नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जनवरी 2024 (Nainital Accident)। जिला मुख्यालय के निकट ज्योलीकोट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेलुवाखान क्षेत्र में नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109ई पर एक कार संख्या यूके07एएल-7000 की सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। देखें वीडिओ :
टक्कर इतनी जोर की थी कि दुर्घटना में कार का पिछला पहिया फट गया और कार पूरी मुड़कर खाई की ओर जाने लगी और इसकी टक्कर से सड़क किनारे का पैरापिट उखड़कर खाई में जा गिरा।
अलबत्ता गनीमत रही कि पहिया फट जाने की वजह से कार खाई में लुड़कने से बच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में तीन यात्री सवार थे। दुर्घटना में तीनों बाल-बाल बच गये। दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया। ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि घायलों को अधिक चोट नहीं आई।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
यह भी पढ़ें : नैनीताल (Nainital Accident) : करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन…
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जनवरी 2024 (Nainital Accident)। रूसी बाईपास के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर स्टेशन नैनीताल को डीसीआर के माध्यम से रूसी बाईपास के पास एक ट्रक के खाई गिरने की सूचना मिली। इस पर एफएसओ किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में अग्निशमन बलों के बचाव दल की टीम घटना स्थल पहुंची।
टीम ने बचाव अभियान चलाकर 32 वर्षीय ट्रक चालक नरेश पाल पुत्र राम अवतार निवासी किच्छा को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के अस्पताल भेजा। बचाव दल में एलएफएम प्रकाश कांडपाल, अमरदीप सिंह, अरविंद कुमार, मो. उमर व राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
यह भी पढ़ें : (Nainital Accident) नये वर्ष का स्वागत कर लौट रहे एक महिला सहित 4 लोगों की मौत…
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जनवरी 2024 (Nainital Accident)। नैनीताल जिले में जाते हुये वर्ष की आखिरी रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नया वर्ष मनाकर लौट रहे एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं से संबंधित परिवारों के नये वर्ष की शुरुआत बड़े दुःख के साथ हुई है।
पहला मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बाइक सवार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के घोड़ानाल स्थित पश्चिमी राजीव नगर निवासी 25 बर्षीय बलवंत राय उर्फ बल्लू व 19 बर्षीय अजीत कुमार निवासी घोड़ानाला बाइक पर नए साल के जश्न मनाकर घर लौट रहे थे। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास वीआईपी गेट के पास एक तेज रफ्तार 10 टायरा ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रक के साथ फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
दूसरी घटना भीमताल थाना क्षेत्र की है। यहां बाइक सवार महिला और पुरुष को एक मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पुरुष ने चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ा। मृतक की पहचान दीपक नेगी निवासी रुद्रपुर उधमसिंह नगर के रूप में हुई है।
बताया गया है कि दीपक अपनी महिला मित्र के साथ भीमताल से नए साल का जश्न मनाकर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। इस घटना में भी चालक मिनी ट्रक के साथ ही फरार है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने मौके पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें.. यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : (Nainital Accident) नैनीताल आ रही कार पलटी, 4 पर्यटक थे सवार
नवीन समाचार, कालाढुंगी, 26 दिसंबर 2023 (Nainital Accident)। गुरुग्राम से नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार बुधवार देर शाम कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार चार पर्यटक बाल-बाल बच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढुंगी भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी।
कार चालक हर्ष निवासी गुरुग्राम ने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने जा रहा था। कालाढूंगी से दो किलोमीटर पहले तीव्र मोड पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। चालक ने बताया कि सामने से आ रहे वाहन की लाइट आंखों में पड़ने से कार अनियंत्रित हो गई। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल : दुर्घटना (Nainital Accident) में भाजपा के युवा नेता की दुःखद मौत…
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 दिसंबर 2023। नैनीताल जनपद मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर बीती रात्रि हुई एक दुर्घटना (Nainital Accident) में भाजपा नेता की मौत हो गयी। 40 वर्षीय मृतक युवा नेता भाजपा के हल्दूचौड़ मंडल के महामंत्री थे। वह अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, 4 व 6 साल की दो छोटी बेटियों और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि एक कार संख्या यूके05ए-8445 ज्योलीकोट के आमपढ़ाव क्षेत्र में करीब 20 से 30 फीट गहरी खाई में गिर गयी (Nainital Accident) थी। स्थानीय लोगों से इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार के पास पहुंचकर कार में सवार एकमात्र युवक के शव को खाई से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिये बेस चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सचिन कुमार जोशी पुत्र भुवन जोशी निवासी पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू जनपद नैनीताल के रूप में हुई।
बाद में मृतक सचिन जोशी के भारतीय जनता पार्टी के हल्दूचौड़ मंडल के महामंत्री होने की जानकारी मिली। इस जानकारी पर उनके परिवार और रिश्तेदारों के साथ ही क्षेत्र के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी शोक छा गया।
उनके असामयिक निधन पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, हेम दुर्गापाल, बीडी खोलिया, गोपाल दत्त जोशी, विजय खोलिया, अमित पांडे, मनोज भट्ट, रिंकू पाठक, भैरव खोलिया, देवकी नंदन पाठक, धर्मानंद खोलिया व कांग्रेस नेता नितिन पंत सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल (Nainital Accident) : कालाढुंगी रोड पर फिर बड़ी दुर्घटना, 23-28 वर्षीय दो युवतियों की मौत…
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 दिसंबर 2023 (Nainital Accident)। रविवार को नैनीताल-कालाढुंगी रोड पर पुनः एक बड़ी दुर्घटना हुई है। यहां एक टेंपो ट्रेवलर के दुर्घटनाग्रस्त (Nainital Accident) होने से 23 व 28 वर्षीय दो युवतियों की मौत हो गयी। दुर्घटनाग्रस्त टेंपो ट्रेवलर में 14 लड़कों व 7 लड़कियों तथा चालक सहित कुल 21 यात्री सवार थे। दुर्घटना का कारण टेंपो ट्रेवलर के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
नैनीताल जनपद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम डायल 112 के माध्यम से थाना कालाढूंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लगभग 5.50 बजे कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड़ में घटगड़ के पास प्रिया बैंड में एक टेंपो ट्रैवलर संख्या यूपी16ईटी-6080 दुर्घटनाग्रस्त (Nainital Accident) होकर सड़क पर पलट गई है।
