मध्य प्रदेश-अल्मोड़ा की युवतियों के स्नानघर में चोरी-छिपे रखा मिला मोबाइल, किरायेदार के विरुद्ध अभियोग दर्ज

-स्नानघर में मोबाइल रखकर बना रहा था वीडियो
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 14 मार्च 2025 (Mobile Phone found Hidden in Bathroom of Girls)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक मकान में किराए पर रहने वाले युवक ने अन्य किरायेदार युवतियों के स्नानघर में चोरी-छिपे मोबाइल रखकर अश्लील वीडियो बना लिए। जब एक युवती ने रोशनदान पर रखा मोबाइल देखा तो स्तब्ध रह गई। पुलिस ने मुख्य आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवास विकास क्षेत्र में स्थित एक मकान में मध्यप्रदेश की मंदसौर जिले की एक युवती अल्मोड़ा जिले की एक युवती के साथ किराए पर रहती है। दोनों सिडकुल स्थित एक कंपनी में कार्यरत हैं। 12 मार्च की रात मध्यप्रदेश की युवती अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौटी और जैसे ही वह स्नानघर में गई, तो उसकी नजर रोशनदान पर रखे मोबाइल फोन पर पड़ी।
मोबाइल का पिछला कैमरा स्नानघर की ओर था, जिसे देखकर वह घबरा गई। तत्काल उसने अपनी सहकर्मी को बुलाया और मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक के आने पर युवतियों ने मोबाइल का चित्र खींच लिया और फिर मकान मालिक के साथ छत पर गईं। वहां उन्हें हरीश चमोला नामक युवक मिला, जो उसी मकान में किराए पर रहता था।
मोबाइल में मिली युवतियों की वीडियो
हरीश चमोला के पास वही मोबाइल था, जो रोशनदान पर रखा था। जब युवतियों ने मोबाइल लेकर देखा तो उसमें उनकी और उनकी सहकर्मी की अश्लील वीडियो पाई गई। इसके अतिरिक्त, मोबाइल के डिलीट फोल्डर में भी कई वीडियो मौजूद थे।युवतियों ने तुरंत हरीश चमोला से मोबाइल लेकर पुलिस को सौंप दिया और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने किया अभियोग पंजीकृत
पुलिस ने आरोपित हरीश चमोला के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मोबाइल को जब्त कर लिया गया है और साइबर टीम इसकी गहन जांच कर रही है।
किरायेदारों की सुरक्षा पर उठे सवाल (Mobile Phone found Hidden in Bathroom of Girls)
इस घटना के बाद से क्षेत्र में किरायेदारों की सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठने लगे हैं। मकान मालिकों से किरायेदारों के सत्यापन कराने की अपील की जा रही है ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने भी मकान मालिकों से आग्रह किया है कि वे किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं। (Mobile Phone found Hidden in Bathroom of Girls)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Mobile Phone found Hidden in Bathroom of Girls, UdhamSingh Nagar News, Rudrapur News, Hidden Camera in Ladies Bathroom, Almora News, Madhy Pradesh News, Madhya Pradesh,Mobile phone found hidden in the bathroom of girls, Almora, FIR lodged against tenant, Crime, Rudrapur, Uttarakhand, Tenant, Women Safety, Cyber Crime, Hidden Camera, Police Investigation, Sidcul, Mobile Recording, Legal Action, Privacy Violation, House Owner, Security, Digital Evidence,)