नवीन समाचार, नैनीताल, 2 फरवरी 2024। अनिल गड़िया नैनीताल नगर की महत्वपूर्ण खेल (Khel) संस्था ‘एनटीजी एंड डीएसए’ यानी नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के एक बार फिर से महासचिव होंगे। डीएसए की कार्यकारिणी के शुक्रवार को हुए द्विवार्षिक चुनाव में अनिल गड़िया लगातार दूसरी बार निर्विरोध तरीके से महासचिव चुन लिये गये।
इसके बाद उन्होंने अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए बिशन सिंह मेहता को उपाध्यक्ष, भुवन बिष्ट को संयुक्त सविच, पवन सिंह खड़ायत को फुटबाल सचिव, आलोक चौधरी को हॉकी सचिव, शैलेन्द्र बर्गली को वॉलीबॉल सचिव व हरीश जोशी को बास्केटबॉल सचिव बनाया है। यह सभी सचिव वर्तमान में इस पद पर हैं और आगे अपने पदों पर बने रहेंगे। वहीं पूर्व में अन्य कार्यकारिणी में क्रिकेट सचिव रहे रवि प्रकाश जोशी को एक बार पुनः क्रिकेट सचिव की जिम्मेदारी सोंपी गयी है, जबकि पहली बार इंडोर गेम्स के लिये वीरेंद्र साह को सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से चुनाव की प्रक्रिया को सम्पादित किये जाने हेतु नामित प्रशासक धारी के उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्वक आयोजित हुई एवं सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। वहीं महासचिव अनिल गड़िया ने कहा कि नगर में खेलों की बेहतरी के लिये जो भी जरूरी होगा करेंगे। एथलेटिक्स के सचिव पद पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
यह भी पढ़ें : (Khel) नैनीताल: डीएसए के चुनाव की तिथि 2 फरवरी घोषित…
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जनवरी 2024। नगर में एक महत्वपूर्ण खेल (Khel) संस्था के चुनाव की दुंदुभी बज गयी है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर में खेलों (Khel) का आयोजन कराने वाली ‘एनटीजी एंड डीएसए’ यानी नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ नैनीताल की कार्यकारणी की द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया को सम्पादित किये जाने हेतु धारी के उपजिलाधिकारी केएन गोस्वामी को प्रशासक नामित किया है।
श्री गोस्वामी ने बताया कि आगामी 2 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ कार्यालय नैनीताल में सामान्य परिषद की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने सभी घटक निकाय सम्बद्ध सदस्यों से अपील की है कि सभी अपने अध्यक्ष व सचिव तथा एक-एक नामित प्रतिनिधि की सूचना 1 फरवरी 2024 की सांय 5 बजे तक नैनीताल जिमखाना एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्टस एसोसिएशन कार्यालय को दें और नई कार्यकारी समिति के पदाधिकारियों का निर्वाचन कर नई कार्यकारिणी का गठन करें।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ में कथित अनियमितताओं के आरोपों पर डीएम वंदना सिंह के निर्देशों पर नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के घटकों के सदस्यों की बैठक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी और इस बैठक में नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ की खेल गतिविधियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी के माध्यम से आयोजित कराने पर विचार हुआ था।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Khel) : नैनीताल के ऐतिहासिक खेल मैदान के भविष्य को लेकर हुआ मंथन…
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जनवरी 2024 (Khel) । लगता है कि जिला प्रशासन नैनीताल डीएसए एवं एनटीजी यानी नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के द्वारा नगर के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान में संचालित खेल गतिविधियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी के माध्यम से कराने की कोशिश में है।
मंगलवार को नगर पालिका के सभागार में जिलाधिकारी वंदना के निर्देशों पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद की अध्यक्षता में इस संबंध में बैठक आयोजित हुई। अलबत्ता बैठक में नैनीताल नगर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ नगर के सभी विद्यालयों को आमंत्रित नहीं किये जाने से बैठक की पूर्णता व सार्थकता पर प्रश्न उठे हैं, क्योंकि नगर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इस संबंध में सही राय दे सकते थे और विद्यालयों के प्रतिनिधि भी बता सकते थे कि नगर के बच्चों के भविष्य के लिये कौन सी व्यवस्था ठीक रहेगी।
बताया गया कि एनटीजी एवं डीएसए की व्यवस्थाओं से एनटीजी एवं डीएसए की पदेन अध्यक्ष डीएम वंदना सिंह खुश नहीं हैं। इसीलिये उनके निर्देशों पर यह बैठक आहूत हुई। बैठक में सहायक निदेशक खेल राशिका सिद्दीकी ने विश्वास दिलाया कि जिला मुख्यालय में खेलों की व्यवस्थाएं खेल विभाग के स्तर से देखे जाने से नगर में खेल व्यवस्थाएं सुधरेंगी।
अलबत्ता बैठक में हल्द्वानी में खेल विभाग की ओर से संचालित खेल प्रतियोगिताओं में बरती गयीं कमियां भी सामने आयीं। ईओ राहुल आनंद ने कहा कि बैठक में नगर की खेल गतिविधियों के बारे में कई शिकायतें मिली हैं। खेल विभाग ने उन्हें दूर करने का प्रस्ताव दिया है। आगे इस संबंध में कोई निर्णय लिया जायेगा।
बैठक में जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की, निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, डॉ. मनोज बिष्ट सहित बैठक में आमंत्रित खेलों से जुड़े कई क्लबों के सदस्यों एवं कुछ विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल : स्नूकर व टीटी (Khel) प्रतियोगिता में अनुराग, शैलेष व दीपक रहे प्रथम
नवीन समाचार, नैनीताल, 31 दिसंबर 2023। नगर में स्वर्गीय लक्ष्मी लाल साह तथा स्वर्गीय सुभाष नागपाल की स्मृति में स्नूकर तथा टीटी यानी टेबल टेनिस (Khel) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर के न्यू क्लब मल्लीताल के तत्वावधान में आयोजित हुई स्नूकर प्रतियोगिता में अनुराग बिष्ट व विरेंद्र साह और टेबल टेनिस प्रतियोगिता की ओपन कैटेगरी में शैलेष साह व सुशील नागपाल तथा वरिष्ठ नागरिकों के वर्ग में दीपक बलूनी व उमेश त्रिपाठी ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किये।
(Khel) प्रतियोगिताओं में उमेश त्रिपाठी तथा चंदन बिष्ट ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया। मुख्य अतिथि व्यवसायी राकेश साह उर्फ राजा साह ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ महेंद्र पाल, सचिव रितेश साह, उपसचिव दिग्विजय साह, आलोक साह, राजीव लोचन साह, अंजू जगाती, राखी साह, मंजू पाल, रोहित टंडन, रजत टंडन व शैलेंद्र चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. मनोज बिष्ट ‘गुड्डू’ ने किया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड ने 37वें राष्ट्रीय खेलों (Khel) में खोला खाता, जानें पाये कितने पदक, उत्तराखंड से नीचे अभी कई बड़े-प्रतिष्ठित राज्य…
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अक्टूबर 2023। गोवा में गुरुवार 26 अक्टूबर से शुरू हुये 37वें राष्ट्रीय खेलों (Khel) में उत्तराखंड ने पदकों का खाता खोलकर तालिका में स्थान बना दिया है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने अब तक बैडमिंटन में एक रजत व एक कांश्य तथा जिम्नास्टिक में एक कांश्य पदक प्राप्त कर लिया है।
इस प्रकार उत्तराखंड पदक तालिका में 21वें स्थान पर आ गया है। जबकि उत्तराखंड के नीचे हिमांचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, बिहार, दिल्ली व अरुणांचल प्रदेश हैं। उल्लेखनीय है कि 37वें नेशनल गेम्स के लिए उत्तराखंड की ओर से 177 खिलाड़ी और 63 अधिकारियों का देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में गोवा में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के लिये बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति ने एकल स्पर्धा में रजत पदक जीता है, जबकि मोहम्मद अरशद और शिवम विश्वास ने एरोबिक जिम्नास्टिक पुरुष युगल में तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। इसके अलावा एक पदक उत्तराखंड को बैडमिंटन में ही कांश्य पदक के रूप में प्राप्त हुआ है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Khel : नैनीताल व रामनगर का कुमाऊं विवि की अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश
नवीन समाचार, हरिद्वार, 20 अक्टूबर 2023 (Khel)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के तत्वावधान में शुक्रवार को अंतर महाविद्यालयी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डीएसए मैदान में किया गया। मेजबान डीएसबी परिसर नैनीताल व राजकीय महाविद्यालय रामनगर ने प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
प्रतियोगिता के तहत आज 6 मैच मैच खेले गये। पहले मुकाबले (Khel) में हल्द्वानी के एमबीपीजी राजकीय महाविद्यालय ने पाल कॉलेज को 1-0 से, दूसरा मुकाबले में डीएसबी परिसर नैनीताल ने राजकीय महाविद्यालय काशीपुर को 3-1 से हराया। इसी तरह प्रतियोगता के तीसरे मुकाबले में रुद्रपुर महाविद्यालय ने बाजपुर महाविद्यालय को 5-0 से, चौथे मुकाबले में रामनगर महाविद्यालय ने खटीमा को 3-0 से हराया।
आगे प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल डीएसबी परिसर नैनीताल तथा रुद्रपुर के मध्य खेला गया। इसमें डीएसबी ने रुद्रपुर को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह द्वितीय सेमीफाइनल में रामनगर ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को 3-0 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
(Khel) इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. डीएस बिष्ट, डॉ. संतोष कुमार, डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, पवन बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सौरभ रावत, अपूर्व बिष्ट, देवेंद्र बोरा, सुनील कुमार, अनीता रावत व जितेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Khel : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने जीते 1 स्वर्ण सहित 5 पदक
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अक्टूबर 2023 (Khel)। नगर के नैनीताल ताईक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-1 स्वर्ण व रजत तथा 3 कांश्य पदक जीते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोइडा उत्तर प्रदेश में ताईक्वांडो फेडरेशन द्वारा 5 से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित की गयी प्रतियोगिता में क्लब के 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और सिद्धार्थ सिंह ने स्वर्ण, दिव्यांशी ने रजत तथा भूमिका गोस्वामी, कामाक्षी रावत और गीता राणा ने कांस्य पदक जीतकर नैनीताल तथा अपने माता पिता व कोच विनोद कुमार वैद्य व योगेंद्र का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में आशा सरकार, साक्षी बिष्ट, मानसी बरगली, विशाखा राजपूत, लक्ष्य अधिकारी, कृतज्ञ धामी व भूमिका बनवाल ने भी प्रतिभाग किया। पदक जीतकर लौटकर आने पर पदक विजेता खिलाड़ियों को क्लब के अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य की अगुवाई में डीएसबी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीएसबी परिसर के क्रीड़ा विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, उत्तराखंड ताईक्वांडो संघ के सचिव चंद्र विजय सिंह बिष्ट, सचिव सुनील सिंह, डॉ. मनोज बिष्ट, जगदीश बवाड़ी, गोपाल रावत, जीवंती भट्ट, विभोर भट्ट एवं नगर के खेल प्रेमियों ने भी पदकवीरों के प्रदर्शन पर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Khel : ठेके पर नैनीताल का खेल मैदान, हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद ठेंगे पर खेल गतिविधियां व नियम-कानून…
–इतिहास में पहली बार नंदा देवी मेले के बाद भी लगे रहे झूले, मैदान में खेल (Khel) गतिविधियां प्रभावित
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अक्टूबर 2023। उत्तराखंड उच्च न्यायालय से नगर के डीएसए मैदान में खेल गतिविधियों के दृष्टिगत व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक है। इस कारण नगर में पर्यटकों के वाहनों के लिए बड़ी-भारी आवश्यकता के बावजूद कई वर्षों से हाईकोर्ट के आदेशों के क्रम में डीएसए मैदान का उपयोग पार्किंग के लिये नहीं किया जा रहा है।
लेकिन इधर डीएसए मैदान में, इतिहास में पहली बार नंदा देवी महोत्सव के गत 27 सितंबर को समाप्त होने के चार दिनों के बाद भी न केवल झूले व कोलंबस आदि नहीं हटे हैं, वरन आज रविवार को नगर में सप्ताहांत पर सैलानियों की भारी संख्या के बीच चले भी हैं।
गौरतलब है कि डीएसए मैदान के ही पार्किंग वाले हिस्से पर लगी दुकानों को हटा दिया गया है एवं उस भाग का पार्किंग के रूप में व्यवसायिक इस्तेमाल किया जाना प्रारंभ हो गया है। इससे शासन-प्रशासन की खेलों व व्यसायिक गतिविधियों के प्रति मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।
इस संबंध में ‘द नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ’ के महासचिव अनिल गड़िया ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि नंदा देवी महोत्सव के बाद मैदान से दुकानें व झूले आदि न हटने से मैदान में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में कठिनाई हो रही है। इससे नगर की खेल प्रेमी जनता में आक्रोश है। लिहाजा उन्होंने यथाशीघ्र मैदान से झूलों एवं दुकानों को हटाने की मांग की है।
इधर बताया जा रहा है कि नगर पालिका ने पहले ही डीएसए मैदान को पुस्तक मेले, मनोरंजन पार्क, बच्चों के खेल, पर्यटन विकास मेले एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के लिये एक अक्टूबर से 5 नवंबर तक यानी 35 दिनों के लिये 6.75 लाख रुपये में ठेके पर दे दिया है। प्रशासन की ओर से भी इसकी इजाजत दी गयी है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Khel : शेरवुड व सेंट जोसफ कॉलेज ने जीती रही 7वीं रोहित टंडन स्मृति अंतरविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 सितंबर 2023 (Khel)। नगर के मल्लीताल स्थित न्यू क्लब में आयोजित हो रही सातवीं रोहित टंडन स्मृति अंतरविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की चौंपियनशिप ट्राफी शेरवुड कॉलेज को तथा बालक वर्ग की चैंपियनशिप ट्राफी सेंट जोसफ कॉलेज नैनीताल ने जीत ली है। मुख्य अतिथि भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन के उपाध्यक्ष विमल चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कार भेंट किये।
रविवार को खेले गये प्रतियोगिता के अंतर्गत बालिका वर्ग के युगल मुकाबले में शेरवुड कॉलेज की सहेज व परिधि की जोड़ी ने तान्या व अनाद्या को, बालक वर्ग में शेरवुड कॉलेज के अवीक व पार्थ की जोड़ी ने माधव व श्रद्दांश को हराकर फाइनल मुकाबले जीते।
(Khel) जबकि बालिका वर्ग के एकल मुकाबले में शेरवुड कॉलेज की सहेज गिल ने के रुहानिका गुलाटी को हराकर, कनिष्ठ बालक वर्ग में सेंट जोसफ कॉलेज के कबीर ने सुयश को हराकर और बालकों के वरिष्ठ वर्ग के मुकाबले में अंकुश सिंह ने अंजीश केसी को फाइनल मुकाबले में हराया।
इस अवसर पर टंडन परिवार के रवि टंडन व रजत टंडन, राजीव लोचन साह, आलोक साह, आलोक चौधरी, योगेश साह, अजय एल्हांस, प्रो. जीएल साह, दीपक रावत, प्रतियोगिता के संयोजक वीरेंद्र साह क्लब के सचिव रितेश साह, उपसचिव दिग्विजय साह, शैलेश साह, चंदन बिष्ट, मुदित जगाती आदि मौजूद रहे। संचालन न्यू क्लब के क्रीड़ा सचिव कुंदन बिष्ट ने किया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Khel): 32 खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी 6 सरकारी विभागों में नौकरी… जानें किन खेलों के व किन विभागों में..?