सूचना मिलते ही कालाढूंगी के थानाध्यक्ष पुलिस बलों और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे तथा दुर्घटनाग्रस्त (Nainital Accident) वाहन में सवार 14 लड़कों व 7 लड़कियों तथा चालक सहित कुल 21 यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान 2 युवतियों-28 वषीय सयोनी दुबे व 23 वर्षीय जया शाक्य की उपचार के दौरान मृत्य हो गई।
दुर्घटना में अभिरोम, छवि, सागर, दीपक व पारस नाम के युवक-युवतियां भी घायल हुई हैं। वाहन में शिखा, प्राची, मुस्कान, नवनीत, प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, विष्णु, पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श व चालक उमेश कुमार भी सवार थे।
सभी लोग नोएडा की एससीएल कंपनी के कर्मचारी बताये गये हैं। वह वहां से नैनीताल घूमने आये थे। बचाव अभियान के दौरान जनपद के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर जनपद के पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र भी मौके पर मौजूद रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल (Nainital Accident): अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर से नैनीताल निवासी बाइक सवार युवक की मौत
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 नवंबर 2023 (Nainital Accident)। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से नैनीताल निवासी एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है।
‘नवीन समाचार’ के माध्यम से दीपावली पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश दें मात्र 500, 1000 या 2000 रुपए में… संपर्क करें 8077566792, 9412037779 पर, अपना संदेश भेजें saharanavinjoshi@gmail.com पर…
ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कम्बोज ने बताया कि शुक्रवार रात 8।18 बजे दुर्घटना की सूचना मिलने पर वह स्वयं मौके पर पहुंचे और करीब 27 वर्षीय गंभीर रूप से घायल युवक को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भिजवाया, जहां आज उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी।
युवक की पहचान नैनीताल के मल्लीताल निवासी शाहरुख पुत्र मो। फारूख सिद्दीकी के रूप में हुई है। मृतक के पिता अंजुमन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। मृतक उनके तीन पुत्रों में सबसे छोटा था। चौकी प्रभारी कम्बोज ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि शाहरुख हल्द्वानी में बाइक की सर्विसिंग कराकर लौट रहा था।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : नैनीताल: 100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अक्टूबर 2023 (Nainital Accident)। बीती रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पर खैरना चौकी क्षेत्र अंतर्गत काकड़ीघाट व नावली के बीच एक वाहन कोसी नदी में गिर गया। दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गयी।
खैरना चौकी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार पुलिस टीम व एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे और खोज एवं बचाव अभियान चलाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या यूके04सीबी-8839 करीब 100 मीटर की गहरी खाई में गिरा था। वाहन को 38 वर्षीय वाहन चालक पूरन बिष्ट पुत्र नेत्र बिष्ट निवासी ग्राम गुट्टी पोस्ट बांसबगड़ कोतवाली व जिला पिथौरागढ़ खाली अवस्था में पिथौरागढ़ से चलाकर हल्द्वानी लेकर जा रहा था।
बचाव कर्मियों को वाहन चालक वाहन के पास खाई में घायल अवस्था में गिरा मिला। उसे मौके से बचा कर 108 के माध्यम से सीएचसी खैरना लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना वाहन मालिक संतोष सिंह मुडिला पुत्र आनंद सिंह मुडीला निवासी रसाई पाटा थाना व जिला पिथौरागढ़ को दे दी गई है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें Nainital Accident: मॉल रोड पर वाहनों-पैदलों के लिये नियम-कानूनों के कोई मायने नहीं ? रात्रि में शराब पिये 3 सवारी लेकर आ रही बाइक पोल से टकराई, सिर की हड्डी तक टूट गयी….
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अक्टूबर 2023 (Nainital Accident)। नगर की मॉल रोड पर नैनीताल पुलिस की बीते सप्ताह बताई सख्ती निष्प्रभावी दिखायी दे रही है। यहां बाइक सवार रात्रि को फर्राटे भरकर खुद के साथ ही अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। जबकि अन्य पैदल लोग भी सड़क के बांयी ओर किनारे चलने जैसे यातायात के सामान्य नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। इन्हीं कारणों से मॉल रोड पर लगातार, खास कर रात्रि में दुर्घटनायें हो रही हैं।
इधर गुरुवार रात्रि भी मॉल रोड पर एक तेज गति से फर्राटा भरती एक बाइक संख्या यूके06जेड-0748 दुर्घटना हुई है। खास बात यह भी है कि दोपहिया बाइक पर तीन लोग-खुद को स्टोनले कंपाउंड तल्लीताल निवासी बता रहे 25 वर्षीय सूरज, 28 वर्षीय अशोक व 38 वर्षीय संदीप कुमार आर्या सवार थे, उन्होंने शराब भी पी हुई थी और वह अत्यधिक तेज गति से बाइक चला रहे थे।
दुर्घटना में तीनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आयी हैं। इनमें से सूरज के सिर की हड्डी तक टूट गयी है। सूरज के भी सिर में चोट है। दोनों को उच्च केंद्र के लिये संदर्भित किया गया है। वहीं संदीप के बांये पैर में फ्रेक्चर हुआ है। देखें घटना का वीडियो:
घटना के सामने आये वीडियो के अनुसार 12 अक्टूबर की रात्रि 11 बजकर 3 मिनट पर बाइक मल्लीताल से तल्लीताल की ओर तेज गति से आ रही थी। मॉल रोड पर पर्यटन कार्यालय के पास सामने से दो लड़के व एक लड़की सड़क के दांयी ओर टहलते हुये आ रहे थे। इस ओर पहले से कम से तीन वाहन भी सड़क की सफेद पट्टी से बाहर खड़े थे। देखें घटना का वीडियो:
संभवतया इन्हें देखकर बाइक चालक बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक सड़क पर खड़े अन्य दो पहिया वाहनों से टकराते हुये बिजली के पोल से टकरा गयी। इससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गये। उनका उपचार करने वाले बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि तीनों शराब पिये हुये थे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : टैक्सी बाइक चालक ने गलत ओर आकर वृद्धा को मारी टक्कर, गंभीर घायल…
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अक्टूबर 2023 (Nainital Accident)। जिला मुख्यालय नैनीताल में तेज गति से टैक्सी बाइक चला रहे एक चालक ने सड़क में दांयी ओर आकर एक वृद्धा को जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को गंभीर अवस्था में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने उच्च केंद्र के लिये संदर्भित करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर मल्लीताल कमेटी लाइन क्षेत्र में 65 वर्षीय उमा देवी अपने घर के समीप सड़क से गुजर रही थी, तभी मेट्रोपोल की ओर से आ रहे एक टैक्सी बाइक चालक ने सड़क के दांयी ओर आकर वृद्धा को जोरदार टक्कर मार दी। इससे उमा देवी और चालक दोनों सड़क पर गिर पड़े।
दोनों का उपचार करने वाले चिकित्सक डॉ. देवाशीष नैलवाल ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है। इसलिये उन्हें हल्द्वानी के लिये संदर्भित कर दिया गया और तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी भेज दिया गया। जबकि बाइक चालक के पैर में चार टांके लगाए गये हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अपडेट Nainital Accident : नैनीताल से हरियाणा के शिक्षकों को घुमाकर लौट रही स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक तथा एक बच्चे व 5 महिलाओं सहित 7 की मौत, 24 घायल…
