‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 7, 2024

पद्मश्री साह, ओलंपियन रावत व व्यापारी नेता मारुति सहित विशिष्ट जनों से घर जाकर मिले केंद्रीय मंत्री भट्ट (Maha Jansampark abhiyan)

0

Maha Jansampark abhiyan, Union Minister of State for Defense and Tourism Ajay Bhatt and MLA Sarita Arya led a mass contact campaign on behalf of the Bharatiya Janata Party in Nainital. As part of the campaign, they met several eminent individuals at their homes, including Padmashree Shah, Olympian Rawat, and business leader Maruti. The event was organized by the Nainital Mandal of the party and aimed to highlight the government’s achievements after completing nine years in power. State executive member Gopal Singh Rawat, senior BJP leader Arvind Padiyar, and other party officials also participated in the campaign, which involved contacting people from various social organizations.

Maha Jansampark abhiyan

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जून 2023। (Maha Jansampark abhiyan) भारतीय जनता पार्टी की ओर से महाजनसंपर्क अभियान के तहत नगर के विशिष्ट व्यक्तियों से उनके घर जाकर मुलाकात की जा रही है।

Maha Jansampark abhiyan
पद्मश्री अनूप साह से मुलाकात करते केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट।

इस कड़ी में शनिवार को पार्टी के नैनीताल मंडल के द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं विधायक सरिता आर्य के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक दयाकिशन पोखरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय छायाकार व पद्मश्री अनूप साह, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, पूर्व भारतीय खिलाड़ी नरेंद्र बिष्ट और ललित साह एवं पूर्व नगर कांग्रेस एवं वर्तमान तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह, मां नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन सहित अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों से संपर्क कर के केंद्र सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।

साथ ही उनकी ओर से सरकार के कार्यों के बारे में उनके विचार भी लिए गए। संपर्क करने वालों में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पडियार, महामंत्री मोहित साह, सभासद मनोज साह जगाती, सभासद मनोज जोशी, अभियान के विधानसभा संयोजक भानु पंत, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, जीवंती भट्ट, मनोज कुमार, रोहित भाटिया, विक्रम रावत, संतोष कुमार, दीपिका बिनवाल, कविता साह गंगोला सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के विशिष्ट लोगों के रूप में नगर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नवीन जोशी, किशोर, जोशी, रवि पांडे, चंद्रेश पांडे व नवीन पालीवाल आदि से भी मुलाकात की। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page