नवीन समाचार, देहरादून, 16 सितंबर 2023 (Khel)। उत्तराखंड सरकार बॉक्सिंग और एथलेटिक्स सहित 32 खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को छह सरकारी विभागों में सीधे नौकरी देेगी। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। खेल मंत्री रेखा आर्य के अनुसार इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनका भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।
शासनादेश के अनुसार उत्तराखंड सरकार ओलंपिक व पैरालंपिक खेलों के स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल, युवा कल्याण, गृह, वन, माध्यमिक शिक्षा और परिवहन विभागों में 2000 से लेकर 5400 रुपये तक के वेतनमान की नौकरी दी जाएगी।
वहीं विश्वकप, विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल एवं एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 5400 के वेतनमान, रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को 4800 के वेतनमान और कांस्य पदक विजेता व राष्ट्रीय एवं सैफ गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ियों को 2000 से 2800 के वेतनमान पर नौकरी दी जायेगी।
इन खेलों में पदक लाने पर मिलेगी नौकरी
एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, केनोइंग एवं क्याकिंग, साइकिलिंग, डाइविंग, घुडसवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, लॉन टेनिस, शूटिंग, नौकायन, सेलिंग, तैराकी, टेबिल-टेनिस, ताइक्वांडो, वालीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, बेसबॉल, शतरंज, क्रिकेट, कबड्डी, कराटे, खो-खो और मलखंब।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Khel): नैनीताल: शतरंज प्रतियोगिता के विजेता घोषित, पुरस्कारों की झड़ी…
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 सितंबर 2023 (Khel)। नगर में पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के द्वारा आयोजित 10वीं एक दिवसीय अंडर-13 ओपन और अंडर-18 वर्ग में स्विस लीग पद्धति से 6 राउंड में मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड से 192 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंडर-13 वर्ग में जायसीस पब्लिक स्कूल के श्रेयांश साहू ने 6 अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं आरएएन रुद्रपुर के भव्य अरोड़ा दूसरे, दिल्ली फाउंडेशन हल्द्वानी के दर्शील सुटेरी तीसरे, उत्तरायण एकेडमी बागेश्वर के सक्षम दर्शन चौथे, क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के अभिनव बिष्ट पांचवे, ईशान चौहान छठेे, देवाशीष शाह सातवें, सक्षम शाह नैनीताल आठवें, अर्चित अग्रवाल नौवें व कर्णव गुप्ता दसवें स्थान पर रहे और पुरस्कार जीते।
इसी तरह अंडर-18 ओपन वर्ग में बीएलएम एकेडमी हल्द्वानी के प्रत्युष फुलारा 6 अंको के साथ प्रथम, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़़ा की सौम्या पटियाल दूसरे, बीएलएम एकेडमी के दिव्यांश क्वात्रा तीसरे, शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका डालाकोटी चौथे, क्वींस सीनियर सेकंडरी के ध्रुवांश भट्ट पांचवे, शुभम पुरोहित छठे ,तुषार बेलवाल सातवे, तोषित तिवारी आठवें, हर्षित पंत नोवै व भार्गव सती दसवें स्थान पर रहे।
वहीं बालिकाओं के अंडर-18 वर्ग में आरएएन रुद्रपुर की इशिका बंगा प्रथम, लेक्स इंटरनेशनल भीमताल की अनुष्का शाह दूसरे, डीएवी सेंटरनेशन पब्लिक स्कूल की दिविषा पांडे तीसरे, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रिया नेगी चौथे, अनन्या अग्रवाल पांचवे जबकि अंडर-13 वर्ग में नैनीताल की जान्हवी शाह प्रथम, अल्मोड़ा की नविका डालाकोटी दूसरे, दिव्यांशी पोखरिया तीसरे, वैभवी आगरी चौथे व आद्या जोशी पांचवे स्थान पर रही।
इसके अलावा अंडर-15 में लिटल स्कॉलर काशीपुर के इंदुशेखर त्रिपाठी, डीएवी के प्रशांत भट्ट, नौकुचियाताल के वैभव आगरी, अंडर-11 में अथर्व जलहोत्रा, दिव्यांश मटियाली, निकुंज बचखेती, अंडर-9 में शिखर, दक्ष रावत व, समर्थ चंद्रा अपने वर्गों में प्रथम तीन स्थानों पर रहे।
(Khel) इनके अलावा 16 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। वहीं स्कूल ट्रॉफी बीएलएम एकेडमी हल्द्वानी को सर्वाधिक 20अंक प्राप्त करने पर दी गई, जबकि मात्र आधे अंक के अंतर से शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा दूसरे व डेढ़ अंकों के अंतर से क्वींस हल्द्वानी तीसरे स्थान पर रहे।
इस मौके पर प्रमोद कुमार पांडे, आंचल पंत, हितेश शाह, डॉ. मनोज बिष्ट ‘गुड्डू’, सुमित खन्ना, नरेंद्र लाम्बा, जितेंद्र साह, जेके शर्मा, विकास मरदान ,अनिल कुमार, आर्बिटेटर शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी, मोहमद जुबेर सिद्दीकी ,वसीम, राजेंद्र राणा, धीरू बिष्ट, ललित लमकोटी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने किया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Khel : आजादी के बाद से खेली जा रही ऐतिहासिक स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता का खेला गया फाइनल मुकाबला, सेंट जोसफ रहा विजेता…
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अगस्त 2023 (Khel)। देश की आजादी के दो वर्ष बाद से नगर में आयोजित हो रही ऐतिहासिक 75वीं एचएन पांडे स्मृति स्वतंत्रता दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता का हमेशा की तरह इस 15 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला गया।
(Khel) सेंट जोसेफ कालेज ने लौंग व्यू पब्लिक स्कूल को 3-0 हराकर यह प्रतियोगिता जीत ली। वहीं बिड़ला विद्या मंदिर को फेयर प्ले ट्रॉफी से नवाजा गया है। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ ही खेल प्रेमियों में भी गजब का उत्साह देखा गया है। देखें वीडिओ :
मंगलवार को सीआरएसटीओल्ड बॉयज के तत्वावधान में नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित इस प्रतिष्ठित-ऐतिहासिक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सेंट जोसेफ कॉलेज ने प्रथम हाफ में ही 2 गोल जड़ दिए, जो उसके लिए निर्णायक साबित हुए, वहीं मध्यांतर के बाद सेंट जोसेफ ने एक गोल और कर मैच को एकतरफा 3-0 के अंतर से जीत लिया। एलपीएस गोल रहित रहा। सेंट जोसेफ की ओर से प्रत्युष भट्ट, नित्यंत नैथानी व कनिष्क बिष्ट ने 1-1 गोल किए।
मैच में निर्णायक के रूप में प्रेम बिष्ट, भगवत मेर, विपिन, अर्जुन व मनोज तिवारी ने योगदान दिया। प्रतियोगिता से पूर्व छोलिया नृत्य तथा स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व आतिशबाजी भी की गई।
(Khel) मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के चेयरमैन निखिल मोहन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान 2 वरिष्ठ खिलाड़ियों अहमद सिद्दीकी व सुरेंद्र बिष्ट को प्रतीक चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
(Khel) साथ ही प्रतियोगिता में ‘आउटस्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच’ के रूप में सेंट जोसफ के प्रत्युष भट्ट तथा प्रॉमिसिंग प्लेेयर के रूप में एलपीएस के केशव शर्मा तथा लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल को प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने, सनवाल स्कूल को चौथा स्थान प्राप्त करने व अनुशासित टीम के रूप में बिडला स्कूल नैनीताल को पुरस्कृत किया गया।
(Khel) इस मौके सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, एलपीएस के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, निशांत स्कूल की प्रधानाचार्य तारा राणा, सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, नीता बोरा, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत, पदमश्री अनूप साह,
(Khel) अनिल गडिया, भुवन बिष्ट, राजीव लोचन साह, पूर्व सभासद नीतू बोहरा, जगदीश बवाड़ी, मनोज बिष्ट, धमेंद्र शर्मा, विश्वकेतु वैद्य, कमलेश पांडे, अजय साह, आनंद बिष्ट, मोहित साह सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे। संचालन प्रो.ललित तिवारी ने किया।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Khel : नैनीताल की लतिका का उत्तराखंड की बालिका बास्केटबॉल टीम में हुआ चयन
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जुलाई 2023। (Khel) नैनीताल के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज की छात्रा लतिका बिष्ट का चयन 48वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड की बालिकाओं की बास्केटबॉल टीम में हुआ है।
(Khel) उनके कोच नीरज कुमार ने बताया कि लतिका सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में उप विजेता रहीं। इस कारण उनका चयन हुआ। वह आज से देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोहित हो रहे नैशनल कैंप में शामिल हो रही हैं। इसके बाद वह 3 से 9 अगस्त तक पांडिचेरी में खेली जा रही नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग करेंगी।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें Khel : कुमाऊं विवि के 3 खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ‘क्वाँनकीडो प्रतियोगिता में प्राप्त किए पदक…
नवीन समाचार, नैनीतालः, 23 फरवरी 2023। (Khel) कुमाऊं विवि के खिलाड़ियों ने पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 22 से 25 फरवरी तक आयोजित हो रही अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ‘क्वाँनकीडो प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
(Khel) प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय की साक्षी बिष्ट ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, कुंदन पांडे ने 91 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक एवं भारती परगाई ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: आज सुबह से पड़ोस में लगातार 14 भूकंप के झटके, इनमें एक 6.8 तीव्रता का महाभूकंप भी, बड़े नुकसान की संभावना
(Khel) कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि क्वाँन कीडो खेल को इसी वर्ष 31 अगस्त को 2023 को आयोजित वार्षिक क्रीड़ा बोर्ड की बैठक में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के खेलों में शामिल किया गया था। इससे पूर्व विश्वविद्यालय ने ड्रॉप रोबॉल, सेपक ताकरा व मिनी गोल्फ जैसे नए खेलो में अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालय प्रतियोगिताओ में अनेको पदक हासिल किए हैं।
(Khel) उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एनके जोशी ने क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा और तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी है तथा स्वर्ण पदक एवम दोनों कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित करने की घोषणा की है। यह भी पढ़ें : पति ने नशे में पत्नी के पेट में घोंप दिया चाकू….
(Khel) इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्य, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, प्रो.एलएम जोशी ,प्रो लक्ष्मण सिंह लोधियाल, डॉ. संतोष कुमार, प्रो ललित तिवारी, प्रो. बीएस बनकोटी प्रो. कमल पांडे सुरेंद्र नेगी, राजेश कुमार, सुदर्शन कुमार, ओलिंपियन राजेंद्र रावत व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सुरेश पांडे सहित अनेकों संगठनों एवम खेल प्रेमियों ने बधाइयां दी हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें Khel : टीटी प्रतियोगिता: शैलेश साह ने एकल तथा प्रदीप मेहता व रजत टंडन की जोड़ी ने युगल वर्ग में दर्ज की जीत
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 दिसंबर 2022। सरोवर नगरी में खेली गई स्वर्गीय गोविंद सिंह बिष्ट स्मृति प्रथम नैनीताल ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के एकल वर्ग में शैलेश साह तथा युगल वर्ग में प्रदीप मेहता व रजत टंडन की जोड़ी ने जीत दर्ज की। यह भी पढ़ें : भारी पड़ा अपनी पत्नी से उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाना, मिली बड़ी सजा…
सोमवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले एकल वर्ग के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में शैलेश साह ने रजत टंडन को 11-8, 11-7, 11-8 से और दूसरे सेमी फाइनल में प्रदीप मेहता ने मनीष साह को 2-11, 11-6, 11-6, 11-4 से पराजित किया। इस तरह प्रदीप मेहता एवं सैलेश साह ने फाइनल में प्रवेश किया।
(Khel) आगे 7 राउंड तक चले फाइनल मुकाबले में शैलेश साह ने प्रदीप मेहता को अत्यधिक रोमांचक मुकाबले में 11-9, 5-11, 7-11, 11-8, 14-12, 7-11, 11-8 से हराकर विजय प्राप्त की। यह भी पढ़ें : डॉक्टर को पेट दर्द दिखने गई छात्रा, उसने कर दिया दुष्कर्म, , निबंधित, संबद्ध, मुकदमा दर्ज….
