‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

‘देश की पहली सीसीटीवी आच्छादित छावनी परिषद’ बनने जा रही है नैनीताल छावनी परिषद

Nainital Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 अगस्त 2024 (Nainital Cantonment first CCTV cover Cantonment)। वर्ष 1878 में स्थापित नैनीताल का छावनी परिषद जल्द ही ‘देश की पहली सीसीटीवी आच्छादित छावनी परिषद’ बनने जा रही है। इस महत्वपूर्ण पहल को ‘त्रिनेत्र अभियान’ के तहत छावनी परिषद प्रबंधन द्वारा तैयार किया गया है, जिसके तहत पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों, एलईडी और फ्लड लाइटों से सुरक्षित किया जाएगा।

(Nainital Cantonment first CCTV cover Cantonment)‘सुरक्षित कैंट’ के रूप में भी पहचाना जाएगा नैनीताल छावनी परिषद (Nainital Cantonment first CCTV cover Cantonment)

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अभियान का कार्य दो चरणों में पहले ही शुरू हो चुका है, जबकि तीसरे चरण का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना को सितंबर में प्रभावी करने की योजना बनाई गई है, जिसके बाद समारोहपूर्वक उद्घाटन के साथ नैनीताल छावनी परिषद ‘सुरक्षित कैंट’ के रूप में पहचाना जाएगा।

कैंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वरुण कुमार के अनुसार उन्होंने इस अभियान के तहत पूरे छावनी क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ 300 एलईडी लाइट, 100 सोलर लाइट और 60 फ्लड लाइट लगाने की पहल की है। साथ ही अब तक 200 सीसीटीवी कैमरों में से 150 कैमरे लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष का कार्य प्रगति पर है। इस पहल के साथ, नैनीताल कैंट ‘देश की पहली सीसीटीवी आच्छादित छावनी परिषद’ बन जाएगी।

सूरत देश का पहला सीसीटीवी आच्छादित शहर के रूप में दर्ज

बताया गया है कि गुजरात के सूरत शहर को देश का पहला सीसीटीवी आच्छादित शहर के रूप में दर्ज किया गया है। नैनीताल छावनी परिषद की इस पहल के बाद यह देश की पहला छावनी परिषद बन जाएगी जो सीसीटीवी कवरेज से पूरी तरह सुरक्षित होगा।

नैनीताल छावनी परिषद संविधान साक्षर छावनी के रूप में भी दर्ज

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नैनीताल छावनी परिषद को 8 सितंबर 2023 को संविधान साक्षर छावनी के रूप में भी दर्ज किया जा चुका है, जिसमें समारोहपूर्वक इसकी घोषणा की गई थी। इस महत्वपूर्ण पहल के साथ नैनीताल छावनी न केवल सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, बल्कि तकनीकी दृष्टिकोण से भी एक अग्रणी उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। (Nainital Cantonment first CCTV cover Cantonment)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital Cantonment first CCTV cover Cantonment, Nainital News, Nainital Cantonment Board, Country’s first CCTV covered Cantonment Board, Nainital Cantt, Nainital Cantonment Board is registered as Constitution Literate Cantonment, Constitution Literate Cantonment, Country’s first CCTV covered City,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page