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अक्टूबर 2023 (Nainital Accident)। नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर रविवार रात्रि एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर घटगढ़ के पास एक खतरनाक मोड़ पर हुई दुर्घटना में 31 लोग हताहत हो गये हैं। जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दुर्घटना में एक बच्चे व 5 महिलाओं सहित 7 लोगों की मृत्यु हुई है। दुर्घटना स्थल पर काफी खतरनाक मोड़ होने के बावजूद वहां सड़क किनारे रेलिंग न लगी होने की भी जानकारी सामने आ रही है। देखें वीडिओ :
नैनीताल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस में 33 लोगों के सवार होने और चालक सहित 5 महिलाओं व एक बच्चे यानी कुल 7 लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु की पुष्टि कर दी है। सभी शवों को कालाढुंगी से एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया गया है।
25 घायलों का एसटीएच हल्द्वानी में उपचार चल रहा है, 7 की मृत्यु हुई है। बताया गया है कि हिसार हरियाणा के न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यालय कर्मी अपने परिवार-बच्चों के साथ विद्यालय की बस में नैनीताल घूमने आये थे और लौट रहे थे, तब यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना में 7 की मौत, इस तरह चला बचाव अभियान…
दुर्घटना की सूचना सबसे पहले स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के प्रतिनिधि गोपाल रावत ने पुलिस एवं प्रशासनिक बलों को दी। इस पर सक्रिय हुई जनपद के कई थानों-चौकियों की पुलिस व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बस से घायलों को बचाकर पहले कालाढुंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के एसटीएच यानी सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।
बस में सवार यात्रियों के अलावा बचाव कार्य में लगे एक व्यक्ति इंद्र सिंह कोरंगा पुत्र बहादुर सिंह निवासी मंगोली भी बचाव के दौरान पत्थर लगने से घायल हो गये हैं। उनका भी उपचार चल रहा है।
मामले में जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर घटगढ़-नलनी के समीप एक स्कूली बस के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। बाद में पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त बस में हिसार, हरियाणा के विद्यालय के शिक्षक नैनीताल घूमकर लौट रहे थे। दुर्घटना में एक घायल की मृत्यु हुई है।
उधर, एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की बचाव टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य बचाव इकाइयों व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बस में सवार लोगों को घायलावस्था में बचा कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचा दिया है। अभी तक नैनीताल पुलिस द्वारा दुर्घटनास्थल से बचा कर एंबुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजे गये घायलों की सूची:
1- सोनाली पुत्री सुभाष उम्र 26 वर्ष हिसार नैनीकला, हरियाणा
2- पूजा पुत्री लीलू राम उम्र 26
3- मोनिका पत्नी प्रवीन उम्र 31 वर्ष, आर्यनगर, हिसार, हरियाणा
4- मुस्कान पुत्री सुभाष उम्र 21 वर्ष
5- कमलप्रीत कौर उम्र 13 वर्ष, हिसार, हरियाणा
6- इशिता उम्र 5 वर्ष, हिसार, हरियाणा
7- विनीता उम्र 28 वर्ष, हिसार, हरियाणा
8- सोनिया उम्र 26 वर्ष, हिसार, हरियाणा
9- अमरजीत उम्र 31 वर्ष, हिसार, हरियाणा
10- रोमिला उम्र 59 वर्ष, हिसार, हरियाणा
11- रोगन सिंह उम्र 34 वर्ष
12- प्रियंका उम्र 32 वर्ष, हिसार, हरियाणा
13- सुनीता उम्र 34 वर्ष, हिसार, हरियाणा
14- अभिषेक पुत्र नीलू राम उम्र 23 वर्ष
15- शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष, हिसार, हरियाणा
16- कपिल पुत्र हवा सिंह, उम्र 36 वर्ष, हिसार, हरियाणा
17- अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 17 वर्ष, आर्यनगर, हिसार, हरियाणा
18- उर्मिला उम्र 35 वर्ष, हिसार, हरियाणा
19- करीना पुत्री प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष
20. सुमन-22 हिसार, हरियाणा 21. अंजली-41, 22. भरत सिंह-37, 23. बिन्दु पुत्री सतवीर सिंह (35) व 24. अभिषेक पुत्र सतवीर (27), हिसार, हरियाणा, 25- पंकज-25 वर्ष (ठीक है) व 26-साधू उम्र-27 वर्ष हिसार। 7 मृतकों में हिसार हरियाणा निवासी मनमीत (7), पुष्पा (27), संगीता (35), ज्योति (22), पूनम (25) व रविन्द्र (38) व 50 वर्षीय चालक रामेश्वर (50) पुत्र दलवीर शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने से हुई। दुर्घटना के बाद चालक हैंड ब्रेक व गियर नीचे करके भी बस को नहीं रोक पाया। बस के खाई में गिरने के बाद आपातकालीन द्वार व खिड़कियों के शीशे टूट गये। इस कारण बस में सवार यात्री खाई में लुड़कती बस से बाहर गिरते चले गये। यह लोग शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे हिसार हरियाणा से नैनीताल के लिये निकले थे और रविवार शाम साढ़े पांच बजे नैनीताल से हरियाणा के लिये चले थे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Accident Nainital : नैनीताल की मॉल रोड बनी ‘रेसिंग ट्रेक’, दूसरे के साथ रेस लगाता बाइक सवार टकराया, गंभीर, हल्द्वानी रेफर
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 सितंबर 2023 (Accident Nainital)। नैनीताल की मॉल रोड रात्रि में कुछ बाइकरों के लिए मानो ‘रेसिंग ट्रेक’ बन जाती है। यहां रात्रि में बाइकर जान जोखिम में डालकर एक-दूसरे से प्रतियोगिता करते हुए अपनी बाइकों से रेस लगाते हैं। ऐसे में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोग एवं मीडिया लगातार इस समस्या को उठाते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं दिखता है।
ऐसी ही एक घटना बीती मंगलवार की रात्रि करीब सवा 12 बजे की है। बताया गया है कि इस दौरान यहां दो बाइकर आपस में रेस लगा रहे थे, तभी पीछे चल रहा बाइकर पर्यटन विभाग के कार्यालय के पास सड़क किनारे खड़ी बाइकों से टकरा गया। इससे उसके साथ ही उसकी व सड़क पर खड़ी बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
इस दौरान वहां लोग भी मौजूद थे। वह अनियंत्रित गति से भाग रही व दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइकों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये। अलवत्ता वे ही बुरी तरह से घायल बाइक चालक को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गये, जहां उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल Nainital Accident : पैदल चलते 3 युवकों पर चढ़ी कार
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 सितंबर 2023 (Nainital Accident)। जिला मुख्यालय में सुबह-सुबह एक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये। तल्लीताल पुलिस से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हल्द्वानी रोड पर नेशनल होटल के पास हरियाणा नंबर की कार ने सड़क पर पैदल चल रहे तीन युवकों को कुचल दिया। तल्लीताल पुलिस ने घायल युवकों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
(Nainital Accident) बताया गया है कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे हरियाणा नंबर की कार में सीतापुर निवासी युवक सवार थे। जबकि दिल्ली निवासी युवक सड़क पर पैदल चल रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे युवकों पर चढ़ गई। इससे युवकों के पैरों में फ्रेक्चर आने की सूचना है।