वहीं युगल वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले में प्रकाश-कमल की जोड़ी ने मानस जोशी व मनीष साह की जोड़ी को 11-6, 11-6, 7-11, 11-3 से हराकर तथा प्रदीप मेहता व रजत टंडन की जोड़ी ने शैैलेश साह व वंशज साह की जोड़ी को 11-4, 11-5, 11-7 से हराकर विजय प्राप्त की। जबकि फाइनल मुकाबले में प्रदीप मेहता व रजत टंडन की जोड़ी ने विजय प्राप्त की।
(Khel) मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य एवं देवकी बिष्ट ने विजेताओं तथा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्व. रोहित टंडन स्मृति सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार वंशज साह को तथा अंशुमन साह और महिराज सिंह बिष्ट को उदीयमान खिलाड़ी के पुरस्कार प्रदान किए। यह भी पढ़ें : दुःखद समाचार: बेटी की शादी में नाचते-नाचते पिता की हुई मौत
प्रतियोगिता में डॉ. केबी मेलकानी, चंदन बिष्ट, रजत टंडन, रितेश साह, आलोक साह व शैलेश साह ने मैच रैफरी और उद्घोषक तथा स्वस्तिराज सिंह बिष्ट ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, हरीश राणा, पूरन मेहरा, योगेश साह, हितेश साह, सुमित साह,
(Khel) हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, कमलेश तिवाड़ी, दिव्यांशु साह, जयति, पारुल बिष्ट, नीतू साह, आकांक्षा साह, मीना बिष्ट व अनाया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें Khel : नैनीताल में टीटी प्रतियोगिता शुरू, ललित, विक्रम, मेहराज, मनीष व अमर जगाती ने किया नॉक आउट दौर में प्रवेश
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 दिसंबर 2022। सरोवरनगरी में न्यू क्लब के सहयोग से खेली जा रही स्वर्गीय गोविंद सिंह बिष्ट स्मृति प्रथम नैनीताल ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में कल शनिवार को युगल एवं सुपर लीग यानी नॉक आउट और रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
(Khel) प्राप्त जानकारी के अनुसा इस प्रतियोगिता में शहर के 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इनमें एकल मुकाबलों में ललित बेलवाल, विक्रम बिष्ट, मेहराज बिष्ट, मनीष और अमर जगाती ने अपने मुकाबले जीतकर नॉक आउट दौर में प्रवेश किया है। यह भी पढ़ें : विवाह समारोह में बारातियों के बीच हुई कानाफूसी, फेरों से पहले ही टूटी शादी….
इससे पूर्व प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर अपने पिता की याद करते हुए प्रतियोगिता को आयोजित कर रहे राजीव बिष्ट ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, खेल भी एक नशा है और बच्चे खेल के नशे की आदत डालें ताकि वह खेल के मैदान में आ सकें और नशे से दूर रहें। यह भी पढ़ें : करवाचौथ के दिन पति ने पत्नी से गलत तरीके से बनाए संबंध, साथ ही अश्लील फोटो उसके पिता को भेज दिए…
शैलेश ने कहा कि बीते दौर में युवा घंटो अभ्यास करते थे, जबकि आज के युवा मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं। युवा खिलाड़ी मेहराज बिष्ट ने भी विचार रखे। प्रतियोगिता में मैच रैफरी और उद्घोषक ललित बेलवाल व शैलेश साह तथा स्कोरर स्वस्तिराज सिंह बिष्ट रहे। इस दौरान कमलेश तिवाड़ी, केबी मेलकानी, प्रदीप उपाध्याय, मनीष साह, विक्रम बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बैडमिंटन में नैनी शटलर्स छाये, 5 स्वर्ण सहित जीते 10 पदक
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 नवंबर 2022। विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नगर की नैनी शटलर्श की टीम ने प्रतिभाग कर 5 स्वर्ण 4 रजत व 1 कांश्य पदक जीत कर नगरवासियों का मान बढ़ाया है। यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट के बाद नैनीताल तीन अन्य मुख्यालयों को भी शिफ्ट करने की उठी मांग, आगे 9 पर्वतीय जिलों के मुख्यालयों के लिए उठ जाए यही मांग तो आश्चर्य नहीं….
बताया गया है कि प्रतियोगिता के बालकों के अंडर-14 एकल वर्ग मे हृदयांश तितयाल ने स्वर्ण एवं शास्वत बिष्ट ने कांश्य पदक, युगल वर्ग मे अक्षत बिष्ट और आदित्य मेहता की जोड़ी ने स्वर्ण तथा मात्र 7 वर्ष की आयु के धीरज गोस्वामी व प्रवर वर्मा की जोड़ी ने रजत पदक तथा बालिकाओं के अंडर 14 युगल वर्ग मे अवंतिका सिंह व अनुश्री मेहता की जोड़ी ने स्वर्ण व एकल वर्ग में लावण्या रावत ने कुछ दिन पूर्व हाथ फैक्चर होने व मात्र 6 दिन पहले ही प्लाटर हटने के बावजूद रजत पदक हासिल किया। यह भी पढ़ें : आज यहां रहे विराट-अनुष्का
इनके अलावा अंडर 17 के एकल वर्ग में श्रीद्धि बिष्ट ने स्वर्ण तथा शिवाग पंत व जन्मजेय बिष्ट की जोड़ी ने रजत पदक और अंडर 21 बालिका एकल वर्ग मे मेघा नेगी ने स्वर्ण व बालक वर्ग में हर्षित कुवार्बी ने रजत पदक हासिल किए। डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया ने टीम के कोच गौरव नयाल व खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बताया कि गौरव खुद एक राष्ट्रीय पैराबैडमिन्टन खिलाड़ी हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने जीती 26वीं बास्केटबॉल प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 नवंबर 2022। नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित 26वीं बास्केटबॉल प्रतियोगिता सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने जीत ली। रविवार को खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे घोड़ाखाल ने यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी को 48 अंको के मुकाबले 55 अंको से हराकर प्रतियोगिता जीत ली।
(Khel) विजेता एवं उपविजेता के साथ ही तीसरे व चौथे स्थान पर रही बिड़ला विद्या मन्दिर व सरस्वती बिहार दुर्गापुर के साथ उदीयमान टीमों के रूप में सनवाल स्कूल एवं विशप शॉ स्कूल की टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। यह भी पढ़ें : बाप-बेटे के विवाद के कारण पांच दिन बाद हो पाई मृतका की अंत्येष्टि, लेकिन बाप-बेटे दोनों महिला से संबंध के प्रमाण नहीं दे पाये…
इससे पूर्व डीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में खेली गई प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी ने सरस्वती विहार दुर्गापुर को 63-56 एवं दूसरे सेमीफाइनल में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने बिड़ला विद्या मन्दिर को 59-30 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
(Khel) प्रतियोगिता के समापन पर बेस्ट शूटर के रूप में यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी के विनोद, बेस्ट डिफेंडर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अश्वनी, बेस्ट रिबाउन्डर यूनिर्वजल स्कूल हल्द्वानी के लाल सिंह व प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के आदित्य को विशेष पुरस्कार दिए गए। यह भी पढ़ें : जीजा-साली नेे अवैध संबंधों में बाधक बने पति की कर दी थी हत्या, मामला दर्ज
प्रतियोगिता में आनन्द सिंह खम्पा, हरीश चौधरी, दिनेश वर्मा, राजीव गुप्ता, नीरज, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी फैजान, फरीद अहमद, ज्ञान सिंह ने स्कोरर व निणार्यक के रूप में योगदान दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अक्षत साह, अनिल गढिया, डॉ. मनोज बिष्ट, भुवन बिष्ट, आरएस रैना व श्याम सिह खम्पा आदि लोग मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 26वीं अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अंतिम चार में सिमटी जंग
-सरस्वती विहार, घोड़ाखाल, यूनिवर्सल व बिड़ला अंतिम चार में
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 नवंबर 2022। नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित 26वीं अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शनिवार को चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में सरस्वती बिहार दुर्गापुर ने बिशप शौ स्कूल को आर्यन के 15 व सक्षम के 11 अंकों की मदद से 51-2 के अंतर से हराया। यह भी पढ़ें : प्रमुख होटल व्यवसायी की कार दुर्घटना में मौत, सीएम ने भी जताया शोक
इसी तरह दूसरे क्वार्टर फाइनल में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने वुडब्रिज को अश्वनी के 12 व नवनीत के 10 अंकों की मदद से 39-24 से, यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी ने बियरशिबा हल्द्वानी को 40-11 से एवं बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल ने गुरु तेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी को 50-40 अंकों के अंतर से हराया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : सुबह-सुबह चोरी करता कैमरे में कैद हुआ चोर
प्रतियोगिता में आनंद सिंह खम्पा, हरीश चौधरी, दिनेश वर्मा, राजीव गुप्ता, नीरज, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी, फैजान, फरीद अहमद व ज्ञान सिंह ने स्कोरर व निणार्यक के रूप में योगदान दिया।
(Khel) इस मौके पर भाजपा नैनीताल के अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, विश्वकेतु वैद्य, जिला बास्केटबॉल संघ नैनीताल के उपसचिव अंकुश रौतेला, भुवन बिष्ट बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। बताया गया है कि आगे रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले मुख्य अतिथि अक्षत साह की उपस्थिति में खेले जायेंगे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अंतरविद्यालयी बास्केटबाल प्रतियोगिता में बिशप शॉ, घोड़ाखाल, वुडब्रिज, यूनिवर्सल व बियरशिबा जीते
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 नवंबर 2022। नगर के डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में शुक्रवार को 26वीं अंतरविद्यालयी बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीएसए के महासचिव महासचिव अनिल गढ़िया ने श्रीराम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह च भुवन बिष्ट के साथ संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। यह भी पढ़ें : विधायक पर भारी पड़ने जा रहा है राज्य स्थापना दिवस पर दिया बयान, मिली चुनौती…
इस दौरान आयोजित हुआ पहला मुकाबला नगर बिशप शॉ स्कूल ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को 12 के मुकाबले 14 अंको से हराया। इसी तरह सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने सरस्वती विहार दुर्गापुर की बी टीम को 35-17, सरस्वती विहार दुर्गापुर-ए ने जीडी गोयन्का नौकुचियाताल को 48-13,
(Khel) वुड ब्रिज स्कूल डोव ल्वेशाल ने लोंग व्यू पब्लिक स्कूल को 33-9, यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी ने सनवाल स्कूल को 55-18, गुरुतेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी ने ग्रेट मिशन हल्द्वानी को 22-20 बियरशिबा हल्द्वानी ने बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल को 25-12 के अंतर से हरा दिया। यह भी पढ़ें : ट्रक की टक्कर से नैनीताल निवासी एक स्कूटी सवार की मौत, दूसरा गंभीर
बताया गया कि आगे शनिवार को प्रतियोगिता के र्क्वाटर फाइनल मुकाबले 12 बजे से तथा 13 नवंबर को सेमीफाइनल एवं शाम कों फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में आनंद सिंह खम्पा, हरीश चौधरी, दिनेश वर्मा,
(Khel) राजीव गुप्ता, नीरज, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी फैजान, फरीद अहमद व ज्ञान सिंह ने स्कोरर व निणार्यक के रूप में योगदान दिया। इस दौरान क्लब के पूर्व सदस्य स्व. जगजीत सिंह ‘लक्की’ की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया एवं शोक संवेदना प्रकट की गयी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में चुने गए मि. नैनीताल, मि. कुमाऊं, मेन्स फिजिक उत्तराखंड तथा मि. उत्तराखंड चुने गए…
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 नवंबर 2022। उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन नैनीताल क्लब के शैले हॉल में किया गया। यह भी पढ़ें : 23 वर्षीय नवविवाहिता की शादी के 2 वर्ष से भी पहले हुई संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर आरोप…
प्रतियोगिता के दौरान मेन्स फिजिक उत्तराखंड में 20 खिलाड़ियों में से गजेंद्र बिष्ट प्रथम, कपिल बेरी द्वितीय व मोहमद जावेद तृतीय, जबकि मिस्टर कुमाऊं में 22 प्रतिभागियों में सुहेल शेख प्रथम, दीवान खोलिया द्वितीय व प्रशांत वीर सिंह तृतीय जबकि मिस्टर नैनीताल प्रतियोगिता में 15 खिलाड़ियों में से सुहेल शेख प्रथम, अनस द्वितीय व यतीन्द्र सिंह तृतीय तथा मिस्टर उत्तराखंड में 25 प्रतिभागियों में प्रथम विशाल ठाकुर, सुहेल शेख द्वितीय और प्रशांत वीर सिंह तृतीय रहे।
(Khel) विजयी खिलाड़ियों को एसोसिएशन की और से प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र, जीएक्सएन फूड सप्लिमेंट की ओर से पुरुस्कार ओर विमल चौधरी की ओर से नगद पुरुस्कार प्रदान किये गए। यह भी पढ़ें : रात्रि में हुए ध्वस्तीकरण के बाद अब बदलेगी नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र की सूरत…
आयोजक संस्था के महासचिव कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग पदक विजेता मुकेश पाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता नैनीताल में लगातार चौथी बार आयोजित की जा रही है। प्रतियागिता में निर्णायकों के रूप में पूर्व मि. इंडिया मुकेश ठाकुर, पूर्व मि. उत्तराखंड हेम चंद्रा और डॉ मोहित सनवाल ने योगदान दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल से उच्च न्यायालय न समर्थन की मुहिम में पालिकाध्यक्ष व सभासदों का मिला समर्थन
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डीआईजी कुमाऊँ डॉ. नीलेश आनंद भरणे तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा, विमल चौधरी व बलवंत बिष्ट मौजूद रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा, सीके जोशी, गिरीश जोशी, दिनेश जोशी, संजय जोशी, सुरेश भंडारी, डॉ. नीरज वार्ष्णेय व प्रदीप रौतेला आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बागेश्वर के सद्भाव ने तीसरी बार जीती 5वीं लिटिल मास्टर चेस चैंपियनशिप
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अक्तूबर 2022। नैनीताल जनपद के डोलमार में 5वीं लिटिल मास्टर चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को बागेश्वर के सद्भाव रौतेला तीसरी बार जीतने में कामयाब रहे। जबकि दूसरे स्थान पर हल्द्वानी के प्रत्यूष फुलारा, तीसरे स्थान पर हर्षदीप सिंह, चौथे स्थान पर काशीपुर के शुभ सिंह सैनी, पांचवे स्थान पर अर्णव सिंह, छठे स्थान पर अतिकेस जीना, सातवें स्थान पर श्रेयांश साहू रहे। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी के 2 स्पा सेंटरों से मुक्त कराई गईं 10 युवतियां
वहीं बालिका वर्ग में बनारस की मनस्वी पांडे प्रथम स्थान पर, हल्द्वानी की प्रियंका पांडे दूसरे व बिलासपुर की इशिका बंगा तीसरे स्थान पर रहीं। बेस्ट जूनियर खिलाड़ी का पुरस्कार हल्द्वानी के तेजस तिवारी को मिला। इनके अलावा प्रतियोगिता में दिव्यांश, ए तिवारी, वैभव पांडे, चित्रार्थ मेहरा, शुभम पुरोहित, भूमि कुंजवाल व अंशु झा आदि का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। यह भी पढ़ें : सनसनीखेज घटना: खाई में मिले दो नर कंकाल, ऊपर पेड़ पर लड़की के बालों सहित दो….
