‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

प्रेम विवाह का ऐसा अंत : शादीशुदा महिला से प्रेम विवाह किया, उससे तीन बच्चे पैदा किए, फिर कर दी नृशंस हत्या

0

Tragic end of love marriage, love marriage with a married woman, gave birth to three children from her, then brutally murdered, prem vivaah ka aisa ant : shaadeeshuda mahila se prem vivaah kiya, usase teen bachche paida kie, phir kar dee nrshans hatya

Premi-Premika Apradh

नवीन समाचार, हरिद्वार, 23 मई 2023। यूपी का रहने वाले एक युवक ने पहले तो एक शादीशुदा महिला से प्रेम विवाह किया। फिर उससे तीन बच्चे भी पैदा किए। लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसा हुआ कि वह अपनी पत्नी को नौ माह की दुधमुंही बच्ची के साथ उत्तराखंड घुमाने लाया और चाकू से गोंदकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण जान पुलिस भी दंग रह गई। यह भी पढ़ें : अजीब मामला: पत्नी की रजामंदी से दो बच्चों की मां से बच्चा पैदा करना चाहता है अभियंता

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की के कलियर पास बावनदर्रा के पास रविवार रात्रि एक महिला मृत मिली थी। सीओ पल्लवी त्यागी ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रारंभिक जानकारी में पुलिस को केवल इतना पता चला कि मृतका का नाम सकीना है। महिला की हत्या के बाद पूरे जिले में रातभर सघन चेकिंग की गई। पड़ताल करने पर मृतक महिला सकीना और उसके पति सुहैल के किराये पर दाबकी में रहने और मूल गांव गंगोह जिला सहारनपुर होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने मृतका के पति को यूपी सहारनपुर से गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि हुई घोषित, ऐसे देखें परिणाम

पूछताछ में आरोपित पति सुहैल ने बताया कि करीब पांच साल पहले सिडकुल क्षेत्र में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात तसगिरा उर्फ सकीना से हुई थी। प्रेम सम्बन्धों के चलते सुहैल ने अपने घर वालों की इजाजत के बिना सकीना से उसके पूर्व में शादीशुदा होने के बावजूद भी निकाह किया था। यह भी पढ़ें : डीजे पर पसंद का गाना बजाने को लेकर मारपीट, दो गंभीर सहित चार घायल, एक की मौत

तीन बच्चे होने के बाद दोनों के बीच घर के खर्चों, आपसी मनमुटाव, सकीना का बार-बार निकाह से पहले अच्छी जिंदगी जीने की बात कहने और रोज-रोज के झगड़ों के कारण सुहैल ने सकीना को तलाक दे दिया। सकीना अलग होने के एवज में सुहैल से तीन लाख की मांग कर रही थी। रोज के लड़ाई झगड़े ज्यादा होने लगे थे। इस कारण सुहैल ने सकीना को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी ने बताये उन संकेतों को जानें, जिनसे आपके जीवन में आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’

इस पर वह अपनी पत्नी सकीना को नौ माह की बेटी के साथ घुमाने के बहाने कलियर लेकर आया। कलियर के रास्तों की उसे जानकारी थी। सुहैल ने बावनदर्रा धनौरी के पास मौका देख कर अपनी पत्नी तसगिरा उर्फ सकीना की चाकू मारकर हत्या कर दी और नौ माह की बेटी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े और बाइक कर ली। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page