नैनीताल पुलिस ने दबोची महिला दुकानदार, दो बार पहले भी जा चुकी है जेल
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 6 मई 2023। नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस ने एक ऐसी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में भी 2 बार जेल जा चुकी है। इस बार महिला को लाखों रुपए मूल्य की 295 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि आरोपित महिला दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करती है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी थाने की आम्रपाली चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान लामाचौड चौराहे से कालाढूंगी रोड पर ग्राम नाथूपुर पाडली में सड़क के किनारे स्थित छोटी सी दुकान के पास से 55 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी चन्द्र प्रकाश निवासी ग्राम नाथूपुर पाडली को 295 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इससे पूर्व वह वर्ष 2021 में और इसी वर्ष पहले भी आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 72 के तहत अभियोग पंजीकृत होने के बाद जेल जा चुकी है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी अनिल कुमार, आरक्षी कुंदन सिंह, एसओजी के अशोक सिंह व दिनेश नगरकोटी तथा बीना सती शामिल रहीं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(Nainital police arrested woman shopkeeper, has gone to jail twice before, naineetaal pulis ne dabochee mahila dukaanadaar, do baar pahale bhee ja chukee hai jel)