विजेताओं को मुख्य अतिथि एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह ने पुरस्कार भेंट किए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नीरज साह जितेंद्र कुमार, मोहम्मद जुबेर व ईश्वर तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : डीएसबी परिसर ने जीती कुमाऊं विवि की अन्तर महाविद्यालयी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता
-नवंबर माह में आयोजित होने वाली नॉर्थ जोन प्रतियोगिता के लिए टीम भी चयनित
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अक्तूबर 2022। मेजबान डीएसबी परिसर ने कुमाऊं विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालयी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता जीत ली। डीएसबी परिसर द्वारा डीएसए मैदान में आयोजित अन्तर महाविद्यालयी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर के साथ एमबीपीजी कॉलेज हल्हानी, तथा राधे हरि पीपी कॉलेज काशीपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया।
(Khel) प्रतियोगिता के शनिवार को खेले गए प्रथम मैच में राधे हरि पीपी कॉलेज काशीपुर ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका फाइनल मुकाबला डीएसबी परिसर नैनीताल के साथ खेल गया। इस मुकाबले में नैनीताल ने काशीपुर को 4-0 से हराकर विजय प्राप्त की। यह भी पढ़ें : नैनीताल ब्रेकिंग : रात्रि में खाई में गिरा युवक, सुबह पता चलने पर बचाया, पर हुई मौत
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने पुरुस्कार वितरित किए। क्रीडा़धिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम का चयन भी किया गया है, जो नवंबर माह में एआईयू नई दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाली नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। यह भी पढ़ें : महिला की मौत मामले में उत्तराखंड में जिस खनन माफिया जफर की तलाश में घुसी
इस अवसर पर पूर्व ओलंपियन राजेद रावत, क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एलएस लोधियाल, सीएल साह, डॉ. ललित तिवारी, आयोजक सचिव डॉ. सतोष कुमार, सुनील कुमार, अनीता बोरा, ललिल बिष्ट, डॉ. एएस जमीरा, त्रिभुवन, डॉ. रवींद्र बेलवाल, जगत बिष्ट व सौरभ पटवाल आदि मौजूद रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल पहुंची अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में, कल होगा फाइनल मुकाबला
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अक्तूबर 2022। एचएफबीएनसीआर और नैनीताल की टीमें नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं के सहयोग से आयोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। दोनों के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार अपराह्न तीन बजे से खेला जाएगा।
(Khel) गुरुवार को तीसरे दिन प्रतियोगिता के चार क्वार्टर फाइनल एवं उसके बाद दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हल्द्वानी एवं भिलाई का मुकाबला पैनाल्टी शूट आउट में 4-3 से हल्द्वानी ने, नैनीताल एवं बिजनौर के मध्य मुकाबला 4-0 से नैनीताल ने जबकि एचएफबीएनसीआर एवं मेरठ के मध्य मुकाबला पैनाल्टी शूट आउट में 2-1 से एचएफबीएनसीआर ने और यमुनानगर एवं धनबाद के मध्य मुकाबला 2-1 से धनबाद ने जीता।
(Khel) इसके बाद हल्द्वानी एवं एचएफबीएनसीआर के मध्य खेला गया पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4-2 से एचएफबीएनसीआर ने और नैनीताल एवं धनबाद के मध्य खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पेनाल्टी शूट आउट में नैनीताल ने 3-0 से जीता। निर्णायक डा मनोज बिष्ट गुड्डू, मंजुल सनवाल, सौरभ पटवाल, विकास पंत, अमित कुमार रहे। तकनीकी विभाग में गिरीश भट्ट, गंगा सागर, अनिल रावत तथा उद्घोषक हेमंत बिष्ट एवं हरीश राणा रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत, मुकेश जोशी ‘मंटू’, कैलाश बोरा ‘आशू’, मनोज साह, नरेन्द्र बिष्ट, अतुल साह, संजय गुप्ता, अनिल मेहता, सुदर्शन साह, राजेंद्र लाल साह, संजय गुप्ता, मोहित साह, गिरीश जोशी, धर्मेंद्र शर्मा, दीपक साह, गोधन बिष्ट, संजय कुमार कट्टी, विमल चौधरी एवं भारती साह आदि उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : शुरू हुआ अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का रोमांच, जानें कौन जीता-कौन हारा…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अक्तूबर 2022। नैनीताल हॉकी एकेडमी के द्वारा सेचुरी पल्प एंड पेपर मिल के सहयोग से नगर के डीएसए मैदान में मंगलवार से अखिल भारतीय 5-ए साइड महिला हॉकी कप प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ द कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन विनय साह ने किया।
(Khel) उदघाटन मैच में अल्मोड़ा एवं हापुड़ की टीमें दो-दो गोल से बराबरी पर रहीं। इससे पूर्व प्रतियोगिता के संस्थापक स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह तथा स्वर्गीय कैलाश बिष्ट को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीप जलाकर व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
नैनीताल हॉकी एकेडमी की ओर से संरक्षक ओलंपियन राजेंद्र रावत, अध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’, आयोजक सचिव आशु बोरा, मनोज साह, डॉ. मनोज बिष्ट ‘गुड्डू’ ने सभी की आगवानी की। बताया गया कि प्रतियोगिता में 19 टीमें भाग ले रही हैं। आज प्रतियोगिता में लीग दौर के 9 मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया।
आज के मैचो में पटना ने इटावा को 2-1, नैनीताल ने चंपावत को 5-0, एचएफबी एनसीआर ने हापुड को 10-0, यमुनानगर ने काशीपुर को 4-3, हल्द्वानी ने इटावा को 3-2, जाग्री कोलकाता ने देहरादून को 3-1, काशीपुर ने हरिद्वार को 5-1 के अंतर से हराया। बुधवार को प्रतियोगिता में लीग दौर के ही 7 मैच खेले जायेंगे, जबकि फाइनल 14 अक्टूबर को 3 बजे खेला जाएगा।
उद्घाटन के अवसर पर अतुल साह प्रो. डीएस बिष्ट, गिरीश जोशी, आनंद मेहता, भुवन बिष्ट, विमल चौधरी, भारती साह, संध्या बिष्ट, चंद्र लाल सह, जलालुद्दीन, नरेंद्र बाफिला, मिथिलेश पांडे, अनुपम कबड़वाल, सुदर्शन लाल साह, नरेंद्र बिष्ट, श्रुति साह प्रदीप साह, हरीश चौधरी, सुदीप साह व राजू लाल आदि उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में सुनील, पटवाल व विकास ने तथा तकनीकी टेबल पर गिरीश भट्ट व अनिल गंगा ने योगदान दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : प्रांत स्तरीय वॉलीबॉल व बैडमिंटन में नैनीताल का मेजबान सरस्वती विहार बना चैंपियन
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 सितंबर 2022। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय प्रांत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन की चैंपियनशिप मेजबान सरस्वती विहार को प्राप्त हुई।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश के सभी संकुलों की टीमों ने बॉलीबाल, बैडमिंटन और शतरंज के खेल खेले। इस दौरान वॉलीबाल के अंडर-14 बालक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर काशीपुर को प्रथम तथा नैनीताल को द्वितीय स्थान,
(Khel) अंडर-17 बालक वर्ग में बागेश्वर को प्रथम तथा नैनीताल को द्वितीय, अंडर-19 बालक वर्ग में प्रेमा जगाती सरस्वती विहार को प्रथम तथा काशीपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रकार वॉलीबाल बालक वर्ग की चैंपियनशिप प्रेमा जगाती सरस्वती विहार को प्राप्त हुई।
वहीं बॉलीबाल के बालिका वर्ग में अंडर-17 में काशीपुर को प्रथम, बैडमिंटन के अंडर-14 बालक वर्ग में प्रेमा जगाती विहार को प्रथम तथा बागेश्वर को द्वितीय, अंडर-17 बालक वर्ग में भी प्रेमा जगाती सरस्वती विहार को प्रथम तथा काशीपुर को द्वितीय, अंडर-19 बालक वर्ग में सरस्वती विहार ने प्रथम तथा रुड़की को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ
(Khel) और इस प्रकार से ओवरआल चैंपियनशिप प्रेमा जगाती को प्राप्त हुई। इसी तरह अंडर-14 व अंडर-17 बालिका वर्ग में बागेश्वर को प्रथम तथा काशीपुर को द्वितीय, अंडर-19 में काशीपुर को प्रथम तथा बागेश्वर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी तरह शतरंज अंडर-14 बालक वर्ग में काशीपुर को प्रथम तथा रुड़की को द्वितीय, अंडर-17 में रुड़की को प्रथम तथा प्रेमा जगाती सरस्वती विहार को द्वितीय, अंडर-19 बालक वर्ग में सरस्वती विहार को प्रथम तथा मायापुर हरिद्वार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ
(Khel) और शतरंज की ओवरआल चैंपियनशिप संयुक्त रुप से प्रेमा जगाती सरस्वती विहार और रुड़की को प्राप्त हुई। इसी प्रकार अंडर-17 बालिका वर्ग में मायापुर हरिद्वार को प्रथम तथा रुड़की को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : शतरंज प्रतियोगिता में अमित, मतलूब, श्रेयांश, भाव्या, कार्तिक व आदित्य संयुक्त रूप से शीर्ष पर…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 सितंबर 2022। नगर में शनिवार को मां शारदा ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू हो गई। कुमाऊ क्षेत्र के वन संरक्षक मान सिंह ने प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
(Khel) प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए तीन चरणों के बाद अपने सभी मुकाबले जीतकर देहरादून के अमित ढोंढियाल, नैनीताल के मो मतलूब, काशीपुर के श्रेयांस साहू, रुद्रपुर की भाव्या अरोड़ा, बरेली के कार्तिक खेतवाल व आदित्य प्रकाश संयुक्त रूप से तीन अंक प्राप्त कर शीर्ष पर बने हुए हैं।
आयोजक सचिव ईश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि नगर के शारदा संघ में चीफ ऑर्बिटर नीरज साह व ऑर्बिटर दीपक तिवारी के निर्देशन में खेली जा रही प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। स्विस लीग प्रद्धति से खेली जा रही प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड खेले जाने हैं। शेष 3 मुकाबले रविवार को खेले जायेंगे। रविवार को अपराह्न तीन बजे प्रतियोगिता के परितोषित स्थानीय विधायक सरिता आर्या द्वारा भेंट किए जाएंगे।
आयोजन में विभोर भट्ट, मनोज बिष्ट, मो. हबीब, अनिल कुमार, हेमंत साह व नवीन जोशी भी सहयोग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर घनश्याम लाल साह, शारदा संघ के द्वारिका प्रसाद साह, चंद लाल साह, डॉ. मनोज बिष्ट, और दीक्षांत इंटरनेशन के निदेशक समित टिक्कू मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : प्रतियोगिता में सौरभ, दीपेश, हिमांशु सहित अनेकों ने जीते स्वर्ण पदक…
-ब्लॉक स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 19 सितंबर 2022। सरोवरनगरी के तल्लीताल स्थित शिल्पकार सभा भवन में सोमवार को भीमताल विकास खंड के विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के सब जूनियर बालकों के 21-23 किलो भार वर्ग में सौरभ आर्या, 25-27 भार वर्ग में दीपेश सिंह, 27-29 भार वर्ग में हिमांशु चंद्रा, 32-35 भार वर्ग में कुमार, 35-38 भार वर्ग में हर्षित कुमार, 38-40 भार वर्ग में दिव्यांश कुमार एवं 40-50 भार वर्ग में मंयक बिष्ट, जूनियर बालक वर्ग में 45-48 भार वर्ग में तनुज नेगी, 48-51 भार वर्ग में नमन कुमार, सीनियर बालक की 45- 48 भार वर्ग में सूरज जीना, सब जूनियर बालिका के 22-25 भार वर्ग में पलक, 29-32 भार वर्ग में साक्षी आर्या,
(Khel) 32-35 भार वर्ग में वैष्णवी व 41-47 किग्रा भार वर्ग में कामाक्षी रावत, जूनियर बालिकाओं के 35-38 भार वर्ग में प्रीति आर्या, 38-42 भार वर्ग में अनुष्का आर्य 42-44 भार वर्ग में दिव्या आर्या, 44-46 भार वर्ग में नीमा आर्या, 46-49 भार वर्ग में प्रियंका सिंह, 49-52 भार वर्ग में कोमल पानू तथा सीनियर बालिका वर्ग में 44-46 भार वर्ग में शिवानी आर्या, 46-49 भार वर्ग में बीना बसेड़ा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए, और आगे 20 सितंबर को होने वाली जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता नीना व्यास के संयोजन में तथा विशिष्ट अतिथि प्रेमा फर्त्याल, अजय कुमार व रेखा नेगी आदि विशिष्ट अतिथियों एवं पुष्पा दर्म्वाल, कंचन रावल आदि क्रीड़ाधिकारी अधिकारियों एवं नारायण दत्त पांडे, ज्योति दुर्गापाल, गोविंद प्रसाद, गीतांजली चंद, कृष्णा आर्या, तनिशा जोशी, हर्षिता पाठक, साक्षी बिष्ट आदि निर्णायकों एवं कोच किरन आर्या की मौजूदगी में आयोजित हुई। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : दिनेश एवं पूनम रहे एलआईसी की उत्तर मध्य क्षेत्रीय शतरंज चयन प्रतियोगिता के विजेता
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अगस्त 2022। भारतीय जीवन बीमा निगम की उत्तर मध्य क्षेत्रीय शतरंज चयन प्रतियोगिता नगर के रॉयल होटल में खेली जा रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन चक्र के मैच खेले गए।
(Khel) फिडे के ऑर्बिटर हेमंत शर्मा एवं ईश्वर दत्त के निर्देशन में एवं निगम के क्षेत्रीय कार्यालय के एसपीबी सदस्य एसके सिंह एवं पुनीत कुमार के संचालन में आयोजित प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के मुकाबलों में दिनेश कुमार शर्मा कानपुर मंडल, बृजेश अग्रवाल आगरा मंडल, गजेंद्र सिंह आगरा मंडल व अविनाश श्रीवास्तव इलाहाबाद मंडल तथा महिला वर्ग में पूनम दुबे हल्द्वानी मंडल, तनूजा कंसल मेरठ मंडल, किरण गुप्ता कानपुर मंडल व रेखा गौड़ लखनऊ मंडल विजेता घोषित किए गए।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि हल्द्वानी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आलोक मतिमान तथा विशिष्ट अतिथि प्रादेशिक प्रबंधक विवेक शर्मा ने पुरस्कार भेंट किए और निगम की अखिल भारतीय प्रतियोगिता में विजय हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में निगम खेल प्रमोशन बोर्ड के सदस्य एसके सिंह व पुनीत कुमार तथा प्रबंधक कार्मिक बीसी जोशी, आयोजक सचिव वीएस ह्यांकी, रमेश टम्टा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश तिवारी, संदीप गुप्ता, केवल भट्ट, अशोक कश्यप, नैनीताल शाखा के शाखा प्रबंधक केसी गुणवंत, कमल पांडे, हरीश नयाल व रितु अरोड़ा आदि उपस्थित रहे। संचालन पंकज त्रिपाठी ने किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : एसपी सिटी के पुत्र हर्षदीप ने पहले अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में ही ठोकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग पर दावेदारी
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2022। राजस्थान के उदयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में हल्द्वानी के हर्षदीप ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय शतरंज संगठन से रेटिंग प्राप्त करने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हर्षदीप हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंश सिंह और गुरमीत कौर के पुत्र हैं, और अभी शहर के इंस्पिरेशन स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 से 21 अगस्त तक उदयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में हर्षदीप ने महाराष्ट्र तमिलनाडु उत्तर प्रदेश हरियाणा बिहार व राजस्थान के खिलाड़ियों को हराकर कुल 9 में से 6 अंक अर्जित किए। शतरंज प्रशिक्षक नीरज शाह ने बताया कि हर्षदीप के इस प्रदर्शन के आधार पर सितंबर में अंतरराष्ट्रीय शतरंज संगठन द्वारा उन्हें अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त हो जाएगी। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में ऐसे प्रदर्शन से शतरंज खिलाड़ियों और शतरंज प्रेमियों में खुशी की लहर है।