कार सवारों का कहना था कि कार में ब्रेक नहीं लगने की वजह से दुर्घटना हुई, जबकि पुलिस का कहना है कि कार नयी थी और कार में ब्रेक भी सही लग रहे थे। संभवतया भीड़भाड़ की घबराहट में यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Nainital Accident) बताया गया है कि दिल्ली से तीन पर्यटक साहिल रिजवी पुत्र फारूक निवासी पालम विहार गुरुग्राम, रोहन पुत्र विनोद निवासी आरके पुरम और लखन पुत्र राजू निवासी किशनगढ़ दिल्ली घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे थे। शनिवार सुबह वह होटल से घूमने निकल रहे थे, तभी नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रही कार संख्या एचआर26एफडी-4787 अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ आयी।
(Nainital Accident) उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने एक घायल को उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद एम्स दिल्ली के लिये रेफर कर दिया, जबकि अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।
(Nainital Accident) घटना के बाद कार चालक उत्तर प्रदेश सीतापुर निवासी अर्पण दीक्षित ने बताया सभी लोग उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कैंची धाम घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे थे। आज सुबह वे होटल ढूंढ रहे थे, तभी उनकी कार के ब्रेक फेल हो गए। इससे कार नियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया। मामले में एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया अभी पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
बाइक खाई में गिरी, छिटक जाने से बाइक सवार बचे
नैनीताल। नगर के बारापत्थर क्षेत्र में पर्यटकों की बाइक रपटकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में बाइक तो खाई में गिर गई, परंतु बाइक सवारों की पहले ही छिटक जाने से जान बच गई। दोनों सवारों को मामूली चोट आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसरा उत्तम नगर नई दिल्ली निवासी सतीश छाबड़ा व उनका दोस्त सौरभ शर्मा बीती देर रात नैनीताल से बाइक से खुर्पाताल की ओर जा रहे थे। बारापत्थर में एक मोड़ पर अचानक उनकी बाइक रपट गई।
(Accident Nainital) इससे दोनों बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे, और बाइक गहरी खाई में जा गिरी। दोनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खुर्पाताल पहुंचाया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से खाई से बाइक निकालकर पर्यटकों के सुपुर्द की गई।
सीवर लाइन बिछाने के कार्य में लगा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
नैनीताल। रूसी बाईपास जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे सहकर्मियों ने उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।
बताया गया है कि ट्रैक्टर इन दिनों हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक एडीबी के सीवर लाइन बिछाने के कार्य में लगा हुआ था। ट्रैक्टर को गोरखपुर यूपी निवासी ट्रैक्टर चालक कन्हैया चला रहा था। तभी यह दुर्घटना हुई। खुदाई कार्य में लगे मजदूरों ने उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें.. यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Accident Nainital : रात्रि में खाई में गिरा वाहन, चालक का पता न चलने पर मचा रहा हड़कंप, लेकिन…
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अगस्त 2023। (Accident Nainital) राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर थाना भवाली की क्वारब चौकी के अंतर्गत सोमवार मध्य रात्रि एक वाहन सुयालबाड़ी बाजार से आगे खाई में गिर गया।
(Accident Nainital) इस पर पुलिस ने रात्रि में खोज एवं बचाव अभियान चलाया, लेकिन वाहन चालक का पता रात्रि में पूरी ढूंढखोज के बावजूद नहीं लग पाया। इससे चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया। अलबत्ता मंगलवार को वाहन चालक का पता लग गया है। इससे पुलिस के साथ सभी ने राहत की सांस ली है।
क्वारब पुलिस चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्या ने बताया कि रात्रि करीब साढ़े 10 बजे रेत से लदा वाहन संख्या यूके01सीए-1487 कत्यागाढ़ पुल से बरसाती नाले कत्यागाढ़ पुल से बरसाती नाले में गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन वाहन चालक का कुछ पता नहीं चला।
मंगलवार सुबह एक बार फिर पुलिस टीम ने चालक की खोजबीन शुरू की। इस पर चालक शीतलाखेत अल्मोड़ा निवासी धीरज बिष्ट से संपर्क हो गया है। अलबत्ता वह दुर्घटना अथवा पुलिस या वाहन मालिक की ओर से की जाने वाली कार्रवाई से डरा हुआ है। उसे हल्की चोटें ही लगी हुई हैं। उसे बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
Accident Nainital : नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर सीवर के पाइपों के कारण कार पलटी…
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जुलाई 2023। (Accident Nainital) शनिवार को जिला मुख्यालय के निकट, हल्द्वानी-नैनीताल राजमार्ग पर मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर ताकुला के पास एक कार सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना के दौरान कार के एयर बैग खुल गए, इस कारण कार सवारों की जान बच गई, अन्यथा परिणाम घातक भी हो सकते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी कार संख्या यूके04टीबी-2556 शनिवार सुबह नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। इस दौरान कोहरे की वजह से कार सड़क किनारे पड़े सीवर लाइन के मोटे पाइपों के कारण पलट गई। कार में 4 से 5 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद कार सवार अन्य वाहन से अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी रोड पर लंबे समय से जगह-जगह सड़क किनारे सीवर लाइन डालने के लिए मोटे पाइप रखे गए हैं। इनके कारण यहां दुर्घटना की संभावना लगातार बनी हुई है। आगे 10 जुलाई से सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू करने की बात कही जा रही है।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।
यह भी पढ़ें : Accident Nainital : कार 100 मीटर से भी अधिक गहराई में बलिया नाले में गिरी, कार सवार गंभीर रूप से घायल
-कार 100 मीटर से भी अधिक गहराई में बलिया नाले में गिरी, कार सवार गंभीर रूप से घायल
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जून 2023। (Accident Nainital) राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर ज्योलीकोट-भवाली के बीच वीरभट्टी के पास शुक्रवार देर शाम हुई एक दुर्घटना में एक कार सड़क से 100 मीटर से भी अधिक गहराई में बलिया नाले में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आई10 कार संख्या यूके06एडी-5925 पहाड़ की ओर जा रही थी। इस दौरान वीरभट्टी पुल से पहले असंतुलित होकर लगभग एक सौ मीटर से ज्यादा की गहराई में सीधे बलिया नाले में जा गिरी।
(Accident Nainital) चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने स्थानीय युवाओं की मदद से गंभीर रुप से घायल शिक्षक को 108 आपातकालीन एंबुलेंस से उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा।
चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त में भूड़ महोलिया खटीमा निवासी शिक्षक अमित कुमार शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वह अल्मोड़ा जिले में बतौर शिक्षक तैनात हैं। वह शुक्रवार को हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे थे।
(Accident Nainital) इसी दौरान उनकी कार अचानक वीरभट्टी पुल के समीप से अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..
