‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 14, 2025

Investigation of Madrasas-1 : नैनीताल में मदरसों की जांच शुरू…

0

Investigation of Madrasas

Section 144 removed from Lalkuan City, Sword on 3000 Teachers Job in Uttarakhand,

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 फरवरी 2024 (Investigation of Madrasas)। पूरे प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे मदरसों की जांच (Investigation of Madrasas) नैनीताल तक पहुंच गयी है। यहां एसडीएम प्रमोद कुमार नगर के तल्लीताल क्षेत्र में चल रहे मदरसे की जांच करने पहुंचे लेकिन मदरसा बंद मिला और इसके संचालक भी वहां नहीं मिले। इससे मदरसा संदेह के घेरे में आ गया। अलबत्ता, एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि पुनः 2-3 दिनों में इस मदरसे की दुबारा से जांच की जाएगी।

नैनीताल में 3 मदरसे (Investigation of Madrasas)

(Investigation of Madrasas)
एसडीएम प्रमोद कुमार

उन्होंने बताया कि पूरे नैनीताल तहसील में मदरसों की जांच (Investigation of Madrasas) की जा रही है। पूरी नैनीताल तहसील में केवल 3 मदरसों का पता चला है, जो कि नैनीताल नगर में ही हैं। यहां तल्लीताल के अलावा चार्टन लॉज-पॉपुलर कंपाउंड में मदरसे हैं। प्रशासन इनकी भी जांच करने जा रहा है।

तल्लीताल के मदरसे की जांच (Investigation of Madrasas) के लिए एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका के अधिकारी एवं जिला प्रोबिजन अधिकारी व पुलिस बल के साथ टीम तल्लीताल क्षेत्र में संचालित मदरसे की जांच को पहुंचे थे, लेकिन मदरसा बंद मिला। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि तल्लीताल स्थित मदरसे की दोबारा जांच की जाएगी। साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी संचालित मदरसों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिनका जल्द निरीक्षण किया जाएगा। यदि अवैध रूप से मदरसे संचालित होते मिले तो कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष ज्योलीकोट में वीरभट्टी पुल के पास अवैध रूप से चल रहे एक मदरसे में बच्चों के यौन उत्पीड़न एवं उन्हें अश्लील फिल्में दिखाये जाने जैसी शिकायतों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद मदरसे को बंद कराने के साथ ध्वस्त भी करा दिया गया था। (Investigation of Madrasas)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page