उनके इस प्रदर्शन पर दीपक पाल, शेर सिंह बिष्ट, मोहम्मद जुबेर आदि शतरंज खिलाड़ियों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है। बेटे के इस प्रदर्शन से प्रफुल्लित पिता हरबंश सिंह ने भी उन्हें आगे और भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने की बात कही है। उन्होंने खुलासा किया कि हर्षदीप ने यह प्रदर्शन बिना किसी कोच के टीवी-इंटरनेट पर स्वयं सीख कर किया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : राज्य स्तरीय अंडर-16 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए नैनीताल के 5 बच्चों का चयन
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अगस्त 2022। आगामी 26 से 28 अगस्त 2022 के बीच हरिद्वार में आयोजित होने वाली 20वीं राज्य स्तरीय अंडर-16 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नैनीताल जिले की तीन बालिकाओं और चार बालकों का चयन हुआ है।
जिला बास्केटबॉल संघ नैनीताल द्वारा यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में चुनी गई टीम में बालिका वर्ग में नैनीताल के सेंट मेरीज कान्वेंट कॉलेज की सवलीन कोर, हिमांशी ढैला और शगुन सलाल तथा बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर से शुभम कुमार, सेंट जोसेफ कॉलेज के यश राज सिंह ढैला व प्रथम सिंह बिष्ट तथा वुडब्रिज स्कूल के तेनजिन मोलम का चयन हुआ है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : एकतरफा मुकाबले में बीएसएसवी ने 5.0 से जीता एचएन पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंट डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अगस्त 2022। नगर के बीएसएसवी यानी भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एकतरफा मुकाबले में 5.0 से जीता एचएन पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंट डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया। विपक्षी टीम सरस्वती शिशु मंदिर काफी प्रयासों के बावजूद निष्तेज रही।
सीआरएसटी ओल्ड बॉयज ऐसोसिएशन के तत्वावधान में नैनीताल बैंक लिमिटेड के सहयोग से हर वर्ष 15 अगस्त के दिन खेले जाने वाले प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सोमवार को सैनिक स्कूल नैनीताल ने मैच के मध्यांतर तक सरस्वती शिशु मंदिर पर शून्य के मुकाबले में 2 गोल से बढ़त ले ली थी। जबकि मैच के अंतिम एवं दूसरे हाफ में सैनिक स्कूल ने 3 और गोल कर फाइनल मुकाबला एक तरफा 5-0 से जीत हासिल कर ली।
मुख्य अतिथि नैनीताल बैक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने पूर्व ओलपियन राजेंद्र रावत, ईस्ट बंगाल की हाकी टीम के पूर्व सदस्य भगवान दास वर्मा एवं सीआरएसटी ओल्ड ब्वॉइज एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी के साथ प्रदान किए गए।
(Khel) सरस्वती शिशु मंदिर को चरण दास स्मृति ट्रॉफी एवं तृतीय स्थान पर रही सेंट जोसफ कॉलेज की टीम को इंद्रा बिष्ट स्मृति ट्रॉफी व चतुर्थ स्थान पर रही सनवाल स्कूल को दर्शन साह स्मृति ट्रॉफी के साथ ही नैनी पब्लिक स्कूल को फेयर प्ले ट्रॉफी, संदीप कुमार, धनंजय आर्य,
(Khel) यशकीर्ति मिश्रा व आयुष भंडारी को दुआ स्पेशल पुरस्कार, गौरांश बोरा को होनहार खिलाड़ी का पुरस्कार, योगेश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। संचालन डॉ. मनोज बिष्ट ने किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद के विद्यालय ने जीती 9वीं अंतरविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता…
-व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में दर्शील, मधेश, विवान, तेजश, प्रियंका, वर्णिका, शक्ति, हस्तिर व अर्णव रहे चैंपियन
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जुलाई 2022। नगर के नैनीताल क्लब स्थित शैले हॉल में पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में खेली गई 9वीं अंतरविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता मुरादाबाद के गांधी नगर पब्लिक स्कूल ने जीत ली है।
वहीं शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा द्वितीय स्थान पर तथा दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी तृतीय स्थान पर रहे। बेहतर प्रदर्शन के लिए लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद नदीम मून तथा विशेष अतिथि एसपी सिटी हल्द्वानी हरवंश सिंह और ओलिपिक पदक विजेता मुकेश पाल ने प्रदान किए।
सोमवार को घोषित परिणामों के अनुसार व्यक्तिगत प्रतिभागिता में 7 वर्ष के आयु वर्ग में दर्शील सुतेरी, 9 वर्ष आयु वर्ग में मधेश बिष्ट, 11 वर्ष आयु वर्ग में विवान गोयनका व 15 वर्ष आयु वर्ग में तेजश जोशी और बालिकाओं के 11 वर्ष आयु वर्ग में प्रियंका पांडे, 13 वर्ष आयु वर्ग में वर्णिका डालाकोटी 15 वर्ष आयु वर्ग में शक्ति अग्रवाल और 17 वर्ष आयु वर्ग में ख्याति हस्तिर चैम्पियन रहे।
(Khel) 13 वर्ष आयु वर्ग में अर्णव सिंह को प्रथम, अर्शदीप सिंह द्वितीय, भव्य अरोरा तृतीय, कृष्णा चतुर्थ, भार्गव सती पांचवे, सौम्या अग्रवाल छठे, अभिमन्यु सिंह सातवे, आतीक सिंह जीना आठवें, आयुष पलड़िया नौवे और मात्र पांच वर्षीय तेजस तिवारी दसवे स्थान पर रहे।
इस वर्ग में अधिकतम दस पुरस्कार दिए गए। वहीं, 17 वर्ष आयु वर्ग में आठ प्रतिभागियों-गांधी नगर पब्लिक स्कूल के शौर्य प्रभाकर रस्तोगी प्रथम, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के चेतन कांडपाल द्वितीय, गांधी नगर पब्लिक स्कूल के प्रज्ज्वल चौहान तृतीय, सिंथिया स्कूल हल्द्वानी के तुषार बेलवाल चौथे, निर्मला कांवेंट हल्द्वानी के वैभव पांडे पांचवे, शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के करण गोस्वामी छठे, हरनिध सिंह सातवें और गांधी नगर पब्लिक स्कूल के आदित्य राज आठवे स्थान पर रहे।
संस्था अध्यक्ष ईश्वर दत्त तिवाड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल, जीडी गोयनका नौकुचियाताल, सिंथिया स्कूल हल्द्वानी, बीएलएम हल्द्वानी, आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, सेंट जोसेफ कालेज नैनीताल, सनवाल पब्लिक स्कूल, मदर्स हार्ट स्कूल, निर्मला कान्वेंट हल्द्वानी, उडलैंड्स हल्द्वानी आदि विद्यालयों ने भी प्रतिभाग किया था।
(Khel) आयोजन में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डीके जोशी, विश्वकेतु वैद्य, मोहम्मद जुबेर, नीरज साह, दिव्यांशु तिवाड़ी, विभोर भट्ट, अनिल कुमार, शेर सिंह बिष्ट, तोषित तिवाड़ी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उदयपुर राजस्थान की बिगड़ती परिस्थितियों में खेली गई अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रद
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जुलाई 2022। राजस्थान के उदयपुर में बिगड़ते हालातों के बीच गत 26 से 30 जून तक आयोजित हुए दूसरे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर ओपन चेस टूर्नामेंट के ए वर्ग व राजस्थान समर कप रेटिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
28 जून से 05 अगस्त तक मदुरै में आयोजित दूसरी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर ओपन चेस टूर्नामेंट के ए वर्ग में पौड़ी के सार्थक रावत ने 10 चक्रों में 6 अंक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि सार्थक ने 2 इंटरनेशनल मास्टरों को हराया और 1 महिला इंटरनेशनल मास्टर व 1 चेस मास्टर से ड्रॉ खेला। अपने वर्ग में सार्थक ने तीस हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।
इसके अलावा राजस्थान समर कप रेटिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के नैनीताल निवासी नीरज साह व राजेंद्र राणा अपने वर्गों में 11वें व 13वें स्थान पर रहे। दोनों ने अपनी श्रेणियों में 5-5 अंक अर्जित किए, जबकि उत्तराखंड के हरनींद सिंह 4.5 अंक लेकर अपनी श्रेणी में 12वें स्थान पर रहे। इसके अलावा उत्तराखंड के प्रत्यूष फुलारा व दिव्यांशु क्वात्रा का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
बताया गया कि प्रतियोगिता 9 चक्रों में खेली जानी थी, लेकिन राजस्थान की स्थितियों को देखते हुए 7 चक्रों के बाद ही 29 जून को समाप्त कर दी गई, और अब इसके परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित किए गए है। इस उल्लेखनीय व शानदार प्रदर्शन पर विजयी खिलाड़ियों को राज्य शतरंज संघ केसचिव संजीव चौधरी, ईश्वर दत्त तिवारी, दीपक पाल, रवि रावत व समित टिक्कू ने बधाई दी है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उपलब्धि : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण जीत राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए नैनीताल के हर्षित…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जुलाई 2022। नगर के नारायण वार्ड के निवासी 11 वर्षीय बालक हर्षित कुमार ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर नगर एवं जनपद का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही अब हर्षित आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर अपना हुनर दिखाएंगे।
बता दे कि हर्षित नैनीताल नगर के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में छठी कक्षा में अध्ययनरत है। उनके वार्ड की जिया नाम की एक अन्य बच्ची ने भी इस प्रतियोगिता में कांश्य पदक जीता है।
(Khel) उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह बिष्ट, हरीश नयाल, चंद्र शेखर खत्री, गोविंद प्रसाद, कृष्णा आर्य, पूजा आर्य सहित क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतने हेतु शुभकामनाएं दी है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : एशियन स्कूल चैम्पियनशिप में हुआ तेजस का चयन…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मई 2022। उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर में 16 मई से 20 मई तक आयोजित 10वी एमपीएल नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप के अंडर-5 आयु वर्ग में उत्तराखंड के प्रतिभावान खिलाड़ी तेजस तिवारी ने 9 में से 5 मैच जीतों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही तेजस का चयन एशियन स्कूल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए हो गया है।
बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के विधार्थियों ने प्रतिभाग किया। तेजस ने शतरंज अपने पिता शरद तिवारी से साढ़े तीन वर्ष की आयु से ही सीखना शुरू कर दिया था। अभी हाल में वह उत्तराखंड में अंडर-8 आयु वर्ग में स्टेट चैम्पियन भी रहा था। इसके अलावा भी वह कई राज्यो में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुका है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अखिल भारतीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का किया अभिनंदन
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2022। गत दिनों जयपुर राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर नैनीताल के खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए। पदक लेकर लौटे छात्र-छात्राओं का सोमवार को परिसर में अभिनंदन किया गया।
बताया गया कि एमएससी की छात्रा प्रगति दुम्का ने इस प्रतियोगिता में स्ट्रोक मिक्स डबल स्पर्धा में स्वर्ण व महिला वर्ग की टीम स्पर्धा में संध्या मौर्य के साथ कांश्य पदक जीता। इसी तरह महिलाओं की फेयर इवेंट में पलक नारंग ने कांश्य तथा पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा में बीपीईएस के छात्र सचिन आगरी व विपिन कुमार ने रजत पदक जीते।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. डीएस बिष्ट, कुलानुशासक प्रो. नीता बोरा शर्मा, कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, डॉ. संतोष कुमार, सुनील कुमार, अनीता बोरा आदि ने उपस्थित होकर पदक विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : जयपुर में ढेर सारे पदक लेकर लौटी कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अप्रैल 2022। जयपुर राजस्थान के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में गत 15 से 20 अप्रैल तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता के ‘स्टॉक इवेट’ में कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान यानी स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम ने महिला वर्म में कशिश शर्मा ने एकल प्रतियोगिता में, मंजीत कौर व आकांक्षा रावत ने युगल स्वर्धा में तथा स्टोक मिक्स डबल स्पर्धा में प्रगति दुम्का व अभय बिष्ट की जोड़ी ने स्वर्ण पदक पदक प्राप्त किए।
इनके अलावा पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा में मयंक सुंदरियाल, सचिन आगरी, यश सनवाल, विपिन कुमार व सुनील आकाश ने रजत पदक तथा महिला वर्ग की टीम स्पर्धा में प्रगति दुम्का, मंजीत कौर, संध्या मौर्या, प्रिया बिष्ट, भावना मेहरा व आकांक्षा रावत तथा महिला फेयरवे स्पर्धा में कशिश शर्मा, पलक नारंग, संध्या, खुशी शर्मा, प्रियांशी, लक्ष्मी व प्रिया बिष्ट एवं फेयर वे मिक्स डबल में सुनील एवं लक्ष्य ने कांश्य पदक प्राप्त किए।
मंगलवार को लौटने पर डॉ. शर्मा ने कुलपति प्रो. एनके जोशी को सोंपी। प्रो. जोशी ने शीघ्र अभिनंदन समारोह तक खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। टीम की इस उपलब्धि पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा सहित अनीता आर्या, दुर्गेश डिमरी, डॉ. हरीश बिष्ट,
(Khel) डॉ. संजय पंत, डॉ. ललित तिवारी, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. रितेश साह, डॉ. गगन, डॉ. केके पांडे, अभिराम पंत, विधान चौधरी, पूरन पाठक, जीएस भंडारी व नवीन जोशी तथा कर्मचारी संगठनों ने बधाई दी है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय फिटनेस स्किल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अप्रैल 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग ने अखिल भारतीय फिटनेस स्किल प्रतियोगिता के विजेताओं के रूप में शुक्रवार को सूर्य नमस्कार के प्रदर्शन की पदक विजेता नगर के प्राथमिक विद्यालय छावनी परिषद की शिक्षिका दीक्षा साह और स्किपिंग रोप में रजत पदक प्राप्त करने वाले डीएसबी परिसर के बीपीईएस के छात्र हरिओम राणा को कुलसचिव दिनेश चंद्रा के हाथों सम्मानित किया गया।
बताया गया कि ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुई इन प्रतियोगिताओं में भारत, कनाडा व लंदन के लगभग 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जबकि पैरा बैडमिंटन में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त मनोज सरकार व डॉ. संतोष कुमार व भूपेश दुम्का ने निर्णय करने वाली समिति में शामिल रहे।
इस मौके पर वित्त अधिकारी अनीता आर्या, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. केके पांडे,डॉ. एससीएस बिष्ट, विधान चौधरी, जीएस भंडारी व नवीन जोशी आदि लोग मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उपलब्धि : डीएसबी परिसर नैनीताल के सात खिलाड़ियों का चयन स्वर्ण पदक के साथ अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए टीम में..