यह भी पढ़ें : कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराने के बाद पलटी, पुलिस ने बचाई जान…Accident Nainital
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 मार्च 2023। मंगलवार पूर्वाह्न कैंची धाम के पास कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में 4 व्यक्ति घायल हो गए। भवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से निकालकर नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया, जिससे चारों घायलों की जान बच गई। यह भी पढ़ें :
भवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे कैंची धाम के पास एक मोड़ पर कार से कैंची धाम के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की कार संख्या यूपी32एमएल-5091 व ट्रक संख्या यूके04टीबी-9602 के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।
(Accident Nainital) टक्कर के बाद कार रोड में पलट गई और कार सवार लखनऊ उत्तर प्रदेश चार श्रद्धालु-अमाश जायसवाल, गर्व पांडे, सुनीता पांडे व निशी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भी पढ़ें :
सूचना पाकर भवाली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक में नेतृत्व में चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार एवं भवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव अभियान चलाया और घायलों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया।
(Accident Nainital) इससे सभी को सकुशल बचाया जा सका। इस दौरान सड़क पर वाहन पलटने से मौके पर वाहनों का जाम भी लग गया था। पुलिस कर्मियों ने यातायात व्यवस्था को भी सुचारू किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल : तीक्ष्ण ढाल वाले सीसी मार्ग पर दंपति की कार पलटी (Accident Nainital)
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 फरवरी 2023। नगर के स्नोव्यू क्षेत्र में शनिवार को एक कार पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार दो लोग मामूली रुप से घायल हो गए। अलबत्ता बड़ा हादसा होने से टल गया। यह भी पढ़ें : ट्यूशन शिक्षक 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से लंबे समय से कर रहा था दुष्कर्म, पेट दर्द की शिकायत पर खुला राज…
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नोव्यू निवासी हेम चंद्र कांडपाल अपनी पत्नी के साथ एक्सयूवी कार संख्या यूके04एच-2525 से कार्यालय जा रहे थे कि तभी सीसी मार्ग के तीव्र ढलान पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। यह भी पढ़ें : जयमाला के बाद कुछ ऐसी हरकत की कि दो प्रदेशों के दो-दो थानों में दर्ज हो गया दूल्हे सहित 6 परिवार वालों के विरुद्ध मुकदमा
वाहन के पलटने से दोनों पति-पत्नी को मामूली चोट आई है। उल्लेखनीय है कि यहां तीक्ष्ण ढलान पर आये दिन वाहन पलटते रहते हैं। न प्रशासन इस ढलान के निदान के लिए कुछ कर रहा है, और न ही इस मार्ग को वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर रहा है।
(Accident Nainital) लंबे समय से मार्ग की मरम्मत भी नहीं हुई है। इस कारण मार्ग पर गड्ढे भी बन गये हैं। ऐसे में यहां हमेशा दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी की महिला ने नाबालिग किशोर के साथ बनाया पोर्न वीडियो, सोशल मीडिया पर डाला, मामला दर्ज..
(Accident Nainital) क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार उच्चाधिकारियों और क्षेत्रीय सभासद को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : सैलानियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, परिवार के 7 वर्षीय बालक सहित 4 घायल (Accident Nainital)
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 फरवरी 2023। लुधियाना से सरोवर नगरी घूमने आ रहे सैलानियों का वाहन अनियंत्रित हो गई और गनीमत रही कि खाई की ओर जाने की जगह पहाड़ी की ओर टकरा गई। इस कारण एक पविार के चार लोग घायल हो गए।
(Accident Nainital) इनमें से परिवार के बालक के सिर पर चोट लगी। इस कारण उसकी स्थिति को गंभीर मानते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यह भी पढ़ें : कोरोना के मोर्चे पर तीन वर्ष बाद सबसे बड़ा समाचार: कोरोना मुक्त हुआ उत्तराखंड, एक सप्ताह से नहीं आया कोई मामला
(Accident Nainital) प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना के सैलानियों को लेकर आ रहे टैम्पो ट्रेवलर का चालक बल्दियाखान-रूसी बाईपास के पास एक मोड़ पर वाहन को ठीक से नियंत्रित नहीं कर पायइस कारण वाहन वाहन पहाड़ी से जा टकरा गया।
(Accident Nainital) इस दौरान वाहन में बैठे तीन सैलानियों समेत एक बच्चा चोटिल हो गये। राहगीरों की मदद से घायलों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। यह भी पढ़ें : ‘मोबाइल’ होना होगा फूड मोबाइल वैन्स को, पालिका-जिला पंचायत से लेना होगा लाइसेंस, जानें और किन नियमों का करना होगा पालन…
(Accident Nainital) जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि राधवेश, राजदीप व बीना को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि सात वर्षीय बालक रेयान के सिर में चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर भेजा गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Accident Nainital) : नैनीताल में फिर रफ्तार की वजह से दुर्घटना, दो बाइक सवार घायल
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 फरवरी 2023 (Accident Nainital) । सोमवार अपराह्न भवाली रोड पर अनियंत्रित गति से चल रही एक बाइक सड़क पर फिसल कर पर्यटकों की कार से टकरा गई। दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गये। दोनों को तल्लीताल थाना पुलिस ने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
(Accident Nainital) बताया गया है कि बाइक चालक सामने से अचानक पर्यटकों की कार को आता देखकर अपनी तेज गति के कारण बाइक को संभाल नहीं पाया। इस कारण दुर्घटना हुई। यह भी पढ़ें : नग्न होकर नाबालिग से मालिश करवाता था पति, पत्नी भी देती थी साथ, मिली बड़ी सजा… देखें वीडियो:
(Accident Nainital) तल्लीताल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न करीब तीन बजे भवाली रोड पर टूटा पहाड़ के पास भवाली की ओर जा रही पल्सर बाइक संख्या यूके04एजी-7028 और भवाली की ओर से आ रही गाजियाबाद के पर्यटक विक्की सिंह पुत्र विजय सिंह की कार संख्या यूपी14डीए-6528 में आपस में टक्कर हो गई। यह भी पढ़ें : आज सुबह फिर आया भूकंप, आपने महसूस किया…
(Accident Nainital) गनीमत रही कि कार के चालक ने तत्काल ब्रेक लगा दिए, अन्यथा दुर्घटना के भयावह परिणाम भी हो सकते थे। बहरहाल दुर्घटना में भवाली निवासी बाइक सवार संदीप पांडे पुत्र जीवन पांडे व महिपाल सिंह पुत्र जसौंद सिंह घायल हो गए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Accident Nainital) : कार फिसलकर करीब ढाई सौ फिट गहराई में गिरी
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 फरवरी 2023(Accident Nainital) । नगर के तल्लीताल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार अचानक फिसलकर करीब ढाई सौ फिट गहराई में खाई में गिर गई है। गनीमत रही कि कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। यह भी बताया गया है कि कार भवाली रोड पर टूटा पहाड़, कैंट के पास न्यूट्रल गियर में खड़ी थी, तभी अचानक वह सड़क की ढलान पर फिसलने लगी और बलियानाले की ओर गिर गई। यह भी पढ़ें : कई आईएएस, पीसीएस व सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले
(Accident Nainital) तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने बताया कि कार स्थानीय राणा जी की है। उनका कुछ समय पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। कार काफी नीचे गिरी है। वह क्रेन से ही सड़क पर लायी जा सकेगी। गनीमत रही कि कार के खाई में फिसलते समय कोई उसकी चपेट में भी नहीं आया। गौरतलब है कि पहाड़ों पर कभी भी वाहन को न्यूट्रल गियर में छोड़ना खतरनाक हो सकता है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Accident Nainital) : स्कूल से लौटती छात्रा को मारी कार ने टक्कर, करना पड़ा हल्द्वानी रेफर की धुन
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2022 (Accident Nainital) । नगर के सूखाताल क्षेत्र में बुधवार को स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्रा सड़क पर गिर गई। उसे उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां उसके पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है, और उसे हल्द्वानी के लिए रेफर करना पड़ा है। यह भी पढ़ें : पुलिस को देखकर भागने लगीं दो महिलाएं, दौड़कर पकड़ा तो..
