‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

देर रात्रि तक कोतवाली में आमने-सामने हुए दो धर्म-संप्रदायों के लोग, आखिर दो मुकदमे दर्ज, दो गिरफ्तार (Kotwali men hangama)

0

Kotwali men hangama, Clash between two religious sects in Kotwali leads to arrests. Naveen Samachar reports that a heated brawl erupted between individuals from different religious sects, causing tension in Kotwali until late night. The Kotwali police have responded by filing two cases and apprehending one person from each side, aiming to restore peace in the city.

Kotwali men Hangama

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जून 2023। (Kotwali men hangama) शहर कोतवाली में बीती देर रात्रि तक अलग-अलग धर्म-संप्रदाय के दो पक्षों के लोगों के बीच विवाद-मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोग जमे रहे। देर रात्रि तक कोतवाली में चले इस विवाद के बाद कोतवाली पुलिस ने दो शिकायतों पर दो मुकदमे दर्ज कर लिए हैं, और दो पक्षों के एक-एक यानी दो लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया है।

Kotwali men Hangamaकोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पहले नारायण नगर स्थित पार्किंग और फिर सूखाताल में शटल टैक्सी संचालकों और रेता-बजरी ढोने वाले चालक के बीच विवाद हो गया। इस मामले में दीपक कनवाल नाम के शटल टैक्सी संचालक ने कोतवाली में तहरीर देकर जफर मजहर नाम के रेता-बजरी संचालक व अन्य अज्ञात लोगों पर कार संख्या यूके04पीए-5721 के संचालन के दौरान गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504 व 506 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया।

इसके अलावा शुभम कुमार के नाम से एक अन्य तहरीर कोतवाली पुलिस को मजहर व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध दी गई। इस पर भी पुलिस ने भादंसं की धारा 323 व 506 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया। इस मामले में देर रात्रि तक दो पक्षों के लोगों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करते रहे।

नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि हंगामे को देखते हुए शांति भंग की आशंका में मजहर एवं दीपक नाम के दो व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे मूल मामले में विवेचनाधिकारी जांच कर कार्रवाई करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में पहले नारायण नगर में पार्किंग के पास दो पक्षों में विवाद हुआ। वहां मामला शांत होने के बाद देर रात वाहनों में भरकर पहुंचे मूलतः टांडा दढ़ियाल रामपुर निवासी 20 से 30 टैक्सी व घोड़ा संचालक युवकों ने टैक्सी चालक के साथ घर लौटते समय सूखाताल के पास मारपीट कर दी। इस पर हिंदू युवक के साथ दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा मारपीट की घटना का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन टैक्सी चालक के समर्थन में आ खड़े हुए। बताया गया है कि इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंचे और रात तीन बजे तक कोतवाली में हंगामा चलता रहा।(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page