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 फरवरी 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा 22 व 23 फरवरी को द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज रुद्रपुर में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर नैनीताल विजेता रहा।
(Khel) 8 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों के बीच हुई प्रतियोगिता में ताइक्वांडो प्रशिक्षक विनोद कुमार वैद्य के दिशा निर्देशन में डीएसबी परिसर के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। इस प्रकार उनका चयन कुमाऊं विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु टीम में हो गया है।
पुरुषों के अंडर 63 किलोग्राम के भार वर्ग में धीरज यादव, अंडर 68 भार वर्ग में विभोर भट्ट, अंडर 74 भार वर्ग में दीपक नायक, अंडर 80 भार वर्ग में योगेंद्र, अंडर 87 भार वर्ग में कुंदन पाण्डेय व 87 से अधिक के भार वर्ग में आशीष कबड़वाल स्वर्ण पदक विजेता रहे। साथ ही सुमित कुमार ने अंडर 54 भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।
(Khel) वही महिला वर्ग में 73 भार वर्ग में भारती परगाई ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि अंडर 46 भार वर्ग में गीतांजलि, अंडर 49 भार वर्ग में कृष्णा आर्य, व अंडर 57 भार वर्ग में गरिमा शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। साथ ही अंडर 53 भार वर्ग में मानसी बर्गली व अंडर 67 भार वर्ग में सुमन कन्याल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त किया है।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रोफेसर एलएम जोशी, अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रोफेसर डीएस बिष्ट, कुलानुशासक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर नागेंद्र शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, अनीता बोरा, सुनील कुमार, विनोद कुमार वैद्य व लाल सिंह बिष्ट आदि ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल के ‘शेर’ सहित उत्तराखंड से चार बने शतरंज के ‘सीनियर नेशनल आर्बिटर’
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 फरवरी 2022। नैनीताल के अनुभवी शतरंज खिलाड़ी शेर सिंह बिष्ट ने अखिल भारतीय शतरंज संघ से ‘सीनियर नेशनल आर्बिटर ऑफ चेस’ यानी रेफरी की उपाधि प्राप्त कर ली है।
(Khel) उन्हें यह उपाधि गत 30 जनवरी को आयोजित नेशनल ऑर्बिटर सेमीनार व ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुई परीक्षा उत्तीर्ण करने पर यह उपाधि प्राप्त हुई है। राष्ट्रीय ऑर्बिटर बन जाने के बाद वह अखिल भारतीय शतरंज संघ की राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिताओं में भी निर्णायक के रूप में योगदान दे सकते हैं।
बताया गया है कि उनसे पहले उत्तराखंड के एकमात्र शतरंज खिलाड़ी मृत्युंजय सिंह ही यह योग्यता रखते हैं। बताया गया है कि इस बार ‘बी’ श्रेणी में शेर सिंह बिष्ट के साथ उत्तराखंड के अमित ढोंढियाल, अवि सिंह व राजेंद्र राणा को भी प्रमाणपत्र सहित यह उपाधि मिली है। वहीं उत्तराखंड की मौरिसी सिंह, मुकेश जोशी व यशवंत चौधरी ने ‘सी’ श्रेणी में यह उपाधि मिली है।
बताया गया है कि उनसे पहले उत्तराखंड के एकमात्र शतरंज खिलाड़ी मृत्युंजय सिंह ही यह योग्यता रखते हैं। उत्तराखंड शतरंज संघ के संयुक्त सचिव व नैनीताल जिला शतरंज संघ के सचिव ईश्वर दत्त तिवाड़ी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि बिष्ट नैनीताल जिले से पहले और उत्तराखंड में दूसरे व्यक्ति हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर शतरंज के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया है।
(Khel) बताया गया है कि श्री बिष्ट नैनीताल के अयारपाटा निवासी हैं और भीमताल लेक्स इंटरनेशनल में शिक्षक,हैं। वह वर्ष 1992 से शतरंज से जुड़े हुए हैं और स्थानीय, जिला तथा राज्य स्तरीय लगभग पांच दर्जन शतरंज प्रतियोगिताओं में आर्बिटर यानी रेफरी के रूप में कार्य कर चुके हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर मोहम्मद जुबैर, नीरज साह, भीम सिंह थापा, गौरव तिवाड़ी, दीपनारायण, इकबाल अहमद, मोहम्मद मतलूब, ललित रावत, मोहम्मद वसीम, मसकूर अहमद आदि वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : बड़ा उलटफेर: 21वीं नैनी रैपिड चेस चैम्पियनशिप में चैंपियन महिला खिलाड़ी से हारे, परिणाम घोषित
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 20 दिसंबर 2021। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में रविवार को 21वीं नैनी रैपिड चेस चैम्पियनशिप-2021 शाहजहॉपुर यूपी के अंकित सेन ने जीत ली। अलबत्ता प्रतियोगिता का सबसे अधिक रोमांचक क्षण व बड़ा उलटफेर चैंपियन अंकित सेन को महिला खिलाड़ी अजल नासिर से चौथे राउंड में पराजित होना रहा।
नगर के चंद्र भवन मल्लीताल में आयोजित प्रतियोगिता में अंकित ने सात में से छः मैच जीतकर प्रथम, दिल्ली के सौम्य दास ने छः अंकों के साथ टाइब्रेकर के साथ द्वितीय, दिल्ली के नासिर वजीह ने साढ़े पाँच अंकों के साथ तृतीय, दिल्ली की ही अजल नसीर ने साढ़े पाँच अंकों के साथ ही टाइब्रेकर के आधार पर ही चतुर्थ,
(Khel) अल्मोड़ा के ललित लमकोटी ने पाँच अंकों के साथ पंचम, नैनीताल के मोहम्मद जुबेर ने पाँच अंकों के साथ ही टाइब्रेकर के आधार पर छठा, बरेली के वेद प्रकाश ने सातवाँ, हल्द्वानी के प्रत्यूश फुलारा ने आठवाँ, अवरुद्ध सलत ने नवाँ, दिव्यांश क्वात्रा ने दसवाँ, आयुष सक्सेना ने ग्यारहवाँ और काशीपुर के जितेन्द्र कुमार ने बारहवाँ स्थान प्राप्त किया।
वहीं बच्चों के आयु वर्ग में सात वर्ष आयु वर्ग में तेजस तिवाड़ी ने प्रथम और दीपांकर भट्ट ने द्वितीय, नौ वर्ष आयु वर्ग में हर्षित राणा ने प्रथम, रुचिर बिष्ट ने द्वितीय और सम्यक भट्ट ने तृतीय, 11 वर्ष आयु वर्ग में नव्य बोरा ने प्रथम, तेजस पाठक ने द्वितीय और कार्तिक पांडे ने तृतीय, 13 आयु वर्ग में भार्गव सती ने प्रथम, आयुष पलड़िया ने द्वितीय तथा काव्य परिहार ने तृतीय, 15 वर्ष आयु वर्ग में आदित्य प्रकाश ने प्रथम, वैभव पांडे ने द्वितीय तथा तोषित तिवाड़ी ने तृतीय प्राप्त कर पुरस्कार जीते।
महिला वर्ग में हेमा सती, वृद्ध खिलाड़ी के रूप में संजीव किशोर और वयोवृद्ध खिलाड़ी के रूप में कांति कुमार गुप्ता को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उपमहाधिवक्ता भागवत सिंह नेगी तथा विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता डीके जोशी तथा प्रमोद कुमार पांडेय ने पुरस्कार वितरित किए।
(Khel) संचालन संस्था के अध्यक्ष ईश्वर दत्त तिवाड़ी ने किया। प्रतियोगिता को आयोजित कराने में विश्वकेतु वैद्य, विमला तिवाड़ी, शेर सिंह बिष्ट, दीपक तिवारी, जगदीश पाठक, विकास मरदान, नीरज साह, अनिल कुमार, मुकुल कांडपाल, मुकेश बच्चन और नवीन जोशी सहयोग कर रहे हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : 84 वर्षीय वृद्ध व 4 वर्षीय बच्चे के बीच खेला गया प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला…
-21वीं नैनी रैपिड चेस चैम्पियनशिप
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 19 दिसंबर 2021। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में रविवार को 21वीं नैनी रैपिड चेस चैम्पियनशिप-2021 में शतरंज खिलाड़ियों की जोर आजमाइस जारी है। प्रातः साढे नौ बजे से आरंभ हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार पांडेय तथा
(Khel) विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डीके जोशी, अधिवक्ता नितिन कार्की एवं नगर पालिका सभासद मनोज जोशी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मुकाबला हल्द्वानी के चार वर्षीय खिलाड़ी तेजस तिवाड़ी एवं बरेली से आए 84 वर्षीय वयोवृद्ध खिलाड़ी क्रांति कुमार गुप्ता के बीच खेला गया ।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं संस्था अध्यक्ष ईश्वर दत्त तिवाड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता के 7 चक्रों में से खेले जा चुके पांच चक्रों में दिल्ली के नासिर वजीह और अजल नसीर साढ़े चार अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि अंकित सेन, ललित लमकोटी, भार्गव सती, सौैम्य दास चार अंकों के साथ द्वितीय और आयुष सक्सेना, जितेंद्र कुमार व अवरुद्ध सलत साढ़े तीन अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
(Khel) प्रतियोगिता को आयोजित कराने में विश्वकेतु वैद्य, विमला तिवाड़ी, शेर सिंह बिष्ट, दीपक तिवारी, जगदीश पाठक, विकास मरदान, नीरज साह, अनिल कुमार, मुकुल कांडपाल, मुकेश बच्चन और नवीन जोशी सहयोग कर रहे हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : 21वीं नैनी रैपिड चेस चैम्पियनशिप कल
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 दिसंबर 2021। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में रविवार 19 दिसम्बर को आयोजित होने वाली 21वीं नैनी रैपिड चेस चैम्पियनशिप की सारी तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव ईश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता 7 चक्रों में स्विस लीग पद्धति पर खेली जाएगी।
अभी तक नैनीताल सहित दिल्ली, हल्द्वानी, बरेली, शाहजहाँपुर, रामपुर, अल्मोड़ा और भीमताल के 40 खिलाड़ी प्रतिभागिता हेतु पंजीकरण करा चुके हैं। प्रतियोगिता में नीरज साह, विश्वकेतु वैद्य, विमला तिवाड़ी, शेर सिंह बिष्ट, दीपक तिवारी, डीके जोशी, जगदीश पाठक तथा प्रमोद कुमार पांडेय आदि योगदान दे रहे हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता व 21वीं ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता
-एएसबी व ड्रीम-11 ने जीते मुकाबले
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 15 दिसंबर 2021। नैनीताल जिमखाना और जिला क्रीड़ा संघ नैनीताल के तत्वधान में खेली जा रही कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में एएसबी व ड्रीम-11 ने अपने मुकाबले जीत लिए।
बुधवार को खेले गए प्रतियोगिता के दिन के पहले मुकाबले में व्यापार मंडल मल्लीताल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रमोद के 18 गेंदो पर 24 तथा नरेंद्र के 11 गेंदो में 16 रनों की मदद से 14 ओवर मे 87 रन बनाकर सिमट गई। प्रतिपक्षी एएसबी की ओर से पंकज, ललित और योगी ने 3-3 विकेट लिए और जवाब मे एएसबी ने पान सिंह के 32 तथा ललित व पंकज के 21-21 रनों की मदद से मात्र 8 ओवरों में केवल 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रमोद, राजेश और तस्सू ने 1-1 विकेट लिये।
आगे दूसरे मैच में ड्रीम-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शैलेंद्र के 32 और नीरज के 30 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों मे 8 विकेट पर 139 रन बनाये। गौतम व पंकज ने 3-3 और सौरभ ने 2 विकेट लिए। जवाब मे रोहनी-11 पंकज केे 29 और दीपक के 27 रनों की मदद से 18.3 ओवरों मे 109 रनों पर सिमट गई।
(Khel) नीरज ने 3 तथा गणेश और गौरव ने 2-2 विकेट चटकाए। डीएसए के क्रिकेट सचिव मनोज कुमार ने बताया कि विजय बहुगुणा, मो. बिलाल, गोपाल गैड़ा व सतीश उपाध्याय ने अंपायर तथा ऋतिक बिष्ट ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। आगे बृहस्पतिवार को सिटी-11 ब्लू और सॉईल-11 तथा न्यू जनरेशन और नैनीताल जू के मध्य खेले जाएंगे।
21वीं ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 19 को
नैनीताल। 21वी नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता मल्लीताल स्थित मुख्य डाक घर के पास चार्टन लॉज स्थित चंद भवन में 19 दिसंबर को आयोजित होगी। आयोजक ईश्वरी दत्त तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में अधिकतम 50 खिलाड़ी ही खेल पाएंगे। प्रतियोगिता में पहले 12 स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रतियोगिता में चीफ आर्बिटर शेर सिंह बिष्ट, आर्बिटर नीरज साह, डिप्टी आर्बिटर दीपक तिवारी होंगे। प्रमोद कुमार पांडेय, जगदीश पाठक, दया किशन जोशी आदि प्रतियोगिता में सहयोग कर रहे हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : नैनीताल में शुरू हुई कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता, सिटी इलेवन व जूनियर इलेवन ने जीते उद्घाटन मुकाबले
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 12 दिसंबर 2021। नैनीताल जिमखाना और जिला क्रीड़ा संघ नैनीताल के तत्वधान में कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता की रविवार को शुरुआत हो गई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला इंजॉय क्रिकेट क्लब और सिटी इलेवन के मध्य खेला गया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजॉय क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए।
(Khel) सुशील ने 34 गेंदों में सर्वाधिक 36 और सुमित ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए। सिटी इलेवन की ओर से सरफराज ने तीन व बलवंत ने दो विकेट लिए। जवाब में सिटी इलेवन ने 12.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पारस ने सर्वाधिक 53 व जितेंद्र ने 33 रन नाबाद बनाए। इंजॉय क्रिकेट क्लब की ओर से सुशील ने दो विकेट लिए।
दूसरा मैच जूनियर इलेवन और पाईन्स-11 के मध्य खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर जूनियर-11 ने बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। नीरज ने सर्वाधिक नाबाद 43 और विजय ने 16 रनों का योगदान दिया। पाईन्स इलेवन की ओर से भंडारी ने तीन विकेट लिए और जवाब में 17.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 96 रन बनाए। सर्वाधिक प्रताप ने 38 रन व बलवीर ने 10 रनों का योगदान दिया। जूनियर इलेवन की ओर से कुलदीप ने 6 व बसंत ने दो विकेट लिए।
डीएसए के क्रिकेट सचिव मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत कल दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच स्पोर्ट्स क्लब निशांत और वी बॉयज तथा दूसरा एफएफसी अचीवर व वंडर्स के मध्य खेला जाएगा। आज के मुकाबलों में विनय चौधरी, गोपाल खेड़ा, विनीत पाठक, सतीश उपाध्याय ने अंपायर तथा विजय बहुगुणा व रितिक ने स्कोरर के रूप में योगदान दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : नैनी शटलर्स ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण सहित दो पदक
