मॉल रोड के धंसने से हुआ गड्ढा, सप्त ऋषियों में शामिल महर्षि मार्कण्डेय के आश्रम में मार्कण्डेय पुराण, समूह नृत्य प्रतियोगिता व आर्य समाज को भेंट की धनराशि
मॉल रोड के धंसने से हुआ गड्ढा
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 सितंबर 2024 (Nainital News 16 September 2024 Navin Samachar। जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में मॉल रोड पर मल्लीताल में एशिया के पहले मैथोडिस्ट चर्च के पास सड़क धंसने से करीब डेढ़-दो फिट व्यास का बड़ा गड्ढा बन गया है। इस कारण वहां पर वाहनों की दुर्घटना की संभावना उत्पन्न हो गयी है। कुछ लोगों ने यहां वाहनों की दुर्घटना बचाने के लिये गड्ढे के चारों ओर ईट रख दिये थे, लेकिन वाहनों ने ईंटों को रोंद दिया और गड्ढे में ही गिरा दिया।
लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि सीवर लाइन के निर्माण के दौरान संभवतया अच्छी तरह से मिट्टी न दबाये जाने के कारण यहां सड़क धंस गयी है। शाम छह बजे के बाद मॉल रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होने के बाद इसे ठीक करा दिया जाएगा।
सप्त ऋषियों में शामिल महर्षि मार्कण्डेय के आश्रम में 9 दिवसीय मार्कण्डेय पुराण (Nainital News 16 September 2024 Navin Samachar
नैनीताल। नैनीताल जनपद में भुजियाघाट के ऊपर काफी दूर-दुर्गम स्थान पर ग्राम मोरा के पास घने जंगल में सप्तऋषियों में शामिल महर्षि मार्कण्डेय का लोगों की गहरी आस्था और श्रद्धा का केंद्र पौराणिक आश्रम है। आश्रम के पास स्थित मार्कण्डेय कुंड हमेशा स्वच्छ जल से लबालब भरा रहता है। मान्यता है कि इस स्थल पर महर्षि मार्कण्डेय ने तपस्या की थी और सिद्धि प्राप्त की थी।
इधर यहां श्री मार्कण्डेय पुराण का दस दिवसीय धार्मिक आयोजन चल रहा है। इसका समापन मंगलवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों, भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ होगा। इससे पूर्व सोमवार को आयोजन के नौवें दिन कथा वाचन करते हुए व्यास मोहन चंद्र भट्ट लाल बाबा ने दत्तात्रेय-चरित्र, अत्रि-अनसूया, दुर्गासप्तशती, और राजा हरिश्चन्द्र की महत्वपूर्ण कथाओं का उल्लेख किया। उन्होंने अपने प्रवचनों में भारतीय संस्कृति और आध्यात्म की शक्ति का बखान करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की महिमा अपरम्पार है।
अजर-अमर मार्कण्डेय ऋषि की साधना आज भी शीघ्र फलदायी है और उनकी तपस्या का फल जंगल के इस शांत और पवित्र स्थल पर सदा उपलब्ध रहता है। देर शाम से लेकर रात्रि तक आयोजित भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान वातावरण में एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हो रहा है, जिससे जंगल में मानो मंगल का माहौल बना हुआ है। आयोजक स्वामी त्रिलोचनानंद, आचार्य गौरव पांडे, व्यवस्थापक ललित जीना, और राकेश सूर्या ने श्रद्धालुओं से समापन समारोह में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने और भंडारे में भाग लेने की अपील की है।
आर्य समाज को निःस्वार्थ सेवा कार्यों के लिये भेंट की धनराशि (Nainital News 16 September 2024 Navin Samachar
नैनीताल। आर्य समाज के सेवा के निःस्वार्थ कार्यों, विशेषकर डॉ. दुर्गा दास साह के माध्यम से दी जाने वाली निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा से प्रभावित होकर कुछ लोगों ने आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है। कर्नल राजमोहन भटनागर ने 10,000 एवं एलहेंस परिवार ने 5,000 रुपये इस चिकित्सालय हेतु दान दिये हैं। आर्य समाज ने इस हेतु उनका आभार प्रकट किया है और इस सेवा भावना की सराहना की है।
इसी तरह नैनीताल निवासी और दिल्ली में कार्यरत आशीष रावत ने बागेश्वर जिले के कपकोट के उतरौड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों को एक-एक छाता भेंट कर उनकी सहायता की है। उनकी इस उदारता के लिए विद्यालय की प्राचार्या सरस्वती कोरंगा ने उनका धन्यवाद और आभार प्रकट किया है। (Nainital News 16 September 2024 Navin Samachar
लोक कला आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित (Nainital News 16 September 2024 Navin Samachar
नैनीताल। नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा आयोजित एवं नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित संकल्प नए उत्तराखंड का आयोजन के अन्तर्गत लोक कला आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष राम सेवक सभा मनोज साह, विशिष्ट अतिथि तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष, राजेंद्र लाल साह,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, शांति मेहरा ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन सेंट जॉन्स स्कूल ने नंदा राजजात पर आधारित, आरएसएस निशांत ने कुमाऊनी जोड़ा छपेली, 79 यूके एनसीसी आर्मी डीएसबी ने नंदा देवी महोत्सव आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात लोक गायक राकेश खनवाल एवं बेबी प्रियंका के गीतों पर दर्शक झूमते दिखाई दिए। राकेश खनवाल ने हिमुली, क्रीम पोडरा, जय जय बद्रीनाथ, जी राय जागी राय एवं बेबी प्रियंका ने देवी नंदा, बेडू पाको, लौंडा मोहना, ओ चंदू ड्राइवरा गीत गाकर समा बांधा।
इस दौरान महासचिव जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, कैलाश जोशी, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, नितिन कार्की, महामंत्री मोहित साह, मोहन नेगी अमर साह, नीरज मेहरा , आशीष साह, अभिषेक बिष्ट, दीपा जोशी, कुसुमलता सनवाल, गीता नैनवाल, चंद्रा पंत, कमला चिलवाल, रश्मि राणा, कमला पांडे, मुन्नी भट्ट, सुमन शाह, अमिता शाह, मीनू बुधलाकोटी, सरिता अधिकारी, भगवती शर्मा, मंजू डालाकोटी, विक्रम रावत एवं अनिकेत शर्मा उपस्थित रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News 16 September 2024 Navin Samachar, Uttarakhand News, Nainital News, Cultural News, Nainital News 16 September 2024, 16 September 2024, Navin Samachar, NavinSamachar, Markandeya Purana, Maharishi Markandeya, Sapt Rishi, Pit caused by the collapse of Mall Road, Markandeya Purana organized in the ashram of Maharishi Markandeya, one of the seven sages, group dance competition and money donated to Arya Samaj, Arya Samaj,)