एरीज का बीईएल के साथ समझौता, संकल्प नए उत्तराखंड का, रक्तदान शिविर, भारत को जानो प्रतियोगिता व कुलसचिव का अभिनंदन
एरीज ने किया भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (Nainial News 21 September 2024 Navin Samachar
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 सितंबर 2024 (Nainial News 21 September 2024 Navin Samachar)। नैनीताल स्थित भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत स्वायत्त संस्थान एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह समझौता भारत की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और शोध के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगा और भविष्य की वैज्ञानिक आवश्यकताओं के लिए मजबूत आधारशिला रखेगा।
समझौते पर हस्ताक्षर बीईएल की गाजियाबाद इकाई में एरीज के निदेशक प्रोफेसर दिपांकर बनर्जी और बीईएल की महाप्रबंधक रश्मी कथूरिया द्वारा किए गए। प्रो. बनर्जी ने बताया कि यह समझौता भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ’मेक-इन-इंडिया’ पहल के अनुरूप है।
इसका उद्देश्य भारत की अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता और तकनीकी क्षमताओं को सुदृढ़ करना है, जो देश की मौजूदा प्रौद्योगिकी को और भी उन्नत करने की दिशा में एक अहम कदम है। इस अवसर पर एरीज से डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. टीएस कुमार और डॉ. एस कृष्णा प्रसाद, तथा बीईएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
‘संकल्प नए उत्तराखंड का’ भाषण प्रतियोगिता आयोजित, नकुल व सुनैना रहे प्रथम (Nainial News 21 September 2024 Navin Samachar
नैनीताल। नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा ‘संकल्प नए उत्तराखंड का’ साप्ताहिक आयोजन के अंतर्गत डीएसबी परिसर के सभागार में महिला सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी, अध्यक्ष मंजू रौतेला, अमिता साह एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ श्रेणी में डीएसबी के नकुल देव साह ने और कनिष्ठ श्रेणी में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की सुनैना ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. दीपिका पंत, डॉ. पंकज नेगी, एवं मोहित लाल साह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक नीरज बिष्ट ने किया। मुख्य अतिथि डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने परिवार में संस्कारों की शिक्षा, प्राचीन कुटुंब व्यवस्था, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता, एवं महिलाओं के अधिकारों की जानकारी पर विचार व्यक्त किए। ‘समान नागरिक संहिता’ विषय पर आयोजित हुई परिचर्चा में मुख्य वक्ता हरीश राणा ने समान नागरिक संहिता को देश की प्राथमिक आवश्यकता बताया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा की कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय को राज्य में लागू कर देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर दीपांशु पालीवाल, प्रिया नगरकोटी, नंदिनी जोशी, श्वेता पंत, शशांक भंडारी, आदित्य खोलिया, अनुशीखा, दीक्षा पांडे, अर्णव त्रिपाठी, गुलेशेदा, हया फातिमा, अनुष्का पुरी, अमन कुमार, हर्षिता शाह, कुणाल, दिया आर्य, श्रेया जोशी सहित 50 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह, 41 ने किया रक्तदान (Nainial News 21 September 2024 Navin Samachar
नैनीताल। ‘संकल्प नए उत्तराखंड का’ कार्यक्रम के अंतर्गत नैनी महिला जागृति संस्था, एनएसएस डीएसबी परिसर एवं स्व. बालकिशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा डीएसबी परिसर नैनीताल में ‘रियल हीरोज ऑफ सोसायटी’ नामक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, अध्यक्ष मंजू रौतेला, डॉ. शिवांगी चनियाल, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, और डॉ. ललित कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
आयोजक सचिव हरीश राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहाँ 80 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया और मेडिकल जांच के बाद 41 लोग ही रक्तदान के लिए स्वस्थ पाए गए।
रक्तदान करने वालों में नीरज बिष्ट, सागर, सूरज रावल, भास्कर आर्या, आशीष कन्याल, आकांक्षा बिष्ट, प्रिया बिष्ट, डॉ. सरोज पालीवाल, डॉ. हृदेश कुमार, वैष्णवी खंडका, पवन कन्याल, अभिजीत सिंह, विशाल पांडे, प्रमोद कुमार, नवनीत नेगी, और कई अन्य युवा शामिल रहे। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री मोहित साह को 38वीं बार रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया। शिविर में ब्लड सेंटर से प्रकाश मेहता, नीलम चंद, श्रीवास मंडल, उमेश मटियाली और मोहित मियान सहित अन्य उपस्थित रहे।
‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ में महर्षि विद्या मंदिर ताकुला का दूसरा स्थान (Nainial News 21 September 2024 Navin Samachar
नैनीताल। भारत विकास परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का मौखिक चरण गोवर्धन हॉल नैनीताल में आयोजित हुआ। इससे पूर्व प्रतियोगिता का लिखित चरण 9 अगस्त 2024 को महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में हुआ था, जिसमें तन्मय मेहरा, लोकेश जोशी और चिराग मेहरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय चरण के लिए चयन प्राप्त किया था।
शनिवार को आयोजित मौखिक परीक्षा में कुल 22 विद्यालयों ने भाग लिया। यह परीक्षा भारत के विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्नों के माध्यम से आयोजित की गई। महर्षि विद्या मंदिर ताकुला नैनीताल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे ने बताया कि छात्रों की सफलता में शिक्षक हरीश बिष्ट की कड़ी मेहनत का भी अहम योगदान रहा है।
कूटा ने किया नवागत कुलसचिव का अभिनंदन (Nainial News 21 September 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के हाल ही में कुलसचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले नवागत कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल का अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस दौरान कूटा के शिष्टमंडल ने कुलसचिव से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उम्मीद जताई कि वह अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे। शिष्टमंडल में कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. नीलू लोधियाल और कूटा महासचिव डॉ. विजय कुमार शामिल रहे। (Nainial News 21 September 2024 Navin Samachar
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainial News 21 September 2024 Navin Samachar, Nainital News, Nainial News Today, 21 September 2024, Navin Samachar, NavinSamachar, ARIES, ARIES’ MoU with BEL, Resolution of New Uttarakhand, Blood Donation Camp, Know India Competition and Felicitation of Registrar,)