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 नवंबर 2021। विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सात स्वर्ण एवं दो रजत पदक प्राप्त करने वाली नगर की नैनी स्टलर्स टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी एक स्वर्ण पदक प्राप्त कर नैनीताल का नाम आगे बढ़ाया है।
(Khel) जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका युगल वर्ग में जयंती बिष्ट और लावन्या रावत की जोड़ी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के साथ दोनों बालिकाओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
इसके अलावा अंडर-17 बालक वर्ग में हर्षित कुवार्बी और शिवांश धर्मसक्तू की जोड़ी को प्रतियोगिता में कांश्य पदक से संतोष करना पड़ा। जिला क्रीड़ा संघ यानी डीएसए नैनीताल के तत्वावधान में तैयार की गई इस टीक के लिए कोच के रूप में गौरव नयाल व अभिषेक भगत ने योगदान दिया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : पहले प्रयास में ही नैनी शटलर्स ने जीते सात स्वर्ण व दो रजत पदक
-डीएसए करेगी पदक प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित, स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों का हुआ जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 नवंबर 2021। विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नगर की नैनी शटलर्स टीम ने जिला क्रीड़ा संघ यानी डीएसए नैनीताल के तत्वावधान में प्रतिभाग किया और सात स्वर्ण एवं दो रजत पदक प्राप्त कर नैनीताल वासियों का मान बढ़ाया है।
प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग की बालिका एकल प्रतियोगिता में अनंता शाह ने स्वर्ण एवं अवंतिका सिंह ने रजत, जबकि युगल प्रतियोगिता में जयंती बिष्ट और लावन्या रावत की जोड़ी ने स्वर्ण एवं बालकों की युगल में आदर्श रावत और अपूर्वा भाकुनी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया।
(Khel) इसके अतिरिक्त बालकों की एकल वर्ग की प्रतियोगिता में शास्वत बिष्ट ने रजत तथा अंडर-17 बालक वर्ग में हर्षित कुवार्बी और शिवांश धर्मसक्तू की जोड़ी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बताया गया है कि स्वर्ण पदक प्राप्त सभी खिलाड़ियों का चयन अगले चरण में जिला स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु हो गया हैं।
डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया एवं पूर्व संयुक्त सचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने अपने प्रथम प्रयास में दल में सम्मिलित खिलाड़ियों द्वारा अर्जित इस उपलब्धि हेतु खिलाड़ियों सहित मुख्य कोच गौरव नयाल एवं सहायक कर्मियों अभिषेक भगत आदि को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही बहुत जल्द पदक प्राप्त करने वाले दल के सदस्यों का सम्मान करने की बात कही है।
(Khel) बताया गया है कि अभी हाल ही में डीएसए के पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से बेहद सीमित संसाधनों के साथ बैडमिंटन खेल प्रारंभ हो पाया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि खिलाड़ियों का ऐसा प्रदर्शन भविष्य में अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : सद्भाव बने सेकेंड लिटिल मास्टर चेस चैंपियन, अंतरराष्ट्रीय मास्टर सक्षम ने बढ़ाया रोमांच
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 16 नवंबर 2021। मुख्यालय के निकट डोलमार स्थित एक होटल में सेकेंड लिटिल मास्टर चेस चैंपियनशिप आयोजित हुई। अपने सभी सात मुकाबले जीत कर सद्भाव ने यह चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है।
(Khel) चैंपियनशिप में नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मास्टर सक्षम रौतेला ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए कई खिलाड़ियों के साथ एक मैच खेला। इससे पूरी प्रतियोगिता में रोमांच का माहौल बन गया।
चैंपियनशिप में प्रत्यूष फुलारा दूसरे स्थान पर, तेजस जोशी तीसरे और शुभ सिंह सैनी चौथे स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत व अंतरराष्ट्रीय शतरंज मास्टर सक्षम रौतेला व संयुक्त आबकारी आयुक्त केके कांडपाल ने किया। प्रतियोगिता में नमन जोशी, चित्रार्थ मेहरा, वैभव पांडे, सम्यक भट्ट, काव्य परिहार, तेजस तिवारी, हिमांक नगदली, तन्मय जोशी, सक्षम साह आदि का प्रदर्शन भी शानदार रहा।
(Khel) आयोजक व शतरंज के प्रशिक्षक नीरज साह तथा विकास पांडे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवत जंतवाल, सुरेश जोशी आदि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आयोजित हुई शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता… चुने गये मिस्टर उत्तराखंड, मिस्टर कुमाऊं व मिस्टर नैनीताल…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 नवंबर 2021। नैनीताल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा शनिवार को उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग यानी शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
(Khel) स्थानीय शैले हॉल में आयोजित हुई प्रतियोगिता में जगदीश पंाडे मिस्टर उत्तराखंड व मिस्टर कुमाऊं तथा रक्षित सूठा मिस्टर नैनीताल तथा प्रतीक वर्मा उत्तराखंड मेन्स फिजीक चुने गए। देखें विडियो :
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता मोहन पाल तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, हरीश भट्ट व कर्नल हरीश साह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में रक्षित सूठा मिस्टर नैनीताल चुने गए। जबकि अभिषेक गोस्वामी व शुभम पांडेय द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
(Khel) इसी तरह मिस्टर कुमाऊं प्रतियोगिता में जगदीश पांडे प्रथम, दीपक बसेड़ा द्वितीय व रक्षित सूठा तृतीय तथा मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता में जगदीश पांडे प्रथम, रक्षित सूंठा द्वितीय व पंकज बिष्ट तृतीय रहे। इसके अलावा उत्तराखंड मेन्स फिजीक प्रतियोगिता में प्रदीप वर्मा प्रथम,, अभिषेक कन्नौजिया द्वितीय व रोहित सैनी तृतीय रहे।
विजयी प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त प्रमाण पत्र ट्राफी, फिटनेस ऑक्सीजन का हॉर्स पावर तथा जीएक्सएन कंपनी के न्यूट्रीशियन सप्लीमेंट भेंट किये गए। आयोजन में हेम आर्य, सुनील भट्ट, दीवान सिंह, डॉ. मोहित सनवाल व मुन्ना बुधानी ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया।
(Khel) आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रदेश महासचिव मुकेश पाल, उपाध्यक्ष हेम भट्ट, प्रदेश उपसचिव डॉ. मोहित सनवाल, नैनीताल अध्यक्ष गिरीश जोशी, महासचिव मुकेश जोशी, उपाध्यक्ष संजय जोशी, दिनेश जोशी, विमल चौधरी, रवि कश्यप, प्रदीप रौतेला आदि ने भी योगदान दिया।
प्रतियोगिता में मिस्टर नैनीताल के लिए 9, मिस्टर कुमाऊं के लिए 19, मिस्टर मेन्स फिसिक के लिए 25 व मिस्टर उत्तराखंड के लिए 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन में हिमाचल प्रदेश से जग्गी भाई, नवीन शर्मा, मनीष टंडन, प्रदीप भारद्वाज, सीके जोशी, सुनील बमेठा, परितोष सरकार आदि पुराने बॉडी बिल्डर भी शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जीते हजारों के नगद ईनाम…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 31 अक्टूबर 2021। नगर के शारदा संघ सभागार में प्रतिभागियों के बीच खेली गई पहली कैलाश बिष्ट स्मृति ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 2021 46 कार्तिक खेतवाल ने जीत ली है। उन्हें 3600 रुपए का नगद पुरस्कार मिला।
इसके अलावा ललित लमकोटी दूसरे व मो. जुबेर तीसरे, दिव्यांशु तिवारी चौथे, प्रज्जवल चौहान पांचवे व राजेंद्र राणा छठे स्थान पर रहे। उनके अलावा मीत महरोत्रा, मो. मतलूब, मो. वसीम, मो. हबीब, आयुष पलड़िया व अमित अग्रवाल को भी भी पुरस्कार मिले।
इनके अतिरिक्त वैभव पांडे, दिव्यांश, श्रीश शर्मा, अंजन त्रिपाठी, शुभी अग्रवाल को अपने वर्गों में प्रथम स्थान पर रहने पर तथा सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में कांति कुमार गुप्ता एवं सर्वाधिक युवा खिलाड़ियों के रूप में तेजस तिवारी, सार्थक बंसल व दीपांकर भट्ट को भी नगद पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुप साह ने विशिष्ट अतिथि घनश्याम लाल साह, देवेंद्र बिष्ट, डॉ. मनोज बिष्ट, प्रेम कुमार शर्मा, चंद्रलाल शाह व ललित साह आदि की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। आरवेटर के रूप में नीरज साह व दिवांशु तिवारी ने योगदान दिया। आयोजन में आयोजक सचिव ईश्वर तिवारी, शेर सिंह, विश्वकेतु वैद्य, डीके जोशी विभोर भट्ट, स्नेहल बिष्ट, तोषित तिवारी व शारदा संघ के सदस्यों ने सहयोग दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें : अखिल भारतीय 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता : शीला माउंट विजयी, जीता 31 हजार का पुरस्कार
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अक्टूबर 2021। नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में खेली गई पांचवी सुमित मेहरोत्रा स्मृति अखिल भारतीय 7-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता नगर की शीलामाउंट ने जीत ली।
शनिवार को खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मैच में उसने चेजर्स को 1-0 के अंतर से हरा दिया। आयोजकों की ओर से विजेता टीम को 31 हजार एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया।
साथ ही फाइनल खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को जूते तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट-चेजर्स के वसीम को 5100, सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी शीला माउंट के रवींद्र व चेजर्स के नितेश ढेक को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के रूप में 21-21 सौ रुपए का पुरस्कार तथा रामनगर के करन राणा को बेस्ट प्रोमिसिंग खिलाड़ी की ट्रॉफी मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के चेयरमैन दिनेश बिष्ट के हाथों प्रदान की गई।
पुरस्कार वितरण समारोह में निर्माण मुकर्जी, नीरज जोशी, समाजसेवी डॉ. सरस्वती खेतवाल व भुवन बिष्ट आदि उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बाहरी टीमें बाहर, अब जिले की टीमों में लीग मुकाबले
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अक्टूबर 2021। मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक डीएसए मैदान में मंगलवार को पांचवी सुमित मेहरोत्रा स्मृति अखिल भारतीय 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को लीग दौर के मैच खेले गए।
इनमें शीला माउंट व चेजर्स नैनीताल तथा फनटूस व लैमेक्स के मैच 1-1 की बराबरी पर रहे, जबकि अयारपाआ ने रामनगर को जीना के एकमात्र गोल की मदद से 1-0 से, शिवा मोटर्स हल्द्वानी ने फनटूस को 2-1 से, किलर्स ने वैमेक्स को 1-0, शीला माउंट ने गैलेक्सी को 2-1 से, चेजर्स ने अयारपाटा को 1-0 तथा गैलेक्सी ने रामनगर को 3-1 के अंतर से हरा दिया। भगवत सिंह मेर, विनेश बिष्ट, भानु पांडे, धीरज पांडे व नरेंद्र बिष्ट ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया।
इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट व सचिव अजय बिष्ट भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के प्रायोजक नैनीताल बैंक और शिखर कंस्ट्रक्शन हल्द्वानी हैं। आयोजन में संतोष पंत, भगवत मेर, सुनील अधिकारी, दीवान बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, सुमित रावत, अनुज साह व पीयूष मेहरा आदि योगदान दे रहे हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पेनाल्टी स्ट्रोक से हुआ प्रतियोगिता का फैसला, पूर्व ओलंपियन ने भेंट किए पुरस्कार
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अक्टूबर 2021। नगर के ‘वन हिट वंडर’ क्लब के तत्वावधान में स्वर्गीय एमएल साह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता अयारपाटा क्लब ने पेनाल्टी स्ट्रोक तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में 4-2 के अंतर से जीत लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अयारपाटा फुटबॉल क्लब एवं शीला माउंट क्लबों के मध्य खेला गया।
(Khel) मैच के निर्धारित समय में दोनों टीमें दो-दो गोल की बराबरी पर रहीं। इसलिए प्रतियोगिता के विजेता का फैसला पेनाल्टी स्ट्रोक के माध्यम से हुआ, जिसमें अयरपाता क्लब ने 4-2 के अंतर से शीला माउंट क्लब को पराजित किया।
फाइनल के मुख्य अतिथि पूर्व ओलम्पियन राजेन्द्र सिंह रावत ने विजेता एवं उपविजेता टीमांे को पुरुस्कार वितरित किये। फाइनल मैच में स्वर्गीय एमएल साह की धर्मपत्नी लीला साह विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा उनकी पुत्रियां विनीता, सरिता एवं बहादुर बिष्ट, खड़क सिंह, डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, भूपेंद्र बिष्ट, दिग्विजय बिष्ट, अजय बिष्ट, अर्जुन देव व विनायक साह सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। संचालन नवीन पांडे ने किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 11 राज्यों की टीमों के बीच हो रही फुटबॉल प्रतियोगिता में नैनीताल की टीमों की जीत
-पांचवी सुमित मेहरोत्रा स्मृति अखिल भारतीय 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अक्टूबर 2021। मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक डीएसए मैदान में मंगलवार को पांचवी सुमित मेहरोत्रा स्मृति अखिल भारतीय 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई। मुख्य अतिथि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शरद शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि शिखर समूह के प्रमुख मनोज जोशी की मौजूदगी में प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