(Accident Nainital) प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की 17 वर्षीय छात्रा प्राची बुधवार अपराह्न छुट्टी के बाद घर आ रही थी, तभी उसे एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। इससे वह जमीन पर गिर पड़ी।
(Accident Nainital) उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां एक्सरे कराने पर उसके पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। बताया गया कि जिला चिकित्सालय में तैनात दोनों हड्डी रोग विशेषज्ञों के अवकाश पर होने के कारण उसे हल्द्वानी के लिए रेफर करना पड़ा। यह भी पढ़ें : कल मां-बेटे पर हमला हुआ था, आज वहीं एक वृद्ध का आधा खाया हुआ शव बरामद…
(Accident Nainital) उधर पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। बताया की ऐसा सुनने में आया है कि कार से एक छात्रा को टक्कर लगी है लेकिन पीड़ित द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है अगर तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल Nainital Accident : आमने-सामने टकराए हल्द्वानी व बरेली के 8 कार सवार…
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 सितंबर 2023 (Nainital Accident)। नैनीताल से अल्मोड़ा जनपद को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पर सोमवार को खैरना चौकी के अंतर्गत दो पाखी के पास दो कारों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों कार सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। अलबत्ता दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
(Nainital Accident) खैरना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पर खैरना चौकी के प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार संख्या यूके17जी-2675 से हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहे प्रमोद जोशी व उनके भाई मनोज जोशी निवासी सुयाल कॉलोनी बरेली रोड हल्द्वानी तथा दूसरी कार संख्या यूपी35बीयू-7373 से जागेश्वर से बरेली को लौट रहे चालक अनमोल वरनलाल निवासी थाना किला जिला बरेली उत्तर प्रदेश सहित बरेली निवासी अन्य पांच यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बचाया।
(Nainital Accident) दोनों वाहन चालकों ने बताया कि जंगली जानवर के अचानक मोड़ पर आने के कारण दोनों वाहन असंतुलित होकर आपस में टकरा गए थे। पुलिस टीम में आरक्षी प्रयाग जोशी व राजेंद्र सती भी शामिल रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल Nainital Accident : कार पैरापिट से टकराई, 2 महिलाओं व 2 बच्चों सहित 5 लोग घायल, एक महिला रेफर
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 अगस्त 2023 (Nainital Accident)। जनपद मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पर गरमपानी के पास एक कार दोपाखी के पास अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में कार सवार संजय कुमार ग्वासीकोटी पुत्र किशन राम, उनकी पत्नी सोनिया, बेटा श्रेय व बेटी श्रव्या निवासी कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढूंगा हल्द्वानी और उनकी बहन कमला देवी पत्नी केदार राम निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा को चोटें आईं।
(Nainital Accident) उन्हें सीएचसी गरमपानी ले जाया गया, जहां डॉ. अनिल गंगवार ने उनका प्राथमिक उपचार किया। बताया गया है कि इनमें से एक कमला देवी के सिर में चोट में आई है। इसके उपचार के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार से कार सवार हल्द्वानी से गंगोलीहाट स्थित अपने गांव जा रहे थे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : 9 दिन के भीतर दूसरी बार गिरी भाजपा नेत्री के घर पर कार, इनकी सुनवाई नहीं हो रही है तो….
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अगस्त 2023 (Nainital Accident)। 9 दिन के भीतर दूसरी बार नगर के टांकी बैंड क्षेत्र में भाजपा नेत्री एवं नगर पालिका की मनोनीत सभासद तारा राणा के घर की छत पर दोबारा एक कार गिर गई है। गनीमत रही कि इस बार भी संयोग से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अलबत्ता, यह सवाल भी जरूर उठ खड़ा हुआ कि प्रशासन अब भी ऐसी घटनाओं पर जागेगा कि नहीं।
(Nainital Accident) क्योंकि बकौल तारा राणा वह लगातार लोनिवि से किलबरी रोड पर सड़क किनारे रेलिंग लगाने को लिखित तौर पर कह रही हैं। पिछले दिनों 5 अगस्त को एक कार के घर की छत पर गिरने और घर के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी उन्होंने फिर से इसकी शिकायत लोनिवि में की थी और रेलिंग लगाने की मांग की थी, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हुई।
(Nainital Accident) लेकिन सत्तारूढ़ दल से और नगर पालिका की मनोनीत सभासद होने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई, ऐसे में समझा जा सकता है कि आम व्यक्ति की समस्याओं-मांगों की वर्तमान सरकार और व्यवस्था में कितनी सुनी जा रही है। आगे उन्होंने कहा है कि यदि लोनिवि तुरंत उनके घर के ऊपर सड़क पर रेलिंग नहीं लगाता है तो वह परिवार सहित सड़क पर बैठने को मजबूर होंगी।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : भाजपा नेत्री के घर की छत पर गिरी कार, 2 यात्री थे सवार…
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अगस्त 2023 (Nainital Accident)। नगर के टांकी बैंड क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि एक कार एक भाजपा नेत्री व नगर पालिका की मनोनीत सभासद के घर की छत पर गिर गई। इससे घर की छत और एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि घर के जिस कमरे की छत पर कार गिरी, उसमें कोई सो नहीं रहा था। अन्यथा जनहानि की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
(Nainital Accident) प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार मध्य रात्रि दो लोग कार संख्या यूके04एल-7735 में सवार होकर पंगोट-किलबरी रोड पर हिमालय दर्शन की ओर जा रहे थे। टांकी बैंड के पास वन विभाग के गेट पर शराब के नशे में लगने पर वन विभाग के कर्मियों ने उन्हें आगे जाने से रोका तो वह लौट रहे थे। इस दौरान ही कार 12 बजकर 5 मिनट पर वहीं नैना पीक से नीचे की ओर आने वाले खड़ंजा मार्ग पर स्थित भाजपा नेत्री व नगर पालिका की मनोनीत सभासद तारा राणा के घर की छत पर गिर गई।
(Nainital Accident) भाजपा नेता भूपेंद्र बिष्ट ने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्होंने मल्लीताल कोतवाली का फोन न उठने पर 100 व 102 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे एक घायल को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जबकि एक कार सवार दुर्घटना होते ही डर कर नंगे पैर भाग गया।
(Nainital Accident) बताया गया है कि इस घर में श्रीमती राणा का पुत्र सोता है जो इन दिनों बाबा केदारनाथ के दर्शनों को गया हुआ है। वहीं उनकी बेटी और दामाद भी दो दिन पूर्व ही लौटे हैं। यदि कमरे में कोई भी होता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। श्रीमती राणा का कहना है कि सड़क किनारे रेलिंग नहीं लगी है। वह कई बार रेलिंग लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को कह चुकी हैं। रेलिंग लगी होती तो ऐसी दुर्घटना न होती।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
बद्रीनाथ के दर्शनों को जा रहे बाइक सवार 100 मीटर गहरी शिप्रा नदी में जा गिरे
नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अगस्त 2023 (Nainital Accident)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरमपानी के पास फ्रॉग प्वाइंट के पास बद्रीनाथ के दर्शनों को जा रहे शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी दो बाइक सवार युवक बाइक के असंतुलित होने से सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में शिप्रा नदी में जा गिरे।
(Nainital Accident) सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी खैरना प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय जनता की मदद से लगातार हो रही भारी बरसात के बीच संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया।
