गई और बेहोश हो गई। छात्रा को बेहोशी की स्थिति में साथ गए शिक्षक उसे दो निजी चिकित्सालयों में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। अंजली के पिता राजेंद्र सिंह रावत शाहजहांपुर में कार्यरत हैं। जबकि 17 वर्षीय अंजली अपनी माँ और इसी विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 7 वर्षीय भाई हिमांशु के साथ हल्द्वानी में रहती थी। (In the Case of Death of Anjali Registered Case)
घटना के समय अंजलि की मां सरिता को घटना की सूचना नहीं दी गई। बरेली से एंबुलेंस में अंजलि का शव घर पहुंचा, तो सरिता को इस बात का अंदेशा नहीं था। एंबुलेंस के दरवाजे खुलने और बेटी का चेहरा देखने पर वह बेहोश हो गईं। उन्हें तत्काल चिकित्सालय ले जाना पड़ा। घटना की जानकारी पाते ही पिता राजेंद्र सिंह रावत शाहजहांपुर से हल्द्वानी पहुंचे। परिजन और स्थानीय लोग घटना के बारे में विद्यालय प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। (In the Case of Death of Anjali Registered Case)
मामले में उठ रहे सवाल
अंजलि का मोबाइल और अन्य सामान अब तक नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन ने घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी। परिजनों का यह भी आरोप है कि बरेली के दो निजी अस्पतालों में ले जाने के बावजूद न तो बेटी का पोस्टमार्टम कराया गया और न ही डेथ सर्टिफिकेट बनवाया गया। (In the Case of Death of Anjali Registered Case)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(In the Case of Death of Anjali Registered Case, Nainital News, Haldwani News, Bareilly News, Death in Fun City, Suspicious Death, In the case of death of Anjali, a 12th class student of Haldwani, a complaint of intentional murder was lodged against KVM Public School, Death of KVM Public School Student, but a charge of culpable homicide was registered, Anjali Death, Haldwani School Accident, Suspected Murder, Zero FIR, Police Investigation, Mystery Death, School Management Allegations, Uttarakhand News, Swimming Pool Accident, Family Grief, Postmortem Report, Police Inquiry,)