देश के 11 राज्यों की टीमों के बीच आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के नॉक आउट दौर में उद्घाटन मुकाबला महाराष्ट्र एवं नैनीताल की गैलेक्सी टीमों के बीच खेला गया, जिसे नैनीताल ने 3-1 के अंतर से जीत लिया। वहीं दूसरा मैच फनटूस नैनीताल ने तेलंगाना से 1-0 के अंतर से जीता। इसी तरह तीसरे मैच में अयारपाटा नैनीताल ने राजस्थान को 3-2 से, चौथे मैच में किलर्स नैनीताल से अल्मोड़ा को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से, पांचवे मैच में रामनगर ने कोलकाता की टीम को 4-0 से,
(Khel) छठे मैच में हल्द्वानी की शिवा स्पोर्ट्स ने नैनीताल की शेरवुड रेंजर्स को 2-0 से और सातवें मैच में शीला माउंट नैनीताल ने रुद्रपुर को 2-1 हराया। रवींद्र बिष्ट, भगवत मेर, अजीत, भानु पांडे, धीरज पांडे, हेमंत बिष्ट व अनुज साह ने रेफरी के रूप में योगदान दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उपलब्धि: नेशनल ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में बेटियो ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अक्टूबर 2021। इंदिरा गांधी खेल परिसर दिल्ली में गत 20 से 22 अक्टूबर 2021 के बीच पहली राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप-2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सात बेटियो व दो बेटों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की सोनम सेन व इशिका राणा ने स्वर्ण पदक, विजय, गुरप्रीत कौर व सुरजीत सिंह ने रजत पदक तथा अनामिका साह, संजना भट्ट, तारा बिष्ट व गुंजन कोरंगा ने कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया।
उल्लेखनीय है कि ग्रैपलिंग कुश्ती की तरह की प्रतियोगिता होती है, जिसमें खिलाड़ी को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर संघर्ष कर उसे काबू में कर चित करना होता है। इस प्रतियोगिता में कोच एवं संयोजक वीरेंद्र राठौर के नेतृत्व में उत्तराखंड के 29 खिलाड़ियों और 7 अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। टीम में नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के 8 खिलाड़ी शामिल रहे।
आयोजन में अपनी दो पुत्रियों गौरी एवम अनामिका के साथ मौजूद रहे उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद् के पूर्व सदस्य सुहृद सुदर्शन साह ने कहा कि बेटियां स्वयं ही अपनी आत्मरक्षा कर सकें, इसलिए भी इस तरह के खेल महत्वपूर्ण हैं।
(Khel) इस दौरान प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व उत्तराखंड के प्रदेश सह प्रभारी पंकज शर्मा और समाजसेवी उद्योगपति सीबी टम्टा ने भी मौजूद रहकर खिलाड़ियों का मनोबल बढाया तथा उन्हें निरंतर प्रगति के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल से खेल जगत से तीन ‘नवीन समाचार’: दो छात्राओं का राज्य की टीम में चयन, फ्लैट्स में 11 राज्यों की फुटबॉल टीमों व बास्केटबाल का दंगल
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अक्टूबर 2021। डीएसबी परिसर नैनीताल में शारीरिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चलने वाले ‘बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज’ की दो छात्राओं का चयन उत्तराखंड की टीमों में हुआ है। पांचवे सेमेस्टर की मानसी रानी का चयन उत्तराखंड की सीनियर हॉकी टीम में हुआ है। वह उत्तर प्रदेश के झांसी में होने वाली प्रतियोगिता में खेलेंगी।
वहीं दूसरी छात्रा तृतीय सेमेस्टर की प्रिया पुजारी का चयन नैनीताल जनपद की अंडर 18 टीम बास्केटबॉल टीम में हुआ है। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में हरिद्वार में होना है। परिसर निदेशक प्रोफेसर एलएम जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर डीएस बिष्ट, प्रॉक्टर प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार, खेल अनुदेशक सुनील कुमार व अनीता बोरा आदि ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उत्तराखंड सहित 11 राज्यों की टीमों का फुटबॉल दंगल 26 से
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अक्टूबर 2021। नगर की चेजर्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 26 से 29 अक्टूबर के बीच नगर के डीएसए मैदान में सुमित मेहरोत्रा स्मृति अखिल भारतीय 7-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के नैनीताल, रामनगर व देहरादून की 10 टीमों के साथ ही देश के गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली व मध्य प्रदेश सहित 11 राज्यों की टीमों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीमों को 31 व 21 हजार के तथा सर्वश्रेष्ठ व उदीयमान खिलाड़ी को 51 सौ रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। संतोष पंत, सुनीत अधिकारी, भगवत मेर, सुमित व नरेंद्र बिष्ट आदि आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता 25 से
नैनीताल। डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में आगामी 25 अक्टूबर से महिला एवं पुरुष वर्ग में ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन से जुड़े भुवन बिष्ट, राजीव गुप्ता व हरीश जोशी की ओर से बताया गया है कि प्रतियोगिता में नगर के अलावा हल्द्वानी, देहरादून, मेरठ, जसपुर, भीमताल व रामनगर आदि की टीमों की प्रविष्टियां आ गई हैं। अन्य इच्छुक टीमें भी संपर्क कर सकती हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अब उत्तराखंड में हो सकेंगी लूडो की स्कूलों से लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं
-उत्तराखंड लूडो एसोसिएशन के महासचिव नियुक्त हुए डॉ. महेंद्र राणा
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अक्टूबर 2021। घर-घर में हर आयु वर्ग द्वारा खेले जाने वाले बहुत ही प्रचलित खेल लूडो अब उत्तराखंड के विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के स्तर पर भी खेला जा सकेगा, और इसकी राज्य में जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। साथ ही आगे इस खेल के प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर सकेंगे।
इस हेतु भारतीय लूडो महासंघ ने नैनीताल निवासी डॉ. महेंद्र राणा को उत्तराखंड राज्य में लूडो खेल के प्रचार-प्रसार एवं विधिवत रूप से महासंघ के बैनर तले लूडो खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी देते हुए उत्तराखंड लूडो एसोसिएशन का महासचिव नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय लूडो महासंघ द्वारा उत्तराखंड लूडो एसोसिएशन को मान्यता पत्र जारी कर दिया गया है, इसके बाद उत्तराखंड लूडो एसोसिएशन के विधिवत गठन का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।
डॉ. राणा ने बताया कि लूडो एसोसिएशन उत्तराखंड के द्वारा इस खेल को विधिवत रूप से तय मानकों के अनुरूप खेलने हेतु भारतीय लूडो महासंघ द्वारा निर्धारित नियमावली के अंतर्गत प्रचारित एवं प्रसारित किया जाएगा।
(Khel) उन्होंने आशा व्यक्त की है कि विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में इस खेल को आयोजित किए जाने से इस प्रतियोगिता को जल्द ही स्कूल गेम्स तथा विश्वविद्यालयी खेलों में स्थान मिल सकेगा, और इसी जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी। और खिलाड़ियों को पदक एवं स्थान प्राप्त करने पर उच्च स्तरीय कक्षा में प्रवेश हेतु अधिमान अंक तथा विभिन्न नौकरियों में खेल कोटे के अंतर्गत रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नागेंद्र शर्मा ने डॉ. राणा की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि जल्द ही जिला एवं राज्य इकाइयों द्वारा उत्तराखंड राज्य में इंडोर कैटेगरी के अंतर्गत लूडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Khel) : रोमांचक रहा अंतरकार्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल, पुलिस विभाग ने जीती प्रतियोगिता
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 सितंबर 2021 (Khel)। नगर के ऐतिहासिक डीएसए फ्लैट्स मैदान में खेली जा रही अंतरकार्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता पुलिस विभाग ने जीत ली। बृहस्पतिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने पहली बार फाइनल में पहुंची तल्लीताल व्यापार मंडल की टीम को तीन-एक के अंतर से हरा दिया।
(Khel) मैच में पुलिस के लिए शेर सिंह बोरा ने 2 व हरीश बिष्ट ने 1 जबकि व्यापार मंडल के लिए एकमात्र गोल सुमित पंत ने किया। तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने विशिष्ट अतिथि डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे के साथ पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए मेडिकल एंड हेल्थ के फतेह सिंह व वन विभाग के ललित पांडे भी पुरस्कृत हुए।
(Khel) उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में तल्लीताल व्यापार मंडल ने सुमित पंत व अभिषेक के गोलों की मदद से मां नयना देवी व्यापार मंडल की टीम को 2-0 से और पुलिस विभाग ने प्रेम के दो गोलों की मदद से कंबाइंड एजुकेशन को 2-0 से हराया था।
(Khel) भगवत मेर, सुमित भारती व बृजेश बिष्ट ने रेफरी के रूप में तथा मनोज कुमार ने संचालन में योगदान दिया। पुरस्कार वितरण समारोह में डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, सिकंदर अली, राजू रावत, भुवन बिष्ट, आर्यन बिष्ट व प्रो. डीएस बिष्ट आदि भी मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Khel) : पहली बार फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में एक टीम पहली बार व दूसरी लगातार दूसरे वर्ष पहुंची…
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 29 सितंबर 2021 (Khel) । नगर के ऐतिहासिक डीएसए फ्लैट्स मैदान में खेली जा रही अंतरकार्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता अपने मुकाम पर पहुंच गई है। बुधवार को खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में तल्लीताल व्यापार मंडल की टीम पहली बार जबकि पुलिस विभाग की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची। अब दोनों टीम बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता की विजेता बनने के लिए आपस में जुड़ेंगे।
(Khel) प्रतियोगिता के आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तल्लीताल व्यापार मंडल ने सुमित पंत व अभिषेक के गोलों की मदद से मां नयना देवी व्यापार मंडल की टीम को 2-0 से हरा दिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पुलिस विभाग ने प्रेम के दो गोलों की मदद से कंबाइंड एजुकेशन को 2-0 से हराया। भगवत मेर, सुमित भारती व बृजेश बिष्ट ने रेफरी के रूप में योगदान दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Khel) : उत्तराखंड के युवा क्रिकेटरों को गुरु के रूप में मिले देश के ‘मिस्टर भरोसेमंद’, दिया गुरु मंत्र, उत्तराखंड भी आएंगे
नवीन समाचार, खेल डेस्क, 23 सितंबर 2021 (Khel) । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, ‘द वॉल’ यानी विकेट के आगे खड़ी दीवार व ‘मिस्टर भरोसेमंद’ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ उत्तराखंड के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को बेंगलुरु में चल रहे शिविर के बीच क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं।
(Khel) साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के युवा क्रिकेटरों को अपना खेल निखारने के लिए गुरु मंत्र भी दिया है। इसके बाद यह भी बताया जा रहा है कि बीसीसीआई का घरेलू सत्र समाप्त होने के उपरांत राहुल द्रविड़ उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए उत्तराखंड भी आ सकते हैं।
(Khel) उल्लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ इन दिनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे है। वह यहां भारतीय क्रिकेट की नई पौध को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों की नई पीढ़ी तैयार कर रहे हैं। बेंगलुरु में ही इन दिनों उत्तराखंड की अंडर-19 टीम का प्रशिक्षण शिविर भी चल रहा है।
(Khel) ऐसे में सीएयू यानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने राहुल द्रविड़ से इन युवा खिलाड़ियों को टिप्स देने की अपील की थी, जिससे वह आगामी घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हों। इस पर राहुल द्रविड़ ने बीते सोमवार को शिविर में पहुंचकर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताया।
(Khel) सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि घरेलू सत्र से पहले राहुल द्रविड़ से गुरु मंत्र पाकर खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा है। आगे राहुल द्रविड़ ने घरेलू सत्र समाप्त होने के उपरांत मार्च 2022 में उत्तराखंड आने के लिए सहमति दी है। यहां वह प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Khel) : नैनीताल की 49 वर्षीय शिक्षिका का ऑल इंडिया सिविल सर्विस महिला हॉकी टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन
डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 22 सितंबर 2021 (Khel) । नैनीताल जनपद के राइंका गुनियालेख में 2015 से एलटी संवर्ग में व्यायाम शिक्षिका के पद पर कार्यरत नीमा साह का आगामी 23 से 30 अक्टूबर तक कुरुक्षेत्र हरियाणा में प्रस्तावित ऑल इंडिया सिविल सर्विस महिला हॉकी टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की टीम में चयन हुआ है, और वह इस प्रतियोगिता के लिए कुरुक्षेत्र पहुंच चुकी हैं।
(Khel) 49 वर्षीय नीमा साह 1988 में 12वीं में पढ़ने के दौरान से खेलों से जुड़ी हुई है। वह 1990 से लेकर 1995 तक डीएसबी परिसर नैनीताल की ओर से हॉकी खेल चुकी हैं। उनका अपने विद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट, योग आदि में बड़ा योगदान रहता है।
(Khel) उनके विद्यालय के प्रशिक्षित बच्चे बास्केटबॉल में राज्य एवं खोखो में जिलास्तर तक खेल चुके हैं। वह राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी किशोरी लाल साह हॉकी खेलने के लिए अपनी प्रेरणा मानती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए चयन करने पर चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।