(Nainital Accident) अभियान चलाकर घायल बाइक चला रहे जखियाकला थाना कला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय बृजभान यादव पुत्र रामलाल व पीछे बैठे 26 वर्षीय अनुज यादव पुत्र विजय बहादुर यादव को गहरी खाई से सकुशल निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी गरमपानी अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
बाइक चला रहे बृजभान यादव ने पूछने पर बताया कि वह शाहजहांपुर से बद्रीनाथ घूमने जा रहे थे। अत्यधिक बरसात के कारण अचानक मोटरसाइकिल रपट कर खाई में गिर गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित कर दिया है। बचाव दल में खैरना चौकी के आरक्षी राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी व जगदीश धामी तथा एसडीआरएफ कर्मी शामिल रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर यूपी के सैलानियों की कार में जोरदार टक्कर, खाई में जाने से बची एक कार
-मौके पर करीब दो घंटे तक लगा रहा जाम
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जुलाई 2023। (Nainital Accident) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 यानी नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर शनिवार को लगातार दूसरे दिन एक और दुर्घटना में सैलानियों की दो कारों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ओवरटेक कर रही एक कार ने दूसरी ओर से आ रही कार को टक्कर मार दी, इससे अपनी सही लेन से आ रही कार खाई की ओर लुड़क गई और किसी तरह रेलिंग के टूटने के साथ बमुश्किल खाई में जाने से बची।
(Nainital Accident) गनीमत रही कि इस दौरान दोनों वाहनों के एयरबैग खुल गए, इससे जनहानि नहीं हुई, अलबत्ता पांच यात्री घायल हुए। इनमें से एक के 11 टांके सहित और अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा।
(Nainital Accident) प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार अपराह्न करीब ढाई बजे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी सैलानी अपनी की कार संख्या यूपी27बीएफ-1156 से नैनीताल घूमकर लौट रहे थे, जबकि उत्तर प्रदेश के ही बरेली निवासी सैलानी अपनी कार संख्या यूपी25सीवाई-8453 से नैनीताल की ओर आ रहे थे, तभी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भेड़िया पखांण व दोगांव के नीचे स्थित रेस्टोरेंटों के बीच एक संकरे स्थान पर बरेली के सैलानियों की कार ने ओवरटेक करते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर अपनी लेन में आ रही शाहजहांपुर के सैलानियों की कार को जोरदार टक्क्र मार दी।
(Nainital Accident) इससे दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि शाहजहांपुर के सैलानियों की कार टक्क्र लगने से पीछे फिसलकर खाई की ओर लटक गई। इस दौरान मौके पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया और पुलिस मौके पर नहीं दिखी। करीब साढ़े चार बजे यानी करीब 2 घंटे बाद क्रेन द्वारा दोनों वाहनों को हटाए जाने के बाद जाम खुल पाया।
(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : दिल्ली के सैलानियों की कार खाई में गिरी, एक घायल
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जुलाई 2023। (Nainital Accident) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 पर भवाली-गेठिया के बीच पाइलेट बाबा आश्रम के निकट शनिवार अपराह्न एक वाहन खाई मे गिर गया। कार में दिल्ली निवासी सैलानियों का परिवार सवार था। पुलिस एवं अग्निशमन बल के जवान घायलों की मदद के लिए पहुंचे और घायलों को 108 आपातकालीन एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के चिकित्सालय भिजवाया गया।
(Nainital Accident) फायर सर्विस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार अपराह्न करीब दो बजे फायर स्टेशन नैनीताल को सूचना मिली कि भवाली-गेठिया रोड़ पर पाइलेट बाबा आश्रम के निकट एक कार दुर्घटना हई है। इस पर नैनीताल व भीमताल से अग्निशमन बल तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्गम खाई मे गिरे घायलों को बमुश्किल सड़क तक निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि घटना मे चालक को काफी चोटें आयी हैं जबकि अन्य सभी स्वस्थ हैं।
(Nainital Accident) मालूम करने पर पता चला कि दिल्ली निवासी पर्यटक अमित ढींगरा अपने 3 परिवारजनों सहित वाहन संख्या यूपी15बीके-8403 मे भवाली की ओर से घूमकर वापस जा रहे थे। तभी गेठिया सेनिटोरियम से पाइलेट बाबा आश्रम के बीच सड़क पर घना कोहरा होने के कारण वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर खाई मे गिर गया। बचाव कार्य में राजेंद्र सिंह, उमेश कुमार, जसवीर सिंह, मो. उमर व दिनेश सिंह आदि ने योगदान दिया।
(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : तेज रफ्तार कार ने मॉल रोड को जोरदार टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त की रेलिंग, झील में जाने से बची !
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जुलाई 2023। (Nainital Accident) नगर की मॉल रोड पर रात्रि में एवं सुबह भी कई लोग अत्यधिक व अनियंत्रित गति से फर्राटे भरते हैं। संभवतया इसी कारण बीती रात्रि नगर की लोवर मॉल रोड पर एक कार संख्या यूके04टीए-6767 न केवल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बल्कि उसने मॉल रोड की लोहे की रेलिंग का बड़ा हिस्सा तोड़ दिया।
(Nainital Accident) कहा यह भी जा रहा है कि रेलिंग की वजह से ही कार रुक गई, अन्यथा वह सवारियों सहित नैनी झील में भी जा सकती है। घटना करीब रात्रि 2 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रात्रि में टैक्सी कार का चालक और सवार नशे की हालत में तेज रफ्तार का प्रदर्शन कर रहे थे।
(Nainital Accident) घटनास्थल पर करीब 40 फिट तक ब्रेक लगने के निशान भी देखे जा रहे हैं। इसके बावजूद कार ने रेलिंग को जोरदार टक्कर मारी जिससे रेलिंग का कई मीटर लंबा हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नैनी झील की ओर लटक गया है। कार भी बुरी तरह से श्रतिग्रस्त हुई है। पुलिस घटना में कार्रवाई करने की बात कह रही है।
(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : नैनीताल: दो बसों में हुई आमने-सामने की टक्कर, 30 यात्री थे सवार
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जुलाई 2023। (Nainital Accident) बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पहाड़पानी में केमू की दो बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों बसों में सवार 30 लोगों में से 3 लोग गंभीर एवं करीब 16 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया है। जबकि अन्य को मौके पर ही प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
(Nainital Accident) प्राप्त जानकारी के अनुसार केमू की दो बसों यूके01पीए-0152 और यूके04पीए-0948 में चालकों की ओर के हिस्से में आमने-सामने की टक्कर हुई। दुर्घटना के बाद बसों में सवार महिलाएं काफी घबराई नजर आईं। बताया जा रहा है कि एक बस हल्द्वानी से भीड़ापानी को जबकि दूसरी जैंती से हल्द्वानी को जा रही थी।
(Nainital Accident) दुर्घटना में 9 वर्षीय अंजू निवासी चौरलेख, 23 वर्षीय किरन व 34 वर्षीय दीपक निवासी पदमपुरी, 50 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र खीम राम व 56 वर्षीय लल राम पुत्र बची राम निवासी उड्यारी बरमधार, 55 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी सदानाथ निवासी भनोली, राजेंद्र सिंह निवासी भनोली, हेमा देवी निवासी कफरौली, 26 वर्षीय मीना देवी पत्नी वेद प्रकाश निवासी नाई भुमका, 9 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र वेदप्रकाश, 30 वर्षीय जानकी देवी पत्नी बाली राम निवासी मघरिया, 67 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र स्वर्गीय गंगा सिंह व उनकी पत्नी नंदी देवी, 20 वर्षीय हिमानी पुत्री उत्तम सिंह निवासी नाई व हरिनगर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मनोहर लाल को कम-अधिक चोटें आईं।
