16-17 वर्षीय दो किशोरों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी ‘रील’ बनाने की कीमत… (Making Reel)
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जून 2023। 16 व 17 वर्षीय दो किशोरों को रील बनाने (Making Reel) की कीमत अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी है। इससे उनके परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है उनकी मौत मोबाइल से रील बनाते समय शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आने से हुई। क्षुब्ध परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शवों को घटनास्थल से ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
जीआरपी एवं प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी दो अलग-अलग परिवारों के किशोर सिद्धार्थ सैनी (16) और शिवम (17) गांव के पास स्थित डोसनी पुल पर गए थे। इस दौरान दोनों किशोर जब अपने मोबाइल से रील बना रहे थे तभी रेलवे ट्रेक पर शताब्दी एक्सप्रेस आ गई और दोनों तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन के गुजरने के तुरंत लोग उन्हें तलाशने लगे, लेकिन उनको किशोरों के कटे अंग ही मिले।
जानकारी मिलने पर रोते-बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला भी पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..
Making Reel-Two teenagers of 16-17 years had to pay the price of making ‘reel’ by giving their lives…
Naveen Samachar, Nainital, 25 June 2023. Two teenagers of 16 and 17 years had to pay the price of reel making by losing their lives. This has created chaos in his family. It is being told that he died due to being hit by Shatabdi Express train while making reel from mobile. The angry relatives took the dead bodies from the spot and performed the last rites even before the arrival of the police.
According to the information received from the GRP and eyewitnesses, late in the evening, Siddharth Saini (16) and Shivam (17), residents of two different families, residents of Mohammadpur Buzurg village of Laksar Kotwali area, had gone to the Dosni bridge near the village. During this, when both the teenagers were making reels from their mobiles, the Shatabdi Express came on the railway track and both were hit by the speeding train. Immediately after the train passed, people started searching for them, but they found only the severed body parts of the teenagers.
On getting the information, the weeping relatives also reached the spot and took the dead bodies and performed the last rites. GRP Police Station President Mamta Gola also reached on information. He told that the matter is being investigated.