‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल को पुरस्कार, कुमाऊंनी लोक संस्कृति एवं महिलाओं पर पोस्टर प्रतियोगिता व मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिये चयन

LPS award Navin Samachar

लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल को मिला पेरेंटल इंटरेक्शन के लिए नैनीताल में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय’ का पुरस्कार

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अगस्त 2024 (Long View PS gets Best School of Nainital award)। शुक्रवार को गुड़गांव में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में नैनीताल के लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल को शैक्षिक मानकों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एक प्रमुख संगठन ‘एजुकेशन टुडे’ द्वारा आयोजित ‘नॉर्थ एजुकेटर्स समिट-2024’ में सम्मानित किया गया। विद्यालय को ‘पेरेंटल इंटरेक्शन के लिए नैनीताल में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय’ होने के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

(Long View PS gets Best School of Nainital award)यह सम्मान विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी और वरिष्ठ शिक्षिका नूपुर त्रिपाठी ने एजुकेशन टुडे के निदेशक अनिल शर्मा के हाथों से प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री त्रिपाठी ने कहा है कि इस सम्मान से विद्यालय के शिक्षा प्रणाली में माता-पिता की भागीदारी को बढ़ावा देने के प्रयासों को मान्यता मिली है, जो आज के शैक्षिक परिदृश्य में तेजी से महत्वपूर्ण होता जा रहा है।

कुमाऊंनी लोक संस्कृति एवं महिलाओं पर पोस्टर प्रतियोगिता में नेहा व रघुवीर रहे प्रथम (Long View PS gets Best School of Nainital award)

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के समाजशास्त्र विभाग में आज ‘कुमाऊंनी लोक संस्कृति एवं महिलाएं’ शीर्षक पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डिजिटल माध्यम से निर्मित पोस्टर श्रेणी में समाजशास्त्र विभाग की शोधार्थी नेहा बिष्ट ने प्रथम शिखा विनवाल ने द्वितीय और कोमल आर्या ने तृतीय तथा हस्तनिर्मित पोस्टर श्रेणी में स्नातकोत्तर के छात्र रघुवीर कैड़ा ने प्रथम, अपर्णा ने द्वितीय, और रीना बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

b8f9217f89454ca4cfd8b2b6ca4d6345 1083910745
आयोजन में उपस्थित प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं।

इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने हुड़की बोल, ओखल, पारंपरिक मकान, संगीत और कुमाऊँनी बोली जैसे कुमाउनी संस्कृति के विलुप्त होते प्रमुख पक्षों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। गृह विज्ञान विभाग की डा. छवि आर्या और कला विभाग की डा. रीना सिंह ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया।

आयोजन में डा. प्रियंका नीरज रुवाली, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. लता पांडे, डा. हरिप्रिया पाठक, समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति जोशी, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. रजनीश पांडे, डा. नंदन बिष्ट, प्रो. लता पांडे, प्रो. हरिप्रिया पाठक, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डा. हरीश मिश्रा, डा. अर्शी परवीन और डा. सरोज पालीवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिये चयनित हुई श्रीद्धि, लावण्या, निधि और हिमानी

नैनीताल। नैनीताल के मोहन लाल बाल विद्या मंदिर की कक्षा 12 की छात्रा श्रीद्धि बिष्ट, कक्षा 9 की छात्रा लावण्या रावत, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की छात्रा हिमानी कार्की डीएसबी परिसर की छात्रा निधि नेगी का चयन मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के लिए बैडमिंटन में और हिमानी का चयन बास्केटबॉल के लिए हो गया है।

c805eccadf20700ec3c8020370120db2 1930639441
मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिये चयनित श्रीद्धि, लावण्या, निधि और हिमानी।

बताया गया है कि इस योजना के लिए चयन दो चरणों में, जिला स्तर पर विभिन्न बैटरी टेस्ट और स्किल टेस्ट को पार कर प्रत्येक आयु वर्ग और प्रत्योक खेल वर्ग केवल शीर्ष 2 खिलाड़ियों को चुना जाता है। श्रीद्धि, लावण्या और निधि विगत 2 वर्षों से डीएसए बेडमिंटन हॉल में कोच गौरव नयाल से और हिमानी कोच विनोद कनारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। बच्चों की इस सफलता पर डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, सचिव वीरेंद्र शाह और बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी ने बधाई दी है। (Long View PS gets Best School of Nainital award)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Long View PS gets Best School of Nainital award, Nainital News, Award News, Competition, Long View Public School, Award, Poster Competition, Kumaoni folk culture and wome,nSelection for Chief Minister’s Sports Incentive Scholarship Scheme, Best School of Nainital, Best School of Nainital for Parental Interaction Award,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page