(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर वाहन दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत, माता-पिता, पत्नी व बच्ची सहित 5 परिजन घायल
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जुलाई 2023। (Nainital Accident) रविवार मध्य रात्रि कालाढुंगी रोड पर मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर कालाढुंगी थाना क्षेत्र में हुई एक वाहन दुर्घटना में 2 सगे भाइयों की मृत्यु हो गई, जबकि माता-पिता, पत्नी व बच्ची सहित 5 अन्य परिजन घायल हो गए। सभी हताहत उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर के रहने वाले थे और नैनीताल से घूमकर लौट रहे थे।
(Nainital Accident) प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार मध्य रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल सूचना मिली कि नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर प्रिया बैंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है।
(Nainital Accident) इस सूचना पर जिला पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और अंधेरे के बीच कई घंटों तक खोज एवं बचाव अभियान चलाकर पहले घायल सिद्धार्थनगर गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी 22 वर्षीय आकाश पुत्र अरविंद श्रीवास्तव, 52 वर्षीय प्रेमचंद श्रीवास्तव पुत्र दशरथराज श्रीवास्तव, प्रेमचंद की पत्नी 50 वर्षीय अरुणा श्रीवास्तव, 25 वर्षीय शालू श्रीवास्तव पत्नी राहुल श्रीवास्तव व ढाई वर्षीय मिष्टी पुत्री राहुल श्रीवास्तव को सड़क पर लाकर उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया और बाद में मृतकों के शवों को भी बरामद किया।
(Nainital Accident) मृतकों की पहचान दुर्घटना में घायल प्रेमचंद श्रीवास्तव के दो पुत्रों 27 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव व 25 वर्षीय राजीव श्रीवास्तव के रूप में हुई है। बताया गया है कि शव गाड़ी से बरामद हुए, जबकि अन्य लोग गाड़ी से छिटक गए थे।
(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : रात्रि में हुई दुर्घटना में 1 की मौत, 2 अन्य घायल
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जुलाई 2023। (Nainital Accident) बीती रात्रि भवाली रोड पर पाइंस श्मशान घाट के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में 3 वन कर्मी सवार थे। इनमें से एक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य भी घायल हुए। उनका बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
(Nainital Accident) प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि कुछ लोगों ने पाइंस श्मशान घाट के पास खाई से चीख-पुकार की आवाजें सुनीं, तब दुर्घटना होने का पता चला। इस दौरान वहां घना कोहरा लगा हुआ था, इसलिए खाई में कुछ भी नजर नहीं आ रहा था।
(Nainital Accident) दुर्घटना की पुष्टि होने पर 108 आपातकालीन सेवा को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन बल भी बचाव उपकरणों की मदद से मौके पर पहुंचे और तीन घायलों को सड़क तक लाए और बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने नारायण सिंह कुवार्बी नाम के घायल को मृत घोषित कर दिया।
(Nainital Accident) बताया गया है वाहन वन विभाग का था और इसे नारायण सिंह कुवार्बी चला रहे थे, जबकि वाहन में वन रक्षक राजेंद्र वर्मा और श्रमिक देवेंद्र कुमार भी सवार थे। उनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ.हासिम अंसारी के अनुसार नारायण सिंह कुवार्बी की मृत्यु चिकित्सालय लाने से पूर्व ही हो गई थी। माना जा रहा है कि कोहरे की वजह से ही दुर्घटना हुई।
(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर एक और दुर्घटना, दो बच्चों व दो महिलाओं सहित 6 लोग घायल
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जुलाई 2023। (Nainital Accident) शनिवार को नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक और दुर्घटना का समाचार आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमपड़ाव में ‘भट्ट जी के भु्ट्टे’ स्पॉट के हेयर पिन मोड़ पर सैलानियों की एक कार नीचे की रोड की ओर खाई में गिर पड़ी। कार में दो बच्चों व दो महिलाओं सहित कुछ छह लोग यानी दो पुरुष भी सवार थे।
(Nainital Accident) कार के खाई में गिरने से मौके पर अचानक हड़कंप मच गया। लोगों ने घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया और वहां से उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया। दुर्घटना में एक महिला को अधिक चोट लगने का समाचार है।
(Nainital Accident) प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब साढ़े चार बजे घटित इस दुर्घटना में कार में मुरादाबाद के मुस्लिम सैलानी सवार थे। यह लोग नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे। तभी यह दुर्घटना हो गई। कार मौके पर ही पड़ी हुई है। इस मामले में ज्योलीकोट चौकी पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
(Nainital Accident) इधर बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल3सीबीयू-8086 सड़क से लगभग 40 फिट नीचे चली थी। कार में मुरादाबाद निवासी हुमेरा, गोसिया, फाविस, राजा, इमरान और जहीर अहमद सवार थे। दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई जबकि अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हुए। हाइवे पेट्रोलिंग वाहन के पुलिस कर्मी नब्बू मियां और अन्य द्वारा घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।
यह भी पढ़ें : Nainital Accident : नैनीताल-भवाली रोड पर दुर्घटना, यूपी के सैलानी की मौत, एक अन्य गंभीर
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जून 2023। (Nainital Accident) पर्यटन नगरी नैनीताल के निकट रविवार को सैलानियों की एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में एक सैलानी की मृत्यु हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य सैलानी गंभीर व दूसरे अन्य भी चोटिल हुए। पुलिस ने मृतक के शव को पंचायतनामा भरने के उपरांत पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
(Nainital Accident) प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के सदर बाजार निवासी सैलानी 55 वर्षीय अजय श्रीवास्तव पुत्र आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, 40 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र राम नरेश व शिव सक्सेना पुत्र स्वर्गीय राम चंद्र सक्सेना अपनी कार संख्या यूपी27बीएफ-6145 से रविवार पूर्वाह्न नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे। इस दौरान नगर से करीब 10 किमी दूर भवाली के मस्जिद तिराहे से करीब 200 मीटर पहले कार खाई में नीचे हल्द्वानी रोड की ओर गिर गई।
(Nainital Accident) तल्लीताल थाना क्षेत्र होने के बावजूद करीब होने के कारण भवाली पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायलों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कार चला रहे अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश को हल्द्वानी रेफर किर दिया। भवाली के कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मृतक के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। उनके परिजन पहुंचने वाले हैं।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।
Nainital-Accident : Another accident occurred on the Nainital-Haldwani National Highway, involving a car carrying tourists. The incident took place at the ‘Bhatt ji ke Bhutte’ spot in Aampadav, where the car fell into a ditch below the road. Six individuals, including two children and two women, were injured in the accident. Eyewitnesses reported that the car belonged to Muslim tourists from Moradabad who were returning from their visit to Nainital. Prompt action was taken by bystanders to rescue the injured and transport them to Haldwani for medical treatment. The car remains at the accident site, and the Jeolikot outpost police have not released any official information yet.